Haryana Post

Haryana Post हरियाणा से जुड़ी हर खबर सबसे पहले - सबसे

18/07/2025

माजरा रोड़ ब्रह्माकुमारी आश्रम सड़क पर पहुंचे मंत्री मिड्ढा, अशोक नगर निवासी लोगों से क्या बातचीत हुई, देखें

#वायरलवीडियोシ
#फतेहाबाद

प्रेम की मिसाल छोड़ गए दंपति..हरियाणा के फतेहाबाद शहर में एक विवाहित जोड़े का एक-दूसरे से लगाव अंतिम समय में भी देखने मिल...
17/07/2025

प्रेम की मिसाल छोड़ गए दंपति..
हरियाणा के फतेहाबाद शहर में एक विवाहित जोड़े का एक-दूसरे से लगाव अंतिम समय में भी देखने मिला। लंबी बीमारी के बाद अचानक पत्नी की मौत हो गई। इसकी सूचना जैसे ही उसके पति को मिली, वैसे ही आधे घंटे के अंदर पति ने भी दुनिया छोड़ दी। डॉक्टर के अनुसार, पति को पत्नी की मौत की खबर सुनकर सदमा लगा था, जिससे उनका हार्ट फेल हो गया। महिला हाउसवाइफ थी, जबकि उसके पति बिजली निगम में लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के पद पर कार्यरत थे।
जोड़े की पहचान 53 वर्षीय राजकुमार और 48 वर्षीय ममता के रूप में हुई है। ये फतेहाबाद की अग्रवाल कॉलोनी में रहते थे। गुरुवार को इनका शिवपुरी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। करीब 25 साल पहले इनकी शादी हुई थी, और इनके 2 बेटे हैं। मृतक राजकुमार के भाई शिव कुमार ने बताया है कि उनके भाई बिजली विभाग में LDC थे। वह 1999 में अपने पिता के निधन के बाद एक्सग्रेशिया के तहत लगे थे। उनकी पत्नी ममता लंबे समय से लिवर संबंधी बीमारी से जूझ रही थीं। उनका लिवर डैमेज हो गया था। पत्नी की बीमारी के चलते LDC रामकुमार अपनी ड्यूटी पर भी बेहद कम ही जाते थे। बुधवार, 16 जुलाई की रात को करीब 9 बजे ममता का निधन हो गया। यह जानकारी जैसे ही रामकुमार को मिली, तो मात्र 30 मिनट में ही उन्होंने भी दम तोड़ दिया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पत्नी की बीमारी के चलते LDC रामकुमार अपनी ड्यूटी पर भी बेहद कम ही जाते थे। बुधवार, 16 जुलाई की रात को करीब 9 बजे ममता का निधन हो गया। यह जानकारी जैसे ही रामकुमार को मिली, तो मात्र 30 मिनट में ही उन्होंने भी दम तोड़ दिया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिव कुमार ने बताया कि उनके भाई और उसकी पत्नी दोनों में बड़ा प्रेम था। जब ममता की मौत हुई, तब राजकुमार उनके पास नहीं थे। किसी बच्चे ने उन्हें जाकर इस बारे में बता दिया, जिससे वह सुनते ही स्तब्ध हो गए। उन्हें सदमा बैठ गया था। जब उन्हें डॉक्टर के पास ले गए तो पता चला कि उनका हार्ट फेल हो गया था। शिव कुमार ने बताया कि 2 महीने पहले ही भाई राजकुमार का सिरसा से रतिया ट्रांसफर हुआ था। वह रतिया में ड्यूटी जॉइन करने के बाद घर चले आए थे। तब से अपनी पत्नी की देखभाल करने में लगे हुए थे। इस वजह से ड्यूटी भी कम जाते थे। उनके दो लड़के हैं, जो पढ़ रहे हैं। एक 20 साल का है और दूसरा 18 साल का। ईश्वर से प्रार्थना दिवंगत आत्मा को शांति दे..

Fatehabad Police

17/07/2025

राजकीय सम्मान के साथ गांव जमाल सिरसा में हुआ दिवंगत ASI रामकिशन डूडी का अंतिम संस्कार,एसपी सिद्धांत जैन ने पूरे पुलिस डिपार्टमेंट की ओर से आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया और भगवान से प्रार्थना की कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें..

17/07/2025

खंडा चौक माजरा रोड पर किसानों ने फूं*.का पीएम और सीएम का पुतला, सरकार को दी चे*.तावनी..
फतेहाबाद, 17 जुलाई/राज डाबला
पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति की ओर से राज्यस्तरीय आह्वान के तहत बुधवार को खंडा चौक, माजरा रोड पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के पुतले फूंके गए। प्रदर्शन की अगुवाई फतेहाबाद इकाई के प्रधान गुरप्रीत सिंह ने की। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर किया गया है, जिनका समाधान सरकार बार-बार के झूठे आश्वासनों के बावजूद नहीं कर रही।
प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय समस्याओं को लेकर सरकार के प्रति नाराजगी जताई और कहा कि माजरा रोड पर सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। हल्की बारिश के बाद ही गलियों और सड़कों पर पानी भर जाता है जिससे आमजन को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। इसके साथ ही पीने के पानी की किल्लत भी विकराल रूप ले चुकी है, परंतु नगर परिषद और पब्लिक हेल्थ द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि डीएपी खाद की खुलेआम कालाबाजारी की जा रही है। किसानों को खाद के साथ जबरन अन्य उत्पाद खरीदने को मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह किसान विरोधी रवैया है और इससे किसानों की आर्थिक स्थिति और भी खराब हो रही है। गुरप्रीत सिंह ने कहा कि पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति ने 15 जुलाई से 21 जुलाई तक पूरे प्रदेश में ईकाई स्तर पर पुतले फूंकने की कॉल दी है। इसी के तहत फतेहाबाद में यह प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द उनकी मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया तो किसान समिति आंदोलन को और तेज करेगी और प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर विरोध किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की और "किसान एकता जिंदाबाद", "मोदी सरकार मुर्दा*बाद", "खाद की लू*ट बंद करो" जैसे नारे लगाए। विरोध स्थल पर भारी संख्या में किसान एकत्रित हुए, जिनमें युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग किसान भी शामिल थे। किसानों ने प्रशासन से मांग की कि सीवरेज और पानी की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए। खाद वितरण की व्यवस्था पारदर्शी बनाई जाए और किसानों को जबरन अन्य उत्पाद खरीदने के लिए मजबूर न किया जाए। अंत में प्रधान गुरप्रीत सिंह ने कहा कि यह आंदोलन अभी शुरुआत है, यदि मांगे नहीं मानी गई तो किसान मजबूरन बड़ा कदम उठाएंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
यह विरोध कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, लेकिन किसानों की चेतावनी ने प्रशासन और सरकार की चिंता जरूर बढ़ा दी है।

परशुराम चौंक पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभी अभी एक रिक्शा चालक का किया 22000 का चालान..
17/07/2025

परशुराम चौंक पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभी अभी एक रिक्शा चालक का किया 22000 का चालान..

16/07/2025

दुखद घटना: सड़क हादसे में एएसआई की निधन..
एएसआई रामकिशन की ब्रेजा कार दोपहर 3 बजे भुना से फतेहाबाद लौटते समय सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। हादसे में रामकिशन की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक 40 वर्षीय रामकिशन सिरसा जिला के गांव जमाल के रहने वाले थे। फिलहाल वह फतेहाबाद की एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ में कार्यरत थे। बुधवार को एएसआई रामकिशन किसी काम से भूना गए थे और दोपहर 3 के बाद अपनी गाड़ी पर वापस फतेहाबाद लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि गांव झलनिया के पास सामने आ रहे ट्रक से गाड़ी की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों वाहन सड़क से नीचे उतर गए। हादसे में ब्रेजा कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और रामकिशन को काफी चोटें लगी। आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी और रामकिशन को गाड़ी से बाहर निकाल गया। लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया था। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक हॉस्पिटल फतेहाबाद लाया गया है। रामकिशन सिरसा जिला के गांव जमाल के रहने वाले थे। उनका एक 17 साल का बेटा और 15 साल की एक बेटी है...

16/07/2025

रतिया: हिसार में प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल की स्कूल में ही हत्या को लेकर प्राइवेट स्कूल संघ के सारे प्राइवेट स्कूल बंद करने की कॉल का मिला-जुला असर रहा। संघ ने CBSE और हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के सभी प्राइवेट स्कूल बंद करने की कॉल दी थी। जिसमें स्कूल सेफ्टी एक्ट बनाने की मांग की गई थी। इसके बाद 13 जिलों, हिसार, पानीपत, झज्जर, जींद, फतेहाबाद, रेवाड़ी, करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, चरखीदादरी, महेंद्रगढ़ और सिरसा में स्कूल पूरी तरह बंद रखे गए हैं। वहीं 5 जिलों, भिवानी, रोहतक, पलवल, सोनीपत और पंचकूला में स्कूल खुले हुए हैं। यहां बच्चों की पढ़ाई भी हो रही है। गुरुग्राम में बड़े स्कूल खुले हैं, जबकि फरीदाबाद, नूंह और अंबाला में कुछ स्कूल बंद हैं जबकि कुछ खुले हुए हैं।
कुछ स्कूल मालिकों ने कहा कि स्कूल बंद करने के फैसले के बारे में उन्हें मंगलवार देर रात पता चला, जिस वजह से ऐसा हुआ..

हरियाणा के 13 जिलों में प्राइवेट स्कूल बंद: 5 जिलों में सभी, 4 जिलों में कुछ स्कूल खुले; हिसार में प्रिंसिपल की हत्या पर...
16/07/2025

हरियाणा के 13 जिलों में प्राइवेट स्कूल बंद: 5 जिलों में सभी, 4 जिलों में कुछ स्कूल खुले; हिसार में प्रिंसिपल की हत्या पर दी थी कॉल..
हिसार में प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल की स्कूल में ही हत्या को लेकर प्राइवेट स्कूल संघ के सारे प्राइवेट स्कूल बंद करने की कॉल का मिला-जुला असर रहा है। संघ ने CBSE और हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के सभी प्राइवेट स्कूल बंद करने की कॉल दी थी। इसके बाद 13 जिलों, हिसार, पानीपत, झज्जर, जींद, फतेहाबाद, रेवाड़ी, करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, चरखीदादरी, महेंद्रगढ़ और सिरसा में स्कूल पूरी तरह बंद रखे गए हैं। वहीं 5 जिलों, भिवानी, रोहतक, पलवल, सोनीपत और पंचकूला में स्कूल खुले हुए हैं। यहां बच्चों की पढ़ाई भी हो रही है। गुरुग्राम में बड़े स्कूल खुले हैं, जबकि फरीदाबाद, नूंह और अंबाला में कुछ स्कूल बंद हैं जबकि कुछ खुले हुए हैं। कुछ स्कूल मालिकों ने कहा कि स्कूल बंद करने के फैसले के बारे में उन्हें मंगलवार देर रात पता चला, जिस वजह से ऐसा हुआ। वहीं सारे स्कूल बंद न किए जाने को लेकर हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि 10वीं बोर्ड के कंपार्टमेंट का आज पेपर है इसलिए कुछ स्कूल खुले हुए हैं। हिसार के नारनौंद में 10 जुलाई को स्कूल के 4 छात्रों ने स्कूल परिसर में ही प्रिंसिपल जगबीर पानू की चाकू मारकर हत्या कर दी। प्रिंसिपल छात्रों को सही ढंग से पढ़ाई करने और बालों को लेकर टोकते थे। चारों आरोपियों को पुलिस पकड़ चुकी है। इसके बाद प्राइवेट स्कूल संघ ने सरकार से 4 मांगें कीं। जिनमें प्रिंसिपल जगबीर पानू को शहीद का दर्जा देने और उनके परिजनों को 1 करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की है। इसके साथ ही, संघ ने प्रशासन से शिक्षकों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाने और आरोपी छात्रों पर कड़ी कार्रवाई करने का भी आग्रह किया है...

सरकार ने पैदा किया खाद का संकट, निजी व्यापारी खाद ब्लैक कर किसानों को लूट रहे : मनदीप नथवानझाड़ साहिब में किसानों ने सरक...
16/07/2025

सरकार ने पैदा किया खाद का संकट, निजी व्यापारी खाद ब्लैक कर किसानों को लूट रहे : मनदीप नथवान
झाड़ साहिब में किसानों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, सीएम का पुतला फूंका
फतेहाबाद।
प्रदेश सरकार किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध करवाने में नाकाम रही है जबकि निजी व्यापारियों के गोदाम खाद से भरे पड़े हैं और सरकार की शह पर निजी व्यापारी खाद की ब्लैक कर दोनों हाथों से किसानों को लूटने में लगे हैं। पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति इसे किसी कीमत पर सहन नहीं करेगी। अगर सरकार ने जल्द ही खाद की ब्लैक करने वालों पर कार्रवाई नहीं की और किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं करवाई तो किसान सडक़ों पर उतरने को मजबूर होंगे। यह बात पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनदीप नथवान ने संघर्ष समिति के राज्य कमेटी के आह्वान पर गुरूद्वारा झाड़ साहिब बस अड्डे के समीप किसानों के प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कही। किसानों ने खाद की कमी, महंगी होती बिजली सहित अन्य समस्याओं को लेकर हरियाणा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सीएम का पुतला फूंका। प्रदर्शन की अध्यक्षता किसान नेता लवी बाठ ने की। किसान नेता मनदीप नथवान ने कहा कि पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति पिछले काफी समय से खाद की कमी का मामला अधिकारियों के सामने उठा रही है लेकिन कृषि विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। अब जब किसानों को फसल के लिए खाद की बेहद जरूरत है तो उन्हें दर-दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ दिया गया है। सरकार किसानों को खाद देने में पूरी तरह फेल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि किसान संघर्ष समिति द्वारा 17 जुलाई को फतेहाबाद और रतिया में निजी व्यापारियों के खाद के गोदामों की चैकिंग करवाई जाएगी। अगर कोई व्यापारी खाद की ब्लैक करते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी। मनदीप नथवान ने कहा कि किसान हितैषी होने का ढिंढोरा पीटने वाली बीजेपी सरकार किसानों की सबसे बड़ी दुश्मन बनकर आई है। एक तरफ खाद की कमी तो दूसरी ओर सरकार ने बिजली की महंगा करके किसानों के जले पर नमक छिडक़ने का काम किया है। पैसे भरने के बावजूद किसानों को ट्यूब्वैलों के कनैक्शन नहीं दिए जा रहे। किसान संघर्ष समिति मांग करती है कि बिजली के बढ़ाए गए रेट तुरंत वापस लिए जाए। एचटी लाइनों के लिए प्रदेश में किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। नई खेती नीति रद्द की जाए। किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाए व किसान मजदूरों को कर्ज मुक्त किया जाए। इस अवसर पर किसान नेता सुखदीप रंधावा, अमन बाठ, सुरजीत सिंह, बंटी सिंह, गुरमीत सिंह, जीत जठोल, मेवा सिंह, प्रभ सन्धू, पाल सन्धू, सूखा सन्धू, प्रीत सन्धू, हरपाल सिंह सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे..

14/07/2025

फतेहाबाद पुलिस द्वारा सावन कांवड़ यात्रा हेतु सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं के विशेष प्रबंध, कांवड़ यात्रा मार्गों पर विशेष रूप से भूना, टोहाना, रतिया, भट्टू और फतेहाबाद क्षेत्र में शिव भक्तों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष रूट निर्धारित किए गए हैं। इन मार्गों पर सड़क के किनारे त्रिकोण चिन्ह (तीकोने) लगाकर, रस्सी के माध्यम से सुरक्षित गलियारे बनाए गए हैं, जिससे कांवड़ यात्रा और सामान्य यातायात दोनों ही बिना किसी व्यवधान के संचालित हो सकें..

हुड्डा के घर पहुंचे दुष्यंत चौटाला, दीपेंद्र हुड्डा संग की लंबी बातचीत, राजनितिक गर्माहट
14/07/2025

हुड्डा के घर पहुंचे दुष्यंत चौटाला, दीपेंद्र हुड्डा संग की लंबी बातचीत, राजनितिक गर्माहट

हरियाणा के नए राज्यपाल बनें श्री प्रोफेसर आशिम कुमार घोष जी, हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं..
14/07/2025

हरियाणा के नए राज्यपाल बनें श्री प्रोफेसर आशिम कुमार घोष जी, हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं..

Address

Mumbai

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Post posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana Post:

Share