ND NEWS

ND NEWS ND NEWS is an Indian Hindi-language news Portal. owned by ND NEWS Network Private Limited.


Subscribe Our Channel: https://www.youtube.com/c/ndnewschannel
About Channel
संपर्क करें
-: प्रधान कार्यालय :-
आईटीआई रोड, पटेलनगर
जिला- फतेहपुर (यूपी) पिन 212601
फैक्स - 05180223000
office -05180223000
मोबाईल +919696119696,+919559111155
वेबसाइट- www.ndnews.in
ईमेल - [email protected]

13/09/2025

सरकारी शिक्षा नीति पर मजदूर सभा का वार – "स्कूल मर्जर से अंधकारमय होगा बच्चों का भविष्य"

जसरा में गूंजा विरोध – अखिल भारतीय मजदूर सभा ने धरने से सरकार को घेरा

क्षेत्रीय अधिकारी आदेश वापसी के बाद भी कर रहे हैं मर्जर लागू – अभिभावकों में बढ़ा आक्रोश

शिक्षा बचाओ आंदोलन – "जब तक मांगें पूरी नहीं, आंदोलन जारी रहेगा"

धरना-प्रदर्शन में किसानों व अभिभावकों की भारी उपस्थिति, जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

अखिल भारतीय मजदूर सभा का धरना – शिक्षा नीति और स्कूल मर्जर पर सरकार के खिलाफ गरजे मजदूर

"मर्जर आदेश से बच्चों का भविष्य अंधकार में" – प्रदर्शनकारियों का आरोप

📍 घूरपुर/प्रयागराज विकासखंड जसरा के बीआरसी घूरपुर में शुक्रवार को अखिल भारतीय मजदूर सभा के बैनर तले जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया।

धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राम कैलाश कुशवाहा ने की। उन्होंने कहा कि सरकार की शिक्षा नीति पूरी तरह विफल है और सरकार अपने वादों से पीछे हट रही है। हाल ही में प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किया था कि जिन विद्यालयों में बच्चों की संख्या कम है, उन्हें अन्य विद्यालयों में मर्जर (विलय) कर दिया जाए।

लेकिन प्रदेश स्तर पर इसका जबरदस्त विरोध होने के बाद सरकार ने आदेश वापस तो ले लिया, परंतु क्षेत्रीय स्तर के अधिकारी और कर्मचारी अब भी पुराने आदेश को लागू कर रहे हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों का भविष्य अधर में लटक गया है और बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं।

👉 प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि जो विद्यालय जहां हैं, वहीं पर बने रहें और जिन बच्चों की संख्या है, वे उसी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करें।

प्रयागराज। विकासखंड जसरा के बीआरसी घूरपुर में शुक्रवार को अखिल भारतीय मजदूर सभा के नेतृत्व में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। जिला अध्यक्ष राम कैलाश कुशवाहा की अध्यक्षता में हुए इस प्रदर्शन में शिक्षा नीति की विफलता और स्कूल मर्जर आदेश को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा गया।

धरने में प्रमुख रूप से विरोध जताया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा उक्त आदेश जारी किया गया था, जिसके तहत बच्चों की संख्या कम होने पर विद्यालयों को विलय (मर्जर) करने का निर्देश दिया गया था। हालांकि सरकारी स्तर पर आदेश वापस ले लिया गया, परंतु क्षेत्रीय अधिकारी इस आदेश को जमीनी स्तर पर लागू करने में जुटे हैं।

धरने के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि विद्यालय वहीं रहना चाहिए जहां वे हैं और बच्चों को उसी स्थान पर शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलना चाहिए। राम कैलाश कुशवाहा ने चेतावनी दी कि जब तक उच्च शिक्षा अधिकारी उनकी मांगों पर गौर नहीं करते, तब तक आंदोलन तेज रहेगा।

हम समाज के सभी वर्गों से भी अपील करते हैं कि वे इस मुद्दे पर जागरूक होकर आवाज उठाएं ताकि आगामी पीढ़ी उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ सके।

धरने में किसानों, मजदूर संगठनों और अभिभावकों की भारी उपस्थिति रही। ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी जसरा ने प्राप्त कर जिलाधिकारी प्रयागराज को सौंपने का भरोसा दिया।

✍️ ND NEWS की अपील

शिक्षा ही समाज की सबसे बड़ी पूंजी है। विद्यालयों का मर्जर कर बच्चों को इधर-उधर भटकाना, गरीब व ग्रामीण परिवारों के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
👉 हमारी अपील है कि सरकार और शिक्षा विभाग इस मुद्दे पर संवेदनशीलता दिखाए और बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता दे।

📌 धरने के दौरान किसानों व मजदूर संगठनों के लोग भी भारी संख्या में मौजूद रहे। अभिभावकों ने भी एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की। ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी जसरा द्वारा प्राप्त कर जिलाधिकारी प्रयागराज को सौंपने का आश्वासन दिया गया।

धरने में राजेश कोल, सुशीला, हीरालाल, राजकुमार पथिक, विनोद सैलानी, सुरेश निषाद, मकबूल शाह, उर्मिला, राम आसरे, राहुल, सुरेंद्र कुशवाहा, अनारकली, मंजू, सरस्वती, गीता, स्नेह लता समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।

📌 ND NEWS | दैनिक निष्पक्ष धारा
मुख्य संपादक/संस्थापक: राजन सिंह हाड़ा
सह-संपादक: शालिनी सिंह भदौरिया
स्थान: कार्यालय – 1/1 अटल बिहारी चौराहा, नियर बर्मा चौराहा, फतेहपुर
दिनांक: 13 सितम्बर 2025, शनिवार
📧 [email protected] | 📞 9696119696

👇👇👇


























बारावफात जुलूस में लगे देश विरोधी नारे – पुलिस कार्यवाही पर उठे सवालफतेहपुर: बारावफात जुलूस में देश विरोधी नारे लगाने का...
13/09/2025

बारावफात जुलूस में लगे देश विरोधी नारे – पुलिस कार्यवाही पर उठे सवाल

फतेहपुर: बारावफात जुलूस में देश विरोधी नारे लगाने का आरोप, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

शिकायतकर्ता थाने के चक्कर लगा रहा, कहा – न मिला न्याय तो देंगे ज्ञापन

📍 किशुनपुर/फतेहपुर (ND NEWS | दैनिक निष्पक्ष धारा)
फतेहपुर जिले के किशुनपुर थाना क्षेत्र के अकौरा ग्राम में रवि उल अव्वल माह के अवसर पर निकाले गए बारावफात जुलूस में शुक्रवार को गुस्ताखी-ए-नबी की सजा – सर तन से जुदा जैसे देश विरोधी व धार्मिक उन्माद फैलाने वाले नारे लगाए जाने का मामला सामने आया है।

इस संबंध में गांव निवासी राहुल चौधरी ने 11 सितम्बर 2025 को किशुनपुर थाने में लिखित तहरीर दी। तहरीर में इसराइल पुत्र सलीम, सरताज पुत्र बरकार, इसतेज पुत्र अबरार, अशीप पुत्र जवाद हसन समेत 20 से अधिक अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि घटना का CCTV फुटेज भी मौजूद है।

👉 लेकिन पीड़ित राहुल चौधरी का कहना है कि कई बार थाने के चक्कर लगाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने इस मामले में सख्ती नहीं दिखाई तो वे संवैधानिक तरीके से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।

यूपी के फतेहपुर जनपद के किशुनपुर। जिले के किशुनपुर थाना क्षेत्र के अकौरा गांव में रवि उल अव्वल माह के अवसर पर निकाले गए बारावफात जुलूस के दौरान ‘‘गुस्ताखी-ए-नबी की सजा—सर तन से जुदा’’ जैसे देश विरोधी और धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले नारे लगाए जाने का विवाद गरमा गया है।

गांव के निवासी राहुल चौधरी ने 11 सितंबर को किशुनपुर थाने में इसकी लिखित तहरीर देकर इसराइल पुत्र सलीम, सरताज पुत्र बरकार, इसतेज पुत्र अबरार, अशीप पुत्र जवाद हसन सहित 20 से अधिक अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि घटना का CCTV फुटेज भी पुलिस के पास उपलब्ध है।

हालांकि, राहुल चौधरी ने कई बार थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी अब तक किसी ठोस कार्रवाई के न होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन इस मामले में प्रभावी कदम नहीं उठाता है तो वे संवैधानिक प्रक्रिया अपनाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपेंगे।

ND NEWS की अपील:
धार्मिक पर्व और जुलूस हमारी आस्था और सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा हैं। ऐसे आयोजनों में कोई भी भड़काऊ या उन्मादी नारों का देना समाज में नफरत और विभाजन को जन्म देता है।

हम प्रशासन से आग्रह करते हैं कि वे इस प्रकार के घटनाक्रम पर तत्काल और कठोर कार्रवाई करें ताकि क्षेत्र में आपसी भाईचारा बना रहे। साथ ही समाज के सभी जिम्मेदार नागरिकों से भी अपील है कि वे अफवाहों और भड़काऊ भावनाओं से बचें तथा शांति बनाए रखने में सहयोग करें।

यह मामला फिलहाल पुलिस और प्रशासन की जांच के दायरे में है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की अपेक्षित तेजी न दिखाने पर आक्रोश भी बढ़ रहा है।

✍️ ND NEWS की अपील

धार्मिक पर्व और जुलूस हमारी आस्था और परंपरा का प्रतीक हैं। किसी भी तरह के उन्मादी या भड़काऊ नारे समाज को बांटने का काम करते हैं।
👉 हमारी अपील है कि प्रशासन ऐसे मामलों पर तुरंत और सख्त कार्यवाही करे ताकि आपसी भाईचारा बना रहे।
👉 समाज के जिम्मेदार नागरिकों से भी अनुरोध है कि वे अफवाहों और उकसावे से बचें और शांति बनाए रखने में सहयोग करें।

📌 फिलहाल यह मामला पुलिस और प्रशासन की जांच पर टिका है, लेकिन ग्रामीणों में पुलिस की ढिलाई को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है।

📌 ND NEWS | दैनिक निष्पक्ष धारा
मुख्य संपादक / संस्थापक: राजन सिंह हाड़ा
सह-संपादक: शालिनी सिंह भदौरिया
स्थान: कार्यालय – 1/1 अटल बिहारी चौराहा, नियर बर्मा चौराहा, फतेहपुर
दिनांक: 13 सितम्बर 2025, शनिवार
📧 [email protected] | 📞 9696119696

🛑 एंड न्यूज़ चैनल – बड़ी खबर

#देशविरोधीनारे
👇👇




























13/09/2025

बारावफात जुलूस में लगे देश विरोधी नारे – पुलिस कार्यवाही पर उठे सवाल

फतेहपुर: बारावफात जुलूस में देश विरोधी नारे लगाने का आरोप, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

शिकायतकर्ता थाने के चक्कर लगा रहा, कहा – न मिला न्याय तो देंगे ज्ञापन

📍 किशुनपुर/फतेहपुर (ND NEWS | दैनिक निष्पक्ष धारा)
फतेहपुर जिले के किशुनपुर थाना क्षेत्र के अकौरा ग्राम में रवि उल अव्वल माह के अवसर पर निकाले गए बारावफात जुलूस में शुक्रवार को गुस्ताखी-ए-नबी की सजा – सर तन से जुदा जैसे देश विरोधी व धार्मिक उन्माद फैलाने वाले नारे लगाए जाने का मामला सामने आया है।

इस संबंध में गांव निवासी राहुल चौधरी ने 11 सितम्बर 2025 को किशुनपुर थाने में लिखित तहरीर दी। तहरीर में इसराइल पुत्र सलीम, सरताज पुत्र बरकार, इसतेज पुत्र अबरार, अशीप पुत्र जवाद हसन समेत 20 से अधिक अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि घटना का CCTV फुटेज भी मौजूद है।

👉 लेकिन पीड़ित राहुल चौधरी का कहना है कि कई बार थाने के चक्कर लगाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने इस मामले में सख्ती नहीं दिखाई तो वे संवैधानिक तरीके से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।

यूपी के फतेहपुर जनपद के किशुनपुर। जिले के किशुनपुर थाना क्षेत्र के अकौरा गांव में रवि उल अव्वल माह के अवसर पर निकाले गए बारावफात जुलूस के दौरान ‘‘गुस्ताखी-ए-नबी की सजा—सर तन से जुदा’’ जैसे देश विरोधी और धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले नारे लगाए जाने का विवाद गरमा गया है।

गांव के निवासी राहुल चौधरी ने 11 सितंबर को किशुनपुर थाने में इसकी लिखित तहरीर देकर इसराइल पुत्र सलीम, सरताज पुत्र बरकार, इसतेज पुत्र अबरार, अशीप पुत्र जवाद हसन सहित 20 से अधिक अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि घटना का CCTV फुटेज भी पुलिस के पास उपलब्ध है।

हालांकि, राहुल चौधरी ने कई बार थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी अब तक किसी ठोस कार्रवाई के न होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन इस मामले में प्रभावी कदम नहीं उठाता है तो वे संवैधानिक प्रक्रिया अपनाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपेंगे।

ND NEWS की अपील:
धार्मिक पर्व और जुलूस हमारी आस्था और सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा हैं। ऐसे आयोजनों में कोई भी भड़काऊ या उन्मादी नारों का देना समाज में नफरत और विभाजन को जन्म देता है।

हम प्रशासन से आग्रह करते हैं कि वे इस प्रकार के घटनाक्रम पर तत्काल और कठोर कार्रवाई करें ताकि क्षेत्र में आपसी भाईचारा बना रहे। साथ ही समाज के सभी जिम्मेदार नागरिकों से भी अपील है कि वे अफवाहों और भड़काऊ भावनाओं से बचें तथा शांति बनाए रखने में सहयोग करें।

यह मामला फिलहाल पुलिस और प्रशासन की जांच के दायरे में है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की अपेक्षित तेजी न दिखाने पर आक्रोश भी बढ़ रहा है।

✍️ ND NEWS की अपील

धार्मिक पर्व और जुलूस हमारी आस्था और परंपरा का प्रतीक हैं। किसी भी तरह के उन्मादी या भड़काऊ नारे समाज को बांटने का काम करते हैं।
👉 हमारी अपील है कि प्रशासन ऐसे मामलों पर तुरंत और सख्त कार्यवाही करे ताकि आपसी भाईचारा बना रहे।
👉 समाज के जिम्मेदार नागरिकों से भी अनुरोध है कि वे अफवाहों और उकसावे से बचें और शांति बनाए रखने में सहयोग करें।

📌 फिलहाल यह मामला पुलिस और प्रशासन की जांच पर टिका है, लेकिन ग्रामीणों में पुलिस की ढिलाई को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है।

📌 ND NEWS | दैनिक निष्पक्ष धारा
मुख्य संपादक / संस्थापक: राजन सिंह हाड़ा
सह-संपादक: शालिनी सिंह भदौरिया
स्थान: कार्यालय – 1/1 अटल बिहारी चौराहा, नियर बर्मा चौराहा, फतेहपुर
दिनांक: 13 सितम्बर 2025, शनिवार
📧 [email protected] | 📞 9696119696

🛑 एंड न्यूज़ चैनल – बड़ी खबर

#देशविरोधीनारे
👇👇




























13/09/2025

"घूरपुर बस स्टैंड बना वसूली का अड्डा | किसान यूनियन बनाम पुलिस | ND NEWS EXCLUSIVE"

घूरपुर थाने में पीस कमेटी की बैठक संपन्नदशहरा–नवरात्रि पर्व पर शांति व सौहार्द बनाए रखने का आह्वान📍 घूरपुर, प्रयागराज (N...
13/09/2025

घूरपुर थाने में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

दशहरा–नवरात्रि पर्व पर शांति व सौहार्द बनाए रखने का आह्वान

📍 घूरपुर, प्रयागराज (ND NEWS | दैनिक निष्पक्ष धारा)
शनिवार को घूरपुर थाने में आगामी दशहरा व नवरात्र दुर्गा पूजा पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने की।

थाना प्रभारी ने उपस्थित दुर्गा पूजा पंडाल समितियों, रामलीला मंच पदाधिकारियों और दशहरा मेले के आयोजकों को सुरक्षा व अनुशासन से जुड़े दिशा–निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूजा–पाठ अच्छे ढंग और वैदिक रीति से होनी चाहिए।

फतेहपुर: बच्चा चोरी की अफवाह ने बुलंद किया बवाल, महिला बनी बंधक, परिजन पर हुआ हमला

फतेहपुर। हथगाँव थाना क्षेत्र के छिवलहा इलाके में शुक्रवार देर शाम बच्चा चोरी की अफवाह ने सियासी हंगामा खड़ा कर दिया। डिहवा सलेमपुर चौराहे पर राहगीरों ने एक अज्ञात विक्षिप्त महिला को चोर समझकर पकड़ लिया और जमकर मारपीट की।

इसी बीच भैरमपुर निवासी भगौती प्रसाद अपने चालक नीरज के साथ चार पहिया वाहन से शराब की दुकान से लौट रहे थे। वे महिला को बचाने और भीड़ को समझाने के प्रयास में जुटे। लेकिन अफवाह की आग ने उनके समझाने के प्रयासों को नाकाम कर दिया। वाहन लेकर आगे बढ़े तो भीड़ लाठी-डंडों और बरछी लेकर पीछा करने लगी।

भीड़ भैरमपुर गांव तक पहुंची, घर में तोड़फोड़ की और वाहन के शीशे तोड़ डाले। परिजन को जान से मारने की धमकियां भी दी गईं। उपद्रवियों में अनिल, मोतीलाल, भुल्लू पासी, श्याम किशोर, भांजा पियूष, रमेश पासी, रोशन सहित कई लोग शामिल बताए जा रहे हैं।

प्राप्त सूचना पर 112 डायल पुलिस, हथगाँव थाना प्रभारी व थरियांव थाना प्रभारी फोर्स सहित मौके पर पहुंच गये और स्थिति पर नियंत्रण पाया। विक्षिप्त महिला को थरियांव थाना प्रभारी आलोक कुमार पाण्डेय ने सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया।

यह घटना साबित करती है कि झूठी अफवाहें कितना विनाश कर सकती हैं। बच्चा चोरी के आधारहीन आरोपों पर अंधविश्वास और हिंसा न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि हमारी सामाजिक ज़िम्मेदारी में भी कमी दर्शाता है।

समाज से अनुरोध है कि ऐसी अफवाहों में भीड़ का हिस्सा बनने से बचें और तत्परता से पुलिस को सूचना दें। याद रखें, एक अफवाह किसी की जान ले सकती है और परिवार की जिंदगी हमेशा के लिए तबाह कर सकती है।

👉 उन्होंने पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, मूर्तियों के विसर्जन हेतु निर्धारित स्थानों का पालन करने और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की अपील की।

✍️ ND NEWS की अपील

सभी समाजसेवी, पंडाल आयोजक और श्रद्धालु यह सुनिश्चित करें कि त्योहार शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के वातावरण में संपन्न हो।
👉 अफवाहों से बचें, छोटी बातों को बड़ा न बनाएं और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें।
याद रखिए – त्योहार मिलजुल कर मनाने से ही अपनी संस्कृति की पहचान बनी रहती है।

बैठक में एसएसआई भैया राम विश्वकर्मा, करमा चौकी प्रभारी सच्चिदानंद यादव, सुभाष केसरी, उमेश पटेल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

📌 ND NEWS | दैनिक निष्पक्ष धारा
मुख्य संपादक / संस्थापक: राजन सिंह हाड़ा
सह-संपादक: शालिनी सिंह भदौरिया
स्थान: कार्यालय – 1/1 अटल बिहारी चौराहा, नियर बर्मा चौराहा, फतेहपुर
दिनांक: 13 सितम्बर 2025, शनिवार
📧 [email protected] | 📞 9696119696

🛑 एंड न्यूज़ चैनल – बड़ी खबर

#पीसकमेटी
👇👇👇


























13/09/2025

घूरपुर थाने में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

दशहरा–नवरात्रि पर्व पर शांति व सौहार्द बनाए रखने का आह्वान

📍 घूरपुर, प्रयागराज (ND NEWS | दैनिक निष्पक्ष धारा)
शनिवार को घूरपुर थाने में आगामी दशहरा व नवरात्र दुर्गा पूजा पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने की।

थाना प्रभारी ने उपस्थित दुर्गा पूजा पंडाल समितियों, रामलीला मंच पदाधिकारियों और दशहरा मेले के आयोजकों को सुरक्षा व अनुशासन से जुड़े दिशा–निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूजा–पाठ अच्छे ढंग और वैदिक रीति से होनी चाहिए।

फतेहपुर: बच्चा चोरी की अफवाह ने बुलंद किया बवाल, महिला बनी बंधक, परिजन पर हुआ हमला

फतेहपुर। हथगाँव थाना क्षेत्र के छिवलहा इलाके में शुक्रवार देर शाम बच्चा चोरी की अफवाह ने सियासी हंगामा खड़ा कर दिया। डिहवा सलेमपुर चौराहे पर राहगीरों ने एक अज्ञात विक्षिप्त महिला को चोर समझकर पकड़ लिया और जमकर मारपीट की।

इसी बीच भैरमपुर निवासी भगौती प्रसाद अपने चालक नीरज के साथ चार पहिया वाहन से शराब की दुकान से लौट रहे थे। वे महिला को बचाने और भीड़ को समझाने के प्रयास में जुटे। लेकिन अफवाह की आग ने उनके समझाने के प्रयासों को नाकाम कर दिया। वाहन लेकर आगे बढ़े तो भीड़ लाठी-डंडों और बरछी लेकर पीछा करने लगी।

भीड़ भैरमपुर गांव तक पहुंची, घर में तोड़फोड़ की और वाहन के शीशे तोड़ डाले। परिजन को जान से मारने की धमकियां भी दी गईं। उपद्रवियों में अनिल, मोतीलाल, भुल्लू पासी, श्याम किशोर, भांजा पियूष, रमेश पासी, रोशन सहित कई लोग शामिल बताए जा रहे हैं।

प्राप्त सूचना पर 112 डायल पुलिस, हथगाँव थाना प्रभारी व थरियांव थाना प्रभारी फोर्स सहित मौके पर पहुंच गये और स्थिति पर नियंत्रण पाया। विक्षिप्त महिला को थरियांव थाना प्रभारी आलोक कुमार पाण्डेय ने सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया।

यह घटना साबित करती है कि झूठी अफवाहें कितना विनाश कर सकती हैं। बच्चा चोरी के आधारहीन आरोपों पर अंधविश्वास और हिंसा न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि हमारी सामाजिक ज़िम्मेदारी में भी कमी दर्शाता है।

समाज से अनुरोध है कि ऐसी अफवाहों में भीड़ का हिस्सा बनने से बचें और तत्परता से पुलिस को सूचना दें। याद रखें, एक अफवाह किसी की जान ले सकती है और परिवार की जिंदगी हमेशा के लिए तबाह कर सकती है।

👉 उन्होंने पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, मूर्तियों के विसर्जन हेतु निर्धारित स्थानों का पालन करने और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की अपील की।

✍️ ND NEWS की अपील

सभी समाजसेवी, पंडाल आयोजक और श्रद्धालु यह सुनिश्चित करें कि त्योहार शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के वातावरण में संपन्न हो।
👉 अफवाहों से बचें, छोटी बातों को बड़ा न बनाएं और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें।
याद रखिए – त्योहार मिलजुल कर मनाने से ही अपनी संस्कृति की पहचान बनी रहती है।

बैठक में एसएसआई भैया राम विश्वकर्मा, करमा चौकी प्रभारी सच्चिदानंद यादव, सुभाष केसरी, उमेश पटेल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

📌 ND NEWS | दैनिक निष्पक्ष धारा
मुख्य संपादक / संस्थापक: राजन सिंह हाड़ा
सह-संपादक: शालिनी सिंह भदौरिया
स्थान: कार्यालय – 1/1 अटल बिहारी चौराहा, नियर बर्मा चौराहा, फतेहपुर
दिनांक: 13 सितम्बर 2025, शनिवार
📧 [email protected] | 📞 9696119696

🛑 एंड न्यूज़ चैनल – बड़ी खबर

#पीसकमेटी
👇👇👇


























13/09/2025

📰कक्षा 4 के छात्र को सांप ने डसा,इलाज के दौरान मौत

छह भाइयों में सबसे छोटा था मासूम,परिवार में मचा कोहराम

बरसात में जहरीले जीव-जंतु बने मौत का सबब

सीने पर बैठा था सांप,चीख सुनकर जगे घरवाले

इलाज के दौरान रास्ते में मासूम ने तोड़ा दम

छह भाइयों में सबसे छोटा था 11 वर्षीय टिंकू निषाद

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़,घर में मातम

हरदो अस्पताल से रेफर,जिला अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

पिता राम बरन निषाद का बयान–सांप के काटने से गई बेटे की जान

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम

NDNEWS की अपील–बरसात में सतर्क रहें,झाड़-फूंक में समय न गँवाएँ

NDNEWS | दैनिक निष्पक्ष धारा
✍️ संवाददाता–किशनपुर/फतेहपुर
📅 दिनांक: 13 सितम्बर 2025,शनिवार

बरसात का मौसम फतेहपुर जनपद में अब खतरनाक साबित हो रहा है।जमीन में छिपे जहरीले जीव-जंतु ग्रामीणों के जीवन पर कहर बनकर टूट रहे हैं।शनिवार भोर पहर कक्षा 4 के छात्र टिंकू निषाद (11 वर्ष) को सांप ने डस लिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया।

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर बारिश के मौसम के कारण जमीन में रहने वाले जीव जंतु अब मौत का सबब बनते जा रहे है।घर पर सो रहे 11 साल के बच्चे को सांप ने काट लिया और सीने पर बैठा रहा।इलाज दौरान बच्चे की जिला अस्पताल में मौत हो गई।

जिले किशनपुर क्षेत्र के चतुरपुर गांव में शनिवार सुबह भोर पहर करीब 4 बजे सांप ने राम निषाद के 11 वर्षीय पुत्र टिंकू निषाद परिवार के साथ रोज की तरह सभी लोग अलग अलग चारपाई मे सो रहे थे।बच्चा भी चारपाई पर सो रहा था।सांप ने बच्चे के हाथ की अंगुली में डस लिया।दर्द से जब उसकी नींद खुली,तो उसने अपने सीने पर सांप को देखा।

बच्चे के चीखने चिल्लाने पर आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य जाग गए।उन्होंने देखा कि चारपाई के नीचे सांप गिरा पड़ा था।परिजन तुरंत इलाज के लिए निजी वाहन से पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खागा के हरदो अस्पताल लेकर पहुचे जहां मौजूद डॉक्टर ने हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल फतेहपुर के लिए रेफर कर दिया।

परिजन बच्चे को लेकर जिला अस्पताल के चले लेकिन रास्ते में बच्चे ने दम तोड़ दिया।बच्चे के मौत से परिजन में कोहराम मच गया।मृतक के पिता राम बरन निषाद ने बताया कि मृतक पुत्र अपने 6 भाइयों में सबसे छोटा था और कक्षा 4 पढ़ रहा था।

थाना प्रभारी सत्यदेव गौतम ने बताया कि पिता के सूचना पर बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दोपहर में भेज दिया गया था।पिता ने बताया कि सांप के काटने से बच्चे की मौत हुई है।

कैसे हुई घटना?

किशनपुर थाना क्षेत्र के चतुरपुर गांव निवासी राम बरन निषाद का सबसे छोटा बेटा टिंकू चारपाई पर सो रहा था।करीब सुबह 4 बजे अचानक उसे दर्द हुआ और आंख खुलने पर उसने देखा कि सांप उसके सीने पर बैठा है।चीख सुनकर घरवाले दौड़े और चारपाई के नीचे सांप पड़ा मिला।

परिजन आनन-फानन में उसे हरदो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए,जहाँ से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।लेकिन रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया।

परिजनों का दर्द

मृतक के पिता राम बरन निषाद का कहना है कि टिंकू अपने छह भाइयों में सबसे छोटा था और कक्षा 4 में पढ़ता था। बेटे की मौत से पूरा परिवार बेसुध है,घर में मातम पसरा है।

थाना प्रभारी सत्यदेव गौतम ने बताया कि सूचना मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पिता ने स्पष्ट किया कि मौत सांप के डसने से हुई है।

🔴 समाज से अपील–ND NEWS की जनजागरूकता

बरसात के मौसम में सांप और अन्य जहरीले जीव-जंतु घरों में घुस आते हैं।
👉रात में मच्छरदानी और टॉर्च का प्रयोग करें।
👉चारपाई या बिस्तर ज़मीन से ऊँचाई पर रखें।
👉आसपास की झाड़ियों, लकड़ी और गड्ढों की सफाई करें।
👉अगर कोई सांप काट ले तो तुरंत सरकारी अस्पताल जाएँ,झाड़-फूंक में समय न गँवाएँ।

💡याद रखिए–सावधानी ही सुरक्षा है।आपकी जागरूकता एक मासूम की जान बचा सकती है।

👉सांप के डसने से कक्षा 4 के छात्र की मौत
👉छह भाइयों में सबसे छोटा था टिंकू
👉जिला अस्पताल जाते वक्त रास्ते में तोड़ा दम

📌मुख्य संपादक/संस्थापक: राजन सिंह हाड़ा
📌सह-संपादक: शालिनी सिंह भदौरिया
📌कार्यालय: 1/1 अटल बिहारी चौराहा,नियर बर्मा चौराहा,फतेहपुर
👇👇
#दैनिक_निष्पक्ष_धारा #जनजागरूकता
👇👇



























विधायक दीपक पटेल व पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात यूपी हेड न्यूज़प्रयागराज। शुक्रवार को फूलपुर...
13/09/2025

विधायक दीपक पटेल व पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

यूपी हेड न्यूज़

प्रयागराज। शुक्रवार को फूलपुर विधायक दीपक पटेल व पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की फूलपुर विधायक दीपक पटेल ने मुख्यमंत्री से फूलपुर विधानसभा से संबंधित विकास कार्यों पर चर्चा की जिसमें कछारी इलाके में बन रहे तटबंध व झूंसी शास्त्री ब्रिज के समानांतर एक और पुल बनाने पर विशेष रूप से वार्ता की।इस अवसर पर मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने फूलपुर विधायक दीपक पटेल के कार्य की तारीफ की तथा उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल से भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। यह जानकारी विधायक फूलपुर दीपक पटेल के मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी ने दी है

Address

1/1 Atal Bihari Vajpayee Chauraha Fatehpu
Fatehpur
212601

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ND NEWS posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ND NEWS:

Share