17/10/2025
फतेहाबाद के शोरूम से सूट चुराने वाले UP से काबू:सहारनपुर ले गए थे चोरी का माल; दोनों के खिलाफ 32 केस..
फतेहाबाद जिले के गांव माजरा स्थित फैशन कैंप शोरूम में की गई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपियों को यूपी के सहारनपुर जिले से काबू किया गया है। इनसे पिकअप गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। पुलिस को आशंका है कि इनका तीसरा साथी लोकल व्यक्ति होगा। हालांकि अभी तक रिकवरी नहीं हो पाई है। बता दें कि, 3 अक्टूबर की अलसुबह माजरा फैशन कैंप से करीब 35 लाख रुपए से ज्यादा की चोरी की गई थी। तीन चोर पिकअप गाड़ी में पांच हजार से अधिक लेडीज सूट बोरों में भरकर ले गए थे। आरोपियों ने पिकअप गाड़ी को खुर्द-बुर्द करने की भी कोशिश की। इस मामले में एसपी सिद्धांत जैन ने आरोपियों के पकड़े जाने की पुष्टि की। एसपी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि माजरा में हुई चोरी के आरोपियों को पकड़ लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों में से एक पर 15 और दूसरे पर 17 केस दर्ज हैं। एसपी का दावा है कि जल्द ही आरोपियों से रिकवरी की जाएगी। हालांकि, एसपी ने दोनों के नामों का खुलासा नहीं किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज ट्रैक करके सहारनपुर तक पहुंची। अलग-अलग टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी भी खंगाले गए। इस तरह जगह-जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पुलिस इन तक पहुंची है। दोनों आरोपी पेशेवर अपराधी हैं। एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि पिकअप गाड़ी में चोरी का माल लेकर जाते हुए सीसीटीवी में दो लोग दिखाई दिए थे। इससे आशंका है कि तीसरा आरोपी लोकल हो सकता है, इसलिए पुलिस इस एंगल से जांच कर पूछताछ करने में लगी हुई है।
#फतेहाबाद
ABC Fatehabad