12/10/2025
फतेहाबाद में रोडवेज फ्लाइंग पर भड़का कंडक्टर: झूठी रिपोर्ट बनाने का आरोप, मौके पर बुलाई पुलिस; 20 दिन पहले हो चुका सस्पेंड
फतेहाबाद में टिकट चेकिंग के लिए रोडवेज फ्लाइंग पर लोग भड़क गए। कंडक्टर की भी फ्लाइंग टीम के साथ काफी बहस हुई। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। बाद में डायल 112 टीम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची डायल 112 टीम ने लिखित शिकायत दर्ज करवाने की बात कही। वहीं, फ्लाइंग टीम ने कंडक्टर पर सवारियों को भड़काने का आरोप लगाया है।
बता दें कि, फ्लाइंग टीम का जिस कंडक्टर के साथ विवाद हुआ है। वह कंडक्टर 22 दिन पहले सवारी को टिकट नहीं देने का वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड हो चुका है। कंडक्टर चार दिन पहले ही बहाल होने के बाद ड्यूटी पर आया है।