Voice Of Haryana news

Voice Of Haryana news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Voice Of Haryana news, TV Network, Faridabad.
(1)

हरियाणा की छोटी से छोटी खबर दिखाने में सक्षम...
अगर आपके क्षेत्र में कोई भी घटना या आपको लगता है कि यह वीडियो वॉइस ऑफ हरियाणा पर चलानी या चलवानी है तो इन नंबरों पर संपर्क करें 9821101165

04/08/2025
03/08/2025

संजय कॉलोनी में दो पक्षों में चले ईट पत्थर , झगड़े में घायल दोनों पक्षों को अस्पताल में इलाज के लिए किया भर्ती....

03/08/2025

पलवल

जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला हथीन उपमंडल के गांव मानपुर से सामने आया है, जहां प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने गांव की ही युवती की उसके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने युवती के चाचा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

जानकारी के अनुसार, मानपुर गांव निवासी रवि और पूजा के बीच पिछले दो वर्षों से प्रेम संबंध थे। शनिवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। इसी विवाद के चलते रवि रविवार दोपहर अवैध हथियार (कट्टा) लेकर पूजा के घर में दाखिल हुआ और उस पर गोली चला दी। रवि ने पूजा के सिर और कंधे पर गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद रवि ने भी खुद को सिर में गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई।

वारदात के वक्त पूजा की छोटी बहन और दादी भी घर पर मौजूद थीं। उन्होंने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि

ग्रामीणों और पुलिस के अनुसार, रवि आपराधिक प्रवृत्ति का युवक था। उसके खिलाफ लड़ाई-झगड़े और हथियारों से संबंधित कई मुकदमे दर्ज थे। बीते वर्ष उसने मानपुर गांव के पास पुलिस पर फायरिंग भी की थी। इस मामले में वह आरोपित था और दो महीने पहले ही जेल से रिहा हुआ था। रवि के माता-पिता की भी वर्षों पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। उसके पिता की मृत्यु 16 वर्ष पहले और मां की मृत्यु करीब 13 वर्ष पहले हुई थी।

पुलिस कर रही है सभी पहलुओं की जांच

मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल के अनुसार, फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस प्रेम प्रसंग, आपराधिक रिकॉर्ड और अन्य सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर बारीकी से जांच कर रही है।

03/08/2025

Murder In Palwal: प्रेम प्रसंग में युवक ने घर में घुसकर युवती को गोली मारी, फिर खुद भी दे दी जान..

03/08/2025

26 वर्षीय युवक ने आखिर क्यों लगाई फांसी?
जानिए स्थानीय पुलिस से

हवाई फायर करने का आरोपी गिरफ्तार, रिवाल्वर व बाइक बरामदपानीपत, खुशी शर्मा समालखा चौकी पुलिस टीम ने जीटी रोड भापरा बाइपास...
03/08/2025

हवाई फायर करने का आरोपी गिरफ्तार, रिवाल्वर व बाइक बरामद

पानीपत, खुशी शर्मा
समालखा चौकी पुलिस टीम ने जीटी रोड भापरा बाइपास पर हवाई फायर करने के आरोपी को रविवार सुबह भापरा मोड़ से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान समालखा निवासी रविंद्र के रूप में हुई है।

समालखा चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जितेंद्र ने बताया कि ईआरवी 702 पर इंचार्ज तैनात ईएचसी कुलदीप सिंह ने समालखा चौकी में शिकायत देकर बताया था कि 2 अगस्त की रात करीब 9 बजे वह गश्त करते हुए राज गार्डन की और से भापरा बाइपास जीटी रोड पुल के पास पहुंचे तो एक अज्ञात बाइक चालक ने दहशत फैलाने के लिए पिस्तौल से दो हवाई फायर किए। ईआरवी पर तैनात चालक सतीश ने बाइक व चालक की वीडियों बनाई। इसके बाद युवक बाइक सहित मौके से फरार हो गया। ईएचसी कुलदीप की शिकायत पर थाना समालखा में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की पहचान व धरपकड़ में शुरू कर दी थी।

इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जितेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी रविंद्र ने हवाई फायर करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसकी साली विदेश में रहती है जो इन दिनों दिल्ली अपने घर आई हुई है। साली 2 अगस्त को पानीपत में खरीदारी करने के लिए आई थी और उसकी पत्नी भी साथ गई थी। दोनों खरीदारी कर रात करीब 9 बजे भापरा बाइपास पर पहुचे तो वह साली से मिलने व पत्नी को लेने के लिए अपनी बाइक पर सवार होकर वहा गया। वहा साली को देख अपना रूतबा दिखाने के उसने वही जीटी रोड़ खड़े अपनी लाईसेंसी रिवाल्वर से दो हवाई फायर किए। तभी वहा पुलिस की गाड़ी आ गई। पुलिस को देखकर वह पत्नी को बाइक पर बैठाकर वहा से चल दिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त रिवाल्वर व बाइक बरामद कर रविवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से रिवाल्वर का लाईसेंस बरामद करने का प्रयास करेगी।

जिला बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने रिबन काटकर किया ...
03/08/2025

जिला बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने रिबन काटकर किया शुभारंभ

*खेलों से मिलती है मानसिक ऊर्जा और पेशेवर जीवन में संतुलन रखने की प्रेरणा; भूपेंद्र सिंह आईपीएस*

पानीपत, नितिन गौड़
जिला बार एसोसिएशन द्वारा शनिवार को एक दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का सौदापुर गांव स्थित ए-2-एस एकेडमी में आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने बतौर मुख्यातिथि पहुंचकर फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक महोदय का बुके देकर स्वागत किया।
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन तनाव को दूर करने, आपसी समन्वय को बढ़ाने तथा स्वास्थ्य को उत्तम बनाए रखने में सहायक होते हैं। उन्होंने जिला बार एसोसिएशन की इस पहल की सराहना की और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आजकल लोग काम के बोझ में दबे हुए हैं। इनमें से बहुत तनाव में भी आ जाते हैं। ऐसे में उनका शरीर और सामाजिक जीवन प्रभावित होने लगता है। ऐसे में लोगों को खेलों को अपनाना चाहिए। वे खेलों को अपनाकर आगे आएंगे तो दिनभर के काम की थकान कुछ ही देर में उतार सकते हैं। वे उसके बाद तरोताजा होकर अपना काम और बेहतर ढंग से कर पाएंगे। उनकी सेहत भी बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस भी समस-समय पर गांवों में खेलों का आयोजन कराती है। युवाओं को नशे की आदत काे छुड़वाने के लिए खेलों में जागरूकता ला रही है। इससे युवाओं को आगे बढ़ने का नया रास्ता भी मिल रहा है। प्रत्येक वर्ग को इसके लिए आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र दुहन, उप प्रधान अशिमा कौशिक, सचिव संदीप शांडिल्य, सयुंक्त सचिव यमन बठला, कैशियर राकेश अहलावत, पूर्व प्रधान शेर सिंह खर्ब व काफी संख्या में अधिवक्ता व खिलाड़ी मौजूद रहे।

03/08/2025

नगर निगम पर भारी ठेकेदार गुड्डू.... आखिर कौन है यह गुड्डू जो निगम की करोड़ों रुपए की संपत्ति पर अवैध बाजार लगाकर दुकानदारों से कर रहा है वसूली

03/08/2025

धर्मेंद्र प्रताप पर FIR होने पर क्या कहा धर्मेंद्र प्रताप ने, कुरैशी परिवार के लिए क्या कहा सुनिए....

03/08/2025

यह कौन सा विभाग है जो शौचालय में चलवा रहा है पंचर की दुकान

03/08/2025

नर सेवा नारायण सेवा ....
बनूं वेलफेयर एसोसिएशन प्रतिदिन गरीब महिलाओं के लिए रहता हमेशा तैयार

Address

Faridabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Voice Of Haryana news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Voice Of Haryana news:

Share

Category