12/04/2024
हरियाणा सरकार व हरियाणा सरकार में लगे सरकारी कर्मचारियों ने लोगों को पागल बनाया हुआ है प्रॉपर्टी आड़ी के लिए लोग दर दर भटक रहे हैं कभी नगर निगम फ़रीदाबाद DTP ऑफ़िस मे CLU माँगा जाता है कभी सब डिवीज़न लैटर माँगा जाता हे जब लोगों को परेशान ही करना है तो सरकार ने ऑनलाइन काम क्यों शुरू किया अगर सरकार लोगों को ऑनलाइन की सुविधा सही तरीक़े से नई दे सकते तो सरकार को ऑनलाइन सभी पोर्टलों को बंद कर देना चाहिए बिना किसी कारण के नगर निगम फ़रीदाबाद में DTP or Zonal कर्मचारियों द्वारा लोगों को परेशान करने के लिए Online Application पर ग़लत ग़लत ऑब्जेक्शन लगाकर फाइलों को Revert कर दिया जाता है मेरी हरियाणा सरकार से अपील है कि मामले को सही तरीक़े से जाँच कर कर्मचारियों को सही तरीक़े से काम करने के आदेश दिया जाए🙏
Nayab Saini
Director Urban Local Bodies Haryana
Karan Singh Dalal
MC Faridabad