Ashoka Suthar

Ashoka Suthar दिल में जो है वही जुबान पे है
और कोई हममे खास बात नही...

हर नजर में मुमकिन नहीं है, बेगुनाह रहना..!चलो.... कोशिश करते हैं की ख़ुद की नजर में बेदाग रहें..!           KamRate Whol...
04/09/2025

हर नजर में मुमकिन नहीं है,
बेगुनाह रहना..!
चलो....
कोशिश करते हैं की
ख़ुद की नजर में बेदाग रहें..!

KamRate Wholesale Ramesh Suthar Ashoka Suthar Ram Niwas Jangra Ashok Suthar Ashoka Sandeep Suthar Er Vikas हरज्ञान सिंह सुथार Kulbir Suthar First India News Rajasthan Nagaur News - नागौर समाचार Alka Suthar Ranbir Degolia Sushil Dheer Sandeep Yuvi Alka Arya Desi Kheti - देसी खेती Pooja Dheer Alright Sushil Sihag Satpal Jalwal Suthar Filmi Gaane Devilal Suthar Godara Ramann @

31/08/2025

> _`खत्म होने जा रहा है एक युग`_

_`पूरा अवश्य पढ़ें`_

आने वाले 15 / 20 साल में एक पीढी संसार छोड़ कर जाने वाली है । जो सीनियर सिटीजन है ।जिनकी उम्र इस समय लगभग 60 -80 साल की है ।

इस पीढ़ी के लोग बिलकुल अलग ही हैं ।

रात को जल्दी सोने वाले , सुबह जल्दी जागने वाले , भोर में घूमने निकलने वाले ।

आंगन और पौधों को पानी देने वाले , देवपूजा के लिए फूल तोड़ने वाले , पूजा अर्चना करने वाले , प्रतिदिन मंदिर जाने वाले ।

रास्ते में मिलने वालों से बात करने वाले , उनका सुख दु:ख पूछने वाले , दोनो हाथ जोड कर प्रणाम करने वाले , पूजा किये बगैर अन्नग्रहण न करने वाले ।

उनका अजीब सा संसार है ।
तीज त्यौहार , मेहमान शिष्टाचार , अन्न , धान्य , सब्जी , भाजी की चिंता करने वाले । तीर्थयात्रा , रीति रिवाज , सनातन धर्म के इर्द गिर्द घूमने वाले ।

पुराने फोन पे ही मोहित , फोन नंबर की डायरियां मेंटेन करने वाले , रॉन्ग नम्बर से भी बात कर लेने वाले , समाचार पत्र को दिन भर में दो-तीन बार पढ़ने वाले ।

हमेशा एकादशी याद रखने वाले , अमावस्या और पूर्णमासी याद रखने वाले लोग , भगवान पर प्रचंड विश्वास रखने वाले , समाज का डर पालने वाले , पुरानी चप्पल , बनियान , चश्मे वाले ।

गर्मियों में अचार पापड़ बनाने वाले , घर का कुटा हुआ मसाला इस्तेमाल करने वाले और हमेशा देशी टमाटर , बैंगन , मेथी , साग भाजी ढूंढने वाले ।

नज़र उतारने वाले ।

क्या आप जानते हैं कि ये सभी लोग धीरे धीरे , हमारा साथ छोड़ के जा रहे हैं ।

क्या आपके घर में भी ऐसा कोई है ? यदि हाँ , तो उनका बेहद ख्याल रखें ।

अन्यथा एक महत्वपूर्ण सीख , उनके साथ ही चली जायेगी । वो है , संतोषी जीवन , सादगीपूर्ण जीवन , प्रेरणा देने वाला जीवन , मिलावट और बनावट रहित जीवन , धर्म सम्मत मार्ग पर चलने वाला जीवन और सबकी फिक्र करने वाला आत्मीय जीवन ।

आपके परिवार में जो भी बडे हों , तो उनको मान सन्मान और अपनापन , समय तथा प्यार दीजिये , उन्हें उनके जीवन को स्वच्छंदता से तथा खुले मन से जीने दीजिए । हो सके तो उनके कुछ पद चिन्हो पर चलने की कोशिश करे ।

संस्कार ही
अपराध रोक सकते हैं
सरकार नहीं !!

Last but not the least

यह मानव इतिहास की आखिरी पीढ़ीहै , जिसने अपने बड़ों की सुनी और अब अपने छोटों की भी सुन रहे हैं ।
🙏 जय श्री कृष्णा राधे राधे🙏

25/08/2025

हर नजर में मुमकिन नहीं है,
बेगुनाह रहना..!
चलो....
कोशिश करते हैं की
ख़ुद की नजर में बेदाग रहें..!

भाद्रपद शुक्ल पक्ष दूज (बीज) की सभी भक्तों को हार्दिक बधाई ।।🙏🙏जय बाबा री 🙏🙏         First India News Rajasthan Sandeep ...
25/08/2025

भाद्रपद शुक्ल पक्ष दूज (बीज) की सभी भक्तों को हार्दिक बधाई ।।
🙏🙏जय बाबा री 🙏🙏

First India News Rajasthan Sandeep Suthar Ram Niwas Jangra Er Vikas Ashoka Suthar Ramesh Suthar Ashok Suthar Ashoka हरज्ञान सिंह सुथार KamRate Wholesale Nagaur News - नागौर समाचार

24/08/2025

बढ़ती उम्र लगाव को समाप्त कर देती है । लोगों से, चीजों से, सपनों से। लड़-झगड़ कर छीन लेने की बजाय आप चुनने लगते हैं बंद कमरा, फ़ोन और ख़ामोशी।

23/08/2025

इंसान भी क्या चीज़ है
दौलत कमाने के लिए सेहत खो देता है..
सेहत को वापस पाने के लिए दौलत खो देता है..

19/08/2025

प्लास्टिक को बैन करने आए अधिकारी बारिश होते ही.. अपना पर्स और मोबाइल बचाने के लिए इधर उधर प्लास्टिक की थैली मांगने लगे !
❤️🙏

18/08/2025

भरोसा नहीं है क्या मुझ पर

बस यही

बोल कर लोग धोखा दे जाते हैं

18/08/2025

लोग झूठ कहते हैं कि दीवारों में दरारें पड़ती हैं..

हकीकत तो यह है कि जब रिश्तों में दरार पड़ती है तब दीवारें बनती

18/08/2025

कोई मीठा, कोई तीखा, कोई फ़ीका बताता है,

जितने मुँह, शायद उतने ही ज़ायके हैं इश्क़ के..!

17/08/2025

एक गरीब आदमी बहुत बड़ा कलाकार निकला
आदमी कि पहचान पैसे से नहीं उनकी काबिलियत और प्रतीभा से होती है ईस गांव के गरीब कलाकार के लिए ये विडियो सारे जरूर करें।
इस वीडिओ को जमकर शेयर करो,,,
भाई को वायरल क़र दो...
#जय बाबा रामदेव जी
#बाबो भली करे

आज शोले (1975) के 50 साल पूरे हो गए।शोले जैसी फ़िल्में 50–100 साल में एक बार ही बनती हैं। ये बस बन जाती हैं, और फिर कोई ...
16/08/2025

आज शोले (1975) के 50 साल पूरे हो गए।

शोले जैसी फ़िल्में 50–100 साल में एक बार ही बनती हैं। ये बस बन जाती हैं, और फिर कोई लाख कोशिश करके भी इनके आसपास नहीं आ पाता।

शोले का हर किरदार, हर गीत, हर डायलॉग अपने आप में संपूर्ण था। यह फ़िल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास का एक ऐसा अद्वितीय मील का पत्थर साबित हुई, जिसे कोई और छू नहीं पाया।

हमसे बीस साल पहले की पीढ़ी से लेकर हमारी पीढ़ी तक के तत्कालीन युवाओं में शायद ही कोई ऐसा रहा होगा, जिसने शोले न देखी हो। यह फ़िल्म रिलीज़ होने के 15-20 साल बाद, हमारे छात्र काल में भी, सिनेमाघरों में खूब लगती थी और उतनी ही पसंद की जाती थी। इसके गीत सबके दिल में बसते थे, इसके डायलॉग सबकी ज़ुबान पर रहते थे।

इसके गीतों और संवादों की कैसेट लगभग हर प्ले-रिकॉर्डर रखने वाले के पास ज़रूर होती थी — मेरे पास भी थी। (हमारी बाद की पीढ़ी को प्ले-रिकॉर्डर के बारे में समझाना थोड़ा मुश्किल होगा 😊, किसी दिन उस पर भी पोस्ट लिखूंगा)

जय–वीरू की दोस्ती से लेकर गब्बर के खौफ तक, “ये दोस्ती” की मिठास से लेकर थ्रिलिंग एक्शन तक, शोले अपनी तरह की अकेली और बेमिसाल थी, है और रहेगी।

#शोले50साल #भारतीयसिनेमा #गोल्डनजुबली

Address

FATEHABAD
Fatehabad
125050

Telephone

+917027314445

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ashoka Suthar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share