City24 Channel

City24 Channel City24 Channel is one of the leading YouTube and cable television news channels which delivers Natio

विश्व इतिहास का एकमात्र उदाहरण,जहां पेड़ों को बचाने के लिए 363 लोगों ने अपने प्राण बलिदान कर दिए।खेजड़ली बलिदान दिवस पर ...
02/09/2025

विश्व इतिहास का एकमात्र उदाहरण,जहां पेड़ों को बचाने के लिए 363 लोगों ने अपने प्राण बलिदान कर दिए।
खेजड़ली बलिदान दिवस पर माता अमृता देवी बिश्नोई और उनके साथियों को कोटि-कोटि नमन।

काफी संख्या है दर्शकों की  लोग देखने आ रहे हैं सरदारशहर के सोनपालसर गांव में अचानक 50 फीट गहरा एक विशाल गड्ढा बन गया...य...
02/09/2025

काफी संख्या है दर्शकों की लोग देखने आ रहे हैं सरदारशहर के सोनपालसर गांव में अचानक 50 फीट गहरा एक विशाल गड्ढा बन गया...यह घटना आज (सोमवार) सुबह सोनपालसर गांव से करीब 60 फीट की दूरी पर गोसाई जी महाराज के बीहड़ में हुई है.

दुखद खबरमिर्जापुर रोङ हिसार में 11000 के वी बिजली का  तार गिरा हुआ था   कंरट लगने से तीन बाईक सवार युवको की मौके पर ही म...
02/09/2025

दुखद खबर
मिर्जापुर रोङ हिसार में 11000 के वी बिजली का तार गिरा हुआ था कंरट लगने से तीन बाईक सवार युवको की मौके पर ही मौत ये हादसा मिर्जापुर रोड़ नजदीक दर्शन एकेडमी स्कूल के पास एक लड़का सुलखनी का दो उस के साथी जो गोगा मेडी से आ रहे थे ।

हिसार के लिए अच्छी खबर काफी समय से थी मांग  हिसार रिंगरोड की जो आज पूरी हुई ।मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी ने हिसार...
29/08/2025

हिसार के लिए अच्छी खबर
काफी समय से थी मांग हिसार रिंगरोड की जो आज पूरी हुई ।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी ने हिसार के लिए 41 किमी लंबे बाईपास परियोजना को मंजूरी दी है।

यह बाईपास हिसार-राजगढ़ रोड (NH-52) से शुरू होकर हिसार-दिल्ली रोड (NH-9) को पार करते हुए हिसार-कैथल रोड (NH-52) तक

29/08/2025

हिसार
शहर में तेज बारिश शुरू मौसम हुआ सुहाना आज सुबह से काफी हुमस भरी गर्मी थी

जम्मू तवी नदी पर बना पुल पानी के तेज बहाव से टूटा कई गाड़िया फंसी
26/08/2025

जम्मू तवी नदी पर बना पुल पानी के तेज बहाव से टूटा कई गाड़िया फंसी

गयाजी बिहार पर्यटन विभाग का एक विशेष पैकेज , ई पिंडदान की सुविधा देने के लिए ।जल्द ही गयाजी में पिंडदान को लेकर श्रद्धाल...
22/08/2025

गयाजी बिहार
पर्यटन विभाग का एक विशेष पैकेज , ई पिंडदान की सुविधा देने के लिए ।
जल्द ही गयाजी में पिंडदान को लेकर श्रद्धालुओं के लिए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के द्वारा विशेष पैकेज पर पूरी जानकारी दी , देश विदेश में श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी सुविधा ।

इस बार मुकाम कौन कौन जा रहा है ?
22/08/2025

इस बार मुकाम कौन कौन जा रहा है ?

कुत्ते का काटना व घाव पर चाटने से इंसान की मौत हो सकती ,अगर आप के बच्चों के साथ ऐसा हो जाए तो तुरंत डॉक्टरी सहायता ले ला...
22/08/2025

कुत्ते का काटना व घाव पर चाटने से इंसान की मौत हो सकती ,अगर आप के बच्चों के साथ ऐसा हो जाए तो तुरंत डॉक्टरी सहायता ले लापरवाही ना करें। भारत में भी रेबीज से मौत की संख्या काफ़ी तेजी से बढ़ी है, रेबीज होने पर कोई इलाज नहीं है तड़फ तड़फ कर मौत के सिवा
इस लिए कुत्ते बिल्ली जानवर से होता है रेबीज अपने बच्चों को इन से दूर व सुरक्षित रखें।

धरना खत्म, कल सुबह होगा मनीषा का अंतिम संस्कारबुधवार को दिल्ली एम्स (AIIMS) में मनीषा का तीसरी बार पोस्टमार्टम हुआ, जो क...
20/08/2025

धरना खत्म, कल सुबह होगा मनीषा का अंतिम संस्कार
बुधवार को दिल्ली एम्स (AIIMS) में मनीषा का तीसरी बार पोस्टमार्टम हुआ, जो करीब 2 घंटे तक चला। इसके बाद दोपहर में मनीषा की डेडबॉडी भिवानी से दिल्ली ले जाई गई। इस दौरान परिवार के 3 लोगों को भी पुलिस एस्कॉर्ट करके दिल्ली ले जाया गया।

अब मनीषा की डेडबॉडी भिवानी के सिविल अस्पताल लाई गई है, जहां शव रखा जाएगा। इसके बाद सुबह शव को गांव लाया जाएगा।

मनीषा के दादा राम किशन ने बताया कि उनकी दोनों मांगे पूरी हो चुकी हैं और अब वे बेटी का अंतिम संस्कार करना चाहते हैं। किसान नेता सुरेश कोथ ने कहा कि कल सुबह 8 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। उधर, ग्रामीणों ने भी धरना खत्म कर दिया।

सुनवाई के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला हमले की गूंज पूरे देश में हमला क्यों किया जांच चल रही है । हमल...
20/08/2025

सुनवाई के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला हमले की गूंज पूरे देश में हमला क्यों किया जांच चल रही है । हमलावर गिरफ्तार।

भिवानी SP बोले- बॉडी में कीड़े मारने की दवा, सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग मैच; रेप नहीं हुआभिवानी में लेडी टीचर मनीषा (19) क...
19/08/2025

भिवानी SP बोले- बॉडी में कीड़े मारने की दवा, सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग मैच; रेप नहीं हुआ

भिवानी में लेडी टीचर मनीषा (19) की मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है। पुलिस ने बताया है कि रिपोर्ट में डॉक्टरों ने कहा है कि मौत कीटनाशक की वजह से हुई। मनीषा की बॉडी में कीटनाशक मिला है। उसने कीड़े मारने वाली दवा का सेवन किया था।
SP सुमित कुमार ने बताया- हमें मनीषा की मेडिकल रिपोर्ट मिल गई है। मनीषा की बॉडी से किसी तरह का सीमन नहीं मिला। इससे पता चलता है कि उसके साथ रेप जैसी कोई ज्यादती नहीं हुई। मनीषा के चेहरे पर किसी तरह का एसिड या केमिकल नहीं मिला है। शव की आंख और गर्दन को जानवरों ने नोचा था। मनीषा के सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग भी मैच हो गई है।

Address

Near Union Bank, GT Road
Fatehabad
125050

Telephone

+918814966500

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City24 Channel posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to City24 Channel:

Share

Category