01/11/2025
जय श्री लाल जी महाराज। जैसा कि आप को विदित है कि पवित्र कार्तिक मास चल रहा है, मंदिर प्रांगण में अलग ही शोभा दिखाई दे रही है।राधा कृष्ण जी, भगवान राधा दामोदर आज स्थापित हो गए हैं, माता तुलसी जी अपने मनोहर रूप से सबका ध्यान अपनी और आकर्षित कर रही है। कल शाम 6 बजे से मंदिर में आरती अरदास, लोक कथाएं एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम आरम्भ हो जाएगा। आप सपरिवार आमंत्रित हैं। कृपया समय से पहुंचे और आनंद प्राप्त करें।