Yadav Ji Knowledge Trick

Yadav Ji Knowledge Trick Computer, General knowledge, historical information, knowledge tricks,

https://youtube.com/channel/UCbMBURm6su_UyvpYY3lcMcA

Merry Christmas!Wishing you joy, love, and all the magic of the holiday season.                        #                ...
24/12/2023

Merry Christmas!
Wishing you joy, love, and all the magic of the holiday season.

#

बिना सरकार के चलता है शहरदेश को चलाने के लिए एक प्रशासन या सरकार की जरूरत पड़ती है, लेकिन ऑरोविले शहर में कोई भी सरकार न...
17/11/2023

बिना सरकार के चलता है शहर
देश को चलाने के लिए एक प्रशासन या सरकार की जरूरत पड़ती है, लेकिन ऑरोविले शहर में कोई भी सरकार नहीं है। यह शहर बिना सरकार के शांतिपूर्वक चलता है। यह एक विधानसभा द्वारा नियंत्रित होता है जिसमें हर एक वयस्क शामिल होता है। वह सभी विभिन्न धर्मों, समुदाय और संस्कृतियों से आए हुए लोग होते हैं लेकिन इन सब के बावजूद वह तालमेल के साथ शांति से इस शहर को चलाते हैं। यहां रहने वाले लोग एक- दूसरे के जीवन-यापन में एक परिवार की तरह ही योगदान देते हैं।

शहर में है खुद का बैंक
ऑरोविले में कागजी मुद्रा का आदान-प्रदान नहीं होता है। यहां के लोग कैश पेमेंट नहीं रखते हैं। हालांकि वे बाहरी लोगों के साथ पैसों का लेन-देन कर सकते हैं। करीब 35 साल पहले इस शहर में एक फाइनेंशियल सर्विस सेंटर को स्टार्ट किया गया था। RBI द्वारा इसको मंजूरी दी गई थी।

यह सेंटर यहां के रहने वाले लोगों के लिए एक बैंक की तरह ही काम करता है। इस बैंक में रहने वाले लोग अपना पैसा ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करते हैं। पैसे जमा कराने के लिए लोगों को ऑरोविले फाइनेंशियल सर्विस की तरफ से एक अकाउंट नंबर मुहैया कराया जाता है।

इस नंबर से शहर के करीब 200 कमर्शियल सेंटर और छोटी-बड़ी दुकानों में खरीदारी की जा सकती है। वहीं अगर कोई व्यक्ति अतिथि के तौर पर आता है, तो उसे डेबिट कार्ड की तरह एक ऑरो कार्ड जारी किया जाता है। जिसकी सहायता से वह अपनी जरुरत की चीजों का इस्तेमाल कर सकता है।

2,500 लोग रहते हैं इस शहर मेंऑरोविले एक यूनिवर्सल टाउन है। यहां देश और दुनिया के सभी महिलाएं और पुरुष जो शांति में रहना ...
17/11/2023

2,500 लोग रहते हैं इस शहर में
ऑरोविले एक यूनिवर्सल टाउन है। यहां देश और दुनिया के सभी महिलाएं और पुरुष जो शांति में रहना पसंद करते हैं और शांति से रहना चाहते हैं उन्हें ऑरोविले शहर बहुत भाता है। यह आपको मानव एकता का एहसास कराता है। इस खूबसूरत शहर को 124 देशों की मिट्टी से एक कमल के आकार में बनाया गया है। यह स्थान शांति का प्रतीक है। ऑरोविले में रहने वाले लोग लगभग 50 देशों से आते हैं, जो सभी प्रकार के आयु समूहों, सामाजिक वर्गों, संस्कृतियों आदि से संबंधित हैं। यहां की वर्तमान जनसंख्या 2,500 लोगों की है। इनमें 30 प्रतिशत भारतीय भी हैं।

सेवक बन कर रहते हैं लोग
ऑरोविले में कोई भी आकर बस सकता है। लेकिन उन्हें बस एक ही शर्त को मानना होता है। इस शहर में बसने की इच्छा रखने वाले लोगों को सेवक के तौर पर रहना होता है। ये शहर धार्मिक विश्वास से परे सत्य के मार्ग पर चलने में विश्वास रखता है। इस जगह के बीच में एक मंदिर है, जिसे "मातृमंदिर" कहा जाता है। जहां शहर के लोग मेडिटेशन करते हैं। यह उन लोगों के लिए आध्यात्मिक महत्व रखता है, जो एकांत में योग का अभ्यास करते हैं, ये मंदिर किसी विशेष धर्म या संप्रदाय से संबंधित नहीं हैं।

वैज्ञानिक अविष्कार जो हजारों साल पहले भारतीय ऋषियों द्वारा किए गए थे1. परमाणु सिद्धांत (Atomic theory) की खोज 2600 साल प...
17/11/2023

वैज्ञानिक अविष्कार जो हजारों साल पहले भारतीय ऋषियों द्वारा किए गए थे
1. परमाणु सिद्धांत (Atomic theory) की खोज 2600 साल पहले ही हो गई थी

जॉन डाल्टन, अंग्रेजी भौतिक एवं रसायन विज्ञानी जिन्हें परमाणु सिद्धांत के विकास का श्रेय दिया जाता है. हालांकि, परमाणुओं का सिद्धांत वास्तव में एक भारतीय ऋषि और दार्शनिक डाल्टन से 2,600 वर्ष पहले ही तैयार किया गया था, आचार्य कणाद के द्वारा. आचार्य कणाद का जन्म गुजरात के प्रभाकर क्षेत्र (द्वारका के पास) 600 ई.पू. में हुआ था. उनका असली नाम कश्यप था. कणाद ने ही इस विचार को जन्म दिया था कि अणु (परमाणु) पदार्थ का अविनाशी कण है. उन्होंने यह भी कहा कि अणु के दो चरण हो सकते हैं - पूर्ण विरामावस्था एवं गति की अवस्था. आचार्य कणाद वैश्यशिक दर्शन के संस्थापक थे.

Yadav Ji Knowledge Trick

WILLIAM SHAKESPEARE IS BORN - 1564Over 1,000 words in the English language are used today because of William Shakespeare...
07/11/2023

WILLIAM SHAKESPEARE IS BORN - 1564

Over 1,000 words in the English language are used today because of William Shakespeare, and phrases from his plays are still commonly used in daily conversation. It's not just his language that was important - he was the great entertainer of his day, writing for everyday people in a time when theatre was the popular entertainment for all. Elizabeth I may have been queen for much of his life, but it was Shakespeare who wrote much of the history.

पिण्डजप्रवरारुद्रा चण्डकोयास्त्रकैर्युता!प्रसाद तनुते महयं चंद्रघण्टेति विश्रुता!!जय माँ चंद्रघण्टा! नवरात्रि की शुभकामन...
14/10/2023

पिण्डजप्रवरारुद्रा चण्डकोयास्त्रकैर्युता!
प्रसाद तनुते महयं चंद्रघण्टेति विश्रुता!!
जय माँ चंद्रघण्टा! नवरात्रि की शुभकामनाएं

#नवरात्रि_पर_पाएं_ज्ञानगंगा

Address

Farrukhabad Road
Fatehgarh
209652

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yadav Ji Knowledge Trick posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Yadav Ji Knowledge Trick:

Share