
07/07/2025
मैं नास्तिक हिन्दू हूँ
मैं ईश्वर में विश्वास नहीं करता —
लेकिन वेद, उपनिषद, गीता, बौद्धिकता और मानवता में करता हूँ।
मैं मूर्ति की पूजा नहीं करता —
पर माँ, ज़मीन, नारी, वृक्ष, नदी, जीवन और सत्य की पूजा करता हूँ।
मेरा धर्म आस्था नहीं, समझ है।
मेरा तीर्थ मंदिर नहीं, मन है।
मैंने कर्म का रास्ता चुना है —
डर का नहीं।
मैं सवाल करता हूँ —
श्रद्धा में अंधा नहीं चलता।