
09/06/2025
📍फतेहपुर:चुरियानी रेलवे क्रॉसिंग पर केबल फॉल्ट से गहराया बिजली संकट,किसान,बच्चे और बुजुर्ग बेहाल
📺 ND News Channel
📰 राष्ट्रीय हिंदी दैनिक निष्पक्ष धारा
🎙️ जनपक्षीय पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
✒️ प्रधान संपादक: राजन सिंह हाड़ा
✍️ सह-संपादक: शालिनी सिंह भदोरिया
📞 संपर्क करें: +91-9696119696
📧 [email protected]
🌐 ndnews.in | ND डिजिटल डेस्क
असोथर व चुरियानी क्षेत्र के हजारों बिजली उपभोक्ता इन दिनों गर्मी में बेहाल हैं।रविवार सुबह चुरियानी रेलवे क्रॉसिंग के पास हाई वोल्टेज लाइन में केबल फॉल्ट आने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई।सोमवार दोपहर 1 बजे तक भी सप्लाई बहाल नहीं हो सकी थी,जिससे लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है।
फतेहपुर जिले के असोथर और चुरियानी उपकेंद्रों को बिजली आपूर्ति करने वाली लाइन में चुरियानी रेलवे क्रॉसिंग के पास केबल फॉल्ट होने के कारण इन क्षेत्रों में भीषण बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। रविवार सुबह से बाधित हुई बिजली आपूर्ति सोमवार दोपहर 1 बजे तक भी बहाल नहीं हो पाई थी, जिससे किसानों, बच्चों,बुजुर्गों और महिलाओं सहित सभी उपभोक्ताओं को इस तपती गर्मी में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
समस्या का विवरण:-असोथर उपकेंद्र,जिसकी क्षमता 20 MVA है,असोथर नगर पंचायत और 6 ग्रामीण फीडरों-गाजीपुर,जरौली,नरैनी,घरवासीपुर,थरियांव को बिजली मुहैया कराता है।वहीं,चुरियानी उपकेंद्र की क्षमता 10 MVA है।जानकारी के अनुसार,राधानगर उपकेंद्र से असोथर क्षेत्र के लिए 33 हजार वोल्ट की बिजली लाइन संयुक्त रूप से चुरियानी उपकेंद्र से जुड़ी हुई है। असोथर में अकेले 20 MVA का लोड है,ऐसे में दोनों उपकेंद्रों को एक ही लाइन से जोड़कर चलाने से समस्या और बढ़ गई है।
किसानों के लिए बढ़ा संकट:- इस भीषण गर्मी में असोथर क्षेत्र के किसानों के सामने धान की फसल की नर्सरी बचाने का संकट खड़ा हो गया है। बिजली कटौती के कारण सिंचाई बाधित हो रही है, जिससे नर्सरी सूखने का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय तक बिजली न होने से पेयजल संकट भी गहरा गया है, जिससे दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
स्थानीय लोग परेशान:- स्थानीय उपभोक्ताओं का कहना है कि इस भीषण गर्मी में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दोनों उपकेंद्रों को अलग-अलग लाइनों से जोड़ा जाना चाहिए। बच्चों और बुजुर्गों को इस गर्मी में बिना बिजली के रहना बेहद मुश्किल हो रहा है, खासकर रात में नींद पूरी नहीं हो पा रही है। महिलाओं को भी खाना बनाने और घर के अन्य काम करने में भारी दिक्कत आ रही है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया:- फतेहपुर के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि केबल में फॉल्ट है और बिजली आपूर्ति को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बिजली काट-काटकर दी जाएगी। जिलाधिकारी फतेहपुर को भी इस समस्या से अवगत कराया गया है, और उन्होंने मामले को दिखवाने का आश्वासन दिया है।
🚜 किसानों की नर्सरी संकट में, पानी को तरस रहे खेत
धान की नर्सरी में अब पानी की जगह चिंता पसीना बनकर बह रही है। बिजली न होने से सिंचाई बाधित हो रही है, और खेत सूखने की कगार पर पहुंच गए हैं। नलकूप बंद पड़े हैं और जिन किसानों ने बीज बोए हैं, वे उसे बचाने के लिए इधर-उधर से पानी ढोने को मजबूर हैं।
✊ “मौन नहीं, मुद्दों की आवाज़ बनिए!”
👨👩👧👦 जनता परेशान,महिलाएं-बच्चे बेहाल
बिजली कटौती ने रात की नींद भी छीन ली है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात भर मच्छरों और उमस के बीच जागकर गुजारनी पड़ रही है।बुजुर्गों और बच्चों की हालत सबसे अधिक खराब है।महिलाएं कहती हैं कि सुबह का खाना भी दोपहर तक नहीं बन पा रहा, न पंखा है, न लाइट।
🔌 बिजली काट-काट कर दी जाएगी अधीक्षण अभियंता
NDन्यूज़ ने जब बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता से बात की तो उन्होंने बताया, “केबल में फॉल्ट है, मरम्मत जारी है,लेकिन फिलहाल बिजली काट-काट कर दी जाएगी। जिलाधिकारी को भी अवगत कराया गया है।
📌 ND न्यूज़ की यह रिपोर्ट केवल शिकायत नहीं,समाधान की मांग भी है।
अब जरूरी है कि दोनों उपकेंद्रों को अलग-अलग फीड से जोड़ने की स्थायी व्यवस्था की जाए ताकि बार-बार जनजीवन प्रभावित न हो।
#फतेहपुर #बिजली_कटौती
#असोथरबिजलीकटौती
#किसान_परेशान
👇👇👇👇