K खबर Live

K खबर Live फतेहाबाद हिसार सिरसा भादरा कि सभी खबरो के लिए follow करे
Contect No 8059870077

30/10/2025

विडियो वायरल Kirdhan में पटवारी के दफ्तर में फर्जीवाड़ा करते पकड़े गए बीमा रिलायंस कंपनी के कर्मचारी का विडियो बताया जा रहा है क्या सच मे ऐसा हि हो रहा है commt मे बताए व शेयर करे पेज को follow करे

29/10/2025

खुशी नई उम्मीद संस्था के द्वारा हरियाणा दिवस पर विशेष कार्यक्रम देखिए भट्टु मे

*नशे को “ना”, ज़िंदगी को “हां” – भट्टू कलां में नशा मुक्ति टीम की जागरूकता मुहिम ने दिया जीवन बदलने का संदेश*फतेहाबाद, फ...
27/10/2025

*नशे को “ना”, ज़िंदगी को “हां” – भट्टू कलां में नशा मुक्ति टीम की जागरूकता मुहिम ने दिया जीवन बदलने का संदेश*

फतेहाबाद,
फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन (आईपीएस) के नेतृत्व और हरियाणा के डीजीपी ओ.पी. सिंह के सशक्त मार्गदर्शन में चल रहा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान अब एक जनआंदोलन का रूप ले चुका है। जिलेभर में पुलिस की नशा मुक्ति टीम लगातार गांव-गांव जाकर लोगों को नशे की विनाशकारी राह से दूर रहने का प्रेरक संदेश दे रही है।

इसी श्रृंखला में थाना प्रभारी राधेश्याम के नेतृत्व में टीम ने भट्टू कलां बस स्टैंड पर प्रभावशाली जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान बस स्टैंड परिसर में “नशे को ना, ज़िंदगी को हां” शीर्षक वाला फ्लैक्स लगाकर लोगों को जीवन के प्रति सकारात्मक सोच अपनाने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व वाइस चेयरमैन बंसी लाल बिघासरा ने कहा, “हमें नशे के खिलाफ एकजुट होकर ‘नशा छोड़ो – जीवन जोड़ो’ का संकल्प लेना होगा और पुलिस प्रशासन के प्रयासों में हर नागरिक को सहयोग देना चाहिए।”

थाना प्रभारी राधेश्याम ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा, “नशा व्यक्ति को अंदर से खोखला कर देता है — उसका शरीर, मन, परिवार और भविष्य सब कुछ छीन लेता है। नशे का इंजेक्शन लगाओगे, तो 100 प्रतिशत मौत निश्चित है।” उन्होंने युवाओं से अपील की कि यदि उनके आसपास कोई व्यक्ति नशे की लत से जूझ रहा है, तो उसे छिपाने के बजाय तुरंत पुलिस या नशा मुक्ति केंद्र से संपर्क करें।

टीम द्वारा लोगों को नशे से होने वाले मानसिक, सामाजिक और आर्थिक दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह के जनजागरण कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि समाज में नशे के खिलाफ एक मजबूत सामाजिक वातावरण तैयार हो सके।

उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य केवल नशा छुड़ाना नहीं, बल्कि लोगों के जीवन में नई उम्मीद और ऊर्जा जगाना है।”
फतेहाबाद पुलिस का यह निरंतर प्रयास जिले को नशे के अभिशाप से मुक्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित हो रहा है। आने वाले दिनों में यह अभियान और भी व्यापक स्तर पर जारी रहेगा, ताकि फतेहाबाद जिला “नशा मुक्त” बनने की दिशा में मिसाल कायम कर सके।

गाँव चाहरवाला के मनीष बेनीवाल को नार्थ जॉन शूटिंग  पिस्टल चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर बहुत बहुत बधाई एवं उज्वल भ...
25/10/2025

गाँव चाहरवाला के मनीष बेनीवाल को नार्थ जॉन शूटिंग पिस्टल चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर बहुत बहुत बधाई एवं उज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

24/10/2025

दैयड मे पगडी संभाल जट्टा किसान युनियन के नेता पहुचे बिमा कंपनी के खिलाफ

24/10/2025

SDM थप्पड़ कांड
शोशल मीडिया जनता की ताकत बनती जा रही है, आरोपी SDM साहब को किया निलंबित , सरकार के फैसले पर आपके क्या विचार है सही किया या गलत किया ।

बहुत बहुत बधाई हो बेटे को हरियाणा के करनाल जिले से दिव्यांस कौशिक का हुआ अमेरिका 🇺🇸 🇺🇸 की कंपनी नासा में चयन ||  रिसर्च ...
24/10/2025

बहुत बहुत बधाई हो बेटे को

हरियाणा के करनाल जिले से दिव्यांस कौशिक का हुआ अमेरिका 🇺🇸 🇺🇸 की कंपनी नासा में चयन || रिसर्च के लिए जाएगा अमेरिका || भारत का नाम विदेशो में चमका रहे है अपने भाई || बहुत बहुत शुभकामनाए

आज राम रमी पर  #डबवाली निवास हल्का  #फतेहाबाद व हरियाणा के   नेता व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए  #रवि चौटाला व  #सु...
21/10/2025

आज राम रमी पर #डबवाली निवास हल्का #फतेहाबाद व हरियाणा के नेता व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए #रवि चौटाला व #सुनैना चौटाला ने दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की…

21/10/2025

दीपावली की राम राम 🙏

20/10/2025
"आपको और आपके पूरे परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ! यह दिवाली आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाएडॉ प्रियंका...
20/10/2025

"आपको और आपके पूरे परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ! यह दिवाली आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए

डॉ प्रियंका सिहाग जिला अध्यक्ष INLD फतेहाबाद

पूजा भाल सिंह जांगड़ा (जिला पार्षद) की और से दीपावली के पावन पर्व की सभी क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं!
20/10/2025

पूजा भाल सिंह जांगड़ा (जिला पार्षद) की और से दीपावली के पावन पर्व की सभी क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं!

Address

Fatehabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when K खबर Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share