Industrial Bureau

Industrial Bureau A National Industrial Fortnightly

03/08/2025

रात में ज़हर उगलती फैक्ट्रियाँ — क्या नियम सिर्फ दिन में लागू होते हैं?
प्रदूषण का बोझ अब उद्योगों की छवि पर भी भारी पड़ने लगा है।
देखिए इंडस्ट्रियल ब्यूरो की ग्राउंड रिपोर्ट
#चिमनी_का_जहर

22/07/2025
20/07/2025

ट्रामा सेंटर की मांग को लेकर लगभग 235 दिनों से धरने पर बैठे समाजसेवी सतीश चोपड़ा, प्रशासन अब भी भी खबर

जनता के स्वास्थ्य अधिकारों की आवाज बनकर समाजसेवी सतीश चोपड़ा बीते लगभग 235 दिनों से बादशाह खान अस्पताल के मुख्य द्वार के पास ट्रामा सेंटर की स्थापना की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। उनके साथ कई सामाजिक कार्यकर्ता और सहयोगी भी इस संघर्ष में शामिल है, लेकिन दुखद पहलू यह है कि किसी भी राजनीतिक नेता या प्रशासनिक अधिकारी ने अब तक इस जनहित के मुद्दे पर संज्ञान लेना जरूरी नहीं समझा।
सतीश चोपड़ा का कहना है कि फरीदाबाद जैसे औद्योगिक और घनी आबादी वाले जिले में एक पूर्ण सुविधा-युक्त ट्रामा सेंटर की सख्त जरूरत है। आए दिन होने वाले सड़क हादसों, औद्योगिक दुर्घटनाओं और गंभीर रोगों के मामलों में समय पर उपचार के प्रभाव में कई लोगों को को जान गंवानी पड़ती है। बावजूद इसके, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन इस मांग को नजरअंदाज कर रहा है।

धरने में उनके साथ दे रही सहयोगी, वरिष्ठ नागरिक, और कई सामाजिक संगठन यह मांग कर रहे हैं कि बादशाह खान अस्पताल परिसर में ही एक सुसज्जित ट्रामा सेंटर तत्काल स्थापित किया जाए, जिससे आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं समय रहते उपलब्ध कराई जा सके।

चोपड़ा जी का यह आंदोलन पूर्णतः शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक ढंग से चलाया जा रहा है। लेकिन विडंबना यह है कि इस जनहित की आवाज को अभी तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है। राजनीतिक दल चुनावों के समय भले ही स्वास्थ्य सुविधाओं के वादे करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि जनता को आज भी मूलभूत चिकित्सा सुविधाओं के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।

अब सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस गहरी नींद से जागेंगे ?
क्या फरीदाबाद को एक आधुनिक ट्रामा सेंटर मिलेगा ?

यदि नहीं, तो यह सवाल आने वाले समय में जनाक्रोश का रूप भी ले सकता है।

सक्रिय सदस्यता सम्मेलन में क्या कहा गया सुनिए...
11/04/2025

सक्रिय सदस्यता सम्मेलन में क्या कहा गया सुनिए...

इंडस्ट्रियल हब फरीदाबाद के भाकरी इलाके मे शॉर्ट सर्किट से सम्राट इंजीनियरिंग वर्क्स प्लाट नंबर 10 और जांगड़ा जनरेटर वर्क...
04/04/2025

इंडस्ट्रियल हब फरीदाबाद के भाकरी इलाके मे शॉर्ट सर्किट से सम्राट इंजीनियरिंग वर्क्स प्लाट नंबर 10 और जांगड़ा जनरेटर वर्कस प्लॉट नंबर 11- 12 फैक्ट्रीयो में लगी भयंकर आग।
सभी कर्मचारियो ने समय रहते कम्पनी से बाहर निकल कर अपनी अपनी आग से जान बचाई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई,काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन मशीनें,जनरेटर, बाईक इत्यादी काफी सामान जल कर राख हो गई।
कथित जानकारी के अनुसार कंपनियों का करोडों का नुकसान बताया जाता है।

Parveen Batra Joshi  for taking charge as the MCF Mayor Faridabad along with MLA Dhanesh Adlakha, Devender Chaudhary ,Su...
01/04/2025

Parveen Batra Joshi for taking charge as the MCF Mayor Faridabad along with MLA Dhanesh Adlakha, Devender Chaudhary ,Suman Bala At MCF office.

राष्ट्रीय मीडिया प्रेस क्लब ने आज  DIPRO मूर्ति दलाल को फरीदाबाद नियुक्ति पर पुष्प गुच्छ व शाल पहना कर स्वागत किया।
21/03/2025

राष्ट्रीय मीडिया प्रेस क्लब ने आज DIPRO मूर्ति दलाल को फरीदाबाद नियुक्ति पर पुष्प गुच्छ व शाल पहना कर स्वागत किया।

25/02/2025

हरियाणा के किसानों के खाते में पहुंची "पीएम किसान सम्मान निधि" की 19वीं किस्त

16/02/2025

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भारतीय विद्यार्थी परिषद हरियाणा का 56वाँ प्रांत अधिवेशन का उद्घाटन कर, क्या कह दिया मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सुनें

16/02/2025

पलवल हरियाना के कलाकारो ने 38वें सुरजकुन्ड राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला 2025 मे जमाया रंग।

Address

Faridabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Industrial Bureau posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Industrial Bureau:

Share