Dura Ram

Dura Ram Ex-MLA Fatehabad, Haryana. Ex-Parliamentary Secretary, Government of Haryana https://en.wikipedia.org/wiki/Dura_Ram

Elected to the Haryana Legislative Assembly from Fatehabad, Haryana as a Member of the Bharatiya Janta Party (BJP). Served as Parliamentary Secretary, Government of Haryana from 2008 to 2011 and was elected as MLA in 2005 from Fatehabad. Working selflessly for the social and economic upliftment of people and the dominance of Fatehabad region in the development of Haryana.

11/09/2025

सेवा पखवाड़ा
विधानसभा कार्यशाला , फतेहाबाद।

बीते दिनों हुई बरसात तथा सेम की समस्या के कारण गांव चिंदड़ के खेतों व ढाणियों में हुए जलभराव की  निकासी की समस्या को देखत...
10/09/2025

बीते दिनों हुई बरसात तथा सेम की समस्या के कारण गांव चिंदड़ के खेतों व ढाणियों में हुए जलभराव की निकासी की समस्या को देखते हुए आज ग्रामीणों की मौजूदगी में सिंचाई, पब्लिक हेल्थ व बिजली निगम, उप निदेशक कृषि विभाग , भूमि संरक्षण अधिकारी व अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और अफसरों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द पानी की निकासी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक इंतजाम किए जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके और किसी को भी असुविधा न उठानी पड़े।

07/09/2025

माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी के साथ चांदपुरा हेड और रंगोई नाला का दौरा किया।

बाढ़ संभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी का  #टोहाना के बलियावाला रेस्ट हाउस में स्व...
07/09/2025

बाढ़ संभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी का #टोहाना के बलियावाला रेस्ट हाउस में स्वागत किया, मुख्यमंत्री जी ने बलियावाला हैड, गांव दमकोरा व चांदपुरा साइफन का स्थलीय निरीक्षण किया और किसानों-ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी, उन्होंने कहा कि सरकार हर प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है और प्राकृतिक आपदा का डटकर सामना किया जाएगा, मुख्यमंत्री जी ने बताया कि नुकसान की भरपाई के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल खुला है, जहां प्रभावित नागरिक अपना नुकसान दर्ज कर सकते हैं। साथ ही बरसात से गिरे मकानों की सूची बनाकर प्रशासन को तुरंत सहायता देने के निर्देश दिए, सरकार की पहली प्राथमिकता है-हर प्रभावित परिवार को राहत और न्याय।

#ʜᴀʀʏᴀɴᴀ
#फतेहाबाद #हरियाणा

06/09/2025

बरसात के चलते #भूना शहर, गांव #गोरखपुर व आसपास के गांवों में हुए जलभराव का आज आदरणीय प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहनलाल बड़ौली जी ने स्थलीय निरीक्षण किया। BJP Haryana #फतेहाबाद

बरसात के चलते भूना शहर, गांव गोरखपुर व आसपास के गांवों में हुए जलभराव का आज आदरणीय प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहनलाल बड़ौली जी न...
06/09/2025

बरसात के चलते भूना शहर, गांव गोरखपुर व आसपास के गांवों में हुए जलभराव का आज आदरणीय प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहनलाल बड़ौली जी ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान अध्यक्ष जी को जलभराव से हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी दी।
नायाब सरकार हर परिवारजन के साथ मजबूती से खड़ी है। प्रभावित लोगों की सहायता हेतु ई-क्षति पूर्ति पोर्टल शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से प्रत्येक प्रभावित परिवार को हुए नुकसान की भरपाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर पूर्व सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल जी, पार्टी पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता व क्षेत्र के परिवारजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

पिछले दिनों हुई बरसात और हिसार-घग्घर मल्टीपर्पज चैनल टूटने से विधानसभा के गांव ढाबीकलां, रामसरा, जांडवाला बागड़, ठुइयां,...
05/09/2025

पिछले दिनों हुई बरसात और हिसार-घग्घर मल्टीपर्पज चैनल टूटने से विधानसभा के गांव ढाबीकलां, रामसरा, जांडवाला बागड़, ठुइयां, गदली, भट्टूकलां, चिन्दड़, बड़ोपल, खाराखेड़ी, कुम्हारिया और भोडा होशनाक में किसानों व ग्रामीणों को नुकसान हुआ है, इन गांवों का दौरा कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और हालात का जायजा लिया।
सरकार ने इस नुकसान की भरपाई के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया है, मेरी सभी किसान भाइयों से अपील है कि आप अपनी फसल के नुकसान की सही जानकारी देकर तुरंत फसल खराबा पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं ताकि आपको समय पर मुआवजा मिल सके।

पिछले तीन दिनों में हुई बरसात से भूना में बने जलभराव का आज मैंने निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से ज...
03/09/2025

पिछले तीन दिनों में हुई बरसात से भूना में बने जलभराव का आज मैंने निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द निकासी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा प्रभावित नागरिकों तक सभी जरूरी सुविधाएं पहुंचाई जाएं। प्रशासन की टीमें लगातार निकासी कार्य में जुटी हुई हैं और मैं आश्वस्त करना चाहता हूँ कि किसी भी नागरिक को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

जय हिंद जय भाजपा।

आज फतेहाबाद विधानसभा के ऐतिहासिक गांव बड़ोपल में पहुंचने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी का स्वागत किया, मुख्यमंत...
23/08/2025

आज फतेहाबाद विधानसभा के ऐतिहासिक गांव बड़ोपल में पहुंचने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी का स्वागत किया, मुख्यमंत्री नायब सैनी जी ने गौऋषि स्वामी राजेंद्रानंद को श्रद्धांजलि दी और घोषणा की कि बड़ोपल में प्रस्तावित वन्य जीव ट्रीटमेंट सेंटर स्वामी जी के नाम पर होगा, सीएम साहब ने फतेहाबाद की 65 गौशालाओं को 7.02 करोड़ का अनुदान वितरित किया, वहीं बड़ोपल के लिए 21 लाख की विशेष राशि भी दी, कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा व रणबीर गंगवा तथा राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने भी बड़ोपल गोशाला के लिए 11-11 लाख ग्रांट देने की घोषणा की, सीएम साहब से प्रदेश की महिलाओं को जल्द लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये मासिक स्किम शुरू करने का भी आश्वासन दिया। सीएम साहब के स्वागत के किए इतनी भारी संख्या में पहुंचे मेरे सभी परिवारजनों के दिल की गहराइयों से आभार।

जय हिंद जय भाजपा।

23/08/2025
माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी के 23 अगस्त को प्रस्तावित बड़ोपल गोशाला कार्यक्रम की तैयारियों का आज प्रशासनिक अधिका...
21/08/2025

माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी के 23 अगस्त को प्रस्तावित बड़ोपल गोशाला कार्यक्रम की तैयारियों का आज प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री जी शनिवार को जिले की गोशालाओं को सहायता राशि के चेक वितरित करेंगे, जिससे गौसेवा और पशुधन संरक्षण को और मजबूती मिलेगी।

आज हरिद्वार स्थित आश्रम में पहुंचकर स्वामी राजेन्द्रानंद महाराज जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की, गौ ऋषि स्वामी जी क...
20/08/2025

आज हरिद्वार स्थित आश्रम में पहुंचकर स्वामी राजेन्द्रानंद महाराज जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की, गौ ऋषि स्वामी जी का सम्पूर्ण जीवन मानवता की सेवा, गौ संरक्षण और भगवान गुरु जंभेश्वर जी के आदर्शों के प्रचार-प्रसार हेतु समर्पित रहा। वे उच्च कोटि के संत थे, जिनका सान्निध्य हमेशा आत्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव कराता था।
उनके पावन आशीर्वाद और प्रेरणादायी शिक्षाएं सदैव हमें सही मार्ग दिखाती रहेंगी।

Address

Fatehabad

Telephone

+919812035872

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dura Ram posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dura Ram:

Share