HIT INDIA News

HIT INDIA News news news news news news news

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा जन्माष्टमी पर्व : डॉ राजेश भाटिया15 जुलाई को जन्माष्टमी पर्व की तैय...
08/07/2025

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा जन्माष्टमी पर्व : डॉ राजेश भाटिया

15 जुलाई को जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों का मुर्हूत किया जाएगा: डॉ राजेश भाटिया

फरीदाबाद। आगामी 16 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व को लेकर सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक में प्रधान डॉ राजेश भाटिया की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जन्माष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए मंदिर कमेटी के सदस्यों ने विचार विमर्श किया और प्रधान डॉ भाटिया ने कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों को जन्माष्टमी पर्व को भव्य रूप देने हेतु कार्यभार सौंपा। इस मौके पर प्रधान डॉ राजेश भाटिया ने कहा कि, 15 जुलाई को मंगलवार शाम आठ बजे बास काटकर जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों का मुर्हूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, जन्माष्टमी पर्व हिन्दू समाज का प्रमुख त्यौहार होता है, इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, इसलिए इस खास दिन को मंदिरों द्वारा भव्य तरीके से मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि मंदिर द्वारा संचालित डा. अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कायकर्म व् मनमोहक झांकियां प्रस्तुत जाएगी और मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जाएगा और विशेष पूजा अर्चना भी होगी। डॉ राजेश भाटिया ने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानियां ना हो, इसके लिए मंदिर कमेटी द्वारा उचित प्रबंध किए जाएंगे। बैठक में मंदिर के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी इस पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए अपनी-अपनी राय रखी। इस मौके पर सोमनाथ ग्रोवर, सचिन भाटिया, अनिल चावला, रिंकल भाटिया, प्रेम बब्बर, गगन अरोड़ा,अमित नरूला, भरत कपूर, अजय शर्मा, आशीष अरोड़ा, जतिन गाँधी, अनिल अरोड़ा, नीरज गाँधी, अरविन्द शर्मा, रविंदर गुलाटी, शिवम् तनेजा, सुमित भाटिया, पुनीत भाटिया, संजय कुमार, प्रेम शर्मा व् अन्य सदस्य शामिल रहे|।

आज दिनांक 26/06/2025 को नवीन नगर कॉम्प्लेक्स में नशा के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया।HIT INDIA NEWS / फरीदाबाद / 26...
26/06/2025

आज दिनांक 26/06/2025 को नवीन नगर कॉम्प्लेक्स में नशा के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया।

HIT INDIA NEWS / फरीदाबाद / 26 जून 2025

फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर सतेन्द्र कुमार गुप्ता ,DCP सेन्ट्रल ऊषा कुंडू , ACP सराय राजेश लोहान के दिशा निर्देशों के अनुसार, पल्ला थाना SHO सत्यप्रकाश के निर्देशन में नशे के बचाव के बारे में बताया गया व बच्चों व नवजवानों को खेल के प्रति जागरूक किया

साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक किया गया व साइबर फ्रॉड होने के बाद 1930 नंबर के बारे में बतलाया गया व यातायात के नियमों के बारे में अवगत कराया गया पुलिस डायल 112 के बारे में जानकारी दी गई है :- नवीन नगर चौकी इंचार्ज SI रमेश चंद वशिष्ठ।

फरीदाबाद पुलिस का अवैध हथियार रखने वालों पर प्रहार, अलग-अलग मामलों में 13 आरोपी गिरफ्तार , 13 देसी कट्टा व 3 जिंदा कारतू...
25/06/2025

फरीदाबाद पुलिस का अवैध हथियार रखने वालों पर प्रहार, अलग-अलग मामलों में 13 आरोपी गिरफ्तार , 13 देसी कट्टा व 3 जिंदा कारतूस बरामद

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में फरीदाबाद पुलिस की क्राईम ब्रांच की टीमों ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर 13 देसी कट्टा वह तीन कारतूस बरामद किये हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 जून को क्राईम ब्रांच AVTS की टीम ने लाडन वासी हाल राजीव कॉलोनी, क्राईम ब्रांच DLF की टीम ने गोविंदा वासी पातली, पलवल हाल जीवन नगर व संदीप वासी ढाकोला, तिगांव हाल जीवन नगर, फरीदाबाद, क्राईम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने मुकेश वासी बजलपुर जिला मुंगेर बिहार हाल सेक्टर- 3 फरीदाबाद व मोनू वासी नंगला एन्क्लेव पार्ट-2 फरीदाबाद, क्राईम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने नीरज वासी भारत कॉलोनी व विकाश वासी बेराजरारा, मथुरा हाल भारत कॉलोनी, क्राईम ब्रांच NIT की टीम ने निक्की वासी नेहरू कॉलोनी, क्राईम ब्रांच सैंट्रल की टीम ने विनीत वासी गांव रमासी जिला भागलपुर बिहार हाल सुभाष कॉलोनी फरीदाबाद, क्राईम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने रोहित वासी गांव सिप्लसो, बरसाना जिला मथुरा उत्तर प्रदेश हाल जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद व इंद्रजीत वासी गांव मोहन बाबा नगर 60फुट रोड मोल्डबंद, बदरपुर, दिल्ली, क्राईम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम ने बादल साहू वासी लोहार, अररिया, बिहार हाल सेक्टर-21D तथा क्राईम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने अकबर वासी सिरडी पार्क झुग्गी जहांगीरपूरी दिल्ली को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में शस्त्र अधिनियम की धारा के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।

आरोपियों को पुछताछ के बाद माननीय न्यायलय मे पेश कर जेल भेजा गया है।

24/06/2025
24/06/2025

कांग्रेस के OBC मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुभाष पांचाल ने परिवार सहित गुरु दत्तात्रेय गौशाला में मनाई शादी की सालगिरह।





मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद ने शुरू किया क्षेत्र का पहला डेडिकेटेड सिरदर्द क्लिनिक।फरीदाबाद, 24 जून 2025: मैरिंगो ...
24/06/2025

मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद ने शुरू किया क्षेत्र का पहला डेडिकेटेड सिरदर्द क्लिनिक।

फरीदाबाद, 24 जून 2025: मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स, फरीदाबाद ने क्षेत्र का पहला समर्पित हेडेक क्लिनिक शुरू किया है। यह ​अनोखी पहल सिरदर्द से पीड़ित मरीजों को दीर्घकालिक और लक्षित राहत प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। यह विशेष क्लिनिक गहन मूल्यांकन और व्यक्तिगत उपचार योजनाएं प्रदान करेगा, जो विशेषज्ञ न्यूरोलॉजिकल देखरेख में संचालित होंगी।

इस क्लिनिक का उद्घाटन मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स, फरीदाबाद के न्यूरोलॉजी विभाग के क्लीनिकल डायरेक्टर डॉ. (प्रोफ.) कुनाल बहरानी और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में किया गया। यह क्लिनिक सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ओपीडी परामर्श और प्रत्येक मरीज की स्थिति के अनुसार अनुकूलित उपचार योजनाएं प्रदान करेगा।

लॉन्च के अवसर पर मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स, फरीदाबाद के न्यूरोलॉजी विभाग के क्लीनिकल डायरेक्टर डॉ. (प्रोफ.) कुनाल बहरानी ने सिरदर्द की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “अधिकांश लोग सिरदर्द होने पर स्वयं दवा लेकर काम चलाने की कोशिश करते हैं और इसके पीछे संभावित गंभीर कारणों की अनदेखी कर बैठते हैं। सिरदर्द के 400 से अधिक प्रकार ज्ञात हैं, ऐसे में सटीक निदान और व्यक्तिगत देखभाल अत्यंत आवश्यक है। यह क्लिनिक इसी आवश्यकता को पूरा करने के लिए सुसज्जित है और ​एविडेंस बेस्ड, पेशेंट सेंट्रिक उपचार रणनीतियां प्रदान करता है।”
सिरदर्द एक सामान्य समस्या होने के बावजूद, यह हल्के तनावजन्य दर्द से लेकर ब्रेन ट्यूमर या स्ट्रोक जैसी गंभीर न्यूरोलॉजिकल स्थितियों का संकेत भी हो सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, वैश्विक वयस्क आबादी का लगभग 50% हिस्सा हर वर्ष कम से कम एक बार सिरदर्द का अनुभव करता है। सिरदर्द मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं – प्राथमिक सिरदर्द और माध्यमिक सिरदर्द। प्राथमिक सिरदर्द में माइग्रेन, क्लस्टर हेडेक और टेंशन हेडेक शामिल होते हैं, जो नसों, मांसपेशियों और रक्त वाहिकाओं की अत्यधिक सक्रियता या संवेदनशीलता के कारण होते हैं। दूसरी ओर, माध्यमिक सिरदर्द किसी अन्य गंभीर रोग जैसे ब्रेन ट्यूमर, स्ट्रोक या डिहाइड्रेशन जैसी स्थितियों के कारण उत्पन्न होते हैं।
डॉ. बहरानी ने आगे कहा, “सिरदर्द के विविध कारणों को ध्यान में रखते हुए हेडेक क्लिनिक में उन्नत और समग्र उपचार की पूरी श्रृंखला उपलब्ध कराई गई है। इसमें ​तुरंत राहत के लिए ​ओरल दवाएं व, टार्गेटेड पेन मैनेजमेंट के लिए नर्व ब्लॉक और बोटॉक्स थेरेपी, सिरदर्द को ट्रिगर करने वाले खाद्य पदार्थों की पहचान और उन्हें दूर करने के लिए डाइटरी इंटरवेंशन, तनाव और भावनात्मक कारकों को प्रबंधित करने के लिए साइकोलॉजिकल थेरेपी और जटिल मामलों में न्यूरोस्टिमुलेशन डिवाइसेज़ जैसी उन्नत तकनीकें शामिल हैं। यह डाइमेंशनल एप्रोच हर मरीज को व्यक्तिगत और प्रभावी देखभाल सुनिश्चित करता है।”
इस पहल के माध्यम से मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स फरीदाबाद का उद्देश्य पुराने और जटिल सिरदर्द से जूझ रहे मरीजों को स्थायी राहत प्रदान करना है। यह क्लिनिक अत्याधुनिक तकनीक और विशेषज्ञ न्यूरोलॉजिकल देखभाल का संयोजन है, जो मरीजों को सटीक निदान और दीर्घकालिक उपचार परिणाम सुनिश्चित करेगा।

23/06/2025

श्रीराम फाइनेंस कंपनी के बहकावे में आकर ना बने धोखाधड़ी का शिकार : विनोद नरवत।

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर का 67वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया गयादो दिवसीय आयोजन में बाला जी की चौकी व सुंदर भजनों...
15/06/2025

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर का 67वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

दो दिवसीय आयोजन में बाला जी की चौकी व सुंदर भजनों ने बाँधा समां

प्रधान डा. राजेश भाटिया ने आए अतिथियों का पटकों व् मोती माला से स्वागत किया

फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल रजि. का 67वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जहां 14 जून 2025 को बाला जी की चौकी का आयोजन किया गया वहीं भजन गायक रोहित कपूर व् मोनू शर्मा ने अपने भजनों से समां बाँधा कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में एनआईटी से भाजपा विधायक सतीश फागना व् सुशील भाटिया ने शिरकत की, ज्योत प्रचण्ड प्रेम बांगा द्वारा की गई। जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व पार्षद मनोज नासवा, नीरज मिगलानी, राजकुमार वोहरा, सुरेंद्र गेरा, नीरज भाटिया रहे। डा. राजेश भाटिया ने कहा कि सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर पिछले 67 वर्षाे से सामाजिक व धार्मिक कार्याे में अपनी बढ़चढक़र भागेदारी निभाता आ रहा है, हर त्यौहार, हर अनुष्ठान को मंदिर प्रांगण में धूमधाम से मनाया जाता है और सभी मंदिर कमेटी के सदस्यगण और शहर के गणमान्य लोगों की सभी आयोजनों में पूरी भागेदारी रहती है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार को सुबह हवन का आयोजन किया गया कि, जिसमें प्रधान डा. राजेश भाटिया, हरकिशन गिरोटी व उनकी धर्मपत्नी व् विजय शर्मा (लाला) सहित गणमान्य लोगों ने आहुति डालकर समाज में सुख-समृद्धि की कामना की। हवन यज्ञ में किन्नर समाज से मनीषा व् साथियों ने भी आहुति अर्पण की, इसके उपरांत चौकी का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रुप में हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया व् पार्षद संगीता नीरज भाटिया ने ज्योत प्रचण्ड कर परमात्मा का ध्यान किया चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि सिद्धपीठ हनुमान मंदिर हिन्दू धर्म के हर आयोजन को पूरी तत्परता से निभाता आ रहा है और सनातन धर्म का प्रचार प्रसार जन-जन तक पहुंचाने की मुहिम को सार्थक कर रहा है, जिसके लिए उन्होंने प्रधान डा. राजेश भाटिया व उनकी टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की। दोपहर को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया| इस मोके पर गुलशन बग्गा, ललित गोसाईं, पार्षद लिखी चपराना, पार्षद रवि भगत, सरदार शेर सिंह भाटिया, सूंदर लाल चुग, नन्द राम पाहिल, आई.एस जैन, आनंद कांत भाटिया, सरदार मनीष जीत सिंह, रवि भाटिया, धीरज भाटिया, श्याम मुथरेजा, मोहन लाल अरोड़ा, परसोत लाल माटा, शयाम बंगा, भारत अरोड़ा, इशांत कथूरिया, कमल चोपड़ा, इन्दर चावला, दर्शन लाल मलिक, दर्शन लाल भाटिया, राकेश भाटिया, वेद मामा, वेद भाटिया, परविंदर सिंह. गजेंदर भड़ाना, ललित शर्मा, तरुण भाटिया, सरदार बलजीत सिंह, सुनील भाटिया, भगवान दास कपूर, राकेश मेहंदीरत्ता, अंशु अरोड़ा, अजय, वीर बहादुर, यशपाल गेरा, जितेंदर खुराना, श्रवण डंग, सोनिया माहेश्वरी, मोनिका भाटिया, राधे श्याम भाटिया, मीनू भाटिया, खुशबू, रमेश भाटिया, रवि नागपाल, संजय अरोड़ा, संजय कुमार, हन्नी गिरधर, रवि डुडेजा, मनोज भाटिया, एवं मंदिर के चेयरमैन बंसी लाल कुकरेजा, अमर बजाज, मोक्षित भाटिया, राकेश खन्ना, तिलक भाटिया, राजू भाटिया, सचिन भाटिया, गगन अरोड़ा, रिंकल भाटिया, अमित नरूला, प्रेम बब्बर, पवन माटोलिया, लष्मन, पवन अरविन्द शर्मा, आशीष अरोड़ा, शिवम् तनेजा, पंकज अरोड़ा (पनकी), सरदार अमरजीत सिंह, सरदार कुलदीप सिंह, रविंदर गुलाटी, भारत कपूर, कमल कपूर, जतिन गाँधी, जतिन मलिक, राजू गाँधी, जतिन ग्रोवर, मुकुल कपूर, पर्व अरोड़ा, जनक भाटिया, सोनिया, शैला कपूर, जान्हवी भाटिया, अचर्ना नरूला, मनीषा कपूर, ऋतू अरोड़ा, योगिता शर्मा, प्रेम लता अरोड़ा, शाप्पी भाटिया, खेम बजाज, अजय शर्मा, अनिल अरोड़ा, विशाल अरोड़ा, प्रदीप भाटिया, प्रदीप लखानी, राजीव पंवार, व् अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे|

Address

Faridabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HIT INDIA News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share