Hr22 - fatehabad news

Hr22 - fatehabad news news fatehabad

22/07/2025

*वांछित चोरी के आरोपी को CIA रतिया- कम -AVT स्टाफ ने दबोचा*
*— थाना शहर रतिया में दर्ज मोटरसाइकिल चोरी के मामले में लंबे समय से चल रहा था फरार*
रतिया, 22 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में जिलेभर में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान को सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में सीआईए रतिया- कम- एवीटी स्टाफ की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरजिंदर सिंह पुत्र संपूर्ण सिंह, निवासी वार्ड नंबर 10, रतिया (जिला फतेहाबाद) के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध थाना शहर रतिया में अभियोग संख्या 77, दिनांक 15.04.2025, धारा 303 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज था। इस केस में एक अन्य आरोपी मनजिंदर सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और हरजिंदर सिंह सह-आरोपी के रूप में फरार चल रहा था।
सीआईए रतिया कम एवीटी प्रभारी उप निरीक्षक बेदपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम रतिया क्षेत्र में नियमित गश्त कर रही थी, इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू किया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में हरजिंदर सिंह ने स्वीकार किया कि उसने दिनांक 15 अप्रैल 2025 को अपने साथी के साथ मिलकर रतिया क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी को 21 जुलाई 2025 को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया है। उससे गहन पूछताछ जारी है और उसे आज माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस की कार्रवाई अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और चोरी हुए वाहन की बरामदगी की दिशा में भी जारी है।

22/07/2025

*थाना सदर फतेहाबाद पुलिस को NDPS एक्ट के मामले में दूसरी बड़ी सफलता*
*– 5.065 ग्राम हेरोइन तस्करी के केस में एक और आरोपी गिरफ्तार*
फतेहाबाद, 22 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के कुशल मार्गदर्शन में नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सदर फतेहाबाद पुलिस को एक और बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम ने MP रोही रोड, नियर सर्विस फतेहाबाद पर हेरोइन तस्करी से जुड़े एक मामले में दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अनुप सिंह पुत्र जय सिंह, निवासी गांव भाना, जिला हिसार के रूप में हुई है। इससे पूर्व इसी मामले में विनोद पुत्र सत्यानारायण, निवासी गांव बडोपल को पहले ही 5.065 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है।
थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी, निरीक्षक कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसआई सुभाष चंद के नेतृत्व में पुलिस टीम नियमित गश्त पर थी। इस दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विनोद कुमार को नशीले पदार्थ (हेरोइन) सहित मौके से गिरफ्तार किया गया था।
अब इसी प्रकरण में अनुप सिंह की संलिप्तता सामने आने के बाद उसे भी नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

22/07/2025

*रतिया पुलिस ने खेतों में लगे ट्यूबवेलों से बिजली की तार चोरी करने वाले आरोपी को दबोचा*
*-आरोपी के कब्जे से नकदी भी बरामद, अन्य आरोपियों की तलाश जारी*
रतिया, 22 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में जिलेभर में अपराध, नशा व चोरी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सदर रतिया पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने खेतों में लगे ट्यूबवेलों से बिजली की तार चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रमनदीप उर्फ रिंकू पुत्र मनोहर लाल, निवासी वार्ड नंबर 11, सरदूलगढ़ (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1,500 रुपये की नकदी भी बरामद की है। उसे माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला कृष्ण लाल पुत्र बाग चंद, निवासी खैरपुर, तहसील रतिया की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायत के अनुसार, 12 जून 2025 की सुबह लगभग 7:00 बजे जब वह अपने खेत पर पहुंचा, तो उसकी ट्यूबवेल से लगभग 25 फुट बिजली की तार कटी हुई मिली।
स्थानीय स्तर पर की गई पूछताछ में सामने आया कि आसपास के कई किसानों के ट्यूबवेलों से भी तार चोरी हुई थी, जिनमें शामिल हैं: संदीप कुमार – 110 फुट, प्रदीप – 30 फुट, दर्शन – 50 फुट, सुभाष – 45 फुट, रमेश कुमार – 80 फुट, महेन्द्र कुमार – 50 फुट, अमरवीर – 60 फुट व पवन कुमार – 25 फुट शामिल है।
शिकायत के आधार पर थाना सदर रतिया में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच अधिकारी द्वारा जुटाए गए अहम सुरागों के आधार पर आरोपी को काबू किया गया। मामले की जांच जारी है, और चोरी में संलिप्त अन्य संभावित आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।

22/07/2025

*सदर फतेहाबाद पुलिस ने 504 ग्राम डोडा पोस्त सहित एक युवक को दबोचा*
*-नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्रवाई, बाइक भी जब्त*
फतेहाबाद, 22 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत थाना सदर फतेहाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 504 ग्राम डोडा पोस्त के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अनिल कुमार पुत्र अमर सिंह, निवासी गांव धारणिया के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 504 ग्राम डोडा पोस्त के साथ-साथ एक बाइक भी बरामद की है, जिसका प्रयोग वह तस्करी में कर रहा था।
थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम अपराधियों की धरपकड़ के लिए नियमित गश्त पर थी। इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक नया बाईपास फतेहाबाद के पास, गांव धांगड़ से भूना रोड के बीच पुल के पास किसी अनजान व्यक्ति से डोडा पोस्त लेकर जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवक को रोका और नियमानुसार तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 504 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत थाना सदर फतेहाबाद में अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

22/07/2025

*थाना सदर फतेहाबाद पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार*
*– चोरी के तीन मोबाइल बरामद, आरोपी को न्यायालय में किया जाएगा पेश*
फतेहाबाद, 22 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के कुशल मार्गदर्शन में जिले में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सदर फतेहाबाद पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम ने मोबाइल चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए गए तीनों मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुमित उर्फ आलू पुत्र रोहताश, निवासी गांव धांगड़ (फतेहाबाद) के रूप में हुई है।
थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 11.07.2025 को शिकायतकर्ता विनोद कुमार पुत्र हवासिंह, निवासी गांव धांगड़, अपने घर पर चारपाई पर सोया हुआ था। उसी दौरान चारपाई पर रखे उसके तीन मोबाइल फोन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिए गए। इस संबंध में दिनांक 21.07.2025 को थाना सदर फतेहाबाद में शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल मामला दर्ज किया गया।
पुलिस टीम ने गुप्त सूचना और तकनीकी सहायता के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सुमित को नियमानुसार गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चोरी किए गए सभी तीनों मोबाइल बरामद कर लिए।
आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे भेजा जाएगा। मामले की जांच (अनुसंधान) अभी जारी है।

22/07/2025

*सदर टोहाना पुलिस ने स्नैचिंग के आरोपी को किया काबू*
*-पीड़ित से मारपीट कर छीने थे मोबाइल, नकदी और दुकान की चाबी*
टोहाना, 22 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सदर टोहाना पुलिस को स्नैचिंग के एक मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने एक आरोपी को काबू किया है, जिसकी पहचान परमीत उर्फ छोटा पुत्र जागीर सिंह, निवासी सीमापुरी कॉलोनी, रतिया के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शादीराम ने बताया कि यह मामला इंद्रपाल पुत्र बहादुर चंद, निवासी वार्ड नंबर 4, रामनगर, टोहाना की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता के अनुसार, 20 अप्रैल 2025 की रात लगभग 10:10 बजे, वह गांव अकांवाली से काम समाप्त कर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान जमालपुर से दमकौरा रोड पर तीन अज्ञात युवकों ने उसे रोक लिया, उसके साथ मारपीट की और मोबाइल फोन, ₹8,500 नकद राशि तथा दुकान की चाबी छीनकर मौके से फरार हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तकनीकी विश्लेषण व गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी परमीत उर्फ छोटा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस टीम अन्य दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है और शीघ्र ही उन्हें भी काबू कर लिया जाएगा।

22/07/2025

*फतेहाबाद पुलिस द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने वाले सहआरोपी को भी किया गया गिरफ्तार*
*– अब तक कुल 7 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच जारी*
फतेहाबाद, 22 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में लड़ाई-झगड़े और मारपीट जैसी घटनाओं पर त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करते हुए फतेहाबाद पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने के एक मामले में बकाया सहआरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रवीण कुमार उर्फ गोलू पुत्र सुभाष चंद्र, निवासी गांव बड़ोपल, फतेहाबाद के रूप में हुई है।
पुलिस चौकी बड़ोपल प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 15.05.2025 को शिकायतकर्ता जयप्रकाश पुत्र रामकुमार, निवासी बड़ोपल द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि गांव के कुछ व्यक्तियों ने उसके घर में घुसकर उसके तथा उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की।
इस संबंध में प्राथमिक जांच व साक्ष्यों के आधार पर मामला दर्ज कर अब तक कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था। इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर बकाया सहआरोपी प्रवीण कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। अभियोग का अनुसंधान फिलहाल जारी है और अन्य साक्ष्यों एवं संभावित आरोपियों की भी जांच की जा रही है।

22/07/2025

*सीआईए टोहाना ने भूना में लाखों रुपये की चोरी के मामले में एक आरोपी को हरिद्वार से किया काबू*
*— चोरी की वारदात में ₹7 लाख नकद और सोने के आभूषण उड़ाए गए थे*
भुना, 22 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में जिलेभर में अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए टोहाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। टीम ने भूना में हुई लाखों रुपये की चोरी के एक मामले में मुख्य आरोपी को हरिद्वार से काबू किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आकाश उर्फ नानू पुत्र बोबी, निवासी वार्ड नंबर 02, राजनगर, टोहाना के रूप में हुई है।
सीआईए टोहाना प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई थाना भुना क्षेत्र में दर्ज अभियोग संख्या 205/2025 के तहत की गई। यह शिकायत सुनील कुमार पुत्र श्री रामलाल, निवासी अग्रवाल कॉलोनी, भुना द्वारा 5 जुलाई 2025 को दर्ज करवाई गई थी।
शिकायतकर्ता के अनुसार, 4 जुलाई की रात वह अपने परिवार के साथ प्रीति मैरिज पैलेस, भूना में एक विवाह समारोह में शामिल होने गया हुआ था। जब वह 5 जुलाई तड़के करीब 2:30 बजे घर लौटा तो मकान का मुख्य द्वार टूटा मिला। ऊपर के कमरों में सारा सामान बिखरा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि घर से ₹7 लाख नकद, सोने का हार सेट (1.5 तोला), चेन (1.5 तोला), दो टॉप्स (0.5 तोला) और दो चूड़ियाँ (3 तोला) चोरी हो चुकी थीं।
तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने हरिद्वार से आरोपी को काबू करने में सफलता प्राप्त की। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। मामले की जांच जारी है, और अन्य संभावित आरोपियों तथा चोरी गए माल की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।

22/07/2025

*भूना पुलिस की बड़ी कार्रवाई – NDPS एक्ट के चार मामलों में वांछित पीओ काबू*
*– नशा तस्करी के आरोपी पर चार मुकदमे दर्ज, लंबे समय से था फरार*
भूना, 22 जुलाई। भूना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। NDPS एक्ट के तहत दर्ज चार अलग-अलग मामलों में वांछित स्थायी वारंटी (Proclaimed Offender/PO) को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो काफी समय से फरार चल रहा था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान विक्रम उर्फ रिंकू पुत्र ओम प्रकाश, निवासी वार्ड नंबर 4, भूना के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध वर्ष 2023 में NDPS एक्ट की धाराओं के तहत अभियोग संख्या 68, दिनांक 23.02.2023 को मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें वह मुख्य सप्लायर के रूप में संलिप्त था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार फरार चल रहा था, जिस कारण उसे अदालत से स्थायी वारंटी (PO) घोषित करवाया गया था। इसके अतिरिक्त, विक्रम उर्फ रिंकू के खिलाफ नशा तस्करी से जुड़े तीन अन्य मुकदमे भी दर्ज हैं, जिनमें वह लंबे समय से वांछित था।
भूना थाना प्रभारी उप निरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में जिले में नशा तस्करों व अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब उससे जुड़े अन्य मामलों की भी गहन जांच कर रही है।
*विक्रम उर्फ रिंकू के विरुद्ध दर्ज NDPS एक्ट के अन्य मामले –*
1. अभियोग संख्या 263, दिनांक 21.08.2020, थाना भूना
2. अभियोग संख्या 30, दिनांक 11.02.2021, थाना भूना
3. अभियोग संख्या 301, दिनांक 05.09.2022, थाना भूना

14/07/2025

*भूना में मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारने वाला चालक पकड़ा गया*
*-जांच के बाद किया जमानत पर रिहा*
भूना, 14 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशों अनुसार चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना भूना पुलिस ने एक लापरवाह वाहन चालक को गिरफ्तार किया है, जिसने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।
पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी राजू हेदी पुत्र नाजर, निवासी भूना को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया और एक्सीडेंट में प्रयुक्त वाहन को भी कब्जे में ले लिया गया है। इस संबंध में थाना शहर फतेहाबाद में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 व 125 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
थाना प्रभारी उप निरीक्षक ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 10 जुलाई 2025 को शिकायतकर्ता लखबीर सिंह पुत्र काला राम निवासी घोतड़ू के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने अत्यधिक तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मारी, जिससे उसे चोटें आईं।
पुलिस ने जांच के दौरान दिनांक 13 जुलाई 2025 को आरोपी को काबू कर लिया। पूछताछ के पश्चात आरोपी को पुलिस जमानत पर रिहा कर दिया गया है। मामले की तफ्तीश जारी है।

14/07/2025

*नशा करके गाड़ी चलाई तो भारी पड़ेगा – जेल, जुर्माना, वाहन जब्ती और लाइसेंस रद्द*
*-400 वाहन चालकों को नशे में वाहन चलाना पड़ा महंगा*
फतेहाबाद, 14 जुलाई। पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा एवं जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस ने जिले कप्तान का पदभार सम्भालते हुए अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के साथ साथ नशे में सडक पर वाहन दोडाने वालों पर क्रार्यवाही करते हुए विशेष अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य नशे की हालत में लापरवाही से वाहन चलाने वालों को चिन्हित कर उन पर कठोर कार्रवाई करना था। इस अभियान के अंतर्गत शहर के मुख्य चौराहों, व्यस्त मार्गों, बाजार क्षेत्रों, हाइवे और कस्बों में पुलिस चेकिंग पॉइंट्स लगाए गए। इसमें ट्रैफिक पुलिस, थानों की टीमों और मोबाइल यूनिटों ने सम्मिलित रूप से कार्रवाई की।
इस अभियान के दौरान कुल 400 वाहन चालकों को नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया। इनमें से 217 चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के अंतर्गत चालान किया गया, जबकि 73 मामलों में उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है। साथ ही, 183 वाहन मौके पर जब्त किए गए और चालकों को सख्त चेतावनी दी गई।
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “नशा कर वाहन चलाना एक आपराधिक और अमानवीय कृत्य है। यह न केवल चालक की जान को खतरे में डालता है, बल्कि सड़क पर चल रहे हर नागरिक की जिंदगी को संकट में डाल देता है।” यह प्रवृत्ति सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बन रही है और अब इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस चेतावनी देती है कि जो भी व्यक्ति नशे की हालत में वाहन चलाते पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी — जिसमें जेल भेजना, भारी जुर्माना, वाहन जब्ती, और लाइसेंस निरस्तीकरण शामिल है।
जिला पुलिस आम जनता से अपील करती है कि नशे की स्थिति में वाहन चलाना बंद करें और दूसरों को भी रोकें। वाहन चलाना एक जिम्मेदारी है, लापरवाही नहीं। शराब या नशीले पदार्थ सेवन के बाद वाहन चलाना हत्या के प्रयास के समान माना जाएगा। यह न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि मानवता के विरुद्ध अपराध भी है।
सड़क सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है और इसमें प्रत्येक नागरिक का योगदान आवश्यक है। "जागरूक बनें, सतर्क रहें और नशा करके गाड़ी चलाने से बचें – वरना अगला नंबर आपका भी हो सकता है।

14/07/2025

*शहर पुलिस ने गांजा तस्करी मामले में एक युवक को किया शामिल तफ्तीश, नकदी बरामद*
फतेहाबाद, 14 जुलाई । पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के निर्देशानुसार जिले में नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत फतेहाबाद पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने गांजा तस्करी से जुड़े एक मामले में एक युवक को शामिल तफ्तीश किया है, जिसके कब्जे से ₹3,000 की नकद राशि बरामद की गई है।
शामिल तफ्तीश किए गए आरोपी की पहचान सुंदर कुमार पुत्र करतार सिंह, निवासी कबीर बस्ती, शीतला माता मंदिर के पास, फतेहाबाद के रूप में हुई है। आरोपी को माननीय न्यायालय द्वारा जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना शहर प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्रा ने बताया कि इस मामले में पुलिस पूर्व में ही एक अन्य आरोपी टोनी सिंह पुत्र जय सिंह, निवासी गुरु नानक पुरा, फतेहाबाद (वर्तमान पता: बरवाला रोड, अग्रोहा) को गिरफ्तार कर चुकी है। टोनी सिंह को 7 जून को एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले में गिरफ़्तार किया गया था।
घटना के विवरण अनुसार, एवीटी स्टाफ की टीम, एएसआई सुखविंद्र सिंह के नेतृत्व में गश्त पर थी। जब टीम आशीर्वाद पैलेस के समीप पहुंची, तो एक युवक हाथ में प्लास्टिक का कट्टा लेकर पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखकर युवक ने घबराहट में मुड़कर तेज़ी से चलना शुरू कर दिया, जिससे उस पर संदेह हुआ।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए युवक को रोका और पूछताछ की। युवक ने अपना नाम टोनी सिंह बताया। तलाशी के दौरान उसके पास मौजूद प्लास्टिक के कट्टे से 2 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
आरोपी टोनी सिंह से पूछताछ के आधार पर उसके सहयोगी सुंदर कुमार को भी इस मामले में शामिल तफ्तीश किया गया, जिसके पास से ₹3,000 की नकदी बरामद हुई।

Address

Fatehabad

Telephone

9802401093

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hr22 - fatehabad news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share