ABC Fatehabad

ABC Fatehabad �&luv&missu&� मैं एक लोकल पत्रकार हूं।

फतेहाबाद के शोरूम से सूट चुराने वाले UP से काबू:सहारनपुर ले गए थे चोरी का माल; दोनों के खिलाफ 32 केस.. फतेहाबाद जिले के ...
17/10/2025

फतेहाबाद के शोरूम से सूट चुराने वाले UP से काबू:सहारनपुर ले गए थे चोरी का माल; दोनों के खिलाफ 32 केस..
फतेहाबाद जिले के गांव माजरा स्थित फैशन कैंप शोरूम में की गई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपियों को यूपी के सहारनपुर जिले से काबू किया गया है। इनसे पिकअप गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। पुलिस को आशंका है कि इनका तीसरा साथी लोकल व्यक्ति होगा। हालांकि अभी तक रिकवरी नहीं हो पाई है। बता दें कि, 3 अक्टूबर की अलसुबह माजरा फैशन कैंप से करीब 35 लाख रुपए से ज्यादा की चोरी की गई थी। तीन चोर पिकअप गाड़ी में पांच हजार से अधिक लेडीज सूट बोरों में भरकर ले गए थे। आरोपियों ने पिकअप गाड़ी को खुर्द-बुर्द करने की भी कोशिश की। इस मामले में एसपी सिद्धांत जैन ने आरोपियों के पकड़े जाने की पुष्टि की। एसपी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि माजरा में हुई चोरी के आरोपियों को पकड़ लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों में से एक पर 15 और दूसरे पर 17 केस दर्ज हैं। एसपी का दावा है कि जल्द ही आरोपियों से रिकवरी की जाएगी। हालांकि, एसपी ने दोनों के नामों का खुलासा नहीं किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज ट्रैक करके सहारनपुर तक पहुंची। अलग-अलग टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी भी खंगाले गए। इस तरह जगह-जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पुलिस इन तक पहुंची है। दोनों आरोपी पेशेवर अपराधी हैं। एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि पिकअप गाड़ी में चोरी का माल लेकर जाते हुए सीसीटीवी में दो लोग दिखाई दिए थे। इससे आशंका है कि तीसरा आरोपी लोकल हो सकता है, इसलिए पुलिस इस एंगल से जांच कर पूछताछ करने में लगी हुई है।

#फतेहाबाद
ABC Fatehabad

17/10/2025

अब शनिवार को भी खुलेंगे रजिस्ट्री कार्यालय..

गुमशुदा की तलाश..
17/10/2025

गुमशुदा की तलाश..

17/10/2025

अब की बार दिवाली होगी धमाकेदार..... मुर्गा छाप पटाखा के साथ मोर छाप पटाखा बना चर्चा का विषय....मॉडर्न पटाखा हाऊस भोडीया खेड़ा पर उमड़ रही भारी भीड़ ...

ABC Fatehabad Local Haryana Samachar

17/10/2025

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बुढ़ापा पेंशन 3000 से बढ़ाकर 3200 रुपए की...

शोक संदेश: वीरेंद्र नारंग (एक्साइड बैटरी वाले) जी का निधन हो गया है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवारजनो...
17/10/2025

शोक संदेश: वीरेंद्र नारंग (एक्साइड बैटरी वाले) जी का निधन हो गया है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवारजनों को यह असहनीय दुख सहन करने की शक्ति दे।

ABC Fatehabad

17/10/2025

गांव भूथन कलां में खुला सिल्वर स्पून रेस्टोरेंट,शहर की बजाय अब गांव में मिलेगी हर फास्ट फूड आइटम...

ABC Fatehabad #फतेहाबाद

खबर खंडन फतेहाबाद sp सिद्धांत जैन कल 17 oct. को एनजीओ सभागार पुलिस लाइन फतेहाबाद में मीडिया एवं पुलिस के बीच सहयोग, संवा...
16/10/2025

खबर खंडन फतेहाबाद sp सिद्धांत जैन कल 17 oct. को एनजीओ सभागार पुलिस लाइन फतेहाबाद में मीडिया एवं पुलिस के बीच सहयोग, संवाद एवं पारदर्शिता को सुदृढ़ करना।
• जनहित से जुड़े मुद्दों पर खुला, रचनात्मक एवं सकारात्मक विचार-विमर्श करना • समाज के कल्याण हेतु पुलिस और मीडिया के संयुक्त प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाना। जैसे विशेष मुद्दों पर मीडिया से रूबरू होंगे। हो सकता है वे जिले में हुई किसी बड़ी चोरी की घटना पर भी बड़ा खुलासा कर सकते है।

ABC Fatehabad

16/10/2025

गांव झलनियाँ में रोड पर पराली की ट्राली में आग लग गई है

#फतेहाबाद
ABC Fatehabad

भट्टू गांव जोहड़ में डूबा व्यक्ति, तलाश जारी... दुखद : भट्टू कलां में जोहड़ में युवक के डूबने की आशंका, प्रत्यक्षदर्शियों...
16/10/2025

भट्टू गांव जोहड़ में डूबा व्यक्ति, तलाश जारी...

दुखद : भट्टू कलां में जोहड़ में युवक के डूबने की आशंका, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर चप्पल मिली है। जिसके बाद जोहड़ में तलाशी अभियान शुरू किया गया।
ABC Fatehabad

16/10/2025

माजरा के जिस कपड़े के शोरूम में हुई थी लाखों की चोरी वहां से बड़ी न्यूज़ अपडेट.....
ABC Fatehabad
#फतेहाबाद

फतेहाबाद अनाज मंडी में तीन दिन रहेगी छुट्‌टी, दिवाली पर्व के चलते नहीं होगी फसलों की बोली, व्यापार मंडल ने लिया फैसला.. ...
16/10/2025

फतेहाबाद अनाज मंडी में तीन दिन रहेगी छुट्‌टी, दिवाली पर्व के चलते नहीं होगी फसलों की बोली, व्यापार मंडल ने लिया फैसला.. फतेहाबाद की अनाज मंडी में दिवाली के चलते 20 अक्टूबर से तीन दिन तक छुट्‌टी रहेगी। इन तीनों दिन फसलों की बोली नहीं करवाई जाएगी। अनाज मंडी व्यापार मंडल ने किसानों से इन तीन दिनों में मंडी में फसल नहीं लेकर आने का आग्रह किया गया है। इस मुद्दे को लेकर अनाज मंडी व्यापार मंडल की मीटिंग प्रधान जगदीश भादू की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में तय किया गया कि दिवाली, विश्वकर्मा दिवस और भैया दूज पर्व के चलते 20, 21 और 22 अक्टूबर को मंडी में फसलों की बोली बंद रखी जाएगी। इस दौरान कोई आढ़ती बोली प्रक्रिया नहीं करवाएगा। बता दें कि, इस समय अनाज मंडी में धान की आवक व खरीद का काम जोरों पर चल रहा है। खेतों में फसल निकलने के बाद रोजाना धान की ढेरियां मंडी में लग रही है। अनाज मंडी व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भादू और वरिष्ठ उपप्रधान रामनिवास शर्मा ने बताया कि तीन दिन की छुट्‌टी के बाद 23 अक्टूबर को मंडी में बोली प्रक्रिया फिर से शुरू होगी। पहले से किसानों को सूचना दी जा रही है ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े। मीटिंग में उपप्रधान राजेंद्र बंसल, सचिव रमेश कुमार, कैशियर प्रवीण गर्ग, सहसचिव राजेंद्र जिंदल सहित कई सदस्य मौजूद रहे। फतेहाबाद में अब तक 61 फीसदी धान की लिफ्टिंग हो चुकी है। जिले में अब तक 2 लाख 86 हजार 865 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। इसमें से 1 लाख 75 हजार 885 मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग हो चुकी है। ऐसे में लिफ्टिंग करवाने के लिए भी ठेकेदारों को कुछ समय मिल जाएगा।

ABC Fatehabad

Address

Fatehabad
125050

Telephone

+917988335575

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ABC Fatehabad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ABC Fatehabad:

Share