Faridabad AbTak

Faridabad AbTak हरियाणा,फरीदाबाद सहित देश विदेश की सभी छोटी बड़ी ख़बरें अब दिखेंगी सिर्फ फरीदाबाद अब तक पर

08/11/2025

कुछ देर में हनुमान मंदिर पहुंचने वाले हैं बाबा बागेश्वर, यहां के बाद दशहरा ग्राउंड फरीदाबाद

08/11/2025

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ जमीन पर बैठे दिखे बाबा बागेश्वर

08/11/2025

फरीदाबाद के दशहरा मैदान पहुंची नेहरू कॉलोनी से रवाना होने वाली कलश यात्रा, बिट्टू बजरंगी बोले ऐतिहासिक होगी बाबा बागेश्वर की पदयात्रा

08/11/2025

फरीदाबाद के दशहरा मैदान पहुंची नेहरू कॉलोनी से रवाना होने वाली कलश यात्रा, बिट्टू बजरंगी बोले ऐतिहासिक होगी बाबा बागेश्वर की पदयात्रा
#

08/11/2025

फरीदाबाद के हार्डवेयर चौक पर रात में किसी ने पुलिस बूथ में क्रेटा कार घुसा दी

07/11/2025

फरीदाबाद पुलिस ने जारी किया बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की फरीदाबाद यात्रा का पूरा रूट, देखें कल और परसों किस रास्ते से जाएगी बाबा बागेश्वर की पदयात्रा और कहां करेगी विश्राम

श्री बागेश्वर धाम सरकार की यात्रा के मध्य नजर फरीदाबाद पुलिस के पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त, 2000 के करीब पुलिस कर्मचारी किय...
07/11/2025

श्री बागेश्वर धाम सरकार की यात्रा के मध्य नजर फरीदाबाद पुलिस के पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त, 2000 के करीब पुलिस कर्मचारी किये गये हैं तैनात,

संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल ने सुरक्षा व्यवस्था बंदोबस्त का लिया जायजा

फरीदाबाद: जैसा कि सभी को विदित है श्री बागेश्वर धाम सरकार की पदयात्रा 8 व 9 नवंबर को फरीदाबाद से निकलनी प्रस्तावित है, जिसके मध्य नजर फरीदाबाद पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त कर लिये गये हैं। पदयात्रा के संबंध में 2000 के करीब पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है। राजेश दुग्गल, संयुक्त पुलिस आयुक्त फरीदाबाद, पुलिस प्रबंधन के ओवर ऑल इंचार्ज हैं। जिनके द्वारा 7 नवंबर को ड्यूटी रिहर्सल का जायजा लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि श्री बागेश्वर धाम सरकार की पदयात्रा 8 व 9 नवंबर को फरीदाबाद से निकलेगी, जिसके लिये फरीदाबाद पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबंध कर लिये गये हैं। सुरक्षा व्यवस्था में करीब 2000 के करीब पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। अपराध शाखाओं की टीम को भी नियुक्त किया गया है, साथ ही सुरक्षा एजेंट भी क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे। फरीदाबाद पुलिस की सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर है तथा अराजक तत्वों पर निगरानी की जा रही है।

उन्होंने आगे बताया कि यह यात्रा 8 नवंबर को मांगर चुंगी से फरीदाबाद में प्रवेश कर दशहरा ग्राउंड एनआईटी फरीदाबाद में रात्रि ठहराव करेगी। 9 नवंबर को सुबह दशहरा ग्राउंड से एनआईटी से चलकर सीकरी के पास रात्रि ठहराव करेगी। 10 नवंबर को जिला पलवल के लिए प्रस्थान कार्यक्रम है।

सुरक्षा व्यवस्था में लगी ड्युटियों के संबंध में 7 नवंबर को फरीदाबाद पुलिस द्वारा रिहर्सल की गई, राजेश दुग्गल, संयुक्त पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद ने ड्युटियों का जायजा लिया तथा प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि कानून व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें, किसी भी प्रकार की भ्रमक व नकारात्मक सूचनाओं पर विश्वास ना करें

07/11/2025

900 किलोमीटर से कई गाड़ियों में भरकर लाया गया है खोया, जबलपुर के 65 कारीगर बना रहे हैं फरीदाबाद के दशहरा मैदान में उसी खोये से जलेबियां, बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम से जुड़ी खास खबर

वंदे मातरम’ के शब्दों में निहित है देशभक्ति, साहस और एकता की भावना : विधायक मूलचंद शर्मा- राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150...
07/11/2025

वंदे मातरम’ के शब्दों में निहित है देशभक्ति, साहस और एकता की भावना : विधायक मूलचंद शर्मा

- राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष: देशभक्ति और एकता के रंगों में रंगा बल्लभगढ़

-स्कूली छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुत किए मनमोहक नृत्य

फरीदाबाद, 07 नवंबर।
विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि ‘वंदे मातरम’ आज भी देशवासियों, देश प्रेमियों और देशभक्तों की भावनाओं को प्रेरित और प्रबल बनाने वाला गीत है, जो भारत की एकता और गौरव का प्रतीक है। वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अटल ऑडिटोरियम बल्लभगढ़ में किया गया। जिसमें बल्लभगढ़ विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज देशभर में भव्य समारोहों का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम का नेतृत्व किया। राज्य स्तर पर मुख्य समारोह हरियाणा में आयोजित किया गया, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया। दोनों कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण ऑनलाइन माध्यम से देश के सभी जिलों में किया गया, जिससे लाखों नागरिक इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने।

जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्जित करके किया गया। कार्यक्रम में वंदे मातरम गीत के रचयिता बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इसमें उनके जीवन के जुड़े प्रसंगों का उल्लेख किया गया है। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा देश भक्ति के गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति गई।

वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा ने राष्ट्रगीत की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 1870 के दशक में हमारे राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ की रचना की गई थी, जो देशवासियों के हृदय में देश प्रेम, त्याग और एकता की भावना को सशक्त बनाता है। विधायक श्री शर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात वर्ष 1950 में आयोजित संविधान सभा के अधिवेशन में ‘वंदे मातरम’ को राष्ट्रगीत के रूप में औपचारिक स्वीकृति प्रदान की गई, और तब से यह गीत हमारे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि ‘वंदे मातरम’ के शब्द हमारे भीतर देशभक्ति, साहस और एकजुटता की भावना को जागृत करते हैं तथा यह गीत स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अनगिनत देशभक्तों के लिए प्रेरणास्रोत रहा है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी वीरों को नमन करते हुए कहा कि आज जब ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, तब देशभर में इस राष्ट्रगीत का उत्साहपूर्वक गायन किया जा रहा है। यह समूचे राष्ट्र के लिए गर्व का विषय है कि हमारा राष्ट्रीय गीत विश्व पटल पर भारत की एकता, अखंडता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बन चुका है।

बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे एक नई राष्ट्रीय शुरुआत के रूप में वर्णित किया और सभी देशवासियों से इस गौरवशाली परंपरा से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। विधायक श्री शर्मा ने कहा कि हम सबको गर्व है कि ‘वंदे मातरम’, जिसकी रचना महान कवि बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने की थी, आज भी हमारी राष्ट्रीय अस्मिता और स्वाभिमान का प्रतीक है। यह गीत देशभक्ति, एकता और समर्पण की भावना को सशक्त बनाता है तथा हर भारतीय के हृदय में सम्मान और गर्व की भावना जागृत करता है।

इस अवसर पर उपायुक्त विक्रम सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, भाजपा बल्लभगढ़ जिला अध्यक्ष सोहन पाल छोकर, जिला परिषद् से चेयरमैन विजय लोहिया, मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ, एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारीगण और कई गणमान्य व्यक्तिगण मौजूद रहे।

07/11/2025

नहीं बनेगा नीमका में कूड़ा घर, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के यह कहते ही फरीदाबाद के सेक्टर 28 में लगने लगे कृष्ण पाल गुर्जर जिंदाबाद के नारे, 84 पाल के सैकड़ो लोग पहुंचे थे उनके दफ्तर

07/11/2025

बाबा बागेश्वर की यात्रा शुरू, कल पहुंचेगी फरीदाबाद, बिट्टू बजरंगी बोले दशहरा मैदान में आने के लिए कोई पास नहीं है हर कोई आ सकता है

07/11/2025

फरीदाबाद के बीके चौक पर काफी गुस्से में दिखी कांग्रेस की एक महिला नेता, चुनाव आयोग के पुतले पर चप्पल बरसाए

Address

Faridabad
121001

Telephone

+919810788060

Website

Reg N. HR-03-0003496

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Faridabad AbTak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Faridabad AbTak:

Share