ASN News

ASN News Follow Us For Get the Latest News Of Haryana
(1)

22/10/2025

शिवनगर शिव मंदिर में विशाल अंकूट की तैयारियां जोरों शोरों पर...

17/10/2025

🎁 अब बच्चों के पसंदीदा गिफ्ट आइटम्स सिर्फ किंडर लैंड पर! खुल चुका है Minisoo..
📍 भट्टू रोड, एसबीआई रोड फतेहाबाद– आईसीआईसीआई बैंक के बिलकुल सामने..



शांतिनिकेतन स्कूल में दीपावली के शुभ अवसर पर किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सन्यास आश्रम रोड स्थित शांतिनिकेतन स...
17/10/2025

शांतिनिकेतन स्कूल में दीपावली के शुभ अवसर पर किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
सन्यास आश्रम रोड स्थित शांतिनिकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने दिवाली के शुभ अवसर पर आज संपूर्ण रामायण का नाटक रूप में मंचन किया।नाटक में श्री राम के जन्म से लेकर अयोध्या वापसी तक के प्रसंग को मंच पर बहुत ही प्रभावशाली अभिनय के साथ प्रस्तुत किया;जिसमें श्री राम जन्म, कैकई द्वारा राजा दशरथ से श्री राम को 14 वर्ष के लिए वनवास का वर मांगना, अपने पुत्र भारत को राजा बनाने की बात कहना, श्री राम के द्वारा रावण का वध के उपरांत अयोध्या आगमन आदि को नाटक के रूप में प्रस्तुत करके विद्यार्थियों ने खूब प्रशंसा बटोरी। वहीं कुछ बच्चों ने दिया सजाओ प्रतियोगिता में भाग लिया। स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा ने विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी भारतीय सभ्यता और संस्कृति को जीवित रखने के लिए सभी त्योहार पूर्ण उल्लास की भावना से मनाने चाहिए तथा उन्होंने पटाखे न जलाने और प्रदूषण न फैलाने का भी संदेश दिया।उन्होंने दीपावली पर्व की सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी।

16/10/2025

दीपावली है कुछ मीठा हो जाये ! “मिठास का ठिकाना मधुरम स्वीट्स— जहाँ हर स्वाद में बसी है खुशियाँ!” साथ ही मिलेंगे जबरदस्त गिफ्ट हैंपर्स.... वीडियो शेयर करने पर मिलेगा अलग से डिस्काउंट.....देखिये पूरा वीडियो......

Madhuram Sweets
Jawahar chowk, Fatehabad

शांति निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहाबाद के तीन छात्र (दर्पण, जसकरण, रवि )ने फुटबॉल टीम अंतर्गत17 में दूसरा स्थान प्र...
16/10/2025

शांति निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहाबाद के तीन छात्र (दर्पण, जसकरण, रवि )ने फुटबॉल टीम अंतर्गत17 में दूसरा स्थान प्राप्त किया |यह गेम जोस नेम की कंपनी द्वारा अयोजित की गई | यह गेम भोड़िया खेड़ा बॉयज स्कूल में खेली गई| इसमें आठ टीम ने भाग लिया| जिसमे शांतिनिकेतन स्कूल के बच्चों ने दूसरा स्थान प्राप्त करके अपने माता-पिता व स्कूल का नाम रोशन किया| स्कूल के प्रिंसिपल सुभाष शर्मा ने छात्रो को पदक पहनाकर सम्मानित किया| प्रिंसिपल सुभाष शर्मा ने अध्यापको व बच्चों को बधाई दी| स्कूल में खुशी का माहौल है|

16/10/2025

मात्र 101 रूपये लाएं और ले जाएं होंडा की कोई भी स्कूटी या बाइक.....

एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड पर ₹5000 की छूट

लक्की ड्रा कूपन, हेलमेट फ्री, वीडियो शेयर करने पर अतिरिक्त छूट
Manjhu Honda
Sirsa Road, Fatehabad
मो. 8930210999, 9992221837, 9992221831

16/10/2025

"बोले तो वडा पाव की पहली एनिवर्सरी – स्वाद भी, ऑफर भी स्पेशल!"

15/10/2025
15/10/2025

कंपनी के ब्रांडेड जूते मात्र 1200 रूपये से शुरू!

ब्रांड की गारंटी — क्वालिटी का भरोसा!

🎁 शेयर करें और पाएं इनाम!

👉 जो भी इस ऑफर को शेयर करके स्क्रीनशॉट 90502-10000 पर whatsapp भेजेगा, उसे मिलेगा स्पेशल गिफ्ट इनाम!

J. K. Enterprises
हंस कॉलोनी, मिनी बाईपास, भट्टू रोड, फतेहाबाद
मो. 9050210000

14/10/2025

* दुखद घटना*
राजस्थान में AC बस में आग, 20 यात्री जिंदा जले, 15 लोग झुलसे*दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जैसलमेर से जोधपुर आ रही बस में आग लग गई।

Address

Fatehabad

Website

https://www.instagram.com/agarsamajnews?igsh=MXVqZHRhazN4aHJwNg%3D%3D, https://t.me/agarsama

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ASN News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share