22/07/2025
सीईटी परीक्षा जिला में सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए उपायुक्त ने दिए निर्देश
-परीक्षार्थियों के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर, सभी व्यवस्थाएं रहेंगी चाक-चौबंद
फतेहाबाद, 22 जुलाई। उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि आगामी 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की सीईटी (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा को जिला में सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए सभी अधिकारी आपसी तालमेल और सजगता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित किया जाए ताकि परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा राज्य के सभी उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई, जिसमें सीईटी परीक्षा की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। इसी कड़ी में वीसी उपरांत उपायुक्त मनदीप कौर ने जिला के सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की गहन समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों की सहायता के लिए जिला प्रशासन द्वारा हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं, जिनके माध्यम से परीक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी परीक्षार्थी प्राप्त कर सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि लघु सचिवालय स्थित जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय के कमरा नंबर 62 में हेल्पलाइन नंबर 01667-230013, 230405, 230722 और 230737 जारी किए गए हैं। उपायुक्त ने दूसरे जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों से अपील की कि यदि उन्हें फतेहाबाद में ठहरने की व्यवस्था या परीक्षा केंद्र की लोकेशन संबंधी किसी भी जानकारी की आवश्यकता हो तो वे उपरोक्त हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे परीक्षार्थियों को हरसंभव सहायता प्रदान करें।
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 31 लोकेशनों पर 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को नकल रहित, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाएं और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्तर पर कोई कमी न हो। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए बिजली, पानी, सफाई, यातायात और सुरक्षा जैसी सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त रहें।
उपायुक्त ने बताया कि अभ्यार्थियों की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार द्वारा निशुल्क बस सेवा व शटल सर्विस भी उपलब्ध करवाई जा रही है, ताकि उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्थाओं को भी बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिला में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। परीक्षा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग द्वारा पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया, एसडीएम राजेश कुमार, नगराधीश गौरव गुप्ता, डीएमसी संजय बिश्रोई, जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्रोई सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।