Haryana Times News 24X7

Haryana Times News 24X7 Haryana Times News Business Related Paid Promotion available, Contact: 8802454514

15/08/2025

प. सुरेन्द्र शर्मा (बबली) राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा व सम्मानित टीम की ओर से सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।






#बरसाना


#अखिलभारतीयब्राह्मणसभा

             #बरसाना     *बल्लभगढ़ प्रशासन द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों की शानद...
15/08/2025







#बरसाना




*बल्लभगढ़ प्रशासन द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों की शानदार प्रस्तुति*

रिपोर्ट: योगेन्द्र चौहान बल्लभगढ़। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने बल्लभगढ़ एसडीएम कार्यालय पर अपनी शानदार प्रस्तुति देकर सभी को भावुक कर दिया। इस अवसर पर बच्चों ने भारी बारिश में देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें ‘सिंदूर ऑपरेशन’ की सफलता को विशेष रूप से मंच पर जीवंत रूप में प्रदर्शित किया गया। इस प्रस्तुति के माध्यम से विद्यार्थियों ने देश की वीरता, बलिदान और सैनिकों के साहसिक कारनामों को दर्शाया, जिससे कार्यक्रम स्थल देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के पूर्व परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा रहे, जिन्होंने बच्चों के उत्साह और उनकी प्रतिभा की सराहना की। विशिष्ट अतिथि एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज ने भी विद्यार्थियों के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम नई पीढ़ी को देश के इतिहास और वीर गाथाओं से जोड़ते हैं।

कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। विद्यालय की प्रधानाचार्य रेखा मलिक ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच देते हैं, बल्कि उनमें राष्ट्रप्रेम और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करते हैं। भारी बारिश के बावजूद स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर पूरे कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुति से माहौल भावनाओं से सराबोर हो गया। उपस्थित दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों के प्रयासों का स्वागत किया और इस दिन को अविस्मरणीय बना दिया।

सभी देशवासियों को नन्हे बच्चों की ओर से 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
15/08/2025

सभी देशवासियों को नन्हे बच्चों की ओर से 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

15/08/2025

आप तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी अपने परिचय के साथ भेजें, हम निशुल्क प्रकाशित करेंगे l 08802454514

15/08/2025

सभी क्षेत्रवासियों को 79वें (स्वतंत्रता दिवस) की हार्दिक शुभकामनाएं : कांग्रेसी नेता गिरीश भारद्वाज बल्लभगढ़ विधानसभा






#बरसाना

*विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत SP अनिल यादव ने किया वृक्षारोपण*पर्यावरण संरक्षण और म...
11/08/2025

*विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत SP अनिल यादव ने किया वृक्षारोपण*

पर्यावरण संरक्षण और मातृ सम्मान के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से एसपी भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो अनिल यादव जी ने विद्यासागर स्कूल में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम के दौरान एसपी अनिल यादव जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। वे न केवल हमें शुद्ध वायु प्रदान करते हैं, बल्कि धरती के तापमान को नियंत्रित करने और जैव विविधता को बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि माँ के नाम पर लगाया गया हर पेड़ हमारे जीवन में प्रेम, त्याग और स्नेह की याद दिलाता है।
विद्यालय के प्रांगण में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। छात्रों ने पौधों की देखभाल का संकल्प लिया, ताकि वे बड़े होकर हरियाली और जीवन का संदेश फैलाएँ। विद्यालय चेयरमैन श्री धर्मपाल यादव ने एसपी अनिल यादव जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनका यह प्रयास छात्रों के लिए प्रेरणादायक है। यह अभियान न केवल पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का संदेश देता है, बल्कि माँ के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना को भी मजबूत करता है।
इस अवसर पर छांयसा SHO श्री रणधीर यादव , चाँदपुर चोकी इनचार्ज उमेश कौशिक जी, विद्यालय के डायरेक्टर shammi यादव, प्रिन्सिपल रेखा मलिक, शिक्षक, छात्र-छात्राएँ और स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे।

*यथार्थ हॉस्पिटल ने किया राखी के त्यौहार का आयोजन*फरीदाबाद : यथार्थ हॉस्पिटल फरीदाबाद ने आज राखी के त्यौहार का कार्यक्रम...
09/08/2025

*यथार्थ हॉस्पिटल ने किया राखी के त्यौहार का आयोजन*

फरीदाबाद : यथार्थ हॉस्पिटल फरीदाबाद ने आज राखी के त्यौहार का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम में 250 से अधिक महिलाओं को मुफ्त में मेंहदी लगाई गई और हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं IVF विशेषज्ञों द्वारा सभी महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। हॉस्पिटल के वाइस प्रेसीडेंट सेल्स एवं मार्केटिंग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को मुफ्त ओ पी डी एवं उपहार भी दिये गये। जरनल मैनेजर सेल्स दीपक खत्री ने बताया कि आज के दिन MRI, CT Scan, X-Ray & Lab Tests पर 30% एवं फार्मेसी पर 10% की छूट भी प्रदान की गई। इस अवसर पर COO डॉ अनुराग शर्मा, डॉ पूर्णिमा राव, डॉ चंचल गुप्ता, डॉ शिल्पा सूद,सिद्धार्थ शर्मा, दीपक खत्री आदि शामिल रहे और आए हुए सभी अतिथियों का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।

05/08/2025

अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में अश्वगंधा : स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में राष्ट्रीय कदम विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन का सफल आयोजन।

केंद्र सरकार ने हरियाणा के 15 HCS अधिकारियों की IAS बनाया गया।
04/08/2025

केंद्र सरकार ने हरियाणा के 15 HCS अधिकारियों की IAS बनाया गया।

01/08/2025

बल्लभगढ़ SDM Office में पौधा रोपण के लिए पहुंचे विधायक पo मूलचंद शर्मा, व्यवस्थाओं की कमी के कारण बिना पौधा रोपण किए लौटे विधायक मूलचंद शर्मा, अधिकारियों पर जमकर बरसे विधायक, 2 बजे होगा पौधा रोपण का कार्यक्रम।

28/07/2025

All concerned ALERT please

4 Naga Sadhus (fully naked) are roaming on the streets and cheating (hypnotising) passerby to take their valuables (like gold rings and chains).

Please circulate this msg amongst the beat staff that wherever found roaming they shall immediately be apprehended and I shall be intimated.

Thanks

*भारत विकास परिषद की महिलाओं ने मनाया तीज महोत्सव।*बल्लभगढ़: भारत विकास परिषद बल्लभगढ़ शाखा द्वारा तीज महोत्सव का कार्यक...
27/07/2025

*भारत विकास परिषद की महिलाओं ने मनाया तीज महोत्सव।*
बल्लभगढ़: भारत विकास परिषद बल्लभगढ़ शाखा द्वारा तीज महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अधिक जानकारी देते हुए सपना जैन ने बताया कि भारत विकास परिषद बल्लभगढ़ शाखा द्वारा मिलन रेस्टोरेंट में परिषद की महिलाओं द्वारा तीज महोत्सव मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विनीता गुप्ता क्षेत्रीय संयोजक उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में मंच संचालन वीना गुप्ता व प्रेरणा अग्रवाल ने किया। परिषद परिवार के बच्चों व महिलाओं द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए व सभी महिलाओं ने झुलों का जमकर आनंद लिया। इस अवसर पर सपना गुप्ता, सविता गुप्ता, रचना, शिल्पी, पूनम, छवि, रुचि, गीता, नेहा, कविता, अंकिता श्रृष्टि व रुबिंदर कौर मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।

Address

Faridabad

Telephone

+918802454514

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Times News 24X7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana Times News 24X7:

Share