Hr22 - fatehabad news

Hr22 - fatehabad news news fatehabad

06/09/2025

*टोहाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई – साइबर ठगी के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल*

टोहाना, 06 सितंबर । पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में साइबर अपराधों पर सख्त नियंत्रण और त्वरित कार्रवाई के उद्देश्य से कार्य कर रही थाना सदर टोहाना पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए साइबर धोखाधड़ी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शरणदीप सिंह उर्फ बंटी पुत्र कुलविंदर सिंह, निवासी पंजाब, के रूप में हुई है।
थाना सदर टोहाना के प्रभारी उप-निरीक्षक श्री शादी राम ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता राधे श्याम पुत्र सुरेश कुमार, निवासी गांव कन्हड़ी (हाल निवासी टोहाना) ने दिनांक 24 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) के माध्यम से एक शिकायत दर्ज करवाई थी।
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए यात्रा की योजना बना रहा था और इस हेतु धर्मशाला में कमरे की बुकिंग करने के लिए इंटरनेट पर सर्च कर रहा था। इसी दौरान उसे एक वेबसाइट मिली, जिसका नाम "सांवरिया धर्मशाला" बताया गया। शिकायतकर्ता ने जब वेबसाइट पर उपलब्ध मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, तो उसे बुकिंग के लिए ₹10,000/- गूगल पे के माध्यम से भुगतान करने को कहा गया।
शिकायतकर्ता ने बताए गए नंबर पर राशि ट्रांसफर कर दी, लेकिन उसके बाद संबंधित व्यक्ति ने संपर्क तोड़ दिया और न तो बुकिंग की पुष्टि हुई, न ही राशि वापस की गई। इस प्रकार, यह स्पष्ट हो गया कि शिकायतकर्ता के साथ साइबर ठगी हुई है।
मामले की गंभीरता को समझते हुए शिकायतकर्ता ने तत्काल NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज की और बाद में थाना सदर टोहाना में भी आधिकारिक बयान दर्ज कराया गया।
पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण व साइबर साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच प्रारंभ की। जांच के उपरांत धारा 318(4) बीएनएस के तहत एफआईआर संख्या 128, दिनांक 10 जून 2025 को दर्ज की गई। आगे की जांच में आरोपी शरणदीप सिंह उर्फ बंटी की पहचान की गई और उसे नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के पश्चात आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश प्राप्त हुए। वर्तमान में आरोपी जेल में है और मामले की आगे की गहन जांच जारी है।

06/09/2025

*फतेहाबाद पुलिस ने हेरोइन तस्करी के मुख्य सप्लायर को दबोचा*

फतेहाबाद, 06 सितंबर। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत फतेहाबाद पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने 05 ग्राम हेरोइन बरामदगी प्रकरण में मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले इसी मामले में एक अन्य आरोपी को भी पुलिस काबू कर चुकी है।
थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्रा ने बताया कि एएसआई कश्मीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान भुना रोड पर टीम को सूचना मिली कि धर्मपाल पुत्र हरचंद निवासी वार्ड नं. 13, काठ मंडी–बिघड़, अपनी परचून की दुकान में अवैध रूप से हेरोइन बेचने का धंधा करता है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और आरोपी को काबू किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 05 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस संबंध में थाना शहर फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
जांच के दौरान जुटाए गए अहम सुरागों के आधार पर पुलिस ने इस मामले के मुख्य सप्लायर को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत पर रिहा किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच नियमानुसार जारी है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।

06/09/2025

*सदर फतेहाबाद पुलिस ने नाजायज शराब बरामद कर आरोपी को काबू किया*
*आरोपी से 27 बोतल अवैध शराब बरामद*

फतेहाबाद, 06 सितंबर। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने एक आरोपी को काबू कर बड़ी सफलता हासिल की है।
थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि एएसआई जयदेव पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गांव भीरड़ाना निवासी सिंगारा सिंह पुत्र मांग सिंह अपने घर से नाजायज शराब बेचने के लिए निकलने वाला है। सूचना को विश्वसनीय मानते हुए पुलिस टीम ने तुरंत दबिश दी।
पुलिस को देखते ही आरोपी ने एक प्लास्टिक कैनी उठाकर घर के अंदर भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही काबू कर लिया। तलाशी लेने पर कैनी में भरी 27 बोतल नाजायज शराब बरामद हुई। बरामदगी को कब्जे में लेकर नियमानुसार नमूना बोतल अलग की गई तथा शेष शराब को सील कर सीजर मेमो तैयार किया गया।
आरोपी सिंगारा सिंह के खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद में धारा 61-1-14 हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने जमानत पर रिहा कर दिया गया।
*पुलिस अधीक्षक ने कहा कि* अवैध शराब और नशा तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जिले में चल रहे विशेष अभियान के तहत ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है और आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।

06/09/2025

*डीएसपी फतेहाबाद द्वारा मारपीट व जातिसूचक गालियाँ देने के मामले में एक अन्य सह-आरोपी को दबोचा गया*
फतेहाबाद, 06 सितम्बर । पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन,आईपीएस द्वारा जिले में अपराधों की रोकथाम एवं पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने के उद्देश्य से जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में थाना सदर फतेहाबाद पुलिस द्वारा एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
मारपीट एवं जातिसूचक शब्दों के प्रयोग से संबंधित एक मामले में अन्य सह-आरोपी संजय पुत्र गुरदयाल, निवासी खारा खेड़ी, फतेहाबाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में दिनांक 28.08.2025 को शिकायतकर्ता सुखदेव सिंह पुत्र धूप सिंह, निवासी ढाणी खारा खेड़ी द्वारा थाना सदर फतेहाबाद में शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कुछ नामजद व्यक्तियों ने उसे जबरन उसके घर से उठाकर मारपीट की और जातिसूचक गालियाँ दीं।
उक्त शिकायत के आधार पर थाना सदर फतेहाबाद में अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम तथा भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीबद्ध किया गया।
अभियोग की जांच उप पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश कुमार, फतेहाबाद द्वारा की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अब तक तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब एक अन्य सह-आरोपी को भी गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में नियमानुसार प्रस्तुत किया जाएगा।
मामले की जांच प्रक्रिया प्रगति पर है तथा दोषियों को कानून के तहत सख़्त से सख़्त सज़ा दिलाने हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

06/09/2025

*महिला थाना फतेहाबाद द्वारा दहेज के लिए मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार*
*– एसपी श्री सिद्धांत जैन IPS के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई*
फतेहाबाद, 06 सितंबर । पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के निर्देशानुसार महिला अपराधों के प्रति “शून्य सहनशीलता” नीति के तहत फतेहाबाद पुलिस द्वारा एक त्वरित कार्रवाई करते हुए दहेज के लिए मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अरुणा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक पीड़िता द्वारा महिला थाना फतेहाबाद में शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसके पति एवं ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर उसके साथ लगातार मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न किया जा रहा है।
प्रारंभिक स्तर पर दोनों पक्षों की काउंसलिंग करवाई गई, किंतु मामला गंभीर होने के कारण विधिक कार्यवाही अमल में लाई गई और संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया।
जांच के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पीड़िता के पति अर्शदीप सिंह पुत्र बलजीत सिंह, निवासी गांव लुदास, जिला हिसार को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत जमानत पर रिहा किया गया है। मामले की जांच महिला थाना फतेहाबाद द्वारा अभी भी जारी है।

06/09/2025

*थाना सदर रतिया पुलिस ने आरोपी महिला को काबू किया, न्यायालय आदेशानुसार जमानत पर रिहा*

रतिया, 06 सितंबर। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना सदर रतिया पुलिस ने एक मामले में संलिप्त आरोपी महिला हरविंदर कौर उर्फ कालिश कौर पत्नी सुखदेव सिंह निवासी कँवलगढ़ को काबू करने में सफलता हासिल की।
थाना सदर रतिया प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ थाना सदर रतिया में मुकदमा दर्ज है। यह मुकदमा घायल पक्ष काला सिंह पुत्र हरनाम सिंह निवासी महमङा के ब्यान पर दर्ज किया गया था।
पीड़ित काला सिंह ने अपने ब्यान में आरोप लगाया था कि दिनांक 21 अगस्त 2025 को दोपहर लगभग 2 बजे वह अपने भान्जे कर्ण सिंह के साथ घर पर मौजूद था। इसी दौरान अशोक कुमार, उसकी पत्नी राजकौर, कैलास कौर, हरबंस, सतपाल व अन्य 5–6 नाम पता अज्ञात युवक लाठी-डंडों व रॉड के साथ उसके घर में घुस आए और जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने काला सिंह व उसके भान्जे कर्ण सिंह को गंभीर चोटें पहुंचाईं और जाते समय खुलेआम जान से मारने की धमकी दी।
घटना के बाद दोनों घायलों को पहले नागरिक अस्पताल रतिया और बाद में गंभीर स्थिति को देखते हुए MAMC अग्रोहा रेफर किया गया। पुलिस ने पीड़ित के ब्यान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की। जांच में आरोपी हरविंदर कौर उर्फ कालिश कौर की संलिप्तता पाई गई, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से आदेशानुसार उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है। मामले की नियमानुसार आगे की जांच जारी है।

06/09/2025

*सदर फतेहाबाद पुलिस ने कच्ची शराब की भट्टी पकड़ी, आरोपी गिरफ्तार*
*50 लीटर लाहन व 2 बोतल कच्ची शराब बरामद*

फतेहाबाद, 06 सितंबर। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने गांव भीरड़ाना में कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को कच्ची शराब की भट्टी सहित काबू कर बड़ी सफलता हासिल की है।
थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक बलजीत सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि गांव भीरड़ाना निवासी चिमन लाल पुत्र फुमन सिंह अपने घर के आंगन में भट्टी लगाकर अवैध शराब निकाल रहा है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने तुरंत दबिश दी।
मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि आरोपी चुल्हे पर भट्टी लगाकर शराब निकाल रहा था। भट्टी को ठंडा कर जांच की गई तो लगभग 50 लीटर लाहन (शराब बनाने का मिश्रण) और कच्ची शराब बनाने का पूरा सामान मिला। आरोपी के कब्जे से मौके पर रखी बोतलों की जांच करने पर कुल 2 बोतल कच्ची शराब बरामद हुई, जिनमें से एक बोतल को नमूना बनाकर सील किया गया और बाकी शराब को कब्जे में ले लिया गया।
बरामद लाहन व शराब को नियमानुसार नष्ट कर दिया गया तथा भट्टी व अन्य सामान को भी जब्त किया गया। आरोपी चिमन लाल के खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद में धारा 61(1)(a), 61(1)(c)/4/2020 एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
*पुलिस अधीक्षक ने कहा कि* अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ जिला पुलिस की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। ऐसे अवैध धंधों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

06/09/2025

*भुना पुलिस ने नगरपालिका कर्मचारियों से मारपीट करने वाले आरोपी को काबू किया*

भुना, 06 सितंबर। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में अपराधियों पर अंकुश लगाने व सरकारी कार्यों में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसी क्रम में थाना भुना पुलिस ने नगरपालिका कर्मचारियों से मारपीट और गाली-गलौच करने के मामले में आरोपी को काबू कर लिया है।
थाना भुना प्रभारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी राम प्रताप पुत्र कांशी राम निवासी वार्ड नं. 11 भुना को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ नगरपालिका सचिव दीपक कुमार की शिकायत पर थाना भुना में मामला दर्ज किया गया था।
शिकायत में उल्लेख किया गया कि 05 सितंबर को दोपहर करीब 1:30 बजे नगरपालिका के कर्मचारी सोनू, सुनील और कृष्ण कुमार शहर में जलभराव की निकासी कार्य में लगे मजदूरों व ड्राइवरों को भोजन वितरित कर रहे थे। इसी दौरान नेहरू पार्क के सामने, धमीजा कॉलोनी (वार्ड नं. 11) में आरोपी ने उनकी गाड़ी रुकवाकर कर्मचारियों के साथ मारपीट की, गाली-गलौच की और सोनू नामक सफाई कर्मचारी को जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना से नगरपालिका का महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हुआ।
शिकायत के आधार पर थाना भुना में आरोपी के खिलाफ धारा 221, 132, 121(1), 296, 351(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सरकारी कार्यों में बाधा डालना गंभीर अपराध है और इस प्रकार की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

06/09/2025

*फतेहाबाद पुलिस की पहल – गांव भट्टू कलां में 09 नशा पीड़ित चिन्हित, शुरू की काउंसलिंग व उपचार*

भट्टू कलां, 06 सितंबर। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत लगातार प्रयास जारी हैं। इसी कड़ी में एसआई सुंदर के कुशल नेतृत्व में कार्यरत नशा मुक्ति टीम ने गांव भट्टू कलां में विशेष जागरूकता एवं सहयोग अभियान चलाया।
टीम ने सबसे पहले गांव के सरपंच और चौकीदार से मुलाकात कर क्षेत्र की स्थिति एवं नशा संबंधित गतिविधियों की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस टीम ने गांव के विभिन्न स्थलों पर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवा, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए। इन सभाओं के दौरान लोगों को नशे के दुष्प्रभावों, स्वास्थ्य पर पड़ने वाले खतरनाक असर और पारिवारिक-सामाजिक जीवन में आने वाली कठिनाइयों के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही उपस्थित लोगों से अपील की गई कि वे समाज को नशा मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करें और नशा करने वालों को छिपाने की बजाय उन्हें सुधारने की दिशा में प्रेरित करें।
अभियान के दौरान ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी से नशा मुक्ति टीम ने 09 नशा पीड़ित व्यक्तियों को चिन्हित किया। इन सभी को पुलिस की पहल पर विशेषज्ञों द्वारा काउंसलिंग करवाई गई और उन्हें होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक औषधियां उपलब्ध कराई गईं। पुलिस का यह मानना है कि इलाज और परामर्श से ही नशा पीड़ितों को जीवन की मुख्यधारा में वापस लाया जा सकता है।
टीम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन उनके साथ खड़ा है और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत मदद के लिए आगे आएगा। एसपी सिद्धांत जैन ने कहा कि नशे की रोकथाम केवल पुलिस का ही नहीं बल्कि पूरे समाज का दायित्व है। सभी मिलकर ही इस बुराई का खात्मा कर सकते हैं।
पुलिस का यह अभियान केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज सुधार और जनसहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आने वाले दिनों में जिले के अन्य गांवों में भी इसी प्रकार की जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

06/09/2025

*इकोनॉमिक सेल फतेहाबाद ने करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को दबोचा*

भट्टू कलां, 06 सितंबर। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए इकोनॉमिक सेल फतेहाबाद की टीम ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है।
इकोनॉमिक सेल प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया आरोपी हर्ष बंसल पुत्र रमेश बंसल निवासी फेज-2, सेक्टर-12, हुडा पानीपत है। आरोपी के खिलाफ थाना भट्टूकलां में संजय कुमार पुत्र प्रेम नारायण, संचालक प्रेम कॉटन इंडस्ट्रीज की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी फैक्ट्री में अकाउंट का काम करता था, जिसने आढ़तियों के साथ मिलकर झूठे नरमे के बिल तैयार कर भुगतान करवा दिया। इस धोखाधड़ी के चलते शिकायतकर्ता को लगभग 4 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार भी किया था और दबाव में कुछ राशि वापस भी की, लेकिन शेष रकम लौटाने से इंकार कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू किया।
आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा और उससे गहन पूछताछ की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आर्थिक अपराधों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ताकि कोई भी व्यक्ति व्यापारिक प्रतिष्ठानों और आमजन के साथ धोखाधड़ी करने की हिम्मत न कर सके।

06/09/2025

*फतेहाबाद पुलिस की एंटी नारकोटिक सैल की बड़ी कार्रवाई – 10 ग्राम हेरोइन सहित आरोपी काबू*

भट्टू कलां, 06 सितंबर। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एएनसी (Anti Narcotic Cell) फतेहाबाद की टीम ने एक आरोपी को 10 ग्राम हेरोइन सहित काबू करने में सफलता प्राप्त की है।
एएनसी फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद ने जानकारी दी कि एएनसी टीम भट्टूकलां क्षेत्र में नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु गश्त कर रही थी। इस दौरान भट्टूकलां-चौपटा रोड स्थित रेलवे पुल के पास पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति संदिग्ध हालात में भागने लगा। शक के आधार पर उसे काबू किया गया, जिसकी पहचान कोच साईं पुत्र शंकरलाल निवासी मोहल्ला साईंयान, भट्टूकलां के रूप में हुई।
नियमानुसार की गई तलाशी में उसकी जेब से एक पारदर्शी पाउच में 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। बरामद नशे को सील कर कब्जे पुलिस में लिया गया और आरोपी के खिलाफ थाना भट्टूकलां में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। मामले की आगे की जांच नियमानुसार जारी है।

Address

Fatehabad
125050

Telephone

9802401093

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hr22 - fatehabad news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share