Voice Of City

Voice Of City Serve People news and event
(1)

23 अप्रैल से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में रहे बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव को रिहा कर दिया गया है एवं वह सकुशल स्वदेश...
14/05/2025

23 अप्रैल से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में रहे बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव को रिहा कर दिया गया है एवं वह सकुशल स्वदेश लौट चुके हैं।



08/05/2025

हम सभी एक साथ युद्ध में शामिल हैं,
जय हिंद भारत माता की जय🙏🙏

पाकिस्तान द्वारा की जा रही गोलीबारी में पलवल के सैनिक दिनेश कुमार ने देश की रक्षा के लिए लड़ते-लड़ते अपने प्राणों का बलि...
07/05/2025

पाकिस्तान द्वारा की जा रही गोलीबारी में पलवल के सैनिक दिनेश कुमार ने देश की रक्षा के लिए लड़ते-लड़ते अपने प्राणों का बलिदान दिया। कल पलवल पहुंचेगा पार्थिव शरीर शत-शत नमन🙏🙏🥹

07/05/2025

जय हिंद
जय हिंद की सेना

06/05/2025

7 मई को हवाई हमले से बचने के लिए माॅक ड्रिल करवाई जा रही है ताकि हम सुरक्षित रहें और मानसिक रूप से तैयार रहे।

घबराएं नहीं बच्चों को अवश्य जागरूक करें।

हवाई हमले से बचाव की चेक लिस्ट मोबाइल में सेव करके रखें।

1 अलर्ट और सतर्कता
एयर रैड सायरन की आवाज़ पहचानें
मोबाइल या रेडियो पर सरकारी अलर्ट सुनें
अफवाहों पर विश्वास न करें, केवल आधिकारिक सूचना
पर ध्यान दें।

2. सुरक्षित स्थान (शरणस्थल)
निकटतम बंकर या शरणस्थल की जानकारी रखें
अपने घर में मजबूत, बिना खिड़की वाला कमरा तैयार रखें
शरणस्थल तक जल्दी पहुँचने का रास्ता पहले से तय करें

3.जरूरी वस्तुएँ तैयार रखें
पीने का पानी (कम से कम 3 दिन का)
सूखा भोजन (बिस्किट, ड्राई फ्रूट्स आदि)
प्राथमिक चिकित्सा किट
टॉर्च और एक्स्ट्रा सेल
पोर्टेबल रेडियो
जरूरी दस्तावेज
मोबाइल चार्जर / पावर बैंक

4.अंधेरा और सुरक्षा
रात में सभी लाइटें बंद रखें (ब्लैकआउट)
खिड़कियों पर मोटे पर्दे, काले कागज़ या ब्लाइंड लगाएँ
शीशे से दूर रहें, ज़मीन पर लेट जाएँ

5. अभ्यास और तैयारी
परिवार के साथ हवाई हमले की ड्रिल करें
बच्चों को सुरक्षित स्थान और प्रक्रिया सिखाएँ
पड़ोसियों के साथ आपसी सहयोग सुनिश्चित करें

6. हमले के बाद क्या करें
बाहर तभी निकलें जब सरकारी निर्देश मिले
घायल हों तो प्राथमिक उपचार करें
संदिग्ध वस्तु या बम दिखे तो छुए नहीं — पुलिस को सूचित करें।केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कई राज्यों को सिविल डिफेंस के लिए मॉक ड्रिल करने को कहा है। ये मॉक ड्रिल 7 मई को होगी। सूत्रों के अनुसार, यह ड्रिल नागरिक सुरक्षा को प्रभावी बनाने के लिए की जाएगी। इसका उद्देश्य किसी भी हमले की स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। मॉक ड्रिल के दौरान किन-किन बातों पर फोकस किया जाएगा।
1 - सबसे पहले, एयर रेड वार्निंग सायरन को चालू किया जाएगा। इसका मतलब है कि हमले की चेतावनी देने वाले सायरन को बजाया जाएगा।
2. नागरिकों और छात्रों को सिविल डिफेंस के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी कि हमले की स्थिति में खुद को कैसे बचाएं।
3. क्रैश ब्लैक आउट के उपाय किए जाएंगे। इसका मतलब है कि हमले के दौरान रोशनी बंद करने यानी क्रैश ब्लैक आउट की व्यवस्था की जाएगी।
4. महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को जल्दी से छिपाने की व्यवस्था की जाएगी। प्लांट्स और जरूरी जगहों को दुश्मनों से बचाने के लिए उन्हें कैसे जल्द से जल्द छिपाया जाए ये बताया जाएगा।
5. निकासी योजना यानी एवेकुएशन प्लान क्या होगा, इससे लोगों को अपडेट किया जाएगा। इसके साथ ही उसका अभ्यास भी किया जाएगा। एवेकुएशन प्लान का मतलब है कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की योजना। इसका मतलब है कि युद्ध की स्थिति में कैसे आम लोगों को सुरक्षित जगह ले जाएं इसकी तैयारी की जाएगी।
सभी लोग अपने भारतीय नागरिक होने का कर्त्तव्य निभाते हुए सरकार के द्वारा मॉक ड्रिल में शामिल हो ।



06/05/2025

पूर्व विधायक समालखा धर्म सिंह छौक्कर की गिरफ्तारी का CCTV फुटेज

गिरफ्तारी के दौरान फटी EX MLA की शर्ट

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने किया अरेस्ट।




12/03/2025

3 वार्डों में बीजेपी बुरी तरह हारी, 40,42,43

फ़रीदाबाद की नईं मेयर बनी परवीन बत्रा जोशी।
12/03/2025

फ़रीदाबाद की नईं मेयर बनी परवीन बत्रा जोशी।

वार्ड नंबर 14 से नरेश नंबरदार विजयी।
12/03/2025

वार्ड नंबर 14 से नरेश नंबरदार विजयी।

Faridabad MCF election: वार्ड नंबर 2 से राजेश डागर विजयी।
12/03/2025

Faridabad MCF election: वार्ड नंबर 2 से राजेश डागर विजयी।

वार्ड नंबर 31 से शेफाली सिंगल विजयी।
12/03/2025

वार्ड नंबर 31 से शेफाली सिंगल विजयी।

Faridabad MCF election: वार्ड नंबर 1 से मुकेश डागर जीते।
12/03/2025

Faridabad MCF election: वार्ड नंबर 1 से मुकेश डागर जीते।

Address

Faridabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Voice Of City posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share