Dura Ram

Dura Ram Ex-MLA Fatehabad, Haryana. Ex-Parliamentary Secretary, Government of Haryana https://en.wikipedia.org/wiki/Dura_Ram

Elected to the Haryana Legislative Assembly from Fatehabad, Haryana as a Member of the Bharatiya Janta Party (BJP). Served as Parliamentary Secretary, Government of Haryana from 2008 to 2011 and was elected as MLA in 2005 from Fatehabad. Working selflessly for the social and economic upliftment of people and the dominance of Fatehabad region in the development of Haryana.

आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी होने पर फतेहाबाद के जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि माननीय मंत्...
19/11/2025

आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी होने पर फतेहाबाद के जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री कृष्ण बेदी जी के साथ शामिल होकर किसानों के साथ जुड़ने का अवसर मिला। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी के नेतृत्व में किसानों के खातों में सीधे 18 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। हमारे फतेहाबाद के 76,947 किसानों को 15.39 करोड़ रुपये की सम्मान राशि मिली है, जो पारदर्शिता और सुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण है। प्राकृतिक खेती, फसल विविधीकरण, मेरा पानी–मेरी विरासत, पराली प्रबंधन सहित अनेक योजनाओं के माध्यम से सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। किसान सम्मान निधि योजना छोटे किसानों की आर्थिक शक्ति को बढ़ाने का सबसे सशक्त माध्यम बन चुकी है। किसानों की समृद्धि ही हमारा संकल्प है, और इसी दिशा में हम निरंतर प्रयासरत हैं।

हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी को शत् शत् नमनफतेहाबाद जिले में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवस...
18/11/2025

हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी को शत् शत् नमन
फतेहाबाद जिले में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर निकाली जा रही शहीदी नगर कीर्तन यात्रा में शामिल होकर सिरसा से फतेहाबाद सीमा तक पहुंची पावन यात्रा का श्रद्धा व सम्मान के साथ स्वागत करने का सौभाग्य मिला।
करनौली से दरियापुर होते हुए फतेहाबाद शहर तक संगत की आस्था, कीर्तन, जयकारों, पुष्पवर्षा और सेवा भाव ने वातावरण को पूर्णतः आध्यात्मिक बना दिया। गुरुद्वारों में कीर्तन, लंगर और सेवा की परंपरा ने गुरु साहिब के त्याग, तप, सत्य और धर्म रक्षा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का अद्भुत कार्य किया।
श्री गुरु तेग बहादुर जी का जीवन धार्मिक स्वतंत्रता, मानवता और सर्वोच्च बलिदान का अद्वितीय प्रतीक है। आओ, उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लें।
हिन्द की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी अमर रहें।

17/11/2025

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान वर्ष पर फतेहाबाद पहुंची पावन यात्रा का संगत संग स्वागत...

आज का दिन अत्यंत पावन और स्मरणीय रहा—श्री गुरु जम्भेश्वर मंदिर, रतिया के भव्य लोकार्पण समारोह में सम्मिलित होने का सौभाग...
13/11/2025

आज का दिन अत्यंत पावन और स्मरणीय रहा—श्री गुरु जम्भेश्वर मंदिर, रतिया के भव्य लोकार्पण समारोह में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, परम पूज्य श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान की शिक्षाएं हमारे समाज की नैतिकता, पर्यावरण संरक्षण और सत्य के मार्ग की आधारशिला हैं, कार्यक्रम में बिश्नोई रत्न, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई जी मुख्यातिथि के रूप में और समाज के अनेक गणमान्य सदस्य, क्षेत्रवासी की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा को और बढ़ाया, गुरुदेव का आशीर्वाद हम सभी पर सदा बना रहे।
जय गुरु जम्भेश्वर।

आज सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर, मेरा युवा भारत एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एकत...
13/11/2025

आज सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर, मेरा युवा भारत एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एकता दौड़ का शुभारंभ किया गया। यह दौड़ गांव गोरखपुर के शिव चौक से गांव गोरखपुर चोबारा होते हुए राजकीय विद्यालय, गांव मोचीवाली
तक हुई, इस दौड़ में युवाओं ने उत्साह और देशभक्ति के साथ भाग लिया, यह रन केवल दौड़ नहीं-बल्कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और लौह पुरुष सरदार पटेल को समर्पित एक संकल्प है।

वंदे मातरम्–राष्ट्र गौरव के 150 वर्ष पूर्णडीपीआरसी हाॅल में वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत की 150वीं वर्षगांठ बड़े हर्षोल्लास ...
07/11/2025

वंदे मातरम्–राष्ट्र गौरव के 150 वर्ष पूर्ण
डीपीआरसी हाॅल में वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत की 150वीं वर्षगांठ बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई,
उत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया और प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, यह क्षण अत्यंत गर्व का था जब नागरिकों ने एक स्वर में वंदे मातरम् का गायन कर राष्ट्रप्रेम की अमिट भावना प्रकट की।
आइए, हम सब संकल्प लें कि “वंदे मातरम्” के जयघोष के साथ अपने देश की एकता, संस्कृति और सम्मान को सदैव बनाए रखेंगे।

07/11/2025

मां भारती को समर्पित देशभक्ति और आध्यात्मिकता के भाव से भरा गीत "वंदे मातरम" का जिला स्तरीय समारोह

गांव काताखेड़ी स्थित गुरुद्वारा साहिब में भोग श्री अखंड पाठ साहिब में श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ नतमस्तक होने का सौभाग्...
05/11/2025

गांव काताखेड़ी स्थित गुरुद्वारा साहिब में भोग श्री अखंड पाठ साहिब में श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ नतमस्तक होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, इस पावन अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं से भेंट कर उन्हें सेवा भाव से प्रेरित किया।
गुरु नानक देव जी ने हमें सिखाया-नाम जपो, कीरत करो और वंड छको यानी सच्ची भक्ति वही है जिसमें प्रेम, समानता और मानव सेवा हो।
आइए, हम सब गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को जीवन में उतारें और समाज सेवा को अपना धर्म बनाएं।
इस दौरान काताखेड़ी ग्राम पंचायत के नव-निर्मित सरपंच कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया।
गांव के विकास और पारदर्शी प्रशासन के लिए यह एक सराहनीय कदम है।
आप सभी को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई।

हरियाणा दिवस अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों...
01/11/2025

हरियाणा दिवस अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया, माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी द्वारा प्रदेशभर में विकास कार्यों की श्रृंखला में फतेहाबाद हलके के कुम्हारिया, खजूरी और नहला गांवों में इंडोर जिम का उद्घाटन किया गया, हरियाणा प्रदेश ने 59 गौरवशाली वर्षों में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और अब 60वें वर्ष में तरक्की की नई उड़ान भर रहा है।
प्रदेश की एकता, संस्कृति और प्रगति ही हमारी पहचान है।
आप सभी को हरियाणा दिवस की हार्दिक बधाई।
जय हरियाणा, जय भारत।

Nayab Saini Manohar Lal Narendra Modi Amit Shah

माननीय मुख्यमंत्री जी, आपका मेरे निवास पर आगमन एवं स्नेहिल शब्दों के लिए हृदय से आभार, आपका यह स्नेह और आशीर्वाद हम सबके...
31/10/2025

माननीय मुख्यमंत्री जी, आपका मेरे निवास पर आगमन एवं स्नेहिल शब्दों के लिए हृदय से आभार, आपका यह स्नेह और आशीर्वाद हम सबके लिए प्रेरणादायक है। 🙏🏽

माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी मेरे विशेष आग्रह पर आज भट्टू रोड स्थित निवास स्थान पर प्रीतिभोज के अवसर पर पधारे।हम...
31/10/2025

माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी मेरे विशेष आग्रह पर आज भट्टू रोड स्थित निवास स्थान पर प्रीतिभोज के अवसर पर पधारे।हमने सीएम साहब का आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने #फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के मेरे परिवारजनों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं एवं सुझाव सुने।
कार्यक्रम में विशेष रूप से बिश्नोई रत्न चौधरी कुलदीप बिश्नोई जी, नलवा से विधायक भाई रणधीर पनिहार जी, पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली जी उपस्थित रहे, आप सभी के स्नेह और सहयोग से यह आयोजन बेहद सफल रहा।

आज  #फतेहाबाद में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी बतौर मुख्य...
31/10/2025

आज #फतेहाबाद में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
मुख्यमंत्री जी के साथ कदम से कदम मिलाकर हमने पंचायत भवन से एमएम कॉलेज तक दौड़ लगाई और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर एकता, समरसता और देशभक्ति का संदेश दिया।
रन फॉर यूनिटी में शामिल हजारों युवाओं का पुष्पवर्षा से स्वागत कर, फतेहाबाद की युवा ऊर्जा और एकजुटता का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला।
आज का दिन सिर्फ एक दौड़ नहीं, बल्कि भारत की एकता और अखंडता के प्रति संकल्प का प्रतीक रहा।BJP HaryanaP Haryana
#ʜᴀʀʏᴀɴᴀ

Address

Fatehabad

Telephone

+919812035872

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dura Ram posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dura Ram:

Share