फ़तेहपुर समाचार मीडिया

फ़तेहपुर समाचार मीडिया Editor In Chief Mr. Aman Kumar Soni

पंचतत्व में विलीन हुए वरिष्ठ पत्रकार उग्रसेन गुप्तापत्रकार साथियो समेत पुलिस प्रशासनिक अमला शव यात्रा में हुआ शामिलफतेहप...
07/03/2025

पंचतत्व में विलीन हुए वरिष्ठ पत्रकार उग्रसेन गुप्ता

पत्रकार साथियो समेत पुलिस प्रशासनिक अमला शव यात्रा में हुआ शामिल

फतेहपुर/खागा :- सड़क दुर्घटना का शिकार हुए दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार उग्रसेन गुप्ता का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया, बड़े पुत्र आशीष ने उन्हें मुखाग्नि दी।
जानकारी के अनुसार कोतवाली व नगर क्षेत्र के जीटी रोड पुराना बस स्टॉप निवासी वरिष्ठ पत्रकार उग्रसेन गुप्ता बीती सुबह बाइक से थरियांव कस्बे गये थे, जहां से देर शाम घर लौटते समय जैसे ही बाइक सवार पत्रकार थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे में बने अंडरपास के नजदीक स्थित हनुमानपुर मोड़ सर्विस लेन पर पहुंचे, पीछे से आ रहा तेज रफ्तार अनियंत्रित मोरंग लदा डम्फर उन्हें बाइक समेत कुचलते हुए निकल गया, फलस्वरूप पत्रकार श्री गुप्ता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, राहगीरो की सूचना पर पहुँची पुलिस ने म्रतक पत्रकार के स्वजनों को हादसे के बावत सूचित कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को जैसे ही उनका पार्थिव शरीर खागा कस्बे स्थित उनके निज आवास लाया गया, स्वजनों में कोहराम मच गया, स्वजनों को सांत्वना देने वाले स्थानीय ब्यापारियों, समाजसेवियों व पत्रकारों का तांता लग गया, कुछ देर पश्चात स्वजनों ने उनकी अंतिम यात्रा शुरू की, जिसमें स्वजनों के साथ नगरीय ब्यापारी, समाजसेवी व राजनैतिक हस्तियों समेत पत्रकार साथी व पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी सम्मिलित हुए, शव यात्रा उनके निज आवास से निकल नौबस्ता रोड होते हुए नौबस्ता रोड स्थित मुक्तिधाम पहुँची, जहां दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार को उपस्थित जनों ने श्रद्धांजलि दी, बड़े बेटे आशीष के मुखाग्नि देने के बाद स्वजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया, पत्रकार का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। सभी उपस्थित जनों ने कलम के सच्चे सिपाही को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। इस अवसर पर सीओ बृजमोहन राय, नायब तहसीलदार, कोतवाली प्रभारी समेत नगरीय ब्यापारी, समाजसेवी, पत्रकार जन, राजनैतिक हस्तियां व सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।

हाइवे किनारे बने मकान में कंटेनर ट्रक घुसा चालक खलासी की हालत नाजुकफतेहपुर/खागा - पूर्वी बाईपास हाइवे पर निर्माणधीन फ्ला...
02/03/2025

हाइवे किनारे बने मकान में कंटेनर ट्रक घुसा चालक खलासी की हालत नाजुक

फतेहपुर/खागा - पूर्वी बाईपास हाइवे पर निर्माणधीन फ्लाईओवर के पास बीती रात फ़तेहपुर से प्रयागराज की तरफ बाइक लेजरहा कंटेनर ट्रक हाइवे किनारे बने माकान में घुसा ट्रक चालक व खलासी गम्भीर रूप से घायल मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस दोनों को निकाल कर भेजा हरदों समुदायिक स्वास्थ केंद्र जहां से डॉक्टरों ने दोनों की गम्भीर हालत को देखते हुये फ़तेहपुर किया रेफर

बिना दुल्हन बैरंग लौटी बारात जमकर हुआ हंगामाफतेहपुर/असोथर :- थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक बारात बि...
02/03/2025

बिना दुल्हन बैरंग लौटी बारात जमकर हुआ हंगामा

फतेहपुर/असोथर :- थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक बारात बिना दुल्हन के ही बैरंग वापस लौट गई। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। वर पक्ष के लोगों ने बिचवानी को मौके पर ही बुला शादी का दबाव बनाया, लेकिन लड़की पक्ष ने आरोप लगाया कि लड़के को मिर्गी की शिकायत है हम मिर्गी के बीमार लड़के से अपनी बेटी की शादी नहीं करेंगे।।
मलवा थाना क्षेत्र के नए पुरवा गांव के विकास कुमार पुत्र रामरूप की शादी जमलामऊ गांव के दयाराम की पुत्री पूजा देवी से तय हुई और हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार 1 मार्च को गांव बारात आई, बताते हैं कि बड़े धूमधाम से गाजे - बाजे के साथ बारात लड़की के गांव पहुंची, डीजे के साथ अगवानी हुई और धूमधाम से जयमाल हुआ। लड़के पक्ष के अनुसार रात में जयमाला हुआ फिर चढ़ावा चढ़ाने के बाद रात भर पंडित ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह सम्पन्न हुआ, तभी सुबह कलेवा खाने के बाद लड़के को ग़स्त आया और वह बेहोश होकर गिर गया। तभी लड़की पक्ष ने लड़के को मिर्गी आने की बात कहते हुवे शादी से इनकार कर दिया और दोनों पक्षो में कहासुनी होने लगी। मामला बढ़ता गया और दोनों पक्षो के बिचवानी और गांव के संभ्रांत लोगों के सामने लेन देन वापस करते हुवे दोनों पक्षों में सुलह हो गया और बारात लड़का लेकर वापस अपने गांव लौट गई।

वही थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया मामला थाने तक नहीं आया, कोई अगर शिकायत करता है तो उचित कार्यवाही की जाएगी।

तालाब में अज्ञात युवती का शव मिलने से मचा हड़कंपफतेहपुर/खखरेरू :- थाना क्षेत्र के पौंली गांव में अज्ञात युवती का तालाब म...
02/03/2025

तालाब में अज्ञात युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप

फतेहपुर/खखरेरू :- थाना क्षेत्र के पौंली गांव में अज्ञात युवती का तालाब में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई प्राप्त जानकारी के अनुसार पौली गांव लगभग 25 वर्षीय युवती का शव अमृत सरोवर (बनियान तारा) तालाब के किनारे झाड़ियां में पड़ा था सुबह ग्रामीण शौचक्रिया जाते वक्त देखा इसके बाद ग्रामीणों ने स्थानी पुलिस को सूचना दिया पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकाला आसपास के लोगों के द्वारा शव की शिनाख्त कराई गई लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई युवती के द्वारा नीली जींस और मटमैला कलर की टी-शर्ट पहन रखा है शव काफी पुराना होने के कारण पूरी तरह से सड़ चुका है युवती के सिर के बाल शव से कुछ दूरी पर पड़े मिले वही ग्रामीणों के बीच आपस में चर्चाएं रही कि युवती की कहीं और स्थान पर हत्या करके शव को तालाब में ठिकाने लगाया गया इस संबंध में थाना प्रभारी बच्चे लाल प्रसाद में बताया कि शव तालाब से निकलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे की विधि कार्रवाई की जा रही है।

त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाए जाने हेतु दिए आदेश,वर्ना होगी कार्यवाही - बृ...
02/03/2025

त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित
शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाए जाने हेतु दिए आदेश,वर्ना होगी कार्यवाही - बृजमोहन राय

फतेहपुर/खागा :- आगामी पर्व होली व रमजान को लेकर खागा कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्र के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी खागा ब्रजमोहन राय की अध्यक्षता व नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी की गरिमामई उपस्थिति में पीस कमेटी का आयोजन किया गया। जिसमें कोतवाली क्षेत्र भर से गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।साथ ही सभी लोगों ने त्योहारों को कुशलता के साथ सम्पन्न करवाने के लिए अपने अपने सुझाव भी प्रशाशन को दिए। जिस पर उपस्थिति अधिकारियों ने लोगों द्वारा बताई गई समस्याओं वा सुझावों को गंभीरता से लेते हुए त्योहारों के पहले पहले समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्राधिकारी ब्रजमोहन राय ने कहा कि होली का पर्व प्रेम का प्रतीक है,साथ ही रमजान का भी पवित्र माह चल रहा है,इसलिए हम सभी को दोनों पर्वों को आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाना है। अगर कोई भी व्यक्ति त्यौहारों में अराजकता फैलाकर त्योहारों में खलल डालने की कोशिश करेगा तो दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने होली के पर्व में रंगों का प्रयोग न करके गुलाल से होली खेलने की सलाह दी।वही नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी ने बैठक में कहा कि कोई भी खाद्य व्यापारी मिलावटी सामानों की बिक्री ना करें।अगर कोई भी व्यापारी मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री करते हुए पाया जाता है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। और उन्होंने कहा कि डी जे की जगह सभी लोग दो साउंड सिस्टम लगा सकते हैं पर अभद्रता व अश्लील गाने नहीं बजाए जाएंगे।वही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्र ने कहा कि होली व रमजान का महीना आप सभी लोग हसीं खुशी के साथ मनाए। और उन्होंने कहा कि होली के दिन आप सभी लोग अपने लड़कों को मोटरसाइकिल बिलकुल भी न दें। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति होली में दारू पीकर व तीन सवारी बैठाकर मोटरसाइकिल चलाते हुए पाया जाता है तो उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी कोई विवाद की स्थिति बनती है तो दोनों पार्टियों को पकड़कर थाने में लाकर कड़ी कानूनी कार्यवाही करते हुए उनको जेल भेजा जाएगा।उन्होंने कहा कि अगर कोई भी विवाद की जानकारी किसी व्यक्ति को होती है तो उसकी सूचना तुरंत आपलोग प्रशासन को अवश्य दें।वही
इस दौरान व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने कहा कि यह सौभाग्य का विषय है कि इस बार होली वा रमजान का पवित्र माह एक साथ हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से नगर में सुबह के समय होने वाली विद्युत कटौती से त्योहारों के दौरान मुक्त किए जाने की मांग उठाई।साथ ही उन्होंने प्रशासन को आवश्वस्त किया कि हम सभी हिन्दू मुस्लिम भाई दोनों पर्वों को आपसी भाईचारे के साथ बड़ी ही शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करवाने में हमेशा की तरह इन पर्वों के दौरान प्रशासन का सहयोग करेंगे।
इस मौके पर अपराध निरीक्षक दिनेशशुक्ल,मझिलगांव चौकी प्रभारी विकास सिंह,कस्बा इंचार्ज सत्यप्रकाश पाठक, विंदेश गिरी,उपनिरीक्षक रमेश चंद्र,सौरभ सरोज, ग्रामीण पत्रकार एशोशिएसन के जिलाध्यक्ष कुमुद तिवारी,पत्रकार सुधीरतिवारी,भोलेशुक्ला ,अशोक सिंह,व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष राजेश चौधरी,अनिल साहू,महबूब अहमद सिद्दीकी, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एशो के जिला महामंत्री राजेश सोनी, श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष के के मिश्र,खागा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय अग्रहरी, मनोज शुक्ला, उपाध्यक्ष भूप सिंह यादव,महामंत्री अतुल सिंह, दिनेश सिंह राजपूत, वरिष्ठ संरक्षक कमलेश बाजपेई, संरक्षक अब्दुल हफीज हाफिज जी,सर्वेश यादव,नूरी मस्जिद के हाफिज जी,मंत्री अनुराग शुक्ला, शमीम अहमद,निर्मल सिंह यादव,प्रेम सोनी, समाजसेवी कलीम उल्ला,ग्राम प्रधान टेसाही बुजुर्ग के प्रतिनिधि संजीत सिंह, बुदवन प्रधान रामप्रकाश, फतेहपुर टेकारी प्रधान दयाराम, मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल, मंझील तिवारी,बाबूलाल पासवान, मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेत्र कुम्भ-2025 की सराहना की, सेवा प्रकल्प को दी शुभकामनाएंप्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आद...
27/02/2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेत्र कुम्भ-2025 की सराहना की, सेवा प्रकल्प को दी शुभकामनाएं

प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मार्गदर्शन में आयोजित नेत्र कुम्भ-2025 के 'समापन घोषणा एवं आशीर्वचन समारोह' में पहुंचे। उन्होंने इस सेवा प्रकल्प का निरीक्षण किया और इसके सफल आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया।

अपने मंत्रिमंडल के सम्मानित सदस्यों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री ने संघ परिवार और सभी स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए कहा,

"किसी की नेत्र ज्योति को वापस लाना, उसे एक नया जीवन देने के समान है।"

मुख्यमंत्री ने इस आयोजन को समाज सेवा का अनूठा उदाहरण बताते हुए कहा कि इससे हजारों लोगों को नई रोशनी और नया जीवन मिला है। उन्होंने संघ परिवार और इससे जुड़े सभी स्वयंसेवकों को इस महान कार्य के लिए हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

27/02/2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं बैठक सम्पन्न..!!

मीरजापुर 27 फरवरी 2025- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक करोड़ से अधिक लागत वाली निर्माणाधीन परियोजनाओं की बैठक कर प्रगति के बारे में जानकारी ली गई। बैठक में जिलाधिकारी ने प्राचार्य पालीटेक्निक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, कार्यदायी संस्था यू0पी0 स्टेट कंट्रक्शन के प्रोजेक्ट मैनेजर, कार्यदायी उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के प्रोजेक्ट मैनेजर, कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-2, कार्यदायी संस्था सी0एल0डी0एस0 के बैठक अनुस्थित रहने शो काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड सोनभद्र ईकाई के द्वारा कराए जा रहे कार्य राजकीय मेडिकल कालेज में मल्टीपर्पज हाल की प्रगति के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि लगभग कार्य पूर्ण करा लिया गया है जिस पर उनके द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एक टीम गठित कर जांच करा कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। जनपद मीरजापुर में 502 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय निर्माण कार्य के मुख्य भवन के अन्तर्गत भू तल प्रथम तल, तृतीय तल ममटी के स्लैब का कार्य पूर्ण करा लिया गया है जिस जिलाधिकारी ने निर्देशित कि गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। मड़िहान तहसील में अनुसूचित जनजाति की छात्राओं हेतु 100 शैय्या छात्रा निर्माण के बारे में बताया गया कि धनराशि का अभाव है जिस जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन भेज दिया जाए तथा द्वितीय मांग कर ली जाए। जनपद मीरजापुर में गौ संरक्षण केन्द्र की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं एवं खण्ड विकास अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए जो कार्य पूर्ण नही हुए है उन्हंे समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। कार्यदायी संस्था बाणसागर नहर निर्माण खण्ड-5, खण्ड 10 के द्वारा कराए जा रहे कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति की भी बैठक कर की गई समीक्षा

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति की भी बैठक कर बिन्दुवार प्रगति की समीक्षा करते हुए गंगा ग्राम में बनाए गए गंगा चबूतरा, अन्त्येष्टि स्थल, सामुदायिक शौचालय, के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने गंगा ग्रामों में कितने अन्त्येष्टि स्थन बनाए गए है जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गंगा ग्राम पंचायतो में गंगा वन बनाया जाना है स्थल चिन्हित कर कार्यवाही करें। उन्होंने गंगा ग्राम पंचायतों में गंगा घाटों को चिन्हित करते हुए उनका सुन्दरीकरण कराना सुनिश्चित करें। पर्यावरण समिति की समीक्षा में जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस वर्ष होने वाले पौधरोपण का विभागवार लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि जिन विभागो को लक्ष्य दिया गया है उस विभाग से नोडल अधिकारी नामित करते हुए उसका व्हाटसएप नम्बर प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने गौशालों के सम्बंध बैठक कर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन गौशालाओं समयान्तर्गत पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि पूर्ण गौशलाओं में यदि बाउंड्रीवाल न हो तो बनवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी समय-समय पर गौशालाओं का निरीक्षण करते रहे एवं गौशालाओं के पास चारागाहो में नेपियर घास लगवाना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी कैमूर, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

27/02/2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने UPSRTC चालकों से किया संवाद, महाकुंभ 2025 के लिए रखी बड़ी योजना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में UPSRTC (उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम) के चालकों से संवाद किया। इस विशेष कार्यक्रम में परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने चालकों की समस्याओं को सुना और उन्हें सुरक्षित एवं सुविधाजनक परिवहन सेवा देने के लिए प्रेरित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार परिवहन सेवाओं को आधुनिक और सुगम बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने चालकों से अपील की कि वे महाकुंभ 2025 के दौरान यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने में सहयोग करें।
महाकुंभ 2025 में बनेंगे तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 को ऐतिहासिक बनाने के लिए तीन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की योजना का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न सिर्फ आस्था का केंद्र होगा बल्कि वैश्विक स्तर पर उत्तर प्रदेश की पहचान को और मजबूत करेगा।
हालांकि, अभी इन तीन रिकॉर्ड्स के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सरकार की योजना महाकुंभ को दुनिया का सबसे भव्य और सुव्यवस्थित आयोजन बनाने की है। इसके लिए लाखों श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा, और रिकॉर्ड स्तर की व्यवस्थाएं की जाएंगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को पूरी दुनिया में स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। सरकार इसके लिए सभी विभागों के साथ मिलकर तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है।महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों परमहाकुंभ के दौरान परिवहन सेवाओं को सmooth और सुरक्षित बनाने के लिए विशेष बस सेवाएं चलाई जाएंगी।
करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए आधुनिक ट्रैफिक प्रबंधन प्रणाली लागू कीजाएगी।श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ और सुविधाजनक आवास की विशेष व्यवस्था होगी।सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए पुलिस और प्रशासन विशेष रणनीति पर काम कर रहे हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ 2025 सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पर्यटन क्षमता को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने का एक महत्वपूर्ण मंच होगा।

27/02/2025

महाकुंभ की स्वच्छता, सफाई, लाइटिंग व अन्य व्यवस्थाओं से दुनिया अचंभित

संगम पर 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने बिना किसी भेदभाव के किया पवित्र स्नान

महाकुम्भ 2025 सभी भारतीयों को एकता के सूत्र में पिरोने का किया कार्य

महाकुम्भ से एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना हुआ साकार

महाकुंभ में देश-विदेश से आए लोगों ने स्वच्छता की प्रशंसा की,
सभी सफाई मित्रों को धन्यवाद सह नमन

लखनऊ: 27 फरवरी, 2025

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने कहा कि इस बार के प्रयागराज महाकुंभ की स्वच्छता, सफाई, लाइटिंग व अन्य व्यवस्थाओं से दुनिया अचंभित हो गयी। संगम की पवित्र त्रिवेणी पर देश विदेश से आये 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने बिना किसी जातिगत, धार्मिक, भाषाई, क्षेत्रीय, पंथ व परम्परा का भेदभाव किये वगैर पवित्र स्नान किया। महाकुम्भ 2025 ने सभी भारतीयों को एकता के सूत्र में पिरोने का भी कार्य किया है। महाकुम्भ से एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना भी साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में देश-विदेश से आए लोगों ने स्वच्छता, सफाई की बहुत प्रशंसा की। स्वच्छता कर्मियों के परिश्रम से देश व प्रदेश का मस्तक विश्व पटल पर ऊंचा हुआ व प्रतिष्ठा भी बढ़ी है। इसके लिए सफाई कर्मियों की जितना भी सम्मान किया जाए वह कम है। इसके लिए उन्होंने सभी सफाई मित्रों को धन्यवाद देते हुए नमन किया।
नगर विकास मंत्री गुरूवार को प्रयागराज महाकुम्भ-2025 को अपने परिश्रम से सफल बनाने वाले कर्म योगियों को आभार प्रकट करने, गंगा पूजन, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान समारोह तथा स्वच्छ कुम्भ कोष एवं आयुष्मान योजना से आच्छादित प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ 2025 आधुनिक भारत के साथ आधुनिक उ0प्र0, नये भारत के साथ नया उ0प्र0, डिजिटल इंडिया एवं डिजिटल उ0प्र0 को पूरे विश्व पटल में प्रदर्शित किया। इस बार का महाकुम्भ दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था तथा दुनिया की सबसे विकसित होने वाले देश एवं ऐसे उ0प्र0 में हुआ जो कि गुंडाराज के लिए नहीं बल्कि आधुनिक हाइवेज, आधुनिक सुविधाओं एवं औद्योगिक क्रांति के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि नगर विकास विभाग नोडल विभाग के रूप में इस महाकुम्भ में भारतीय संस्कृति, भारतीयता की समृद्ध विरासत के साथ भारत एवं उ0प्र0 के विकसित स्वरूप को दिखाने का प्रयास किया।
तीर्थराज प्रयाग की पावन धरा पर मां गंगा-यमुना-सरस्वती की पवित्र त्रिवेणी की गोद में महाशिवरात्रि के परम पवित्र उत्सव के साथ ही 2025 के महाकुंभ का आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, आस्था एवं श्रद्धा का महापर्व संपन्न हो गया।
धरती पर मानवता के सबसे बड़े इस महासंगम में पवित्र त्रिवेणी पर 66 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने बिना किसी भेदभाव के पवित्र स्नान किया। यह संख्या देश के अपने सबसे बड़े प्रदेश की ढ़ाई गुना और देश की आधी आबादी के बराबर है।
इतने बड़े आयोजन का लगभग दो महीने तक संगम तीर्थ के एक छोटे से भूभाग पर निर्विघ्न, निरंतर, दिव्य, भव्य और सरल रूप से चलना एक खगोलीय रचना तो है ही, साथ ही यह ईश्वरीय अनुकंपा से एवं यहाँ आये हुए साधु-संतों की साधना से उत्पन्न हुई ऊर्जा से ही संभव है। कोई भी मानवीय पुरुषार्थ इसके लिए पर्याप्त नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्रयाग से मैं स्वयं अपने पहले के आरंभिक जीवन से जुड़ा रहा। इस महापर्व को सफलता पूर्वक संपूर्ण कराने के लिए मैं पूज्य भारद्वाज ऋषि, पधारे हुए पूज्य साधु-संतों, स्वयं तीर्थराज, माँ त्रिवेणी, भगवान भास्कर, लेटे हुए हनुमान जी, भगवान वेणी माधव, भगवान सोमेश्वरनाथ व तक्षकेश्वर महादेव, माँ ललितांबा, अक्षय वट, सिविल लाइन मंदिर और अन्य पूज्य देवी देवताओं का साष्टांग धन्यवाद करता हूँ जिनका मैंने कुम्भ की सफलता का आशीर्वाद माँगा था।
साथ ही यह सफलता मेला प्रशासन, पुलिस एवं इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों से जुड़े देवतुल्य कर्मियों-अधिकारियों के अथक परिश्रम का परिणाम है। केंद्र एवं राज्य सरकार के अनेक विभागों एवं आयोजन से जुड़ी हुई अनगिनत एजेंसियों का इसमें अमूल्य योगदान है।
प्रयागराज नगर एवं मेला क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर, सुशोभित और हर तरह से अलौकिक बनाने में नगर विकास विभाग तथा प्रयाग नगर निगम की अहम भूमिका रही है। साथ ही इसे स्वप्नलोक की तरह दीप्तमान करने में बिजली विभाग ने वैश्विक मानदंड स्थापित किया है। महाकुंभ के नोडल विभाग के मंत्री के रूप में उन सबका हृदय से आभार करता हूँ।
महाकुंभ की भव्यता बढ़ाने में निजी एवं उद्यमी क्षेत्र के लोगों ने भी अपार योगदान दिया है। जैसे कि ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोग, नाविक बंधु, फूल-माला बेचने वाले और अन्य ऐसे लाखों व्यापारी और उद्यमी लोग।
प्रयाग सहित आस-पास के अनेक नगर निकायों की पूजनीय जनता ने श्रद्धालुओं की सेवा भी किया और लंबे समय तक अनेक असुविधाएं भी सहीं। उनका भी हृदय से धन्यवाद।
इस महाकुंभ ने प्रदेश और देश का मस्तक पूरे विश्व में ऊँचा किया है। विशेष रूप से सफ़ाई, जलापूर्ति एवं विद्युत आपूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाओं की वंदनीय व्यवस्था की वजह से मैं इससे जुड़े सभी कर्मियों का विशेष रूप से नतमस्तक धन्यवाद करता हूँ।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2025 को स्वच्छता का प्रतीक बनाने के लिए 250 से अधिक नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया गया। महाकुंभ को लेकर विश्व पटल पर नए आयाम एवं कीर्तिमान बने। इसमें सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओं द्वारा एक साथ एक जगह की सफाई करना या सबसे ज्यादा लोगों द्वारा एक साथ नदी की सफाई करना तथा 8 घंटे में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा हैंड प्रिंटिंग करने का कीर्तिमान बना है।

नई दिल्ली: पंजाब से एक और अनोखा मामला, फर्जी आदेश पर 57 कर्मचारियों का हो गया ट्रांसफर27 फरवरी गुरूवार 2025-26नई दिल्ली:...
27/02/2025

नई दिल्ली: पंजाब से एक और अनोखा मामला, फर्जी आदेश पर 57 कर्मचारियों का हो गया ट्रांसफर
27 फरवरी गुरूवार 2025-26

नई दिल्ली: पंजाब में हैरान कर देने वाला मामला पिछले दिनों सामने आया था। पंजाब की भगवंत मान सरकार में पिछले 20 महीने से मंत्री के रूप में काम करने वाले कुलदीप धालीवाल जिस मंत्रालय का काम देख रहे थे, वो विभाग अस्तित्व में ही नहीं था। जिसको लेकर सरकार उनकी और मान सरकार की खूब किरकिरी हुई। अब इसी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक फर्जी ऑर्डर की वजह से 57 क्लर्क, डेटा एंट्री ऑपरेटर और सेवादारी के कार्य से जुड़े कर्मचारियों का ट्रांसफर हो गया। इस वजह से पंजाब सरकार पर प्रश्न चिह्न खड़े हो रहे हैं।

हैरान करने वाली बात ये है कि किसी भी सरकारी आदेश के बाद उसकी औपचारिकता के लिए आदेश की प्रति विभाग को जिला स्तर पर दी जाती है। लेकिन पंजाब में अधिकारियों ने बिना औपचारिक आदेश कॉपी के ही ट्रांसफर करना शुरू कर दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उस आदेश को फिर से शेयर किया जाने लगा और मामला तूल पकड़ लिया।

शिक्षा निदेशक के आदेश के बाद शांत हुआ मामला

इस मामले ने जब तूल पकड़ा, तब शिक्षा विभाग के निदेशक को इसकी जानकारी मिली। स्थिति ऐसी हो गई कि आनन-फानन में शिक्षा निदेशक ने लेटर जारी कर बताया कि आप सभी जिस आदेश के नाम पर कर्मचारियों का ट्रांसफर कर रहे हैं, वो आदेश ही फर्जी है। इस तरह का कोई आदेश सरकार की ओर से जारी नहीं हुआ है। बीते बुधवार को शिक्षा विभाग के निदेशक ने इस बात की जानकारी दी कि फर्जी ऑर्डर के आधार पर कुछ जगहों के जिला शिक्षा अधिकारी और स्कूलों के अधिकारियों का नए स्थानों पर ट्रांसफर किया जा रहा है। इस जानकारी को साझा होने के बाद शिक्षा महानिदेशक की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और स्कूलों को बताया गया कि फिलहाल कोई ट्रांसफर आदेश हुआ ही नहीं है। ऐसे में कोई भी कार्रवाई सही नहीं हैं। आप कार्रवाई न करें। इसके बाद विभाग की ओर से बताया गया कि जब कोई आदेश जारी होता है तो उसके लिए शासन की ओर मेल जारी किया जाता है। ऐसे में कहीं और से जारी किए गए आदेश पर भरोसा न करें। फर्जी आदेश के आधार पर विभाग में हलचल मच गई। ऐसे में ये सवाल उठता है कि आखिर अधिकारियों ने इस तरह किसी भी आदेश के जारी होने की पुष्टि क्यों नहीं की।

प्रयागराज महाकुम्भ में ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा 'महाकुम्भ सेवा मेडल' और ₹10 हजार का स्पेशल बोनस : मुख्यम...
27/02/2025

प्रयागराज महाकुम्भ में ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा 'महाकुम्भ सेवा मेडल' और ₹10 हजार का स्पेशल बोनस : मुख्यमंत्री

महाकुम्भ की पूर्णाहुति कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने पुलिसकर्मियों से किया संवाद, बोले- फेज वाइज मिलेगी एक-एक हफ्ते की छुट्टी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ में उत्कृष्ट कार्य के लिए 75 हजार पुलिसकर्मियों और अन्य सुरक्षाकर्मियों के प्रति जताया आभार*

बोले योगी, पुलिस ने पहले दंगा और माफिया मुक्त यूपी बनाया अब 'मित्र पुलिस' के रूप में पूरी दुनिया में स्थापित की अपनी अलग तस्वीर

सीएम ने पुलिसकर्मियों के धैर्य और शालीनता की प्रशंसा की, कहा- लोग धक्का भी दे देते थे, तब भी हमारे जवानों ने सहनशीलता का परिचय दिया

आलोचना करने वालों को सीएम ने दी नसीहत, बोले- महाकुम्भ में भागिदारी करने वाला ही इसके स्केल को समझ सकता है, दूर बैठकर विद्वेष भाव से टिप्पणी करना आसान है

आस्था और अर्थव्यवस्था के इतने बड़े संगम को महाकुम्भ ने कर दिखाया है साकार, बोले मुख्यमंत्री

पुलिस, अर्धसैनिक बल, होमगार्ड, पीआरडी, जल पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी के व्यवहार की हो रही देश-विदेश में तारीफ : योगी आदित्यनाथ

2017 से पहले उत्तर प्रदेश दंगों, माफिया राज और बेटी व व्यापारियों में असुरक्षा के लिए जाना जाता था, आज यूपी पुलिस को देखकर माफिया की पैंट गीली हो जाती है : योगी आदित्यनाथ

सीएम ने पुलिसकर्मियों के साथ भोजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उनके योगदान को यादगार बताते हुए उसकी सराहना की

महाकुम्भ नगर :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ 2025 की पूर्णाहुति के अवसर पर गुरुवार को गंगा मंडपम में आयोजित एक विशेष संवाद कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महाकुम्भ को दुनिया का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक आयोजन करार देते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजनरी नेतृत्व और पुलिस बल के सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया। सीएम योगी ने कहा कि इस आयोजन ने आस्था और अर्थव्यवस्था के समन्वय का एक नया प्रतिमान स्थापित किया है, जिसे दुनिया ने देखा और सराहा। सीएम ने पुलिसकर्मियों के धैर्य और शालीनता की प्रशंसा की। उन्होंने घोषणा की कि महाकुम्भ में ड्यूटी देने वाले 75 हजार जवानों को 'महाकुम्भ सेवा मेडल' और प्रशस्तिपत्र दिया जाएगा। साथ ही, अराजपत्रित पुलिसकर्मियों को 10 हजार रुपये का स्पेशल बोनस और सभी को फेज वाइज एक सप्ताह का अवकाश प्रदान किया जाएगा।

हमारी पुलिस ने समाधान का रास्ता चुना और असंभव को संभव बनाया

मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों से अपने संबोधन में कहा कि महाकुम्भ जैसा विशाल आयोजन एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन हमने इसे एक ऊंची चोटी तक पहुंचाया। यह आप सभी के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। अगर हम समस्या के बारे में सोचते तो बहाने मिलते, लेकिन समाधान के बारे में सोचा तो रास्ते मिले। हमने समाधान का रास्ता चुना और इसे दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन बनाया। उन्होंने पीएम मोदी के 'दिव्य-भव्य और डिजिटल कुम्भ' के थीम की चर्चा करते हुए कहा कि यह आयोजन भारत की सांस्कृतिक समृद्धि और आर्थिक प्रगति का प्रतीक बन गया है। उन्होंने महाकुम्भ की आलोचना करने वालों को भी खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि जो महाकुम्भ का भागिदार बना होगा वहीं इसके स्किल और स्केल के बारे में समझ पाएगा। किसी कोने में बैठकर विद्वेष भाव से टिप्पणी कर देना आसान बात है। उन्होंने महाकुम्भ के दौरान पुलिसकर्मियों के धैर्य और शालीनता की प्रशंसा की और कहा कि कई बार कुछ लोग जवानों को धक्का भी दे देते थे, तब भी हमारे जवानों ने सहनशीलता का परिचय दिया।

आस्था और अर्थव्यवस्था का ऐसा अनोखा संगम दुनिया में कहीं नहीं दिखा

सीएम योगी ने बताया कि प्रयागराज के इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और महाकुम्भ में राज्य सरकार ने करीब साढ़े 7 हजार करोड़ रुपये खर्च किए, जिसके परिणामस्वरूप राज्य की अर्थव्यवस्था में साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये की अभूतपूर्व वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी आस्था को अर्थव्यवस्था के साथ इस तरह नहीं जोड़ा गया। भारत के ऋषियों ने कहा था कि यदि हम सही मार्ग पर चलें और आस्था का सम्मान करें, तो अर्थ और कामनाओं की सिद्धि स्वतः प्राप्त होगी। महाकुम्भ ने इसे साकार करके दिखाया।

अभूतपूर्व भीड़ और बेहतरीन प्रबंधन का उत्कृष्ट उदाहरण है महाकुम्भ

मुख्यमंत्री ने पुलिस बल की क्षमता और समर्पण की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रयागराज की स्थाई आबादी 25 लाख है, लेकिन महाकुम्भ में प्रतिदिन औसतन डेढ़ से दो करोड़ लोग आए। अब तक 66 करोड़ 30 लाख श्रद्धालु इस आयोजन का हिस्सा बने। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, सभी राज्यों के राज्यपाल, ज्यादातर मुख्यमंत्री, 100 देशों के राजनयिक, 12 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और उनके नागरिकों ने इस आयोजन में भाग लिया। सीएम ने कहा कि उन्हें पहले दिन से भरोसा था कि हम इसे सफल बनाएंगे, क्योंकि पिछले साढ़े आठ वर्षों में उन्होंने पुलिस की क्षमता को करीब से देखा है। उन्होंने कहा कि पुलिस, अर्धसैनिक बल, होमगार्ड, पीआरडी, जल पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी के व्यवहार की तारीफ हर व्यक्ति कर रहा था।

पुलिस सुधार और अवस्थापना में क्रांतिकारी बदलाव किये गये हैं

सीएम योगी ने पुलिस सुधारों पर जोर देते हुए कहा कि 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों की स्थिति को बेहतर करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा, ''लखनऊ पुलिस लाइन में टूटी छत और चारपाई पर सोते जवानों को देखकर मैंने तुरंत सुधार का फैसला लिया। आज यूपी पुलिस का बजट 40 हजार करोड़ रुपये है। हर जनपद में पुलिस बैरक की सबसे बड़ी इमारतें बन रही हैं।" उन्होंने बताया कि 54 पीएसी कंपनियों, जिन्हें समाप्त कर दिया गया था, उन्हें बहाल किया गया, 3 महिला बटालियन शुरू की गईं और 1 लाख 56 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती पूरी की गई, जबकि 60 हजार की प्रक्रिया चल रही है। आगे 30 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगा।

पुलिस ने चुनौतियों पर विजय पाई और अनुशासन का दिया परिचय

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 में उत्तर प्रदेश दंगों, माफिया राज और असुरक्षा से जूझ रहा था, लेकिन आज यह निवेश का ड्रीम डेस्टिनेशन बन चुका है। पहले जो माफिया वीआईपी बनकर घूमते थे, उनका सामना हमारी पुलिस से हुआ तो उसकी पैंट गीली हो गई। सीएम ने कहा कि महाकुम्भ में पुलिस ने क्राउड मैनेजमेंट, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मौनी अमावस्या पर एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई, लेकिन 15-20 मिनट में ग्रीन कॉरीडोर बनाकर घायलों को इलाज मुहैया कराया गया। आग की घटनाओं को 10 मिनट में नियंत्रित किया गया, जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई।

भारत का मान बढ़ा, यूपी का गौरव बढ़ा

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुम्भ ने भारत की वैश्विक छवि को मजबूत किया और उत्तर प्रदेश को देश में नई पहचान दी। सीएम ने पुलिस बल को बधाई देते हुए कहा 28 से 30 जनवरी के बीच मात्र तीन दिन में 15 करोड़ लोग महाकुम्भ में आए। जो भी आया, संगम में डुबकी लगाकर, अभिभूत होकर गया और आपको धन्यवाद देकर गया। यह आपकी व्यवहारिक दक्षता और संवेदनशीलता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि जो भी पुलिसकर्मी अभी तक स्नान नहीं कर पाए हैं, वे ड्यूटी के साथ स्नान करें और संगम का जल अपने साथ जरूर लेकर जाएं। इस संवाद के साथ ही सीएम ने पुलिसकर्मियों के साथ भोजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उनके योगदान को यादगार बताते हुए उसकी सराहना की।

इस अवसर पर दोनों डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, अरविंद कुमार शर्मा, दयाशंकर सिंह, अनिल राजभर, प्रयागराज के विधायकगण हर्षवर्धन वाजपेयी, गुरूप्रसाद, पूजा पाल, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, एडीजी जोन भानू भास्कर, पुलिस आयुक्त तरुण गाबा, आईजी रेंज, डीआईजी कुम्भ, एसएसपी मेला, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और मेलाधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

ताजमहल में शिवलिंग रख गंगाजल चढ़ायाः माचिस लेकर पहुंची महिला, धूपबत्ती जलाई; बोलीं-महाकुंभ से जल लेकर आई हूं...आगरा में ...
26/02/2025

ताजमहल में शिवलिंग रख गंगाजल चढ़ायाः माचिस लेकर पहुंची महिला, धूपबत्ती जलाई; बोलीं-महाकुंभ से जल लेकर आई हूं...

आगरा में ताजमहल के अंदर एक महिला ने शिवलिंग रखकर गंगा जल से जलाभिषेक किया। पूरे विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ धूपबत्ती जलाकर पूजा-अर्चना की। बम-बम भोले जय शिव शंकर के उद्घोष लगाए। महिला के दावे के मुताबिक, वह अखिल भारत हिंदू महासभा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष हैं। वह बुधवार सुबह करीब 10 बजे ताजमहल पहुंची। उसके हाथ में गंगा जल की बोतल और पूजा सामग्री थी। वह एक छोटा सा शिवलिंग भी साथ ले गईं। उसने शिवलिंग को रखा और महाकुंभसे लाए गंगाजल से जलाभिषेक करने लगी। महिला की पहचान मीरा राठौर के रूप में हुई है।

Address

Fatehpur Sikri
212601

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when फ़तेहपुर समाचार मीडिया posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share