Faridabad News NCR

Faridabad News NCR Public News - Faridabad only Truth
(2)

04/08/2025

स्पा सेंटर वाली से धर्मेंदर प्रताप ने 2 लाख और एस एस राठौर ने 1 लाख और सेक्स की डिमांड भी की

अब देखना ये है कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ

05/07/2025
crime city Faridabad
23/06/2025

crime city Faridabad

देसी कट्टा सहित आरोपी को क्राईम ब्रांच बॉर्डर  की टीम ने किया गिरफ्तार  Faridabad News फरीदाबाद- अपराधिक मामलों में संलि...
23/06/2025

देसी कट्टा सहित आरोपी को क्राईम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने किया गिरफ्तार Faridabad News

फरीदाबाद- अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी निक्कू को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राईम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने निक्कू वासी दिपाली एनक्लेव, नवीन नगर, फरीदाबाद को बाईपास रोड़, सेक्टर-37, नजदीक ईको ग्रीन से काबू कर एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। जिसके खिलाफ थाना सराय ख्वाजा फरीदाबाद में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी करोल बाग दिल्ली में कपडो की ड्राई क्लीन का काम करता है। उसे देशी कट्टा अगवानपुर के पास जंगल में एक प्लास्टिक बैंग में पड़ा मिला था। जिसको माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

पुलिस प्रवक्ता।

23/06/2025

फरीदाबाद के फतेपुर तगा में धौज पुलिस ने मारा छापा अकील ने काट रखी थी भैंस, 72 किलो मांस बरामद, FIR दर्ज कर

17/04/2025

13 फैक्चर केस में आरोपी अमन शिकारी ,हनी और अन्य को कोर्ट से मिली जमानत एडवोकेट पंकज पाराशर द्वारा

24/12/2024

पेड़ से लटका हुआ मिला युवक मुजैसर के पास पावर हाउस कॉलोनी
एन आई टी रेलवे स्टेशन के पीछे मुजैसर थाने का है मामला..

Citizens of Faridabad
Faridabad Breaking News

100% बीजेपी की जीत के चांस हुए               एक दम बदला रूख fans Nayan Pal Rawat Seema Trikha team neeraj sharma 60 feet...
08/10/2024

100% बीजेपी की जीत के चांस हुए
एक दम बदला रूख


fans Nayan Pal Rawat Seema Trikha team neeraj sharma 60 feet road Vipul Goel Manish Sharma Nagender Bhadana Lalit Nagar Lakhan Kumar Singla

बीजेपी और कॉंग्रेस के बीच टक्करBjp election news Faridabad voting congress nit 86 87 88@followers@top fans
08/10/2024

बीजेपी और कॉंग्रेस के बीच टक्कर

Bjp election news Faridabad voting congress nit 86 87 88@followers@top fans

बीजेपी और कांग्रेस को दिला देंगे छठी का दूध याद : नयनपाल रावतनिर्दलीय प्रत्याशी नयनपाल रावत ने भरा नामांकन फरीदाबाद, 10 ...
10/09/2024

बीजेपी और कांग्रेस को दिला देंगे छठी का दूध याद : नयनपाल रावत

निर्दलीय प्रत्याशी नयनपाल रावत ने भरा नामांकन

फरीदाबाद, 10 सितम्बर। पृथला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नयनपाल रावत ने सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पूर्व चंदावली स्थित अपने कार्यालय पर पूजा अर्चना की और उपस्थित क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद लिया। नयनपाल रावत की बेटी एवं बहन शशिबाला तेवतिया ने तिलक लगाकर जीत का आशीर्वाद दिया।
नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व चंदावली स्थित अपने कार्यालय पर उमड़े भारी जनसमूह को सम्बोधित करते हुए नयनपाल रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मेरे साथ धोखा किया है और एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दे दी है, जो लोगों का शोषण करते हुए आया है। नयनपाल रावत ने कहा कि पृथला विधानसभा क्षेत्र की 36 बिरादरी मेरे साथ है और मैं आपसे वादा करता हूं बिरादरी का सर कभी झुकने नही दूंगा। टेकचंद शर्मा अपनी बिरादरी के भी सगे नही हुए और इन्होंने आपस में लड़ाने का काम किया। ब्राह्मण समाज से 2 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन ये मैं दावे के साथ कह सकता हूं, जितने लोग इन दोनो के साथ हैं, उससे ज्यादा लोग ब्राह्मण समाज के मेरे साथ हैं। आज पृथला विधानसभा क्षेत्र की सरदारी यहां पहुंची है और सरदारी का सरकार में साझा होता है। आप लोगों के आशीर्वाद और दुआओं से आपका बेटा आपका सेवादार पुनः एक बार ना केवल विधायक बल्कि हरियाणा की राजनीति का केंद्र बिंदु बनकर आयेगा। उन्होंने कहा कि मैं दावे के साथ कह रहा हूं आप लोगों ने भरोसा जताया, तो हरियाणा की राजनीति यहीं से चलेगी।
नयनपाल ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है जिस तरह भाजपा ने मेरे साथ विश्वासघात किया है, मेरे क्षेत्र की जनता भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी को छठी का दूध याद दिला देगी। उन्होंने कहा अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में पृथला विधानसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड कार्य कराए। हालांकि मेरा आधा कार्यकाल कोरोना की भेंट चढ़ गया, बावजूद इसके मैने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। आगे भी आप लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो रही सही कसर पूरी कर दूंगा।
नयनपाल रावत अपने साथियों दानी सरपंच, शशिबाला तेवतिया एवं सहाबुद्दीन के साथ सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय पहुंचे Nayan Pal Rawat Seema Trikha prithla news Faridabad Election

फ़रीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित लॉयर्स चैंबर बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदा एक व्यक्ति - घरेलू क्लेश के चलते आया था वकील से ...
03/09/2024

फ़रीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित लॉयर्स चैंबर बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदा एक व्यक्ति - घरेलू क्लेश के चलते आया था वकील से मिलने - कूदने के कारण अभी स्पष्ट नही - पुलिस को सूचना दी गयी।

जर्मनी में आयोजित विश्व बधिर शूटिंग चैम्पियनशिप में फ़रीदाबाद के शुभम वशिष्ठ ने कांस्य पदक जीत देश का नाम रौशन कियाShubha...
01/09/2024

जर्मनी में आयोजित विश्व बधिर शूटिंग चैम्पियनशिप में फ़रीदाबाद के शुभम वशिष्ठ ने कांस्य पदक जीत देश का नाम रौशन किया

Shubham Vashisth Faridabad news

Address

Faridabad
121005

Opening Hours

Monday 9am - 10pm
Tuesday 9am - 11pm
Wednesday 9am - 10pm
Thursday 9am - 10pm
Friday 9am - 10pm
Saturday 9am - 10pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Faridabad News NCR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Faridabad News NCR:

Share