BreakingShot Haryana

BreakingShot Haryana पेज पर आए है तो फॉलो और लाइक ज़रूर करे 👇🏻 खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे ☎️ 81999-26125
(2)

07/07/2025

🟥 हिमाचल प्रदेश ऊना में SBI मैनेजर पर महिला सहकर्मी से अशोभनीय हरकत का आरोप, मामला दर्ज

ऊना ज़िले में एक बैंक प्रबंधक पर अपनी ही महिला सहकर्मी के साथ अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि यह घटना शाखा के भीतर हुई। महिला का कहना है कि पहली बार ही उसने आपत्ति जताई थी, लेकिन आज के समय में साक्ष्य ज़रूरी होने के कारण उसने सबूत एकत्र किए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

👉 थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और बैंक स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।

07/07/2025

#हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा में एक युवक ने बीच सड़क पर हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर को महज 7 सेकंड में 5 थप्पड़ जड़ दिए। बताया जा रहा है कि युवक का अपनी पत्नी के साथ #विवाद चल रहा था। इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंची। #युवक का आरोप है कि पुलिस ने समझाने के बजाय उलटा उसे प्रताड़ित किया, जिससे गुस्से में उसने सब इंस्पेक्टर पर हाथ उठा दिया। इस घटना का वीडियो सोशल #मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

#

सिरसा फतेहाबाद से हरिद्वार को जाने वाली बस का टाइम टेबलवाया: फतेहाबाद नरवाना कैथल कुरुक्षेत्र यमुनानगरसिरसा से :-सुबह 11...
07/07/2025

सिरसा फतेहाबाद से हरिद्वार को जाने वाली बस का टाइम टेबल

वाया: फतेहाबाद नरवाना कैथल कुरुक्षेत्र यमुनानगर

सिरसा से :-सुबह 11:20
फतेहाबाद से :- सुबह 12:18
कैथल से :- दोपहर 03:15
कुरुक्षेत्र से :- 04:20 बजे

वापसी का समय
हरिद्वार से : 08:20
यमुनानगर : 11:20
कुरुक्षेत्रः 12:25

दुःखद समाचार। RIP बड़े भाई फतेहाबाद रतिया से हमारे वरिष्ठ पत्रकार साथी जसपाल सिंह भांभू जिंदगी की जंग हार गए हैं। भगवान ...
06/07/2025

दुःखद समाचार। RIP बड़े भाई
फतेहाबाद रतिया से हमारे वरिष्ठ पत्रकार साथी जसपाल सिंह भांभू जिंदगी की जंग हार गए हैं। भगवान उनके परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। अंतिम संस्कार कल लगभग 12 बजे भरपूर गाँव (रतिया) में होगा।
🙏🙏

सीआईए फतेहाबाद ने क्रिकेट सट्टेबाजी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार**आज अदालत में किया ज...
25/06/2025

सीआईए फतेहाबाद ने क्रिकेट सट्टेबाजी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार*
*आज अदालत में किया जाएगा पेश
फतेहाबाद, 25 जून। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत सीआईए फतेहाबाद ने क्रिकेट सट्टेबाजी के नाम पर युवक से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान साहिल सोनी पुत्र जय सिंह सोनी, निवासी रेगर बस्ती, धर्मशाला रोड, फतेहाबाद के रूप में हुई है। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
सीआईए प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में पुलिस ने 11 जून 2025 को भट्ठा कॉलोनी निवासी महिला नीरू बाला की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसके पति मुकेश कुमार, जो फायर ब्रिगेड कार्यालय के पास स्थित मनी ट्रांसफर की दुकान चलाता है, को भूषण नागपाल, अमित गिल्होत्रा, राजन ग्रोवर व साहिल सोनी नामक चार युवकों ने क्रिकेट सट्टेबाजी की लत में धकेल दिया।
महिला के अनुसार, आरोपी युवक शाम के समय उसके पति की दुकान पर बैठकर शराब पीते थे और क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने का काम करते थे। एक सोची-समझी साजिश के तहत वे उसके पति को अत्यधिक शराब पिलाकर बड़ी रकम सट्टे में लगाने के लिए उकसाते थे।
इन चारों ने अपने-अपने मोबाइल आईडी मुकेश को सट्टा लगाने के लिए दिए, जिसके जरिए उसने करीब 15 लाख रुपये की रकम गवां दी। अब वह कर्ज में डूब चुका है।
शिकायत में यह भी उल्लेख है कि अब आरोपी युवक लगातार पैसे की मांग कर रहे हैं और दबाव बनाकर झगड़ा कर रहे हैं, जिससे पीड़ित मानसिक तनाव में है। महिला के अनुसार, 15 मई की शाम को उसकी अनुपस्थिति में उसके पति ने आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन समय रहते पहुंचकर उसने उसे बचा लिया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें से एक आरोपी साहिल सोनी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

25/06/2025

फतेहाबाद के रतिया चुंगी निवासी महिला ने अपने पति और ससुराल जनों पर लगाए गंभीर आरोप, एसपी को दी शिकायत...

18/06/2025

भाई से बड़ा साथी नही होता...

भाई की अर्थी को कंधा देने पहुंचे विश्वास रमेश फूट-फूटकर रो पड़े.....अहमदाबाद विमान हादसे में रमेश विश्वास के भाई अजय रमेश की मौत हो गई थी, जबकि विश्वास रमेश चमत्कारिक ढंग से बच गए थे.....

18/06/2025

फतेहाबाद में दिशा की मीटिंग लेने के लिए पहुंची सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा, टोहाना कांग्रेस में मीटिंग के दौरान हुई मार*पीट के मामले में कहा हर संगठन में अनुशासन है जरूरी, इस पूरे मामले को पर्यवेक्षक देख रहे हैं, राहुल गांधी के द्वारा पूरे प्रदेश में बनाया जा रहा है कांग्रेस का मजबूत संगठन, दिशा की मीटिंग के दौरान फतेहाबाद की सफाई व्यवस्था और विभाग के अधिकारियों में तालमेल न होने के चलते नाराज नजर आए सांसद, कहा इसमें काफी सुधार की जरूरत।

Fatehabad news
17/06/2025

Fatehabad news

ये हैं लड़कियों की पसंद 😇अपने husband को मारने वाली.
09/06/2025

ये हैं लड़कियों की पसंद 😇
अपने husband को मारने वाली.

09/06/2025

Address

Fatehabad
125050

Telephone

+918199926125

Website

https://www.youtube.com/@BSHaryanaa

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BreakingShot Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BreakingShot Haryana:

Share