03/07/2025
प्रेस नोट
फरीदाबाद के अधिवक्ता हिमांशु शर्मा बने बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा की अनुशासन एवं सतर्कता समिति के कॉप्टेड सदस्य
फरीदाबाद के युवा अधिवक्ता हिमांशु शर्मा को बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा की अनुशासन एवं सतर्कता समिति में कॉप्टेड सदस्य के रूप में नामित किया गया है। यह न केवल उनके व्यक्तिगत योगदान का सम्मान है, बल्कि फरीदाबाद अधिवक्ता समुदाय के लिए भी गौरव का विषय है।
इस अवसर पर बार काउंसिल के महासचिव सुरिंदर दत्त शर्मा स्वयं चंडीगढ़ से फरीदाबाद पहुंचे और अपने करकमलों से नियुक्ति पत्र प्रदान किया। बीजेपी अधिवक्ता परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष गोपाल शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और हिमांशु शर्मा को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिए।
कार्यक्रम में फरीदाबाद बार एसोसिएशन के कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं और साथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रमुख रूप से बार अध्यक्ष राजेश बैसला, सचिव टीका डागर, पवन पाराशर, अभिषेक शर्मा, अश्विनी उपाध्याय, अतुल भड़ाना, हिमांशु सांगवान और माधव शर्मा उपस्थित रहे।
हिमांशु शर्मा ने कहा कि “यह जिम्मेदारी मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ एक बड़ी जवाबदेही भी है। मैं इसे पूरी निष्ठा और लगन से निभाऊंगा और संस्था की गरिमा को और सशक्त बनाने का निरंतर प्रयास करता रहूंगा।”