Fatehabad City हलचल

Fatehabad City हलचल Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Fatehabad City हलचल, News & Media Website, Fatehabad.
(1)

03/11/2025
03/11/2025

फतेहाबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी... गांव गोरखपुर में घर से 3 अवैध पिस्तौल, एक दो नाली बंदूक, 40 जिंदा कारतूस और 13 खाली खोल बरामद।

03/11/2025

हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद फ्लाइंग का यह वीडियो वायरल हो रहा है आपकी क्या राय है आप कमेंट के जरिए बताएं....

Fatehabad लोकल नंबर गाड़ी बिकाऊ है.. मॉडल 2015, पेट्रोल, 1st ओनर किमत 1,50000 संपर्क करें 9416112516
02/11/2025

Fatehabad लोकल नंबर गाड़ी बिकाऊ है.. मॉडल 2015, पेट्रोल, 1st ओनर किमत 1,50000 संपर्क करें 9416112516

हिसार-जयपुर फ्लाइट आज से 2 दिन उड़ेगीः शाम के बजाय दोपहर में जाएगी; 8 नवंबर से चंडीगढ़ के लिए 3 दिन उड़ानहरियाणा के एकमा...
01/11/2025

हिसार-जयपुर फ्लाइट आज से 2 दिन उड़ेगीः शाम के बजाय दोपहर में जाएगी; 8 नवंबर से चंडीगढ़ के लिए 3 दिन उड़ान
हरियाणा के एकमात्र हिसार एयरपोर्ट से अब और ज्यादा फ्लाइट उड़ेगी। इसकी शुरुआत आज से हो रही है। हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से आज से जयपुर के लिए सप्ताह में 2 दिन फ्लाइट शुरू हो रही है। आज दोपहर 12:35 से यह उड़ान शुरू होगी और करीब एक घंटे बाद यह फ्लाइट 1:35 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी।

इसका किराया 1957 रुपए एक तरफा होगा। जयपुर की फ्लाइट शनिवार और रविवार अब दो दिन जाएगी। हिसार से जयपुर की दूरी करीब 350 किमी है और रोडवेज का किराया लगभग 400 रुपए है। इसके अलावा चंडीगढ़ के लिए भी फ्लाइट का समय 3 दिन का हो गया है।

8 नवंबर से चंडीगढ़ की फ्लाइट सेवा 3 दिन की शुरू होगी। हिसार से चंडीगढ़ का किराया 1724 रुपए है। इसी तरह दिल्ली भी अब 2 दिन के फ्लाइट जाएगी। दिल्ली और अयोध्या के लिए कल से फ्लाइट शुरू होगी। रविवार और शुक्रवार दो दिन यह फ्लाइट उड़ेगी। दिल्ली का किराया 1580 रुपए और अयोध्या का किराया 3824 रुपए रखा गया है।

महिला थाना पुलिस फतेहाबाद की त्वरित कार्यवाही — रेप व अश्लील फोटो वायरल कर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तारफतेहाबाद पुल...
31/10/2025

महिला थाना पुलिस फतेहाबाद की त्वरित कार्यवाही — रेप व अश्लील फोटो वायरल कर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

फतेहाबाद पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने पीड़िता के साथ जबरन गलत कार्य (बलात्कार) किया, उसके फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किए और उसे ब्लैकमेल किया।
महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अरूणा ने जानकारी दी कि पीड़िता ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी खेमसिंह उर्फ राजू पुत्र रामदास, निवासी सरसाई, जिला कुल्लू (हिमाचल प्रदेश), ने उसके साथ गलत काम किया और बाद में उसकी अश्लील फोटो व वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। आरोपी लगातार पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा था।
शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज की और नामजद आरोपी को दबोचने के लिए विशेष टीम गठित की। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी खेमसिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को थाना हवालात में बन्द किया गया । आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश किया जाएगा ।
महिला थाना पुलिस के अनुसार, मामले की आगे की जांच जारी है। साथ ही साइबर पहलुओं की भी गहनता से जांच की जा रही है ताकि यदि किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा सके।

31/10/2025

पूर्व विधायक दुड़ाराम के निवास पर पहुँचे कुलदीप बिश्नोई, लोगों से कर रहे मुलाकात, कुछ ही देर में सीएम नायब सिंह सैनी करेंगे शिरकत

31/10/2025

रन फॉर यूनिटी : फतेहाबाद में 1.5KM दौड़े सीएम सैनी

Address

Fatehabad

Telephone

+919996668831

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Fatehabad City हलचल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Fatehabad City हलचल:

Share