22/07/2025
*वांछित चोरी के आरोपी को CIA रतिया- कम -AVT स्टाफ ने दबोचा*
*— थाना शहर रतिया में दर्ज मोटरसाइकिल चोरी के मामले में लंबे समय से चल रहा था फरार*
रतिया, 22 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में जिलेभर में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान को सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में सीआईए रतिया- कम- एवीटी स्टाफ की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरजिंदर सिंह पुत्र संपूर्ण सिंह, निवासी वार्ड नंबर 10, रतिया (जिला फतेहाबाद) के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध थाना शहर रतिया में अभियोग संख्या 77, दिनांक 15.04.2025, धारा 303 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज था। इस केस में एक अन्य आरोपी मनजिंदर सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और हरजिंदर सिंह सह-आरोपी के रूप में फरार चल रहा था।
सीआईए रतिया कम एवीटी प्रभारी उप निरीक्षक बेदपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम रतिया क्षेत्र में नियमित गश्त कर रही थी, इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू किया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में हरजिंदर सिंह ने स्वीकार किया कि उसने दिनांक 15 अप्रैल 2025 को अपने साथी के साथ मिलकर रतिया क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी को 21 जुलाई 2025 को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया है। उससे गहन पूछताछ जारी है और उसे आज माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस की कार्रवाई अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और चोरी हुए वाहन की बरामदगी की दिशा में भी जारी है।