"Sat Shri Lal Ji Sewak Dal"

"Sat Shri Lal Ji Sewak Dal" सत श्री लाल जी महाराज🙏🏻

जय श्री लाल जी महाराज। जैसा कि आप को विदित है कि पवित्र कार्तिक मास चल रहा है, मंदिर प्रांगण में अलग ही शोभा दिखाई दे रह...
01/11/2025

जय श्री लाल जी महाराज। जैसा कि आप को विदित है कि पवित्र कार्तिक मास चल रहा है, मंदिर प्रांगण में अलग ही शोभा दिखाई दे रही है।राधा कृष्ण जी, भगवान राधा दामोदर आज स्थापित हो गए हैं, माता तुलसी जी अपने मनोहर रूप से सबका ध्यान अपनी और आकर्षित कर रही है। कल शाम 6 बजे से मंदिर में आरती अरदास, लोक कथाएं एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम आरम्भ हो जाएगा। आप सपरिवार आमंत्रित हैं। कृपया समय से पहुंचे और आनंद प्राप्त करें।

01/11/2025
01/11/2025
31/10/2025

जय श्री लाल जी
सभी गुरु जी के प्यारो को सूचित किया जाता है कि पवित्र कार्तिक मास चल रहा है,और अंतिम पांच दिनों की महत्ता आप सभी सेवक जन श्री गुरु महाराज जी से कई बार सुन चुके हैंभीष्म पंचक इस बार 4 दिनों के होगे जो की हरिप्रबधिनी एकादशी 2 नवंबर को है से शुरू हो कर 5 नवंबर पूर्णिमा तक चलेंगे। आप सभी मंदिर प्रांगण में परिवार सहित आमंत्रित हैं, जिसमें गुरु महाराज जी शाम 6:30 बजे से आरती अरदास एवं लोक कथाएं जो की कार्तिक मास की प्रचलित कथाएं सुनाई जाती है तत्पश्चात प्रसाद पाकर एवं भगवान राधा दामोदर जी का शुक्राना किया जाता है।

🌹जय श्री लाल जी महाराज🌹लाल जी महाराज के प्रिय सेवक व झाई बाऊजी के अज्ञाकारी और गुरुजी माताजी के लाड़ले सेवक श्री सुभाष ल...
30/10/2025

🌹जय श्री लाल जी महाराज🌹
लाल जी महाराज के प्रिय सेवक व झाई बाऊजी के अज्ञाकारी और गुरुजी माताजी के लाड़ले सेवक श्री सुभाष लखानी जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाए🙏🏻🎂 आपकी निष्काम सेवा गुरु घर के लिए हर सेवक को हमेशा उत्साहित करती है। बाबाजी झाई बाऊजी गुरुजी माता जी का आशीर्वाद हमेशा आपके ऊपर बना रहे और आप ऐसे ही गुरु घर की सेवा करते रहे और अपने गुरुओं का यशगान करते रहे यही हम सब बाबाजी के चरणो में प्रार्थना है। हम बाबाजी के आगे आपकी लम्बी आयु और आप आने वाले समय में और उचाइयो पर पहुँचे यही कामना करते है।

25/10/2025

जय श्री लाल जी महाराज। गुरु जी के सभी प्यारो को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 26 अक्टूबर महीने के अंतिम रविवार को मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन कार्यक्रम सुबह 11 बजे से आरम्भ हो जाएगा और दोपहर 1 बजे भोग लगेगा आप सभी गुरु जी के प्यारे समय से पहुंचे सेवा करके गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त कर अपना जीवन सफल करें।

Address

2J-48 B. P. NIT FARIDABAD
Faridabad
121001

Telephone

+919811319562

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when "Sat Shri Lal Ji Sewak Dal" posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category