Haryana Khabar Fast

Haryana Khabar Fast 9992720223
(1)

28/10/2025

सिरसा लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा पहुंची फतेहाबाद लोगों की सुनी समस्या।

अनाज मंडी में मजदूरों और किसानों से की मुलाकात साथ में विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया अरविंद शर्मा कार्यकर्ता मौजूद

28/10/2025

गेट में खड़ा ट्रक भट्टू रोड़ हुआ जाम।

फतेहाबाद अनाज मंडी के गेट से लाइव।

मार्केट कमेटी के ऑफिस के पास लगा जाम।

28/10/2025

दहेज उत्पीड़न को लेकर एक विवाहिता ने अपनी बच्ची के साथ सातवीं मंजिल से चलांग लगाकर आ*त्म ह*त्या कर ली इसी को लेकर महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा है कि वह आज गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर से इसी मामले को लेकर मुलाकात करेंगे और जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी।
#दहेज #दहेजप्रथा #रेणुभाटीया #गुरुग्राम

27/10/2025

"कागज़ी साबित हो रहें है, नगर परिषद द्वारा गौवंश को गोशाला या नंदीशाला पहुंचाने के दावे"
ये VDO फतेहाबाद शहर के सुंदर नगर–योग नगर क्षेत्र से एक प्रबुद्ध नागरिक ने बनाकर भेजी है। यह VDO आज सुबह करीब 5 बजे बनाई गई है, जिसमें दर्जनों की संख्या में गोवंश शहर के मुख्य रोड पुराना बस अड्डा से कॉलोनी में आता हुआ दिख रहा है। करीब एक माह पहले सामाजिक संस्थाएं नगर परिषद अधिकारियों को योग नगर में एक जगह इक्कठा होने वाले इस गौवंश वाले स्थान पर ले गई थी। उस दिन इस जगह से सामाजिक संस्थाओं को आश्वस्त किया गया था कि अब ये सारे गौवंश गोशाला या नंदीशाला में पहुंचाए जाएंगे, लेकिन एक माह बाद भी ये तस्वीर आना नगर परिषद की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगाती है।

27/10/2025

साइबर फ्रॉड, नशा मुक्ति व सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को लेकर दी जानकारी।

भुना पुलिस द्वारा छात्रों को जागरूक करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

संस्कार इंटरनेशनल स्कूल सिंथला में साइबर फ्रॉड, नशा मुक्ति व सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग पर दी जानकारी

फर्जी लॉटरी स्कीम के जरिये ₹27,567 की ठगी का आरोपी काबू,साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एसपी सिद्धांत जैन, IPS के निर्देशन...
27/10/2025

फर्जी लॉटरी स्कीम के जरिये ₹27,567 की ठगी का आरोपी काबू,साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई:

एसपी सिद्धांत जैन, IPS के निर्देशन में भट्टू कलां साइबर हेल्प डेस्क ने ऑनलाइन ठगी के आरोपी को गिरफ्तार कर दिखाया अभियान की सफलता

भट्टू कलां, 27 अक्टूबर। *पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस* के निर्देशन में साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना भट्टू कलां की साइबर हेल्प डेस्क पुलिस ने एक ऑनलाइन ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी अजरूद्दीन पुत्र अयूब, निवासी खेड़ला, जिला नूंह को काबू कर पूछताछ के बाद नियमानुसार जमानत पर रिहा कर दिया है।
साइबर हेल्प डेस्क भट्टू कलां प्रभारी उपनिरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि गांव भट्टू कलां निवासी सन्नी पुत्र जय नारायण ने शिकायत दी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को “श्री सांवरिया सेठ उपहार योजना, भीलवाड़ा (राजस्थान)” का प्रतिनिधि बताकर उसके साथ ऑनलाइन ठगी की।
आरोपी ने पहले ₹199 का टोकन शुल्क लेकर शिकायतकर्ता को झांसे में लिया और बाद में लॉटरी पुरस्कार दिलाने के बहाने विभिन्न खातों में कुल ₹27,567 रुपये ठग लिए। शिकायत पर थाना भट्टू कलां में अभियोग संख्या 170 दिनांक 16.08.2025, धारा 318(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया था।
जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों और बैंक विवरणों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध की बात स्वीकार कर ली है।
पुलिस ने आरोपी से आवश्यक पूछताछ पूरी कर उसे जमानत पर रिहा किया है। मामले की गहन जांच जारी है, ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ भी ठोस कार्रवाई की जा सके।

26/10/2025

नशे को ना, ज़िंदगी को हां
नशे का इंजेक्शन लगाओगे, तो 100 प्रतिशत मौत निश्चित है

नशा मुक्ति टीम की प्रेरणादायक मुहिम : भट्टू कलां बस स्टैंड में फ्लैक्स लगाकर दिया संदेश – “नशे को ना, ज़िंदगी को हां।

नशे का इंजेक्शन लगाओगे, तो 100 प्रतिशत मौत निश्चित है– युवाओं को झकझोर गया संदेश

फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह जी के सशक्त मार्गदर्शन में चल रहे नशा मुक्ति जागरूकता अभियान ने अब एक जनआंदोलन का रूप ले लिया है। फतेहाबाद पुलिस की नशा मुक्ति टीम गांव-गांव पहुंचकर लोगों के दिलों को झकझोर रही है और उन्हें नशे की अंधेरी राह से बाहर निकलने का संदेश दे रही है।
इसी कड़ी में थाना प्रभारी राधेश्याम के नेतृत्व में टीम ने भट्टू कलां बस स्टैंड में प्रभावशाली जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। भट्टू कलां के पुर्व वाइस चेयरमैन बंसी लाल बिघासरा ने कहा हमें नशे के खिलाफ एकजुट होकर “नशा छोड़ो – जीवन जोड़ो” का संकल्प लेना होगा हमें पुलिस का साथ देना होगा। भट्टू थाना प्रभारी राधेश्याम की टीम ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि नशा व्यक्ति को अंदर से खोखला कर देता है — उसका शरीर, मन, परिवार और भविष्य सब कुछ छीन लेता है। “नशे का इंजेक्शन लगाओगे, तो 100 प्रतिशत मौत निश्चित है। कार्यक्रम में लोगों को नशे के कारण होने वाले मानसिक, सामाजिक और आर्थिक नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही यह भी समझाया गया कि यदि किसी के आस-पास कोई व्यक्ति नशे की लत से पीड़ित है, तो उसे छिपाने के बजाय तत्काल पुलिस या नशा मुक्ति केंद्र की सहायता लें।
थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान के तहत इस प्रकार की जनजागरूकता गतिविधियां लगातार आयोजित की जा रही हैं, ताकि नशे के खिलाफ एक सशक्त सामाजिक माहौल तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि “हमारा लक्ष्य केवल नशा छुड़ाना नहीं, बल्कि लोगों के जीवन में नई उम्मीद जगाना है। फतेहाबाद पुलिस का यह सतत प्रयास समाज को नशे के अभिशाप से मुक्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बनता जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में यह मुहिम और भी व्यापक स्तर पर जारी रहेगी, ताकि फतेहाबाद जिला “नशा मुक्त” बनने की दिशा में मिसाल कायम कर सके।

26/10/2025

चूली खुर्द चूली कलां भट्टू इलाके में बांटे बीज डीएपी के कटे भारतीय किसान यूनियन खेती बचाओ से क्या बोले जरनैल सिंह मलवाला प्रदेशाध्यक्ष

26/10/2025

घर घर गांव गांव जाकर दे रहे न्यौता भंडारे का, संत रामपाल जी महाराज के अनुयाई लगा रहे पोस्टर बोले सारे आओ भंडारे में,

दहेज रहित विवाह, रक्तदान शिविर, निशुल्क नाम दीक्षा, आध्यात्मिक प्रदर्शनी, दंत चिकित्सा शिविर, नेत्र जांच शिविर, देहदान शिविर, विशाल सत्संग जरूर पहुंचे 4/5/6नवम्बर को धनाना धाम जिला सोनीपत हरियाणा।
#धनाना #भंडारा #दहेजप्रथा #हरियाणा #बरवाला #वायरल

25/10/2025

डीएपी बीज बांट रहे भारतीय किसान यूनियन खेती बचाओ
वाले

#खेड़ीनहर #सिरसाब्रांच #सरकार #किसान #सैम #बिंगोमोड #अन्नपूर्णा
गुरुजी धनाना वाले

24/10/2025

खेड़ी नहर में पानी आ चुका है जिसकी बारी है संभाल लेना
#खेड़ी #खेड़ीनहर #सिरसाब्रांच #फतेहाबादब्रांच

24/10/2025

सरपंच ने दिए 25 हजार रुपए बच्चों को और मैडल लेकर आने के लिए किया प्रेरित।
सरकारी स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम।
श्री चंद्रमोहन पोटलिया ग्राम सरपंच ढांड ने रा व मा विद्यालय ,ढांड के राज्य स्तरीय विजेता खिलाड़ियों को नगद 25000 रुपए देकर किया सम्मानित।
#सरकारीस्कुल #सरकार

Address

Fatehabad
125050

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Khabar Fast posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana Khabar Fast:

Share