Hindutva Live Tv

Hindutva Live Tv Writer | blogger | Doing kam se kam. Hindutva Live Tv is an Indian Hindi-language news Portal. owned by nio times News Network Private Limited.

"Hindutva Live Tv" covers latest news in politics, entertainment, bollywood, business and sports.NIO TIMES was

30/06/2025
25/06/2025

Traveling is important

03/06/2025

जीतेगी तो पंजाब ही ...

29/04/2025

कुछ कहानियाँ अधूरी ही रह जाती हैं...

28/04/2025

खामोश लम्हों की थी वो दास्तान,
जहां जुबां से ज्यादा बोलती थीं आंखें हर एक शाम।
एक खिड़की के पास बैठा था प्यार,
और दूसरी तरफ बैठी थी एक लड़की — शर्म से खामोश, मगर इकरार के करीब।

किताबों के पन्नों में छुपे थे जज़्बात,
हर मुलाक़ात में बढ़ता गया जज़्बा — एक साथ।
ना वादे किए, ना कसमें खाईं,
बस चुपचाप एक-दूजे की धड़कन में समा गए थे वो दोनों।

फिर आई ज़िंदगी की बेरहम चाल,
जैसे किस्मत ने खींच दी हो जुदाई की दीवार।
वो गई, चुपचाप, बिना कुछ कहे,
बस एक ख़त देकर चली गई — दिल की सारी बातें उसमें रखे।

उस ख़त में लिखा था —
"तुमसे प्यार करना मेरी सबसे बड़ी ख़ुशी थी,
लेकिन निभा न सकी — ये मेरी बेबसी थी।
अगर जनम मिले दोबारा,
तो फिर से चाहूंगी तुझे उसी सादगी में, उसी गुमसुम किनारे पर।"

और वो लड़का, जो मुस्कुराता था हर सुबह,
अब बैठा था एक स्टेशन पर — ख़ामोश, टूटा हुआ।
एक दिन चला गया वो भी उस ख़ामोश पुल से,
जैसे खुद को अपनी ही मोहब्बत में समर्पित कर गया हो।

आज भी लोग कहते हैं —
वो प्यार अधूरा था, मगर सच्चा था।
ना साथ मिला, ना सुख,
मगर मोहब्बत की मिसाल बन गया —
आरव और मेघा की अधूरी किताब।

25/04/2025

सम्राट अजातशत्रु ..................

मोदी दौरा छोड़ के आये है कुछ तो बवाल होगा क्या कहते हो आप ?
23/04/2025

मोदी दौरा छोड़ के आये है कुछ तो बवाल होगा क्या कहते हो आप ?

यूपीएससी परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस वर्ष उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप किया है।
22/04/2025

यूपीएससी परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस वर्ष उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप किया है।

02/10/2024

योगी और केशव प्रसाद मौर्या में कौन है सबसे बड़ा ताकतवर हो गया हो गया फैसला ?

02/10/2024

उत्तर प्रदेश का विवाद अभी भी खतम होने का नाम नहीं ले रहा है उप मुख्यमत्री केशवप्रसाद मौर्या ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ के खिलाफ बगावत कर दी है और जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को सत्ता से हटाया जा सकता है इन राजनीतिक हलचलों के बीच सबसे बड़ा सवाल ये है की उत्तरप्रदेश में सबसे ताकतवर कौन है योगी या केसव प्रसाद मौर्या।

01/10/2024

मामी ने भांजी से रचाई शादी, तीन साल से दोनों में चल रहा था प्यार….

Address

Fatehpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindutva Live Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share