19/11/2025
आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी होने पर फतेहाबाद के जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री कृष्ण बेदी जी के साथ शामिल होकर किसानों के साथ जुड़ने का अवसर मिला। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी के नेतृत्व में किसानों के खातों में सीधे 18 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। हमारे फतेहाबाद के 76,947 किसानों को 15.39 करोड़ रुपये की सम्मान राशि मिली है, जो पारदर्शिता और सुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण है। प्राकृतिक खेती, फसल विविधीकरण, मेरा पानी–मेरी विरासत, पराली प्रबंधन सहित अनेक योजनाओं के माध्यम से सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। किसान सम्मान निधि योजना छोटे किसानों की आर्थिक शक्ति को बढ़ाने का सबसे सशक्त माध्यम बन चुकी है। किसानों की समृद्धि ही हमारा संकल्प है, और इसी दिशा में हम निरंतर प्रयासरत हैं।