HIT INDIA News

HIT INDIA News news news news news news news

31/08/2025
30 अगस्त 2025 – हमें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि Aula Banquet by Golden Grapes को प्रतिष्ठित Economic Times – ET Wedd...
30/08/2025

30 अगस्त 2025 – हमें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि Aula Banquet by Golden Grapes को प्रतिष्ठित Economic Times – ET Wedding Leaders Season 2 में “Iconic Wedding Banquet” का सम्मान प्रदान किया गया है।

हिट इंडिया न्यूज़ /30 अगस्त 2025 / विपिन शर्मा

यह भव्य अवार्ड समारोह Haut Monde, Neemrana में आयोजित हुआ, जहाँ देशभर से वेडिंग इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियाँ और लीडर्स एकत्रित हुए। इस अवसर पर Guest of Honour के रूप में मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता मौजूद रहीं, जिन्होंने Aula Banquet को यह सम्मान प्रदान किया।

यह माइलस्टोन न केवल Aula Banquet की उत्कृष्ट सेवाओं और लग्ज़री वेडिंग अनुभव को मान्यता देता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि Aula Banquet by Golden Grapes, शादियों और समारोहों के लिए एक नया मानक स्थापित कर रहा है।

संस्थापक डॉ. हितेश पल्टा ने इस उपलब्धि पर कहा:
"हमारे लिए यह सम्मान गर्व का क्षण है। Aula Banquet को ‘Iconic Wedding Banquet’ का खिताब मिलना हमारी टीम की मेहनत, समर्पण और मेहमानों को विश्वस्तरीय अनुभव देने की प्रतिबद्धता का परिणाम है। आने वाले समय में भी हम इंडस्ट्री में नए बेंचमार्क सेट करते रहेंगे।"

काँग्रेस नेता चौधरी विजय प्रताप उतरे सड़क पर, दिखाई शहर की दुर्दशाहर सप्ताह शहर की सड़कों की हालत दिखाएंगे : विजय प्रतापफर...
29/08/2025

काँग्रेस नेता चौधरी विजय प्रताप उतरे सड़क पर, दिखाई शहर की दुर्दशा

हर सप्ताह शहर की सड़कों की हालत दिखाएंगे : विजय प्रताप

फरीदाबाद। वरिष्ठ काँग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह वीरवार को अँखिर गोलचक्कर से सेक्टर 21 सी की तरफ जाने वाली सड़क पर पहुंचे और सड़क की दुर्दशा मीडिया के माध्यम से दिखाई। सड़क के दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट पर सीवर का पानी घुसा हुआ है। शहर की हालत काफी खराब है। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर शहर की दुर्दशा को लेकर ठीकरा फोड़ और कहा कि फरीदाबाद का नगर निगम विभाग लोगों से 2500 करोड़ का टैक्स हर वर्ष लोगों से वसूलता है, लेकिन वो पैसा जा कहाँ रहा है। ये सोचने वाली बात है।

उन्होंने कहा कि शहर के विकास का दावा करने वाली बीजेपी सरकार को मैं शहर में ऐसे हजारों पॉइंट दिखा दूंगा, जहां हालत बेहद खराब है। विजय प्रताप ने कहा की भाजपा नेता किसी भी मंच पर मेरे साथ बैठ जाएं, मैं डिबेट करने के लिए तैयार हूँ। ये लोग केवल लोगों को बरगलाने का काम करते हैं स्मार्ट सिटी इतनी बदहाल है



विजय प्रताप ने कहा कि घर से बाहर निकलो और शहर का हाल आप देख लो। शहर की किसी भी सड़क को देख लो सब जगह गड्ढे और जलभराव और कचरा फैला हुआ है निगम की जवाबदेही कहीं नहीं दिख रही है। हाइवै पर एक-एक घंटा लोग जाम में फसे रहते हैं। शहर में मुख्यमंत्री आते हैं तो २ फुट गहरे पानी में शहर डूबा हुआ था लेकिन इसके बावजूद व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि अब वो हर सप्ताह शहर की एक सड़क का हाल मीडिया के माध्यम से दिखाएगे शायद तभी ये सरकार काम करेगी

गांव अनंगपुर में पंचायत को सम्बोधित करते अनंगपुर संघर्ष समिति एडवाइजर विजय प्रताप ,जिला प्रशासन द्वारा अनंगपुर संघर्ष सम...
25/08/2025

गांव अनंगपुर में पंचायत को सम्बोधित करते अनंगपुर संघर्ष समिति एडवाइजर विजय प्रताप ,

जिला प्रशासन द्वारा अनंगपुर संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमण्डल को सीईसी से मिलने का समय दिलवाना एक सराहनीय कदम: विजय प्रताप

सुप्रीम कोर्ट में गलत तथ्य पेश करने से मामला बिगड़ा: विजय प्रताप

142 वर्ग गज के घर और कुल 167 एकड़ जमीन गांव के लिए नाकाफी है: विजय प्रताप

फरीदाबाद, । अनंगपुर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मण्डल को स्वयं सीइसी से मिलने का समय जिला प्रशासन ने दिलवाया है तो जिला प्रशासन की सराहना करते है कि हम जिला प्रशासन से किसी प्रकार का कोई टकराव नहीं चाहते और हम भी शांतिपूर्वक तरीके से जिला प्रशासन का सहयोग करने का तैयार हैं । यह बातें रविवार को आज अनंगपुर संघर्ष समिति एडवाइजर विजय प्रताप ने अनंगपुर में आयोजित पंचायत को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होनें कहा कि प्रशासन ने पहला प्रयास दिखाया है तो हमें भी आस बंधी है कि प्रशासन हमारा सहयोग करने का प्रयास कर रहा है।
विजय प्रताप ने कहा कि मैं हमेशा यही कहता रहा हूं कि सुप्रीम कोर्ट में गलत तथ्य पेश करने से मामला बिगड़ा है । जैसे किसी अस्पताल में मरीज की हालत डाक्टरों की लापरवाही से बिगड़ी जाती है इलाज कुछ ओर है और कर कुछ ओर दिया। सरकार आज भी एफीडेविड देने का तैयार नहीं है कि 4500 एकड़ जमीन पर पीएलपीए नहीं लगा हुआ सुप्रीम कोर्ट में सरकार के डी एफ ओ का एफीडैविट है कि 1467 एकड़ पर पीएलपीए है बाकी 3000 एकड़ जमीन पर नहीं है राजनीतिक इच्छा शक्ति कमी से मामला बिगड़ा रही है सरकार । राजनेताओं का ध्यान लोगों की तकलीफ से नहीं रहा । उनका ध्यान अपना विकास करने में रहा है। इस तकलीफ से उनका कोई लेना देना नहीं रहा। इसी लापरवाही में सुप्रीम कोर्ट में मामला चलता रहा । कोई ध्यान देने वाला नहीं था। सुप्रीम कोर्ट में डीएफओ ने कह दिया कि करीब 5700 अवैध स्ट्रैक्चर हैं जो की ग़लत है हज़ारो साल से बसा गांव कैसे अवैध हो गया सुप्रीम कोर्ट को मालूम ही नहीं है कि उनके आदेशों का गलत इस्तमाल करके गांव पर कार्रवाई की जा रही है । अनंगपुर संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मण्डल जब सीईसी से मिला तो पता चला की कि सीईसी ने कहा हमें तो किसी ने बताया नहीं कि यह तुम्हारी मलकियत है । सुप्रीम कोर्ट के दिमाग में चल रहा है कि आप लोग वन विभाग की जमीन पर कब्जा करके बैठे हुए । ये गलत तथ्य दिए गए हैं । सरकार अमैडमैंट लाए और कहके कि यह वन विभाग का इलाका नहीं है वह भी गांव वालों की मलकियत है। अगर उसे भी वन विभाग में बदलना है तो उसका भी मुआवजा देना पड़ेगा। प्राकृतिक और जीव के तालमेल से ही सारा संसार चलता है। दोनों का तालमेल बिठाना पड़ेगा। लोगों की जीविका कैसे चलेगी उस पर भी विचार करना पड़ेगा। हमारे पास खेती की जमीन बहुत थोड़ी है हमारे जीविका चलाने का साधन यही पहाड़ हैं। विधानसभा में विधायक द्वारा मामला उठाने से ही मामला बिगड़ा है। लेकिन बार बार गलती की जा रही है। गलती सुधारने कोई तैयार नहीं है। उसके बाद भी केन्द्रीय मंत्री , विधायक ,पार्षद गए और लिख कर दे आए कि गांव वालों को 142 वर्ग गज प्रति मकान के हिसाब से 167 एकड़ जमीन छोड़ दी जाए हालांकि बाद में गांव वालों के मुताबिक करतार भड़ाना ने कहा कि हमें तो पता ही नहीं है कि उस कागज में क्या लिखा हुआ था और हमें लगता है कि ज्यादातर लोगों का पता नहीं था कि उस कागज में क्या लिखा हुआ है। इन्हें जानकारी नहीं है तो अनंगपुर संघर्ष समिति के अध्यक्ष चौधरी अतर सिंह को ले जाना चाहिए था उन्होंने कहा कि सरकार तोडफ़ोड़ की कार्रवाई पर रोक लगाए। टूटे हुए निर्माणों का सरकार मुआवजा दे, 4500 एकड़ पहाड़ में से 2 हजार एकड़ पीएलपीए फोरस्ट में देकर उसका मुआवज़ा गांव वालो की दिया जाए और 2500 एकड़ जोकि ग्रामीणों की है वह गांव के लोगों के इस्तमाल के लिए छोड़ी जाए। सरकार आर्डिनेस लाए और सुप्रीम कोर्ट से राहत दिलवाए। पंचायत की अध्यक्षता अंनगपुर संघर्ष समिति के अध्यक्ष अतर सिंह नेता जी ने की। इस अवसर पर रणबीर चंदीला , सुभाष चौधरी राष्ट्रीय प्रवक्ता भाकियू टिकैत, राजवीर मुखिया भाकियू भानू , विनोद कौशिक, अनिल शर्मा, प्रेम कृष्ण आर्य पप्पी ,महेश फागना , जसबीर जस्सी सरपच ,पप्पू सरपंच ,ओम भड़ाना पाली ,हरिंदर भड़ाना पार्षद राजकुमार भड़ाना ,पदम भड़ाना ,अजयपाल सरपंच , रोहताश बिधुड़ी ,योगेश भड़ाना ,दिनेश भड़ाना , सुशील भड़ाना ,धरम भड़ाना ,प्रेम सिंह ठेकेदार ,तल्लू प्रधान,भगवत भड़ाना ,चमन भड़ाना ,महेंद्र भड़ाना ,बाबू भड़ाना ,हरि भड़ाना ,दयाराम प्रधान ,राजेन्द्र नंबरदार ,श्री चंद भड़ाना ,कालू तंवर अनेक मौजिज लोग उपस्थित थे।

ऑटो चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार,  ऑटो बरामदफरीदाबाद:- बता दें कि थाना पल्ला में धीरज वासी सरपंच कालोनी गांव तिलपत फ...
22/08/2025

ऑटो चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, ऑटो बरामद

फरीदाबाद:- बता दें कि थाना पल्ला में धीरज वासी सरपंच कालोनी गांव तिलपत फरीदाबाद ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया की 19 अगस्त को उसका ऑटो उसके घर के सामने से किसी नामपता नामालुम व्यक्ति ने चोरी कर लिया था जिस संबंध में थाना पल्ला में चोरी से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्रांइम ब्रांच बार्डर की टीम ने अरुण(19) वासी सरपंच कालोनी गांव तिलपत को ऑटो सहित बाईपास रोड सेक्टर 37 से गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने पुछताछ में बताया की वह नशा करने का आदी है तथा नशा पुर्ति के लिए उसने यह ऑटो चुराया था।

आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

दुकान से 2.5 किलोग्राम चांदी चुराने के मामले में चोर व चोरी का सामान खरीदने वाला गिरफ्तार, पुलिस चौकी सेक्टर 11 ने की का...
22/08/2025

दुकान से 2.5 किलोग्राम चांदी चुराने के मामले में चोर व चोरी का सामान खरीदने वाला गिरफ्तार, पुलिस चौकी सेक्टर 11 ने की कार्रवाई

फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा चोरी करने वाले आरोपियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी कडी में सेक्टर 10 स्थित एक दुकान से चांदी चोरी करने के मामलें में चोर व चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपी को पुलिस चौकी सेक्टर 11 की टीम ने गिरफ्तार किया है

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सौरभ वासी सेक्टर 2 ने पुलिस चौकी सेक्टर 11 में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी सेक्टर 10 में मोहन असाइंग हॉलमार्किंग नाम से दुकान है, 15 अगस्त को वह अपनी दुकान शाम 5 बजे बंद करके चला गया था तथा 16 अगस्त को सुबह आकर देखा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था और अलमारी में रखी 2.5kg चांदी गायब थी। जिसे कोई नामपता नामालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया। जिस संबंध में थाना सेक्टर 8 में चोरी से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होने आगे बताया कि मामलें में कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 11 की टीम ने गौरव(24) वासी कलीराम कॉलोनी फरीदाबाद व मंजलेस(27) वासी सेक्टर 8 फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि गौरव, दुकान के पीछे वाले छोटे गेट का ताला तोडकर दुकान में घुस गया था तथा वहां अलमारी में मौजूद चांदी को चुराकर फरार हो गया था। आरोपी ने चुराई हुई चांदी को मजलेश नाम के व्यक्ति को 10,000 रुपये में बेच दिया था। आरोपी गौरव नशा करने का आदी है तथा नशापुर्ति करने के लिए उसने यह चोरी की थी। आरोपी गौरव ने पूछताछ में एक और चोरी के मामलें का खुलासा किया है। गौरव का पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड है।

उन्होने और अधिक जानकारी देते हुए बताया की चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी मंजलेस से चोरीशुदा 1 किलो 700 ग्राम चांदी बरामद की गई है। मंजलेश कबाडे का काम करता है। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।

22/08/2025

फरीदाबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी

संगीन वारदातों में वांछित एक आरोपी इशांत गांधी को फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने मुठभेड़ के बाद किया काबू

22 अगस्त को सुबह 4:00 /4:30 के बीच में ग्रेटर फरीदाबाद क्षेत्र नजदीक गांव फरीदपुर से तिगांव रोड पर हुई मुठभेड़।

21/08/2025

एक तरफ नगर निगम के पार्षद कराते है सफाई वही दूसरी तरफ वशिष्ठ हाईट के पास कबाड़ी को गंदगी के ढेर लगाते हुए पकडा।

नहर पार वार्ड नंबर -33 के कच्चे दगड़े वशिष्ठ हाईट के पास पकड़ा कूडा डालने बाला कबाड़ी।


Address

Faridabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HIT INDIA News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share