08/09/2025
सरकारी नौकरी लगने से कुछ दिन पहले मुझे एक लड़की से मिलवाया गया क्योंकि मेरी शादी का जबरदस्त दबाव था...
मिलने के बाद लड़की ने मेरी प्राईवेट नौकरी को ले के नापसंद करते हुए मुझे Reject कर दिया...
मैंने खिसियाते हुए बोला कि तुम गलती कर रही हो, देखना मुझे सरकारी नौकरी मिल जाएगी कुछ साल बाद मेरी नौकरी मुझे कितना ऊपर ले जाएगी।
एक साल बाद उस लड़की की शादी हो गई जो होनी ही थी।😔
2 साल बाद...
मैने उसी खूबसूरत लड़की को उसके पति के साथ Top Model Scorpio कार में एक ट्रैफिक सिग्नल पर देखा।
उस समय मैं अपनी Bike को किक मार रहा था, क्योंकि उसकी बैटरी काम नही कर रही थी।
उसने अपनी कार से मेरी तरफ देखा, लेकिन Helmet पहने होने से वह मुझे पहचान न सकी, और दूसरी तरफ देखने लगी।
उस समय मुझे हेलमेट की अहमियत का एहसास हुआ।
इसलिए अपनी सेफ्टी के लिए Helmet हमेशा अवश्य पहने !!
एक बात और सिर्फ़ फिल्मों मे ही आशिक 2-3 साल मे करोड़पति बन जाते हैं । असल जिन्दगी मे 2-3 साल मे ज्यादा कुछ नहीं बदलता बस पुरानी Hero Deluxe से नयी Splendor (करिया वाली) तक ही बदलाव हो पाता है ।
बस हेलमेट पहना करो यही बताने के लिए पोस्ट कर रहा हूं। दूसरी बात अब पेट्रोल भी नहीं मिलेगा बिना हेलमेट के।
🤣😂🤣😄😂🤣😄🤣🤣