Voice Of Haryana news

Voice Of Haryana news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Voice Of Haryana news, Faridabad.

27/09/2025

भीम आर्मी के लोगों ने आखिर क्यों पुलिस चौकी के आगे नारेबाजी व हंगामा किया

27/09/2025

ड्यूटी से आ रहे हैं युवक पर लाठी डंडों से किया हमला, आखिरभीम आर्मी ने क्यों पुलिस पर आरोप लगाए...
चौकी इंचार्ज महेश कुमार ने क्या कहा सुनिए...

27/09/2025
27/09/2025

एनआईटी के विधायक सतीश फागणा के जन्म दिवस पर क्या कहा गुर्जर कोहिनूर हरि दरोगा पहलवान ने

27/09/2025

ग्रीन बेल्ट पर ठेकों के पास में बने खोखे कोण खुलवा रहा है एफएमडए है या एचएसवीपी ?
कमेंट करके जरूर बताएं

27/09/2025

"अतिक्रमण के विरोध में फतेहाबाद के व्यापारी चेतावनी — दशहरे के दिन सरकार का पुतला फूंकेगे, बाजार 12 बजे तक बंद"

27/09/2025

सनातनी विधायक सतीश फ़ागना के जन्मदिन पर ब्लड डोनेशन करने वालों की लगी लम्बी कतार,
अपने जन्म दिवस पर विधायक सतीश फागना ने क्या कहा सुनिए...

27/09/2025

डबुआ सब्जी मंडी में पार्किंग को लेकर आखिर क्यों हुआ हंगामा...
फरीदाबाद डबुआ मंडी में पार्किंग लगनी चाहिए या नहीं कमेंट करके जरूर बताएं

26/09/2025

फरीदाबाद न्यायालय के वकील आखिर 4 दिन से हड़ताल पर आखिर क्यों बैठे हैं जानिए...

26/09/2025

लिवप्योर ने पानीपत में खोला एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट, ग्राहकों को मिलेगा वेलनेस का नया और अनुभवपरक अंदाज़

मॉडल टाउन, पानीपत में खुला नया स्टोर, जहाँ ग्राहक लिवप्योर की वेलनेस-केन्द्रित इनोवेशन को प्रत्यक्ष अनुभव कर सकते हैं।

लिवप्योर के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश कौल ने क्या कहा सुनिए

लिवप्योर ने पानीपत में खोला एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट, ग्राहकों को मिलेगा वेलनेस का नया और अनुभवपरक अंदाज़पानीपत,नितिन ग...
24/09/2025

लिवप्योर ने पानीपत में खोला एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट, ग्राहकों को मिलेगा वेलनेस का नया और अनुभवपरक अंदाज़

पानीपत,नितिन गौड़/ मॉडल टाउन, पानीपत में खुला नया स्टोर, जहाँ ग्राहक लिवप्योर की वेलनेस-केन्द्रित इनोवेशन को प्रत्यक्ष अनुभव कर सकते हैं।
ऑफलाइन रिटेल के बढ़ते महत्व के बीच, यह स्टोर ब्रांड की उभरते बाज़ारों में भरोसे और अनुभव पर आधारित सेवा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

पानीपत। भारत के प्रमुख और भरोसेमंद कंज्यूमर वेलनेस ब्रांड लिवप्योर ने आज हरियाणा के पानीपत में अपना नया एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट लॉन्च किया। यह नया स्टोर ब्रांड की रिटेल विस्तार योजना को मजबूत करता है और ग्राहकों को एक ही जगह लिवप्योर के उत्पादों का अनुभव करने का मौका देता है। स्टोर में बिना झंझट वाले वॉटर प्यूरिफायर, किचन अप्लायंसेज़ और एयर कूलर्स का सबसे बड़ा कलेक्शन इंटरैक्टिव और अनुभवात्मक तरीके से पेश किया गया है।

पानीपत का यह स्टोर लिवप्योर की उस योजना का हिस्सा है, जो ग़ैर-महानगर शहरों में अपने रिटेल नेटवर्क को मजबूत करने पर केंद्रित है। अगले विकास चरण के तहत, लिवप्योर भारत के उच्च मांग वाले शहरों में और एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

इस लॉन्च पर बोलते हुए, लिवप्योर के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश कौल ने कहा, “गुरुग्राम स्टोर की सफलता के बाद, पानीपत का एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट हमारे मिशन का एक और कदम है, जो भारत में स्मार्ट और वेलनेस-फोकस्ड जीवनशैली को सभी तक पहुंचाने के लिए है। फिजिकल स्टोर परिवारों के लिए खरीदारी के फैसले में अहम भूमिका निभाते हैं, खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों में, जहां इन-पर्सन डेमोंस्ट्रेशन और पर्सनल गाइडेंस से भरोसा और आत्मविश्वास बनता है। कई ग्राहक उत्पाद को देखकर, परखकर और समझकर ही निवेश करना चाहते हैं, और हमारे एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स यही सुविधा देते हैं। यह स्टोर सिर्फ उपकरण दिखाने के लिए नहीं है, बल्कि एक भरोसेमंद माहौल बनाने के लिए है, जहां टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और केयर मिलकर रोजमर्रा की जिंदगी को बेहतर बनाते हैं। हमें खुशी है कि हम यह अनोखा रिटेल अनुभव पानीपत में ला रहे हैं और क्षेत्र के घरों में वेलनेस को बढ़ावा देने के लिए तत्पर हैं।”

अपने ग्राहकों की भलाई के लिए समर्पित रहते हुए, लिवप्योर ने भारत का सबसे बड़ा बिना झंझट वाला वॉटर प्यूरिफायर कलेक्शन लॉन्च किया है। यह लॉन्च लिवप्योर के उस विज़न के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य हर भारतीय परिवार तक शुद्ध पानी पहुँचाना है।

सस्टेनेबिलिटी और स्मार्ट इनोवेशन के अपने मूल्यों को आगे बढ़ाते हुए, पानीपत का नया स्टोर बिना झंझट वाले वॉटर प्यूरिफायर, वॉइस-एनेबल्ड चिमनियाँ और अन्य तकनीकी उत्पादों को प्रमुखता से प्रदर्शित करेगा। स्टोर पर आने वाले ग्राहक इन उत्पादों की खूबियाँ नज़दीक से देख सकेंगे और लाइव डेमोंस्ट्रेशन के ज़रिए समझ पाएँगे कि कैसे तकनीक-आधारित समाधान रोज़मर्रा की ज़िंदगी को आसान बनाते हैं। ग्राहकों की ज़रूरतों और जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए सही चुनाव करने में मदद के लिए विशेषज्ञों का मार्गदर्शन भी उपलब्ध रहेगा। साथ ही, एआई और IoT इंटीग्रेशन से लैस यह स्टोर ग्राहकों को प्रत्यक्ष अनुभव की सुविधा देगा और नए उत्पाद लॉन्च, फीडबैक तथा स्थानीय समुदाय के साथ जुड़ाव का केंद्र बनेगा।

अपने व्यापक विज़न के अनुरूप, कंपनी का लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष में देशभर में 40 और स्टोर खोलने का है, ताकि स्मार्ट और वेलनेस सॉल्यूशंस हर घर तक पहुँच सके।

24/09/2025

लेह में हिंसक प्रदर्शन, भाजपा का दफ्तर फूंका, पुलिस के वाहनों को लगाई आग.
पूर्णराज्य की मांग को लेकर तनावपूर्ण हुआ मामला

Address

Faridabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Voice Of Haryana news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Voice Of Haryana news:

Share