Faridabad AbTak

Faridabad AbTak हरियाणा,फरीदाबाद सहित देश विदेश की सभी छोटी बड़ी ख़बरें अब दिखेंगी सिर्फ फरीदाबाद अब तक पर

पलवल, उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे दो दिन के अंदर-अंदर सीएम विंडो, जनसंवाद ...
17/09/2025

पलवल, उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे दो दिन के अंदर-अंदर सीएम विंडो, जनसंवाद व समाधान शिविर सहित अन्य जो भी शिकायतें लंबित हैं उनका जल्द से जल्द निपटारा करते हुए लंबित शिकायतों को शून्य पर लेकर आएं।
उन्होंने निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं के समाधान में किसी भी तरह की लापरवाही व कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं इन शिकातयों की मॉनिटरिंग करते हैं और जिला प्रशासन से समीक्षा करते हुए फीडबैक लेते हैं।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ मंगलवार को अपने कार्यालय में सीएम विंडो, जनसंवाद व समाधान शिविर सहित अन्य शिकायतों से संबंधित समीक्षा बैठक में विभागाध्यक्षों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय के उच्चाधिकारियों द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को समाधान प्रकोष्ठ पोर्टल पर आने वाली शिकायतों की समीक्षा की जाती है। ऐसे में कोई भी अधिकारी शिकायतों का समाधान करने में लापरवाही न बरतें।

उन्होंने कहा कि लाइन ऑफिसर क्षेत्र में रहकर विभिन्न प्रकार की समस्याओं की लगातार मॉनिटरिंग करते हुए उनका समाधान सुनिश्चित करवाएं और जिला में घटित हो रही हर घटना पर नजर रखें और जिला प्रशासन को सूचना दें। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित विभागाध्यक्ष प्रॉपर एटीआर पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि कोई शिकायत एक से अधिक विभाग से संबंधित हो तो संबंधित विभाग बिना किसी देरी के आपसी तालमेल और समन्वय से उस शिकायत का जल्द से जल्द निपटान करवाएं।

एजेंसियां सडक़ पर विद्यालयों के दोनों ओर बनवाएं ब्रेकर :

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए कि वे जहां कही भी ऑन रोड सरकारी या प्राइवेट स्कूल हो वहां स्कूल के दोनों तरफ ब्रेकर बनवाएं तथा वहां पर संकेतक बोर्ड भी लगवाएं ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने संबंधित एजेंसियों को निर्धारित एसओपी की पूर्ण रूप से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

विद्यार्थियों को रोड क्रॉस करवाने के लिए लगाएं पीटीआई और कक्षा इंचार्ज की ड्यूटी :

उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को कड़े निर्देश दिए कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि वे विद्यालय शुरू होने व विद्यालय की छुट्टïी होने पर विद्यार्थियों को सडक़ पार करवाने के लिए पीटीआई और संबंधित कक्षा इंचार्ज की ड्यूटी लगाएं ताकि विद्यार्थी बिना किसी भय और डर के सुरक्षात्मक तरीके से रोड क्रॉस कर सकें और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

ये रहे उपस्थित :

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह, डीएसपी अनिल कुमार, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

फरीदाबाद, 16 सितम्बर। शहरी विकास प्रधान सलाहकार डी.एस ढेसी की अध्यक्षता में मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला...
16/09/2025

फरीदाबाद, 16 सितम्बर। शहरी विकास प्रधान सलाहकार डी.एस ढेसी की अध्यक्षता में मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला फरीदाबाद में चल रही विभिन्न परियोजनाओं पर डिविजनल कमिश्नर संजय जून, उपायुक्त विक्रम सिंह और अन्य संबंधित विभागों व एजेंसी के अधिकारियों के साथ 5वीं अंतर-एजेंसी समन्वय बैठक आयोजित हुई।
बैठक में स्मार्ट सिटी परियोजना, अमृत योजना, शहरी परिवहन, जलापूर्ति, सीवरेज नेटवर्क, आवास विकास, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण एवं अन्य शहरी आधारभूत संरचना से जुड़ी योजनाओं पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

सड़कों की मरम्मत कार्यों को दे प्राथमिकता

शहरी विकास प्रधान सलाहकार डी.एस. ढेसी ने एचएसवीपी, एफएमडीए और एमसीएफ के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिला की सड़कों की मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता पर लेकर शीघ्रता से पूरा किया जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन मार्गों पर गड्ढे, टूट-फूट या अन्य समस्याएं हैं, उनका तुरंत सर्वे कर मरम्मत कार्य शुरू किया जाए।

ढेसी ने कहा कि बरसात के बाद कई स्थानों पर सड़कें खराब हो गई हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएं और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए।

जलभराव नियंत्रण के लिए शहर में प्रभावी और सुरक्षित अस्थायी संरचनाएं बनाए जाएं

शहरी विकास प्रधान सलाहकार डी.एस. ढेसी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शहर और आसपास के क्षेत्रों में मानसून के दौरान जलभराव की समस्या पर विशेष चर्चा की गई। ढेसी ने कहा कि इस वर्ष मानसूनी स्थिति सामान्य नहीं है और अत्यधिक वर्षा के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की परिस्थितियों में जलभराव नियंत्रण के लिए तत्काल प्रभावी उपाय करना आवश्यक है।

बैठक में उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि फरीदाबाद में भी गुरुग्राम की तर्ज पर अस्थायी जल धारण संरचनाओं का निर्माण किया जाए। इसके लिए ग्रीन बेल्ट का लेवल सड़क के स्तर से नीचे किया जाए और थोड़ी-थोड़ी दूरी पर अस्थायी जल धारण संरचना बनाई जाए। इस प्रक्रिया से बारिश का पानी सुरक्षित रूप से संग्रहीत किया जा सकेगा और संभावित जलभराव की समस्या को नियंत्रित किया जा सकेगा।

भूमि हस्तांतरण और एनओसी के कार्य में लाए तेजी

शहरी विकास प्रधान सलाहकार डी.एस ढेसी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को यह भी कहा कि भूमि हस्तांतरण से जुड़े सभी औपचारिकताओं को त्वरित गति से पूरा किया जाए और अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने में किसी भी प्रकार की देरी न की जाए। उनका मानना है कि समय पर एनओसी जारी होने से विकास परियोजनाओं की प्रगति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

बुढ़िया नाला सर्वे और एनओसी प्रक्रिया जल्द पूरी होगी

एफएमडीए के अधिकारियों ने जानकारी दी कि बुढ़िया नाला की डीपीआर (डिज़ाइन डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) अगले छह महीनों में तैयार हो जाएगी। बैठक में यह भी बताया गया कि परियोजना के त्वरित कार्यान्वयन के लिए एरिगेशन विभाग से एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस अधिकारी का मुख्य कार्य बुढ़िया नाला का सर्वे कर आवश्यक एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) प्राप्त करना होगा।

इससे परियोजना के प्रारंभिक चरण में किसी भी प्रकार की देरी से बचा जा सकेगा और जल निकासी संबंधी कार्य समय पर पूर्ण होंगे। शहरी विकास प्रधान सलाहकार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बुढ़िया नाला परियोजना में समन्वित प्रयास सुनिश्चित किए जाएं और सभी आवश्यक औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा किया जाए।

मिर्जापुर एसटीपी 80 एमएलडी क्षमता के साथ चालू

बैठक में नगर निगम फरीदाबाद से जुड़े एक अन्य लंबित कार्य—1800 मिमी व्यास की मास्टर सीवर लाइन बिछाने—पर भी चर्चा हुई। यह लाइन खेरी ब्रिज से लेकर मिर्जापुर स्थित एसटीपी तक बिछाई जानी है। एफएमडीए के मुख्य अभियंता (इंफ्रा-II) ने बताया कि 80 एमएलडी क्षमता वाला मिर्जापुर एसटीपी चालू हो चुका है।

निर्धारित समयसीमा में पूरा हो पोंड प्रोजेक्ट, ढेसी ने दिए निर्देश

शहरी विकास से जुड़ी समीक्षा बैठक में चांदपुर क्षेत्र में पोंड निर्माण को लेकर अहम चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि एफएमडीए द्वारा 15 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई है, जिसमें से 9 एकड़ क्षेत्र में पोंड का निर्माण किया जाएगा। शहरी विकास प्रधान सलाहकार डी.एस. ढेसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोंड निर्माण कार्य को निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि पोंड का निर्माण मजबूत और टिकाऊ होना चाहिए, ताकि मानसून के दौरान यमुना नदी का पानी ओवरफ्लो होकर पोंड में आने पर भी संरचना को कोई नुकसान न पहुंचे।

फरीदाबाद में शहरी ढांचे को नया आयाम देंगे कन्वेंशन सेंटर और बस डिपो प्रोजेक्ट

शहरी विकास प्रधान सलाहकार ने बैठक में सेक्टर 78 में 437 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले कन्वेंशन सेंटर में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखने की बात कही।

उन्होंने बैठक में शहर के शहरी विकास से जुड़ी बैठक में सेक्टर-61 में प्रस्तावित बस डिपो के निर्माण पर अहम चर्चा हुई। बैठक के दौरान एचएसवीपी (HSVP) के प्रशासक ने जानकारी दी कि बस डिपो के लिए 10 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है और इस पर स्मार्ट सिटी द्वारा पहले ही प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है।

फरीदाबाद में जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) की बैठक आज उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठ...
16/09/2025

फरीदाबाद में जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) की बैठक आज उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिले के सभी संबंधित विभागों एवं स्वास्थ्य संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण की प्रक्रिया को सुदृढ़ करना, सभी आंकड़ों को सही समय पर अद्यतन करना तथा इस कार्य में पारदर्शिता और शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करना रहा।

जन्म पंजीकरण में लापरवाही पर निजी अस्पतालों पर होगी सख्त कार्रवाई
डीसी विक्रम सिंह ने स्पष्ट किया कि यदि किसी निजी अस्पताल द्वारा जन्म की घटना की सूचना निर्धारित समयावधि में संबंधित विभाग को उपलब्ध नहीं कराई जाती है, तो संबंधित संस्था के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे मामलों पर सतर्क निगरानी रखी जाए और आवश्यकतानुसार प्रावधानों के तहत नोटिस जारी कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर काम करेंगे, ताकि जिले में जन्म और मृत्यु पंजीकरण की कवरेज शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जा सके।

अस्पतालों में जन्म और मृत्यु का पूरा लेखा-जोखा जरूरी
डीसी विक्रम सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिला के सभी सरकारी एवं निजी अस्पताल यह सुनिश्चित करें कि उनके यहाँ जन्म और मृत्यु के सभी मामलों का पूरा रिकॉर्ड रखा जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सही और समय पर डाटा तैयार होने से राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य एवं सामाजिक कल्याण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में मदद मिलती है।

मृत्यु के मामलों का होगा सटीक रिकॉर्ड, औचक निरीक्षण कर रजिस्टर कीजांच-पड़ताल के निर्देश
डीसी विक्रम सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के सभी श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों में नियुक्त चौकीदारों से रजिस्टर सुनिश्चित किया
जाए, जिसमें वहां आने वाले सभी मृत्यु मामलों का विवरण दर्ज हो। यह रजिस्टर नियमित रूप से अपडेट किया जाए और संबंधित अधिकारियों द्वारा समय-समय पर इसका निरीक्षण भी किया जाए। इस व्यवस्था से जिले में मृत्यु के आंकड़ों का सटीक संकलन संभव होगा और भविष्य में किसी भी प्रकार की विसंगति से बचा जा सकेगा।

बैठक में एडीसी सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीएमओ डॉ जयंत आहूजा, डॉ मान सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

चंडीगढ़, हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को साका...
16/09/2025

चंडीगढ़, हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा—निर्देशों अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में विशेषकर फरीदाबाद, गुरुग्राम और मानेसर शहरों के लिए ठोस कचरा प्रबंधन की योजनाओं को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। इसके लिए इन शहरों के लिए शेष हरियाणा की अपेक्षा अलग से प्रस्ताव अनुरोध दस्तावेज (आरएफपी) तैयार किए जाएंगे।
गोयल आज हरियाणा निवास, चंडीगढ़ में देशभर के ठोस कचरा प्रबंधन में कार्यरत 42 एजेंसियों और उनके प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

“हरियाणा में मिलेगा नया अनुभव”— विपुल गोयल

बैठक को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि एजेंसियों ने भले ही दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और अन्य महानगरों में कार्य करने का अनुभव हो, लेकिन हरियाणा में सफल निविदा प्रक्रिया के बाद उन्हें राज्य सरकार के साथ काम करने का एक अलग और सकारात्मक अनुभव मिलेगा।

भुगतान में नहीं होगी कोई देरी

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने भरोसा दिलाया कि परियोजनाओं के तहत किसी भी प्रकार की अदायगी में देरी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सरकार हर स्तर पर एजेंसियों के साथ हैंड होल्डिंग कर खड़ी रहेगी और उनके द्वारा दिए गए उपयोगी सुझावों को भी आगामी आरएफपी में शामिल किया जाएगा।

बैठक में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता, महानिदेशक पंकज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

फरीदाबाद, 15 सितम्बर। उपायुक्त विक्रम सिंह के दिशा-निर्देशन में वन विभाग की टीम ने अरावली वन क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन...
15/09/2025

फरीदाबाद, 15 सितम्बर। उपायुक्त विक्रम सिंह के दिशा-निर्देशन में वन विभाग की टीम ने अरावली वन क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर कड़ा शिकंजा कसते हुए धौज क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार सुबह तड़के टीम ने मिट्टी चोरी करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रंगे हाथ पकड़ लिया।
वन विभाग की टीम ने मौके से मिट्टी से भरी ट्रॉली सहित ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और चालक के खिलाफ कार्रवाई की। आरोपी पर 1 लाख 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई DFO सुरेंद्र सिंह डांगी के निर्देश पर की गई। इस दौरान रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (RFO) रमन बामल, फॉरेस्ट गार्ड लक्ष्मण और फॉरेस्टर किरण रावत की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि धौज इलाके में मिट्टी की अवैध खुदाई की जा रही है।

सूचना मिलते ही विभाग ने घेराबंदी कर आरोपी को ट्रॉली सहित पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके पर ट्रॉली पूरी तरह मिट्टी से भर रहा था। टीम ने तत्काल ट्रैक्टर को जब्त किया और चालक से पूछताछ की। मामले को संबंधित धाराओं के तहत दर्ज कर लिया गया है।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अरावली क्षेत्र में किसी भी प्रकार का खनन पूरी तरह प्रतिबंधित है। यहां से मिट्टी, पत्थर या अन्य खनिज पदार्थ निकालना कानूनन अपराध है। इसके बावजूद कुछ लोग चोरी-छिपे अवैध खनन कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

वन विभाग ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। विभाग ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध खनन दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत वन विभाग या नजदीकी पुलिस थाने को दें।

गौरतलब है कि अरावली क्षेत्र में खनन गतिविधियों पर उच्चतम न्यायालय द्वारा भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। टीम की त्वरित कार्रवाई से यह संदेश भी गया है कि विभाग पर्यावरण और वन संपदा की रक्षा को लेकर पूरी तरह गंभीर है और किसी भी कीमत पर अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बच्चों के अधिकारों के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई : सुमन राणाफरीदाबाद, 15 सितम्बर। हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आय...
15/09/2025

बच्चों के अधिकारों के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई : सुमन राणा

फरीदाबाद, 15 सितम्बर। हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, पंचकूला की सदस्य सुमन राणा ने राजकीय माध्यमिक कन्या विद्यालय, एनआईटी-03 में आयोजित बाल मंच कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रजनी के प्रयासों से कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन, जिला बाल संरक्षण इकाई से प्रदीप कुमार ने हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, पंचकूला की सदस्य सुमन राणा का स्वागत किया। राजकीय माध्यमिक कन्या विद्यालय, एनआईटी-03 की प्रधानाचार्या रजनी, उप-जिला शिक्षा अधिकारी मनोज मित्तल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी गरिमा तथा खंड शिक्षा अधिकारी धीरज के साथ मिलकर मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिवादन किया।

हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, पंचकूला की सदस्य सुमन राणा ने बच्चों को उनके अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रत्येक बच्चे को जीवन जीने का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार, सहभागिता का अधिकार, विकास का अधिकार तथा शिक्षा का मौलिक अधिकार प्रदान किया गया है। इन अधिकारों की रक्षा करना हम सभी का दायित्व है और यदि कोई व्यक्ति बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन करता है तो कानून के तहत कठोर कार्रवाई का प्रावधान है।

उन्होंने बाल विवाह निषेध कानून की जानकारी देते हुए कहा कि लड़कियों का विवाह 18 वर्ष से पहले तथा लड़कों का विवाह 21 वर्ष से पहले करना कानूनन अपराध है। इस प्रकार की किसी भी स्थिति में बच्चे चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, डायल 112 अथवा अपने माता-पिता और अध्यापकों से संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी गरिमा ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के प्रति यौन शोषण के अपराध प्रायः जागरूकता की कमी के कारण बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के यौन शोषण की शिकायत बच्चे सीधे डायल 112 पर अथवा बाल कल्याण समिति, बाल भवन, बस स्टैंड एनआईटी फरीदाबाद में दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के लिए स्पॉन्सरशिप स्कीम की जानकारी साझा की।

उन्होंने बताया कि जिन बच्चों के माता-पिता नहीं हैं, गंभीर बीमारियों (जैसे एचआईवी/एड्स) से पीड़ित हैं, या जेल में सजा काट रहे हैं, ऐसे बच्चों को जिला बाल संरक्षण इकाई के माध्यम से इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। साथ ही, यदि कोई परिवार किसी बच्चे को गोद लेना चाहता है तो वह जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल भवन फरीदाबाद में आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।

जिला बाल कल्याण समिति, बाल भवन फरीदाबाद के चेयरपर्सन पाल करहाना ने बच्चों को उनके अधिकारों और सुरक्षा संबंधी पहलुओं के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी बच्चे के अधिकारों का शोषण या उल्लंघन होता है तो इसकी तुरंत सूचना संबंधित प्राधिकरण को अवश्य दें, ताकि समय पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

उप-जिला शिक्षा अधिकारी मनोज मित्तल ने बच्चों को अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने और निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यदि पढ़ाई के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो छात्र-छात्राएँ निसंकोच अपने प्राचार्य या शिक्षा विभाग से संपर्क कर शिकायत अथवा सुझाव साझा कर सकते हैं।

जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यकर्ता प्रदीप कुमार ने बच्चों को तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों को फॉलो या मित्रता न करें, अज्ञात लिंक और वीडियो कॉल स्वीकार न करें तथा किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचें।

यदि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा अश्लील वीडियो कॉल की जाती है या किसी प्रकार की ऑनलाइन परेशान किया जाता है, तो इसकी तुरंत शिकायत पुलिस हेल्पलाइन डायल 112 अथवा साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दर्ज कराई जा सकती है।

कार्यक्रम का प्रबंधन सहयोग नव सृष्टि संस्था फरीदाबाद एवं शक्ति वाहिनी संस्था नई दिल्ली ने किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रिंसिपल रजनी व स्टाफ ने सभी उपस्थित गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया।

15/09/2025

आज 15 सितंबर अंतिम दिन ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी खराब हुई फसलों का ब्यौरा दे सकते हैं किसान

मैच का विरोध करना उन खिलाड़ियों के साथ अन्याय है जिन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है, भारत-पाकिस्तान मैच क...
14/09/2025

मैच का विरोध करना उन खिलाड़ियों के साथ अन्याय है जिन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है, भारत-पाकिस्तान मैच को आयोजित करने का फैसला सोच-समझकर लिया गया है - मनोहर लाल खट्टर पूर्व CM हरियाणा एवं केंद्रीय मंत्री भारत सरकार

पलवल, 14 सितम्बर। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि युवाओं की प्रतिभा और कौशल को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मं...
14/09/2025

पलवल, 14 सितम्बर। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि युवाओं की प्रतिभा और कौशल को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अंतर्गत यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इच्छुक प्रतिभागी केवल SIDH पोर्टल ( www.skillindiadigital.gov.in) पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। किसी अन्य माध्यम से किया गया पंजीकरण मान्य नहीं होगा।
चयनित प्रतिभागियों को विश्व कौशल एशिया प्रतियोगिता (नवंबर 2025, ताइपेई) और विश्व कौशल अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता (सितंबर 2026, शंघाई) में देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। जिला/राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं अक्टूबर 2025 में, रीजनल दिसंबर 2025 में और नेशनल प्रतियोगिता फरवरी 2026 में होगी। चयनित युवाओं को अगस्त 2026 तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 तय की गई है।

इसके उपरांत अक्टूबर 2025 में जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जबकि रीजनल प्रतियोगिताएं दिसंबर 2025 में होंगी। नेशनल प्रतियोगिता (इंडिया स्किल्स) फरवरी 2026 में प्रस्तावित है। चयनित प्रतिभागियों को अगस्त 2026 तक घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके बाद वे वर्ल्ड स्किल्स प्रतियोगिता 2026 में हिस्सा लेंगे, जो 22 से 27 सितंबर तक शंघाई (चीन) में आयोजित होगी।

जिला स्तर और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। वहीं राष्ट्रीय स्तर (इंडिया स्किल्स कंपटीशन) पर प्रथम स्थान पर आने वाले को 5 लाख रुपये, द्वितीय स्थान को 3 लाख रुपये और तृतीय स्थान को 2 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी। वर्ल्ड स्किल्स एशिया कंपटीशन और वर्ल्ड स्किल्स इंटरनेशनल कंपटीशन के लिए पुरस्कार राशि का निर्धारण शीघ्र किया जाएगा। इसके अतिरिक्त वर्ल्ड स्किल कंपटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 10 लाख रुपये, द्वितीय स्थान को 7.5 लाख रुपये तथा तृतीय स्थान को 5 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए न्यूनतम आयु 16 वर्ष निर्धारित की गई है। प्रतिभागी का जन्म 1 जनवरी 2004 या उसके बाद होना चाहिए। हालांकि 13 विशेष स्किल्स/ट्रेड्स जैसे डिजिटल कंस्ट्रक्शन, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी, आईसीटी नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर, एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग, इंडस्ट्रियल डिजाइन टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्री 4.0, मेक्ट्रोनिक्स, ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी, रोबोट सिस्टम इंटीग्रेशन, वॉटर टेक्नोलॉजी, डेंटल प्रोस्थेटिक्स और एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस के लिए प्रतिभागी का जन्म 1 जनवरी 2001 या उसके बाद होना चाहिए।

प्रतियोगिता में वही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जिनके पास किसी भी योग्यतानुसार संबंधित जॉब रोल या ट्रेड्स में कौशल हो। जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागी के पास हरियाणा राज्य का पीपीपी आईडी होना अनिवार्य है। देशभर के युवाओं की प्रतिभा को पहचान और बढ़ावा देने के लिए आयोजित इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता 2025 में कुल 63 कौशल क्षेत्रों को शामिल किया गया है। इसमें निर्माण एवं भवन प्रौद्योगिकी, क्रिएटिव आर्ट्स एवं फैशन, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी, विनिर्माण एवं इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी, परिवहन एवं लॉजिस्टिक्स तथा सामाजिक एवं व्यक्तिगत सेवाएं प्रमुख रूप से सम्मिलित हैं।

निर्माण क्षेत्र में ब्रिक्लेइंग, कारपेंट्री, टाइल वर्क, पेंटिंग, प्लंबिंग, रेफ्रिजरेशन, रूफिंग और वॉटर टेक्नोलॉजी जैसी स्किल्स शामिल हैं। वहीं क्रिएटिव आर्ट्स एंड फैशन में फैशन टेक्नोलॉजी, फ्लोरल डिजाइन और ग्राफिक डिजाइन जैसी विधाओं पर प्रतियोगिता होगी। आईसीटी सेक्टर में क्लाउड कंप्यूटिंग, सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन, साइबर सिक्योरिटी और वेब टेक्नोलॉजी शामिल हैं, जबकि विनिर्माण एवं इंजीनियरिंग क्षेत्र में सीएनसी मिलिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, मेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल रोबोटिक्स जैसी स्किल्स पर जोर रहेगा।

इसके अलावा ऑटोमोबाइल रिपेयर, एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस, हेवी व्हीकल टेक्नोलॉजी और सामाजिक सेवाओं में बेकरी, कुकिंग, रेस्टोरेंट सर्विस और सोशल केयर भी प्रतियोगिता का हिस्सा होंगे। यह प्रतियोगिता युवाओं को वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ-साथ उद्योग जगत की जरूरतों के अनुरूप कौशल विकसित करने का अवसर प्रदान करेगी और स्किल इंडिया मिशन को गति देगी।

फरीदाबाद, 14 सितंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हर गरीब व जरूरतमंद के सिर पर छत मुहैया करवाने ...
14/09/2025

फरीदाबाद, 14 सितंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हर गरीब व जरूरतमंद के सिर पर छत मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। नगर निगम फरीदाबाद में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना (ईडब्ल्यूएस फ्लैट) के तहत लाभार्थियों सर्वे करने के लिए आवेदन भरवाए जा रहे हैं। सभी योग्य आवेदक अपना सर्वे फार्म 16 सितंबर 2025 तक survey.hfaharyana.in लिंक के माध्यम से भरकर जमा करा सकते हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक को लॉगिन करने के लिए एप्लीकेशन आईडी और पंजीकृत मोबाइल नंबर का प्रयोग करना होगा। उन्होंने बताया कि यदि सर्वे फॉर्म भरने में किसी प्रकार की समस्या आती है, तो लाभार्थी वार्ड कार्यालय में उपस्थित सीपीएलओ के पास आकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय-सीमा के बाद प्राप्त आवेदनों को रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फ्लैट के लिए चयनित होने के उपरांत लाभार्थी को 10 हजार रुपए की राशि जमा करानी होगी।

हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन एवं न्यायमूर्ति पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट चंडीगढ़ माननीय लि...
14/09/2025

हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन एवं न्यायमूर्ति पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट चंडीगढ़ माननीय लिसा गिल के दिशा निर्देशानुसार हरियाणा प्रांत में प्रत्येक जिले के अंदर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में जिला फरीदाबाद के सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संदीप गर्ग की अध्यक्षता एवं निर्देशानुसार, श्रीमती रितु यादव मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की देखरेख, में आज जिला अदालत सेक्टर 12, फरीदाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

इस लोक अदालत में 18 बेंच लगाए गए जिनमें पुरुषोत्तम कुमार अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार यादव अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ज्योति लंबा अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनीत सपरा अतिरिक्त प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट उपेंद्र सिंह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी निधि जुडिशल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी प्रगति राणा जुडिशल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी संचित सिंह जुडिशल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दीपाली सिंगल जुडिशल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जिज्ञासा शर्मा जुडिशल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी वंदना डिलन जुडिशल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रजत कुमार कनौजिया न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी वीरेंद्र कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रमणीक कौर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी डॉक्टर सारिका न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी पारस चौधरी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रियंका वर्मा जुडिशल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सौरभ शर्मा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी की बेंच बनाई गई जिनमें 104626,केस रखे गए, जिनमें से कुल 68530 केसों का निपटारा/ आपसी सहमति से लोक अदालत द्वारा किया गया जिनमें मोटर वाइकल दुर्घटना 49, छोटे-मोटे अपराधिक मामले 9065, चेक बाउंस 424, बिजली से संबंधित 700, समरी चालान 50989, वैवाहिक संबंधित 79, दीवानी 2267, बैंक रिकवरी 1694, रेवेन्यू 3210, लेबर डिस्प्यूट 12 पानी से संबंधित 41 का निपटारा आपसी सहमति से किया गया और सभी व्यक्ति अपने अपने कैस के फैसले से संतुष्ट होते हुए खुशी-खुशी अपने घर गए रितु यादव ने बताया कि आज की लोक अदालत में लोगों का ट्रैफिक केसों को लेकर लोगों का रुझान रहा यानी की इस लोक अदालत में अधिक से अधिक ट्रैफिक चालान से संबंधित केसों का निपटारा किया गया इस अवसर पर न्यायिक दंडाधिकारी ने कहा कि लोक अदालत में फैसला होने पर जिसकी सुप्रीम कोर्ट तक कोई अपील नहीं होती कोर्ट फीस वापस हो जाती है तथा केस का फैसला हमेशा हमेशा के लिए हो जाता है जिससे पैसे व समय की बचत होती है तथा आपस में प्यार भाव बना रहता है।

फरीदाबाद, 13 सितम्बर। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित होने वाली नेशनल डिफेंस अक...
13/09/2025

फरीदाबाद, 13 सितम्बर। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित होने वाली नेशनल डिफेंस अकादमी एवं नेवल अकादमी परीक्षा तथा कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा के सफल एवं सुचारु आयोजन के लिए कुल 9 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें लगभग 3,273 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं ताकि परीक्षाएं शांतिपूर्ण, सुरक्षित और निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो सकें।
उन्होंने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा नेशनल डिफेंस अकादमी एवं नेवल अकादमी (एनडीए/एनए-II) परीक्षा तथा कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस-II) परीक्षा का आयोजन दिनांक 14 सितम्बर 2025 (रविवार) को जिला फरीदाबाद के 09 परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा।

एनडीए/एनए-II परीक्षा में प्रथम पेपर का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक तथा द्वितीय पेपर का आयोजन दोपहर 02:00 बजे से सायं 04:30 बजे तक किया जाएगा। वहीं, सीडीएस-II परीक्षा में प्रथम पेपर प्रातः 09:00 बजे से 11:00 बजे तक, द्वितीय पेपर दोपहर 12:30 बजे से 02:30 बजे तक और तृतीय पेपर दोपहर 04:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक आयोजित होंगे।

यूपीएससी एनडीए-सीडीएस परीक्षा के लिए 9 केंद्र बनाए गए

उन्होंने बताया कि निर्धारित परीक्षा केंद्रों में के. एल. मेहता दयानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-16 में सर्वाधिक 576 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, एन.एच.-3, एनआईटी में 373, स्कॉलर्स प्राइड, सेक्टर-16 में 205, आदर्श विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-19 में 288 तथा गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सराय ख्वाजा में 192 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

इसके अतिरिक्त मुरारी लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पल्ला और गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बल्लभगढ़ में 480-480 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ऊंचा गांव, बल्लभगढ़ में 277 और होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, सेक्टर-29 में 402 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यापक तैयारी की है। साथ ही, परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता रोकने हेतु विशेष निगरानी व्यवस्था भी की गई है। प्रशासन ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और नियमों का पालन करते हुए परीक्षा में सम्मिलित हों।

Address

Faridabad
121001

Telephone

+919810788060

Website

Reg N. HR-03-0003496

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Faridabad AbTak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Faridabad AbTak:

Share