Divyaharyana

Divyaharyana Divya Haryana touch different types of topics such as politics, National, music, fashion & sports et.

https://www.divyaharyana.com/haryana-government-launches-saheli-scheme
23/07/2025

https://www.divyaharyana.com/haryana-government-launches-saheli-scheme

गुरूग्राम। 'सहेली' महिलाओं के जीवन को पहले से कहीं ज़्यादा बदल रही है। पचास हज़ार सहेलियाँ - 20,000 आशा वर्कर, 30,000 एएनएम - .....

30/05/2025

Breaking News: Haryana CM Office को बम से उड़ाने की धमकी, Chandigarh Police सचिवालय में कर रही जांच

29/05/2025

चंडीगढ़ सचिवालय की लिफ्ट में फंसे खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम
लगभग 5 मिनट तक लिफ्ट में रहे फंसे!

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीन महीने बाद शुक्रवार को तिहाड़ से बाहर आ गए। इस दौरान उन्होंने आप कार...
15/09/2024

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीन महीने बाद शुक्रवार को तिहाड़ से बाहर आ गए। इस दौरान उन्होंने आप कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया। इसके बाद वह अपने घर पहुंचे, जहां उनके माता-पिता ने उनका भव्य स्वागत किया। उनकी मां ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया तो पिता ने पीठ थपथपाकर आशीर्वाद दिया। इस दौरान AAP नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह तथा पंजाब CM भगवंत मान और राघव चड्ढा ने गले मिलकर उन्हें बधाई दी।

वहीं, जमानत पर रिहा होने के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी उनका स्वागत किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया- आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल जी आज जेल से बाहर आए और बाहर आते ही शेर की दहाड़ ने तानाशाह सरकार की जड़ों को हिला दिया। आज मैं और सारी लीडरशिप अरविंद जी का स्वागत करने पहुंची...आज का सुप्रीम कोर्ट का फैसला ये बताने के लिए काफी है कि 'अंत में जीत सत्य की ही होती है।' सत्यमेव जयते।

फ़र्ज़ी केस में महीनों जेल में बिताने के बाद घर पहुंचने पर अपने परिवारजनों से मिले CM केजरीवाल #केजरीवाल_आ_गये pic.twitter.com/DLb82iz3yK

पार्टी

Kejriwal, who reached home after three months, was given a grand welcome, mother applied tilak, father patted his back

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने मुख्यमंत्री का निजी सचिव बताकर ठगी करने वाले फ़ारूख अमन को यहां कमता तिर...
15/09/2024

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने मुख्यमंत्री का निजी सचिव बताकर ठगी करने वाले फ़ारूख अमन को यहां कमता तिराहे से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एसटीएफ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि राज्य के मुख्यमंत्री का निजी सचिव बताकर ठगी करने एवं ऑनलाइन जुआ संचालित करने वाले गिरोह के एक प्रमुख सदस्य फ़ारूख अमन को बृहस्पतिवार देर रात गिरफ्तार किया गया। उसका संबंध पैसे लेकर प्रतियोगी परीक्षाएं पास कराने का झांसा देने एवं ऑनलाइन जुआ संचालित करने वाले गिरोह से है।
सीएम के निजी सचिव के नाम पर ठगी
आरोपी फारूख अमन (26) आजमगढ़ के सहरियां गांव का है। उसके क़ब्ज़े से दो मोबाइल, आधार कार्ड, ‘वर्क प्रिंट आउट’ समेत कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। बयान में कहा गया कि एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि मुख्यमंत्री के निजी सचिव के रूप में पेश करते हुए फर्जी वाट्सएप एकाउंट बनाया गया है, उसमें उच्च अधिकारियों के सीयूजी नम्बर को जोड़े गये हैं तथा लोगों से पैसे लेकर अधिकारियों से उनकी पैरवी करने, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं पास कराने की पेशकश की जा रही है । यह काम संगठित रूप से किया जाता था।
पुलिस ने लिया एक्शन
जांच के दौरान पता चला कि ऐसा करने वाले गिरोह के सरगना का मुख्य सहयोगी फारूख अमन लखनऊ में मौजूद है। इस सूचना पर टीम ने बृहस्पतिवार की देर रात फारूख अमन को कमता तिराहा अवध बस स्टैंड के पास गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी पर थाना साइबर क्राइम कमिश्नरेट लखनऊ में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं तथा आईटी अधिनियम के प्रावधानों के तहत अभियोग पंजीकृत गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब

STF arrested accused Farooq, he used to commit fraud by claiming to be CM Yogi Adityanath's personal secretary

हिमाचल प्रदेश में हुए विरोध प्रदर्शन के बीच अब एक बार फिर से पहाड़ी राज्य में शांति बहाल होती दिख रही है। इस बीच हिंदू स...
15/09/2024

हिमाचल प्रदेश में हुए विरोध प्रदर्शन के बीच अब एक बार फिर से पहाड़ी राज्य में शांति बहाल होती दिख रही है। इस बीच हिंदू संगठनों द्वारा 14 सितंबर को हिमाचल बंद का आह्वान किया गया है। 14 सितंबर को 2 घंटे के लिए हिंदू संगठनों ने हिमाचल बंद का आह्वान किया है। हिंदू संगठन के नेता कमल गौतम ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि वह दोपहर 1.30 बजे तक अपनी दुकानों को बंद रखें। दरअसल शिमला के संजौली में पुलिस के जरिए प्रदर्शनकारियों पर किए गए लाठीचार्ज के खिलाफ हिंदू संगठनों द्वारा यह बंद बुलाई गई है। साथ ही हिंदू संगठनों ने अलग-अलग राज्य में अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
14 सितंबर को हिमाचल प्रदेश में बंद का आह्वान
दरअसल हिंदू जागरण मंच के पूर्व प्रांत मंत्री और संजौली में आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहे गौतम ने कहा कि पुलिस ने संजौली में प्रदर्शनकारियों के साथ बर्बर व्यवहार किया है। प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठियां चलाई। इसी के विरोध में अब 14 सितंबर को बंद का आह्वान किया गया है। कमल गौतम ने व्यापारियों से अपील की कि 14 सितंबर को सभी लोग सुबह 10 बजे से 1.30 बजे तक दुकानों को बंद कर अपना विरोध दर्ज कराएं। उन्होंने कहा, "व्यापारियों द्वारा प्रशासन को यह बताने की जरूरत है कि अगर हिंदुओं के साथ किसी तरीके से अगर द्वेषपूर्ण व्यवहार होगा तो इसे हिंदू सहन नहीं करेगा।"
क्या हुआ था 11 सितंबर को?
बता

हिमाचल प्रदेश में हुए विरोध प्रदर्शन के बीच अब एक बार फिर से प

12/09/2024

Nomination of Rajesh Nagar

Faridabad : तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार एवं निवर्तमान विधायक राजेश नागर का आज गांव फज्जूपुर खादर और रायपुर कलां में जोरदार स्वागत हुआ। इस अवसर पर स्थानीय जनता ने बड़ी संख्या में मौजूद रहकर नागर को समर्थन देने की घोषणा की। लोगों ने कहा कि वह नागर को जिताकर तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस आज उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर सकती है। बता दें कि आधी रात तक चली जूम मीट...
12/09/2024

हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस आज उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर सकती है। बता दें कि आधी रात तक चली जूम मीटिंग के कारण कांग्रेस की सूची जारी नहीं हो पाई। अमेरिका से सीधे राहुल गांधी ने अजय माकन और केसी वेणुगोपाल के साथ जूम मीटिंग की। जिस पर सभी 49 सीटों पर फाइनल मोहर लगवा दी गई है। कांग्रेस की अब दोपहर 12:00 बजे तक सूची आ सकती है। कांग्रेस अब तक 41 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

5 अक्तूबर को होगा मतदान

हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक ही चरण में 5 अक्तूबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे आठ अक्तूबर को आएंगे। पहले चुनाव एक अक्तूबर को होना था और 4 अक्तूबर को नतीजे आने थे। लेकिन त्योहारों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने तारीख बदल दी। हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल तीन नवंबर 2024 को समाप्त होने वाला है। पिछला विधानसभा चुनाव अक्तूबर 2019 में हुआ था। चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन ने राज्य सरकार बनाई थी।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari

Haryana Assembly Election: Final seal on 49 candidates, Congress may release fourth list today

Address

Faridabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Divyaharyana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Divyaharyana:

Share

hindi.observer9.com

Observer9 touch different types of topics such as politics, national, music, fashion, sports, entertainment, business & productions, current and comm