
21/12/2024
बीते दिनों जहांगीरपुरी की K- ब्लॉक, भलस्वा ITI सेवा बस्ती, में रात्रि प्रवास करने पहुँचे कुलवंत राणा बोले मैं झुग्गी बस्ती के आम जीवन, उनके हालात, उनकी समस्याओं से पहले से ही अवगत हूं और साथ ही स्थानीय निवासियों के साथ रात्रि प्रवास करने से मुझे भी अच्छा लगा और उनको भी अच्छा लगा और उन्हें एक उम्मीद जगी कि भाजपा के लोग हमारी चिंता भी करते हैं, हमारे साथ खाना भी खाते हैं और हमारे बेहतर जीवन के लिए माननीय नरेंद्र मोदी ने अनेकों योजनाएं बनाई हैं उसमें अटल पेंशन योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, जहां झुग्गी वहां मकान इस प्रकार की योजनाओं से गरीब लोगों का जीवन भी बेहतर हो पाएगा। हम माननीय नरेंद्र मोदी व भाजपा के आत्मिक रूप से आभारी हैं। मैंने वहां के सभी निवासियों को अवगत कराया कि पिछले 10 सालों से झाड़ू की सरकार व उससे भी पहले कांग्रेस की सरकार ने हमेशा गरीबों की अनदेखी की है व गरीबों को वोट बैंक माना है और कभी गरीब की भलाई के लिए काम नहीं किया और हमेशा झूठे वादे ही किए हैं। स्थानीय विधायक पिछले 10 वर्षों में बस्ती के अंदर एक दिन भी नहीं आए। बस्ती का बुरा हाल है। गंदा पानी, बदबू, सफाई का बदहाल, बिजली के बिलों की मार, फ्री राशन, स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव और यहां के लोग नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। ये सब देखकर बहुत पीड़ा हुई। दिल्ली में भाजपा की सरकार लाओ और बस्ती को बेहतर बनवाओ। ऐसा आग्रह बस्ती के सभी निवासियों से किया ।