13/09/2025
सरकारी शिक्षा नीति पर मजदूर सभा का वार – "स्कूल मर्जर से अंधकारमय होगा बच्चों का भविष्य"
जसरा में गूंजा विरोध – अखिल भारतीय मजदूर सभा ने धरने से सरकार को घेरा
क्षेत्रीय अधिकारी आदेश वापसी के बाद भी कर रहे हैं मर्जर लागू – अभिभावकों में बढ़ा आक्रोश
शिक्षा बचाओ आंदोलन – "जब तक मांगें पूरी नहीं, आंदोलन जारी रहेगा"
धरना-प्रदर्शन में किसानों व अभिभावकों की भारी उपस्थिति, जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
अखिल भारतीय मजदूर सभा का धरना – शिक्षा नीति और स्कूल मर्जर पर सरकार के खिलाफ गरजे मजदूर
"मर्जर आदेश से बच्चों का भविष्य अंधकार में" – प्रदर्शनकारियों का आरोप
📍 घूरपुर/प्रयागराज विकासखंड जसरा के बीआरसी घूरपुर में शुक्रवार को अखिल भारतीय मजदूर सभा के बैनर तले जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया।
धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राम कैलाश कुशवाहा ने की। उन्होंने कहा कि सरकार की शिक्षा नीति पूरी तरह विफल है और सरकार अपने वादों से पीछे हट रही है। हाल ही में प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किया था कि जिन विद्यालयों में बच्चों की संख्या कम है, उन्हें अन्य विद्यालयों में मर्जर (विलय) कर दिया जाए।
लेकिन प्रदेश स्तर पर इसका जबरदस्त विरोध होने के बाद सरकार ने आदेश वापस तो ले लिया, परंतु क्षेत्रीय स्तर के अधिकारी और कर्मचारी अब भी पुराने आदेश को लागू कर रहे हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों का भविष्य अधर में लटक गया है और बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं।
👉 प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि जो विद्यालय जहां हैं, वहीं पर बने रहें और जिन बच्चों की संख्या है, वे उसी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करें।
प्रयागराज। विकासखंड जसरा के बीआरसी घूरपुर में शुक्रवार को अखिल भारतीय मजदूर सभा के नेतृत्व में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। जिला अध्यक्ष राम कैलाश कुशवाहा की अध्यक्षता में हुए इस प्रदर्शन में शिक्षा नीति की विफलता और स्कूल मर्जर आदेश को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा गया।
धरने में प्रमुख रूप से विरोध जताया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा उक्त आदेश जारी किया गया था, जिसके तहत बच्चों की संख्या कम होने पर विद्यालयों को विलय (मर्जर) करने का निर्देश दिया गया था। हालांकि सरकारी स्तर पर आदेश वापस ले लिया गया, परंतु क्षेत्रीय अधिकारी इस आदेश को जमीनी स्तर पर लागू करने में जुटे हैं।
धरने के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि विद्यालय वहीं रहना चाहिए जहां वे हैं और बच्चों को उसी स्थान पर शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलना चाहिए। राम कैलाश कुशवाहा ने चेतावनी दी कि जब तक उच्च शिक्षा अधिकारी उनकी मांगों पर गौर नहीं करते, तब तक आंदोलन तेज रहेगा।
हम समाज के सभी वर्गों से भी अपील करते हैं कि वे इस मुद्दे पर जागरूक होकर आवाज उठाएं ताकि आगामी पीढ़ी उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ सके।
धरने में किसानों, मजदूर संगठनों और अभिभावकों की भारी उपस्थिति रही। ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी जसरा ने प्राप्त कर जिलाधिकारी प्रयागराज को सौंपने का भरोसा दिया।
✍️ ND NEWS की अपील
शिक्षा ही समाज की सबसे बड़ी पूंजी है। विद्यालयों का मर्जर कर बच्चों को इधर-उधर भटकाना, गरीब व ग्रामीण परिवारों के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
👉 हमारी अपील है कि सरकार और शिक्षा विभाग इस मुद्दे पर संवेदनशीलता दिखाए और बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता दे।
📌 धरने के दौरान किसानों व मजदूर संगठनों के लोग भी भारी संख्या में मौजूद रहे। अभिभावकों ने भी एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की। ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी जसरा द्वारा प्राप्त कर जिलाधिकारी प्रयागराज को सौंपने का आश्वासन दिया गया।
धरने में राजेश कोल, सुशीला, हीरालाल, राजकुमार पथिक, विनोद सैलानी, सुरेश निषाद, मकबूल शाह, उर्मिला, राम आसरे, राहुल, सुरेंद्र कुशवाहा, अनारकली, मंजू, सरस्वती, गीता, स्नेह लता समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।
📌 ND NEWS | दैनिक निष्पक्ष धारा
मुख्य संपादक/संस्थापक: राजन सिंह हाड़ा
सह-संपादक: शालिनी सिंह भदौरिया
स्थान: कार्यालय – 1/1 अटल बिहारी चौराहा, नियर बर्मा चौराहा, फतेहपुर
दिनांक: 13 सितम्बर 2025, शनिवार
📧 [email protected] | 📞 9696119696
👇👇👇