Faridabad News NCR

Faridabad News NCR Public News - Faridabad only Truth

16/12/2025
15/12/2025

समाजसेविका एवं एडवोकेट मनमीत कौर का जन्मदिन मानवता और सेवा भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर डबुआ कालोनी स्थित वेलफेयर चाइल्ड एवं वृद्ध आश्रम पहुँचीं, जहाँ दिव्यांग एवं जरूरतमंद बच्चों के बीच केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।

इस नेक कार्य में युवा समाज सेवी यूथ आईकॉन हिंदुत्व धर्म रक्षक दीपक राठौर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों के साथ खुशियाँ बाँटी, उनसे आत्मीय संवाद किया और उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास किया। बच्चों ने भी पूरे उत्साह और आनंद के साथ इस पल को महसूस किया, जिससे आश्रम का माहौल प्रेम और सकारात्मक ऊर्जा से भर गया।

ऐसे सेवा भाव से किए गए जन्मदिन न केवल बच्चों के लिए खुशी का कारण बने, बल्कि समाज को भी मानवता और संवेदनशीलता का संदेश देते हैं। 🌸

कपिल कौशिक बने भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यफरीदाबाद जिले के बड़े और प्रमुख गाँव मोहना के युवा समाजसेवी कपिल कौशिक क...
11/12/2025

कपिल कौशिक बने भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य

फरीदाबाद जिले के बड़े और प्रमुख गाँव मोहना के युवा समाजसेवी कपिल कौशिक को भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस प्रतिष्ठित नियुक्ति की खबर मिलते ही ना केवल उनके परिवार में, बल्कि पूरे मोहना गाँव और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। कपिल कौशिक लंबे समय से सामाजिक कार्यों और युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करने के लिए जाने जाते हैं, इसलिए उनकी इस उपलब्धि को गाँव के लोग भी अपने गौरव से जोड़कर देख रहे हैं।

कपिल कौशिक ने अपनी नियुक्ति पर प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री योगेन्द्र शर्मा, जिला अध्यक्ष सोहन पाल सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का तहेदिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा जो विश्वास उन पर जताया गया है, वह उनके लिए सम्मान के साथ-साथ एक बड़े उत्तरदायित्व का प्रतीक है।

कपिल कौशिक ने यह भी स्पष्ट किया कि वे संगठन को और मजबूत करने, युवाओं को व्यापक स्तर पर जोड़ने तथा पार्टी की योजनाओं व नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने में अपनी पूरी मेहनत और समर्पण के साथ योगदान देंगे। उन्होंने इस जिम्मेदारी को समाज सेवा का एक नया अवसर बताते हुए इसे पूरी निष्ठा, अनुशासन और ऊर्जा के साथ निभाने का संकल्प दोहराया।

Address

Faridabad
121005

Opening Hours

Monday 9am - 10pm
Tuesday 9am - 11pm
Wednesday 9am - 10pm
Thursday 9am - 10pm
Friday 9am - 10pm
Saturday 9am - 10pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Faridabad News NCR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Faridabad News NCR:

Share