Haryana ki goonj fatehabad

Haryana ki goonj fatehabad Haryana Ki Goonj, paper daily

03/05/2025

फतेहाबाद में मंडी से लोड कर गेहूं का ट्रक से बीच रास्ते में दो से तीन बोरी चोरी करने का मामला...

03/05/2025

फतेहाबाद के रतिया चुंगी पर एसबीआई बैंक के साथ अवैध कनेक्शन काटने के दौरान, ग्रामीण से हुई बहस

03/05/2025

फतेहाबाद के रतिया चुंगी पर एसबीआई बैंक के साथ अवैध कनेक्शन काटने के दौरान, ग्रामीण से हुई बहस
फोन करने पर डायल 112 पहुंची..

03/05/2025

फतेहाबाद में पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाकर जानलेवा हमला करने की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार..
नाकाबंदी दौरान संदिग्ध कार चालक ने पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाकर हमला करने की कोशिश करने के आरोपी को कार सहित कुछ ही घंटों में काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान सुमित पुत्र शेर सिंह वासी शेखुपुर दड़ौली के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में धारा 109 (1), 132, 221 बीएनएसएस के तहत मामला अंकित किया गया है..

02/05/2025
02/05/2025

फतेहाबाद के माजरा रोड पर गड्ढे में फसी बच्चों से भरी स्कूल बस..

29/04/2025

फतेहाबाद के The 5 Acres के पास खेतों में लगी आ*ग...

सिरसा जिले के गांव कुम्हारिया में पीने के पानी की किल्लत, और कौन-कौन से गांव में है
29/04/2025

सिरसा जिले के गांव कुम्हारिया में पीने के पानी की किल्लत, और कौन-कौन से गांव में है

जल्द करा लें किरायेदारों व नौकरों की वेरिफिकेशन अन्यथा की जाएगी नियमानुसार कार्रवाई - पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैनफतेहाबाद...
29/04/2025

जल्द करा लें किरायेदारों व नौकरों की वेरिफिकेशन अन्यथा की जाएगी नियमानुसार कार्रवाई - पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन

फतेहाबाद पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते बताया कि पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद ने आमजन से कहा है कि असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण पाने हेतु घरों में बाहर से आये हुए किरायेदार व नौकरों की पुलिस वेरिफिकेशन करवाकर पुलिस का सहयोग करें क्योंकि कुछ आपराधिक किस्म के व्यक्ति जो बाहर से आकर किराये पर रहकर अपराध को अंजाम देकर भाग जाते है फिर उनका रिकार्ड ना तो मकान मालिक के पास होता ना पुलिस के पास होता है इसलिए कड़ी सुरक्षा के तहत इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए बाहर से आए हुए किरायेदारों की सत्यापन रिपोर्ट करवाकर संबंधित पुलिस थाना में रिकार्ड जमा करवाने में पुलिस का सहयोग करें। आगे कहा कि पुलिस द्वारा किरायेदारों व नौकरों की वेरिफिकेशन हेतु समय-समय पर विशेष अभियान चलाया जाता रहा है । अभियान के तहत जितना जल्दी संभव हो अपने किरदारों व नौकरों का पुलिस वेरिफिकेशन करा लें । उन्होंने कहा कि वेरीफिकेशन करवाने से यह पता चल जाएगा कि किरायेदार अथवा नौकर किसी आपराधिक मामले का आरोपी यहां किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति तो नहीं है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला फतेहाबाद के सभी व्यापारिक संस्थान,औद्योगिक संस्थान, फैक्ट्रियां, ढाबा व रेस्टोरेंट व ठेकेदारों के पास जितने भी बाहरी राज्यों के कर्मचारी हैं, उनकी पुलिस वेरिफिकेशन करवा कर ही काम पर रखें । इसका रिकॉर्ड संबंधित थाना-चौकी में भी जमा करवाएं तथा जो लोकल लोग काम कर रहे हैं उनका आधार कार्ड भी मालिक के पास होना चाहिए । जिसने भी इस कार्य में कोताही बरती उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
अपराध पर लगता है अंकुश इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस विभाग में सत्यापन के लिए एक रजिस्टर है, जिसमें थाना क्षेत्र के नौकर व किरायेदारों की तस्वीर के साथ उनका परिचय होता है । सत्यापन से अपराध पर भी अंकुश लगता है। सत्यापन नहीं कराने का परिणाम बड़ी-बड़ी घटनाओं के रूप में सामने आता है। जबकी वेरिफिकेशन होने उपरांत असल आरोपी पर शीघ्र ही शिकंजा कसने में कामयाबी मिलती है ।

Address

Fatehabad

Telephone

+919896163058

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana ki goonj fatehabad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana ki goonj fatehabad:

Share