17/09/2025
गांव बिसला में चलाया सफाई अभियान
फतेहाबाद: सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को खंड के गांव बिसला में ग्राम पंचायत की ओर से माजरा रोड पर सरकारी स्कूल के सामने व सडक़ के साथ-साथ पड़ी रूढियां व गंदगी के ढेर को उठाकर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान सडक़ों की साफ-सफाई की गई।
इस अवसर पर एसएपीओ ऋषि गोयल, सरपंच पूनम रानी, सरपंच प्रतिनिधि राम नारायण, ग्राम सचिव नरेंद्र चानना, राजेश मताना, सरकारी स्कूल के अध्यापक रमेश कुमार, पूर्व सरपंच सतपाल सिंह, पूर्व सरपंच पूर्ण सिंह, पंच रमेश वर्मा, मदनलाल सिघड़ ग्राम सचिव आजाद सिंह व शमशेर सिंह मौजूद रहे।