03/10/2025
फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर बैंक खातों से साइबर फ्रॉड – साइबर थाना फतेहाबाद ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी ने युवकों से बैंक किट लेकर साइबर अपराधों में किए थे इस्तेमाल, एफआईआर दर्ज कर न्यायालय से मिली जमानत
फतेहाबाद, 3 अक्तूबर। फतेहाबाद पुलिस ने फर्जी नौकरी दिलाने के बहाने बैंक खातों की किट लेकर साइबर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई *पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस* के दिशा-निर्देशन में साइबर अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना साइबर क्राइम फतेहाबाद पुलिस द्वारा की गई।
पुलिस ने आरोपी रामदयाल उर्फ मांगे राम पुत्र रामेश्वर दास, निवासी महमड़ापुर रोही (फतेहाबाद) को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई के बाद अदालत में पेश किया, जहां से उसे जमानत पर रिहा किया गया।
बेरोजगार युवकों को नौकरी का झांसा देकर लिया बैंक खाता नियंत्रण में
थाना साइबर क्राइम फतेहाबाद के प्रभारी निरीक्षक राहुल ने बताया कि शिकायतकर्ता बलवंत पुत्र रामकिशन, निवासी खजुरी जाटी, ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी ने उसके बेटों राकेश और सुनील को नौकरी दिलाने का झांसा दिया।
इस बहाने आरोपी ने उनके एचडीएफसी व इंडसइंड बैंक खातों की किट, चेकबुक और एटीएम कार्ड अपने कब्जे में ले लिए और फिर उन्हें अपने मोबाइल नंबर से लिंक कर साइबर फ्रॉड में उपयोग करना शुरू कर दिया।
एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई
शिकायत की जांच में आरोप सत्य पाए गए, जिस पर थाना साइबर क्राइम फतेहाबाद में एफआईआर संख्या 13/2025, धारा 318(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ व जरूरी प्रक्रिया पूरी की और नियमानुसार उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
पुलिस की अपील: सावधानी ही सुरक्षा है
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक खाते से जुड़ी जानकारी, किट, चेकबुक या एटीएम कार्ड न सौंपें, चाहे वह किसी भी प्रकार का वादा करे। यदि आप साइबर धोखाधड़ी का शिकार होते हैं या किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलती है, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें, या निकटतम थाना/साइबर सेल से संपर्क करें।