किसान की बेटियां

किसान की बेटियां Jai bajrang bali
(2)

पुत कुपूत सुने हैं पर माता कुमाता नहीं 😥पर आज देख भी लिया 😥😥😥
09/11/2025

पुत कुपूत सुने हैं पर माता कुमाता नहीं 😥
पर आज देख भी लिया 😥😥😥

अपना नजरिया अपने प्रति सही रखो दुनिया जाए भाड़ में क्योंकि दुनिया तो भगवान से भी दुखी हैं
09/11/2025

अपना नजरिया अपने प्रति सही रखो
दुनिया जाए भाड़ में क्योंकि दुनिया तो भगवान से भी दुखी हैं

 #फतेहाबाद क़ा गौरव गाँव पीलीमंदोरी की बेटी, प्रख्यात गायिका एवं अभिनेत्री  #सुलक्षणा_पंडित जी के निधन का समाचार अत्यंत ...
08/11/2025

#फतेहाबाद क़ा गौरव गाँव पीलीमंदोरी की बेटी, प्रख्यात गायिका एवं अभिनेत्री #सुलक्षणा_पंडित जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।

संगीत जगत में उन्होंने अपनी मधुर व भावपूर्ण आवाज़ से अनगिनत अमर धुनें दीं और #भारतीय सिनेमा में सादगी व गरिमा की पहचान बनाई। उनका योगदान सदा संगीत प्रेमियों के दिलों में जीवित रहेगा।

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकग्रस्त परिवार को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति दें।

ॐ शांति 🙏

अण टिंगर 170 रिपिया गा तो बूंट पेर राख्या ह 350 गी पेंट है और 150 रिपिया गो बुसाट है।सगळा रिपिया जोड्या साप्ता 700 ही को...
07/11/2025

अण टिंगर 170 रिपिया गा तो बूंट पेर राख्या ह 350 गी पेंट है और 150 रिपिया गो बुसाट है।
सगळा रिपिया जोड्या साप्ता 700 ही कोनि होव ओ तन कतोक न्याल कर दई अंदाजों लगा ल घर का तेरो बियाव करता तो आ पक्की है ई नाउ तो सावळ ही ढूंढता क्यों तो तेरी जिंदगी बर्बाद करि ओर क्यों घर का न जीवन्ता न मारया।
पछ ईसा ग इस्या ही जामी तू तो इयाँ मानल तेरी कोख गो ओर नास कर लियो तू जीवन्ति मिली ई नाउ रेलगाड़ी आग कट र मर जयति ओर मिलती तो घर का थ्यावस तो कर लेता अब तू ई दुनिया रेसी बता ही तेरा माँ-बाप-भाई-बहन घुट घुटर जीवन यापन करसी।
तूळी लाग इसी नाजोगी औलाद ग

 #भुना  #गोरखपुर गांव में अपने 55 वर्षीय चाचा लक्ष्मण दास की हत्या करके शव को प्लास्टिक के बैग में डालकर भाखड़ा नहर में ...
07/11/2025

#भुना #गोरखपुर गांव में अपने 55 वर्षीय चाचा लक्ष्मण दास की हत्या करके शव को प्लास्टिक के बैग में डालकर भाखड़ा नहर में फेंकने के आरोपी विजेंद्र सिंह को भूना पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को आरोपित को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा

    ❤️
07/11/2025

❤️

07/11/2025
किसान बेटी ❤️
07/11/2025

किसान बेटी ❤️

भिवानी जिले के गाँव बौंद कलां के वीर सपूत शहीद बलजीत सिंह चौहान (पुत्र श्री विक्रम सिंह), 5 पेरा NSG, ने देश की रक्षा कर...
06/11/2025

भिवानी जिले के गाँव बौंद कलां के वीर सपूत शहीद बलजीत सिंह चौहान (पुत्र श्री विक्रम सिंह), 5 पेरा NSG, ने देश की रक्षा करते हुए आज अपने प्राणों की आहुति देकर मातृभूमि पर सर्वोच्च बलिदान दिया है।

हम शहीद बलजीत सिंह चौहान जी के अपरिमित साहस, अटूट समर्पण और अटूट देशभक्ति को नमन करते हैं। उनका यह बलिदान सदैव अमर रहेगा, और आने वाली पीढ़ियाँ सदैव उनके शौर्य पर गर्व करेंगी।

इस दुःखद घड़ी में हम शहीद के परिवारजनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं, और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें यह असहनीय क्षति सहने की शक्ति प्रदान करें।

जय हिन्द 🇮🇳
शहीद अमर रहें🙏

बधाई हो भाई साहब ☺️❤️
31/10/2025

बधाई हो भाई साहब ☺️❤️

तीन साल से पुलिस को चकमा देने वाले हिस्ट्रीशीटर को धर दबोचा उदयपुरवाटीपुलिस वालों को भारतरत्न  से समानित करना चाहिए🤣🤣😂😂😂...
31/10/2025

तीन साल से पुलिस को चकमा देने वाले हिस्ट्रीशीटर को धर दबोचा
उदयपुरवाटी
पुलिस वालों को भारतरत्न से समानित करना चाहिए
🤣🤣😂😂😂😂😂😂🤣🤣🤣🤣

   #रूस  #यूक्रेन
29/10/2025

#रूस #यूक्रेन

Address

Ftehabad
Fatehabad
125111

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when किसान की बेटियां posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to किसान की बेटियां:

Share