White Print daily

White Print daily On Ground, BakLol & Explainers

Regd. under PRGI no. HRHIN/25/A0111
https://youtube.com/
समाचार एवं विज्ञापन के लिए कॉल करें 9717173417
(1)

मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद द्वारा गांव दयालपुर में घेवर की दुकान से भरवाए घेवर के सैम्पलआज दिनांक 23.07.2025 को मुख्...
23/07/2025

मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद द्वारा गांव दयालपुर में घेवर की दुकान से भरवाए घेवर के सैम्पल

आज दिनांक 23.07.2025 को मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गांव दयालपुर में जवान जय किसान नाम से दुकान पर घेवर बनाया जा रहा है जहाँ पर काफी अनियमितता बरती जा रही है। इस सम्बंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ चेकिंग करने की आवश्यकता है।
इस सूचना के सम्बंध में मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद द्वारा डा पुनीत शर्मा FSO के साथ गांव दयालपुर में मोहना रोड पर चल रही जय जवान जय किसान घेवर की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण पर दुकान संचालक संजीव कुमार हाजिर मिले। जिसने पूछताछ पर बताया कि उन्होंने पिछले माह ही दुकान खोली है व लाइसेंस अप्लाई किया हुआ है।
निरीक्षण के दौरान इस स्थान पर करीब 300 किलोग्राम घेवर बनाया जाता मिला व करीब 80 किलोग्राम मावा रखा मिला। साफ सफाई ठीक पाई गई। डॉ पुनित कुमार द्वारा बनाये जा रहे घेवर व मावा के एक एक सैम्पल लिए गए। जिन्हें परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा व नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

हरियाणा सरकार में मंत्री राजेश नागर ने आज श्रावण शिवरात्रि के पावन अवसर पर मोहाली में श्री अमृतेश्वर महादेव मंदिर में भग...
23/07/2025

हरियाणा सरकार में मंत्री राजेश नागर ने आज श्रावण शिवरात्रि के पावन अवसर पर मोहाली में श्री अमृतेश्वर महादेव मंदिर में भगवान का अभिषेक कर जनकल्याण के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर उन्हें श्री शंभू पंच अग्नि दशनाम अखाड़ा के सचिव एवं मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी श्री संपूर्णानंद ब्रह्मचारी जी महाराज का सान्निध्य प्राप्त हुआ।

MLA Rajesh Nagar
White Print हिंदी

एक दिवसीय दौरे पर एनपीटीआई पहुंचा भूटान पावर सिस्टम ऑपरेटर कंपनी का प्रतिनिधि मंडलफरीदाबाद। White Print daily विद्युत मं...
23/07/2025

एक दिवसीय दौरे पर एनपीटीआई पहुंचा भूटान पावर सिस्टम ऑपरेटर कंपनी का प्रतिनिधि मंडल

फरीदाबाद। White Print daily
विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) कॉर्पोरेट कार्यालय सेक्टर-33 में भूटान से भूटान पावर सिस्टम ऑपरेटर कंपनी के चीफ मैनेजर श्री उग्येन शेरिंग और सीईओ श्री शेरुब सहित दर्जनों कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि मंडल एकदिवसीय दौरे पर पहुंचा। भूटान से फरीदाबाद के एनपीटीआई कॉर्पोरेट कार्यालय पहुंचने पर महानिदेशक डा. तृप्ता ठाकुर ने प्रतिनिधि मंडल के सभी सदस्यों का स्वागत किया। भूटान पावर सिस्टम ऑपरेटर कंपनी पावर सेक्टर से जुडे अपने कर्मचारियों को बेहतर स्तर की ट्रेनिंग देना चाहती है जिसके लिए प्रतिनिधि मंडल ने एनपीटीआई का दौरा किया है जहां उनकी एक बैठक एनपीटीआई की महानिदेशक डा. तृप्ता ठाकुर एवं अन्य डायरेक्टरों के साथ हुई। जिसके पश्चात भूटान के प्रतिनिधि मंडल ने एनपीटीआई परिसर में 800 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट सिम्युलेटर और सीसीजीटी सिम्युलेटर का दौरा किया और गहनता से जानकारी ली। क्योंकि इसकी ट्रेनिंग लेने के बाद कर्मचारी थर्मल पावर प्लांट के नियंत्रण और संचालन से पूरी तरह परिचित हो जाएगा।

एनपीटीआई द्वारा अपने कॉर्पोरेट कार्यालय के साथ-साथ छह अन्य केंद्रों पर सिम्युलेटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सिम्युलेटर, प्रशिक्षण ऑपरेटर को सामान्य, असामान्य या आपातकालीन परिचालन स्थितियों सहित इष्टतम निर्दिष्ट परिचालन स्थितियों के साथ सभी मॉड्यूल में कार्य करने में सक्षम बनाता है।
पावर सेक्टर में एनपीटीआई की ताकत माने जाने वाले सिम्युलेटर को देखने के बाद भूटान का प्रतिनिधि मंडल काफी खुश नजर आया। जल्द ही भूटान पावर सिस्टम ऑपरेटर कंपनी अपने कर्मचारियों को ट्रेनिंग के लिए फरीदाबाद कॉर्पोरेट कार्यालय एनपीटीआई भेज सकती है।

एनपीटीआई की महानिदेशक डा. तृप्ता ठाकुर ने कहा कि एनपीटीआई अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अफगानिस्तान, बांग्लादेश, बेलारूस, भूटान, कंबोडिया, इक्वाडोर, इथियोपिया, इराक, केन्या, लीबिया, मलेशिया, मैक्सिको, म्यांमार, नेपाल, नाइजीरिया, ओमान, फिलीपींस, दक्षिण अमेरिका, श्रीलंका, सूडान, सीरिया, यूएई, जाम्बिया, जिम्बाब्वे आदि जैसे विभिन्न देशों के पेशेवरों को विद्युत क्षेत्र के विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दे चुका है

21/07/2025

स्वामी राजेश्वरानंद जी के सुपुत्र स्वामी गुरु प्रसाद जी महाराज ने श्री सिद्धदाता आश्रम में गाया सुमधुर भजन

Shri Sidhdata Ashram
White Print हिंदी
Shakun Raghuvanshi
Shakun S Raghuvanshi
Rajeshwaranand ji maharaj
Shri guru Prasad ji maharaj
Swami Sudarshanacharya ji Maharaj
Swami Shri purushottamacharya ji Maharaj

21/07/2025

परम पूज्य बैकुंठवासी स्वामी राजेश्वरानंद जी के सुपुत्र स्वामी गुरु प्रसाद जी महाराज ने श्री सिद्धदाता आश्रम में कही बड़ी बात

Shri Sidhdata Ashram
White Print हिंदी
Shakun Raghuvanshi
Shakun S Raghuvanshi
Rajeshwaranand ji maharaj
Shri guru Prasad ji maharaj
Swami Sudarshanacharya ji Maharaj
Swami Shri purushottamacharya ji Maharaj

प्रतिष्ठित इंडियन टेलिविजन अवॉर्ड में नामित हुए धन तेजस को जिताने के लिए वोट करें। वोटिंग केवल 23 तारीख तक खुली है।
21/07/2025

प्रतिष्ठित इंडियन टेलिविजन अवॉर्ड में नामित हुए धन तेजस को जिताने के लिए वोट करें। वोटिंग केवल 23 तारीख तक खुली है।

THE 25th ITA AWARDS - 25 Years of Excellence - Together! Vote for your favorites

मानवता की सेवा कर रहा सतयुग दर्शन ट्रस्ट लाखों जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे निष्काम सहायताफरीदाबाद। White Print daily  मानवत...
21/07/2025

मानवता की सेवा कर रहा सतयुग दर्शन ट्रस्ट
लाखों जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे निष्काम सहायता

फरीदाबाद। White Print daily
मानवता, करूणा और निष्काम सेवा का अद्वितीय उदाहरण पेश करते हुए, फरीदाबाद, भूपानि ग्राम स्थित, सतयुग दर्शन ट्रस्ट (रजि0) द्वारा दिनाँक 1 जुलाई 2025 से दिनाँक 31 जुलाई 2025 तक चलाया जा रहा विश्वस्तरीय निष्काम सेवा अभियान अब अपनी चरम सीमा पर पहुँचता जा रहा है। देश-विदेश में चल रहे इस निष्काम सेवा अभियान द्वारा अब तक लाखों जरूरतमंदों तक सहायता पहुँचाई जा चुकी है जो स्वयं में एक अनूठा और अभूतपूर्व मानवीय प्रयास है।
हैरानी की बात यह है कि यह सेवा अभियान मात्र भारत तक ही नहीं अपितु अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया, दुबई, जर्मनी, कुवैत, कतार, इगलैंड आदि जैसे देशों में भी सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है। कुदरत के आवाहन को स्वीकारते हुए, ट्रस्ट के समर्पित निष्काम सेवाधारियों ने एकजुट होकर इसे एक वैश्विक सेवा आंदोलन का रूप दे दिया है।
ज्ञात हो इस अभियान के तहत् जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता का सामान जैसे राशन, कपड़े, शिक्षण सामग्री एवं भोजन आदि प्रदान किया जा रहा है। इस हेतु ट्रस्ट के स्वयंसेवक झुग्गी बस्तियों, रैन-बसेरों, अनाथालयों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले असहाय सजनों को खोज-खोज कर उन तक आवश्यक सहायता पहुँचा उन्हें खुशी प्रदान कर रहे हैं। यह खुशी इस ट्रस्ट के निष्काम सेवकों को भी और उदार हदय से यह क्रिया करने में प्रोत्साहित कर रही है।
इस संदर्भ में आज प्रात: 5 बजे से ही सतयुग दर्शन वसुन्धरा परिसर के मुख्य द्वार पर जरूरतमंद सजनों का तांता लगा हुआ था। लगभग चार हजार से अधिक लाचार सजनों ने आज यहाँ से सहायता प्रदान कर, भरपेट भोजन किया व प्रसन्नता का इजहार किया, वास्तव मेंही यह दृश्य सजनों देखते ही बनता था।

मंत्री राजेश नागर ने बेडमिंटन खिलाड़ी को दिलाया उसका हक खुले दरबार में पहुंचे खिलाड़ी सिद्धार्थ की समस्या खेल मंत्री को ...
20/07/2025

मंत्री राजेश नागर ने बेडमिंटन खिलाड़ी को दिलाया उसका हक
खुले दरबार में पहुंचे खिलाड़ी सिद्धार्थ की समस्या खेल मंत्री को बताकर दिलाई राहत

फरीदाबाद। White Print daily
बैडमिंटन खिलाड़ी सिद्धार्थ ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीतने के बाद भी कैश प्राइज न मिलने की शिकायत मंत्री राजेश नागर से की, जिसके बाद मंत्री राजेश नागर ने सारा मामला खेल मंत्री गौरव गौतम को बताया।
गौरव गौतम ने खिलाड़ी सिद्धार्थ को सोमवार चण्डीगढ़ आने के लिए कहा। मंत्री राजेश नागर ने बताया कि सिद्धार्थ को सरकार की योजना के तहत नकद पुरस्कार दिया जाएगा और सरकार अपने होनहार खिलाड़ी की हर संभव मदद करेगी। सिद्धार्थ ने मंत्री राजेश नागर को बताया कि उसके पास खेल की नई किट खरीदने के लिए भी पैसे नहीं हैं। यदि उसे नई किट मिल जाए तो वह और अच्छे नतीजे ला सकता है। इस पर नागर ने उसे नई किट के लिए अपने कोष से व्यवस्था बनाने की बात कही। बता दें कि सिद्धार्थ स्पेशल ओलंपिक के भारत चैप्टर का राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता है और अपने परिजनों के साथ ग्रेटर फरीदाबाद के बीपीटीपी में रहता है।
मंत्री राजेश नागर आज रविवार को अपने भतोला निवास पर आयोजित खुले दरबार में अपने परिवार जनों की समस्याओं का समाधान कर रहे थे। उन्होंने अन्य समस्याओं के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश देकर लोगों को राहत देने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि यह नरेंद्र मोदी और नायब सिंह सैनी की सरकार हैं जिसमें जनहितैषी कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि आप अपनी समस्याओं के लिए निसंकोच मेरे निवास पर आ सकते हैं। मैं आपके लिए हमेशा उपलब्ध हूं और मुझे आपकी सेवा करके खुशी मिलती है।

फोटो संलग्न है

आज पार्षद अजय बैंसला ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की उपस्थिति में अपने गाँव एत्मादपुर की ग्रीन बेल्ट में “एक पेड़ ...
20/07/2025

आज पार्षद अजय बैंसला ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की उपस्थिति में अपने गाँव एत्मादपुर की ग्रीन बेल्ट में “एक पेड़ माँ के नाम” समर्पित करते हुए पौधरोपण किया।
इस अवसर पर ADC फरीदाबाद सतबीर मान व HSVP एडमिनिस्ट्रेटर फरीदाबाद अनुपमा अंजली भी उपस्थित रहे।

FCCI के स्वास्थ्य सेमिनार में बड़ी संख्या में अस्पतालों एवं डॉक्टरों ने की शिरकत FCCI के अध्यक्ष  एच.के. बत्रा ने चैंबर ...
19/07/2025

FCCI के स्वास्थ्य सेमिनार में बड़ी संख्या में अस्पतालों एवं डॉक्टरों ने की शिरकत

FCCI के अध्यक्ष एच.के. बत्रा ने चैंबर के सामाजिक प्रकल्पों की जानकारी दी

फरीदाबाद| White Print daily
फरीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FCCI) द्वारा अपने सदस्यों के लिए एक स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें देश के प्रमुख अस्पतालों — अपोलो हॉस्पिटल (दिल्ली), अमृता हॉस्पिटल, एकॉर्ड हॉस्पिटल, यथार्थ हॉस्पिटल एवं प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सकों ने भाग लिया। सेमिनार के मुख्य अतिथि अमृता हॉस्पिटल के संरक्षक निजामृतानंद पुरी थे, जबकि एकॉर्ड हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक प्रबल राय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
निजामृतानंद पुरी ने इस अवसर पर कहा कि समाज सेवा परियोजनाओं में भागीदारी देना हम सभी का नैतिक दायित्व है। फरीदाबाद के औद्योगिक प्रतिनिधि सदैव सामाजिक कल्याण हेतु तत्पर रहते हैं, और यह सेमिनार उसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।
प्रबल राय ने कहा कि, "जैसे उद्योगपति अपनी मशीनों की मेंटेनेंस करते हैं, वैसे ही अपने शरीर और स्वास्थ्य की देखभाल भी आवश्यक है। निरोगी काया ही सफलता की असली कुंजी है।
FCCI के अध्यक्ष एच.के. बत्रा ने बताया कि चैंबर अपने सदस्यों को पारिवारिक भावना से लाभान्वित करने के लिए स्वास्थ्य, व्यापार एवं कानूनी विषयों पर समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित करता है। कार्यक्रम का संचालन महासचिव रोहित रूंगटा ने किया। उन्होंने बताया कि चैंबर अपने सदस्यों की व्यक्तिगत व व्यावसायिक समस्याओं के समाधान हेतु सदैव सक्रिय रहता है।
कार्यक्रम में एस पी अग्रवाल, एम पी रूंगटा, टी सी धवन, आर सी खंडेलवाल, मुकेश अग्रवाल, राज कुमार अग्रवाल, राकेश जग्गी, वीर भान शर्मा, किशन कौशिक, आर.के. चिलाना, बी के गुप्ता, परवीन रांका की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

आज राजभवन में हरियाणा के नवनियुक्त राज्यपाल प्रोफेसर अशिम घोष से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ राज्यमंत्री राजेश नाग...
19/07/2025

आज राजभवन में हरियाणा के नवनियुक्त राज्यपाल प्रोफेसर अशिम घोष से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ राज्यमंत्री राजेश नागर ने मुलाकात कर हरियाणा के विकास के संकल्प को साकार करने में मार्गदर्शन की अपेक्षा की।

विक्टोरा फाउंडेशन के सहयोग से उद्यमियों ने निगम आयुक्त के साथ किया पौधरोपणनिगम आयुक्त धीरेंद्र खड़ग़टा और विक्टोरा लाइव फ...
18/07/2025

विक्टोरा फाउंडेशन के सहयोग से उद्यमियों ने निगम आयुक्त के साथ किया पौधरोपण
निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़ग़टा और विक्टोरा लाइव फाउंडेशन के अध्यक्ष एसएस बांगा ने किया प्रेरित

फरीदाबाद। White Print daily
डीएलएफ इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सतत प्रयासों की कड़ी में, इस वर्ष भी सेक्टर 32 स्थित बूस्टर पार्क में एक व्यापक पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बतौर मुख्य अतिथि, एवं हरियाणा के प्रसिद्ध पर्यावरण संरक्षक व विक्टोरा लाइव फाउंडेशन के अध्यक्ष एस.एस. बांगा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में सहभागिता की।
कार्यक्रम का मंच संचालन केंद्रीय विदेश तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री के वरिष्ठ सलाहकार एवं वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्रा द्वारा किया गया।
अपने उद्बोधन में खड़गटा ने कहा कि हम सभी को मिलकर फरीदाबाद को स्वच्छ बनाना है। इस शहर में वह जज्बा है, जो इंदौर और अहमदाबाद में हैं। हमें अपनी अगली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ हवा, हरित परिवेश और जीवंत पारिस्थितिकी छोड़नी होगी, और यह तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक इसमें भागीदारी करे। उन्होंने एसोसिएशन के प्रयास की सराहना की। उन्होंने अरावली पर्वत श्रृंखला में पौधारोपण हेतु औद्योगिक इकाइयों को सक्रिय सहभागिता हेतु आमंत्रित किया। नगर निगम कमिश्नर ने उद्योगपति एवं हरियाणा में ट्री मैन के नाम से विख्यात एस.एस. बांगा द्वारा शुरू की गई ट्री एम्बुलेंस की सराहना की। बांगा ने बताया कि उनकी संस्था विक्टोरा लाइव फाउंडेशन द्वारा आरंभ की गई 'ट्री एम्बुलेंस' बीमार पेड़ों को पुनर्जीवित करने का काम कर रही है। यह पहल शहरी जीवनशैली में हरियाली बचाने का अभिनव प्रयोग है और इससे नागरिकों में भी जागरूकता उत्पन्न हो रही है। कार्यक्रम में सभी प्रमुख अतिथियों व पदाधिकारियों द्वारा त्रिवेणी (बरगद, पीपल, नीम) का पौधारोपण किया गया। यह न केवल पर्यावरणीय दृष्टि से बल्कि भारतीय सांस्कृतिक परंपरा में भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएलएफ इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राम अग्रवाल ने की।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत पूर्व अध्यक्ष जे.पी. मल्होत्रा, संरक्षक टी.सी. धवन, उपाध्यक्ष एम.एल. गोयल, भूपेंद्र सिंह, सलाहकार पवन कोहली, महासचिव अभय बजाज, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, सहायक सचिव शरद कुमार, संयुक्त सचिव निशांत, ललित भुम्बला, श्री अनील मित्तल, अजय काक, राजकुमार तंवर, देव प्रकाश शर्मा, कृष्ण बिहारी दूबे, वी.पी. सिंह, शिव कुमार, एवं सौरभ कोचर सहित अन्य गणमान्य सदस्यों ने किया।
कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष श्री राम अग्रवाल ने अतिथियों, का प्रकट करते हुए कहा कि एसोसिएशन पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक चेतना और औद्योगिक ज़िम्मेदारी की भावना से प्रेरित होकर आगे भी ऐसे अभियान चलाती रहेगी।

Address

Faridabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when White Print daily posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to White Print daily:

Share

उम्मीद से ज्यादा तीखा...

whitemirchi.com is a news portal with nationalism in its heart. Plz come with us and be with to make India Great Again!!!