HIT INDIA News

HIT INDIA News news news news news news news

25/09/2025
फरीदाबाद में हिन्दुस्तान का भव्य एवं विशाल 75वां दशहरा बड़े धूम-धाम से मनाया जायेगा - डॉ. राजेश भाटियासिद्धपीठ श्री हनुमा...
24/09/2025

फरीदाबाद में हिन्दुस्तान का भव्य एवं विशाल 75वां दशहरा बड़े धूम-धाम से मनाया जायेगा - डॉ. राजेश भाटिया

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक में दशहरा पर्व हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।

मंदिर के प्रधान डॉ. राजेश भाटिया व् पंजाबी सभा के प्रधान राजकुमार वोहरा ने पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि इस बार दशहरा पर्व पर रावण का पुतला 75 फुट, मेघनाथ का पुतला 70 फुट तथा कुंभकर्ण का पुतला 60 फुट का होगा। भरत मिलाप के दिन सभी धार्मिक संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं, बुजुर्गाे व पत्रकारों को दशहरा ग्राउंड में कार्यक्र्म के दौरान सम्मानित किया जाएगा। इस शुभावसर पर पंजाबी भंगडा वाले पंजाब से पार्टी, नासिक ढोल, ताशे, फूल फेकने वाली मशीन, कागज फेकने वाली मशीन, आकर्षण का केंद्र रहेगी, इस बार लंका की लम्बाई-चौड़ाई 30*30 और ऊंचाई 24 फुट होगी। उन्होंने बताया कि लंका 29 सितंबर को तैयार की जाएगी और अशोक वाटिका में हनुमान की झांकी दर्शनों के लिए खोल दी जाएगी। इस शुभावसर हनुमान चालीसा का पाठ होगा व लंका का दहन रात्रि 8 बजे होगा। लंका दहन का आयोजन 30.09.2025, दिन मंगलवार को होगा, दोपहर 02:30 बजे शोभा यात्रा का शुभारंभ विधायक धनेश अदलक्खा के द्वारा होगा। यह भव्य शोभा यात्रा कल्याण सिंह चौक, आर्य समाज चौक, नाथी चौक, फावड़ा सिंह चौक, विजय रामलीला से गुरूद्वारा सिंह सभा, मिलाप दवाखाना, एक दो चौक, शिवालय नं0 दो, सनातन धर्म 2 सी, उतली चौकी गुरूद्वारा, लखानी धर्मशाला नंबर 2, हनुमान मंदिर 2के, 2-3 चौक हनुमान मंदिर 3डी-42, किताब चौक (ईएसआई चौक) से दशहरा ग्राउंड में पहुंचेगी। डॉ. भाटिया ने बताया कि 2 अक्टूबर, दिन वीरवार को दोपहर 02:30 बजे मंदिर से विधायक धनेश अदलक्खा, पूर्व विधायक चंद्र भाटिया के द्वारा गणेश पूजा की जाएगी वहीं सांय सूर्यास्त के समय केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा। शुक्रवार 3 अक्टूबर को सुबह 10 बजे शोभा यात्रा मंदिर के प्रांगण से कल्याण सिंह चौक से होती हुई दशहरा ग्राउंड पहुंचेगी जहाँ भरत मिलाप का कार्यक्र्म धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें पूर्व विधायक चंदर भाटिया के द्वारा राजतिलक किया जाएगा। लंका दहन के दिन 150 ढोल, 15 डीजे, 20 झांकियां, मेनपुरी से रथ बग्गी और बडखल शहर को भगवा झण्डो, ट्रस्ट, झालर, भगवा स्वागत द्वारों द्वारा सजाया जाएगा। उन्होंने कहा कि, दशहरा पर्व मनाने हेतु जिला प्रशासन, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक धनेश अदलक्खा, पूर्व विधायक चंदर भाटिया, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा राजकुमार वोहरा और समस्त विधायकों व शहर के सभी धार्मिक व् सामाजिक संस्थाओं एवं गणमान्य लोगों का आभार जताते है। इस अवसर पर बंसी लाल कुकरेजा, अमर बजाज, गगन अरोड़ा, सचिन भाटिया, अमरजीत सिंह भाटिया, रिंकल भाटिया, अमित नरूला, विशाल भाटिया, भले गाँधी, राकेश खन्ना, विपिन भाटिया, वेद भाटिया, भारत कपूर, रविंदर गुलाटी, जतिन गाँधी, अरविन्द शर्मा, अजय शर्मा, अनिल अरोड़ा, आयुष तिवारी शामिल रहे।

नवरात्रों में मां की अराधना करने से दूर होते है सभी दुख-दर्द : डॉ. राजेश भाटियानवरात्रि के पहले दिन सिद्धपीठ श्री हनुमान...
22/09/2025

नवरात्रों में मां की अराधना करने से दूर होते है सभी दुख-दर्द : डॉ. राजेश भाटिया

नवरात्रि के पहले दिन सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में उमड़ी भक्तजनों की भीड़

फरीदाबाद :- सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक में नवरात्रों की शुरुआत धूमधाम से की गई। इस दौरान सुबह ज्वाला जी से लाई गई माँ की जोत का स्वागत व् अभिनन्दन किया गया, मंदिर में मां की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात माँ ज्वाला जी की जोत द्वारा मन्दिर के प्रधान डॉ. राजेश भाटिया नवरात्री के शुभावसर पर जोत प्रचंड की, सुबह से ही भक्तजनों का मंदिर में तांता लग गया। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, लोगों की भीड़ भी बढ़ती गई। इस दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्ग, महिलाएं और युवकों ने बड़ी संख्या में मां के दर्शन किये और पूजा अर्चना की। इस मौके पर मंदिर के प्रधान डॉ. राजेश भाटिया ने कहा कि हर बार की भांति इस बार भी सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में नवरात्रि पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। मां के नौ दिनों भव्य पूजा अर्चना की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से नौ दिनों तक मां की पूजा अर्चना करता है, उसके दुख दर्द दूर हो जाते है। उन्होंन कामना की कि मां की कृपा सब पर बनी रहे और समाज में सुख-समृद्धि व भाईचारे की भावना बनी रहे। नवरात्रि पर्व को लेकर मंदिर प्रबंधन कमेटी द्वारा विशेष तैयारियां की गई है। इस अवसर पर मंदिर के चेयरमैन- बंसी लाल कुकरेजा, जय माँ कैला माँ एम्यूजमेंटस से विजय शुक्ला, तिलक चावला, गगन अरोड़ा, अमित नरूला, सचिन भाटिया, रिंकल भाटिया, भरत कपूर, आशीष अरोड़ा, अमर बजाज, बलविंदर खत्री, इन्दर चावला, जनक भाटिया, शैला कपूर, जान्हवी भाटिया, प्रेम बब्बर, जितिन गाँधी, अजय शर्मा, मुकुल कपूर, आयुष तिवारी शामिल रहे।

ब्यापार मंडल के प्रधान डॉ. राजेश भाटिया द्वारा किया गया यूके मेहंदी सेंटर का किया गया उद्धघाटनयूके मेहंदी सेंटर एनआईटी म...
22/09/2025

ब्यापार मंडल के प्रधान डॉ. राजेश भाटिया द्वारा किया गया यूके मेहंदी सेंटर का किया गया उद्धघाटन

यूके मेहंदी सेंटर एनआईटी मार्किट नंबर एक के कल्याण चौक स्थित दूकान का ब्यापार मंडल के प्रधान डॉ. राजेश भाटिया ने विधिवत रुप से उदघाटन किया।

डॉ. राजेश भाटिया ने यूके मेहंदी सेंटर के मालिक उमेश कुमार, भास्कर भटेजा को बधाई व् शुभकामनाएं दी और कहा कि इस क्षेत्र में मेहंदी की पहली ऐसी दूकान है जोकी पूरणता वातानुकूलित है और दूकान होने के कारण यहाँ सभी माताएं बहने सुरक्षित भी रहेंगी यहाँ मेहंदी के साथ-साथ नेल-एक्सटेंशन का काम भी किया जायेगा नेल एक्सटेंशन के लिए भी उत्तम कलाकार उपस्थित होंगे, यहां पर महिलाओं को मेहंदी व् नेल-एक्सटेंशन के बढ़िया डिज़ाइन उचित दामों पर उपलब्ध होंगे तथा आगामी करवाचौथे के त्यौहार पर यहां महिलाओं को उनकी पसंद के अनुसार मेहंदी इत्यादि लगाई जा सकेगी। इस अवसर पर दर्शन लाल मलिक, बंसी लाल कुकरेजा, जय माँ कैला माँ एम्यूजमेंटस से विजय शुक्ला, तिलक चावला, गगन अरोड़ा, अमित नरूला, सचिन भाटिया, रिंकल भाटिया, आशीष अरोड़ा, अमर बजाज, बलविंदर खत्री, इन्दर चावला, जनक भाटिया, आशीष भाटिया, आयुष तिवारी प्रेम बब्बर, जितिन गाँधी, अजय शर्मा, मुकुल कपूर शमिल रहे

Address

Faridabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HIT INDIA News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share