Nirmit News India

Nirmit News India Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Nirmit News India, Media/News Company, Hanuman garhi bagbadshahi khajuha, Fatehpur.

Nirmit News India एक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म है
सच आपका और साथ हमारा |हम आपको NEWS ( NORTH ,EAST ,WEST, SOUTH) की सभी खबरों से रखेंगे अपडेट आपका दोस्त निर्मित द्विवेदी 🙏🙏🙏🙏🙏

26/04/2025
21/04/2025

शेखर सिद्दीकी की रिपोर्ट अकीदत के साथ मनाया गया हजरत सरवर सुल्तान शाह का दो दिवसीय उर्स हिंदू मुस्लिम एकता

17/04/2025

यूरिया का अवैध प्लांट लगाकर निष्कर्षण करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश —मशीन उपकरण व पिकअप सहित तीन

      *8 मार्च 2025,फतेहपुर : जनपद की चयनित महिला हितैसी ग्राम पंचायत में दोगुने उत्साह के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय ...
08/03/2025


*8 मार्च 2025,फतेहपुर : जनपद की चयनित महिला हितैसी ग्राम पंचायत में दोगुने उत्साह के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस*

*जनपद में प्रथम महिला हितैसी ग्राम पंचायत के रूप में सुजानपुर ग्राम के चयन पर उत्सव और संगोष्ठी में ब्लाक एवं जनपद से पहुंचे अधिकारीगण, स्थानीय पुलिस और विभिन्न संस्थाएँ हुई कार्यक्रम में शामिल*

*प्रधान हेमलता पटेल के नेतृत्व मे धूम धाम से केक काटकर खुशी का किया इजहार,खण्ड विकास अधिकारी बहुआ ने महिलाओं को नित नये आयाम और प्रगति पर अग्रसर अपने कर्तव्यों के निर्वाहन की दिलाई शपथ, पूरे सहयोग का दिया भरोसा*

*अच्छा कार्य कर रहीं सक्रिय महिलाओं को किया गया सम्मानित,खण्ड विकास अधिकारी ने प्रधान हेमलता पटेल को प्रशस्तिपत्र देकर किया सम्मानित*

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले के ब्लाक बहुआ अंतर्गत ग्राम सुजानपुर जिसे अपनी कर्मठ महिला प्रधान हेमलता पटेल के नेतृत्व में महिला हितैसी ग्राम पंचायत के रूप में चयनित जनपद के प्रथम ग्राम का गौरव प्राप्त हुआ है जहाँ आज महिला दिवस गाँव के सचिवालय भवन में धूमधाम से केक काटकर मनाया गया उसके उपरांत कार्यक्रम में शामिल पंचायती राज विभाग,पिरामल फाउंडेशन, सी थ्री संस्था के ओब्जर्वर्श के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया और गाँव में अच्छा कार्य करने वाली 15 सक्रिय महिलाओं और अतिथियों को सम्मानित किया गया बीडीओ बहुआ ने प्रधान हेमलता पटेल को सम्मानित किया वहीं खंड विकास अधिकारी मनोज अग्रवाल ने महिलाओं को कर्तव्य निर्वाहन की शपथ दिलाई साथ ही सहयोग का भरोसा दिया प्रधान हेमलता पटेल कहा बहुत ही खुशी की बात है हमारी ग्राम पंचायत का चयन महिला हितैसी ग्राम पंचायत के रूप मे हुआ है गाँव की प्रगति के लिए हम निरंतर प्रयासरत और संघर्षरत हैं देश की समस्त मातृशक्ति और सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की अनंत हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत बहुत बधाई! सभ्य समाज व उन्नत राष्ट्र की स्थापना का हम सभी का प्रण महिला स्वावलम्बन व सशक्तिकरण से ही संभव हो सकता है। आइए,हम सभी महिलाओं के प्रति सम्मानता का भाव बनाए रखने का संकल्प दोहराएं। महिलाएं अपनी योग्यता व आत्मविश्वास के दम पर स्वयं की पहचान कायम कर रही हैं तथा सामाजिक,राजनीतिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनकर नारी उत्थान की नई दास्तां लिख रही हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हम सभी महिलाओं की गरिमा को बनाये रखने तथा सभी क्षेत्रों में नारी शक्ति की समान भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लें | कार्यक्रम में प्रधान हेमलता पटेल के साथ बीडीओ मनोज अग्रवाल,ग्राम सचिव जितेंद्र कुमार, बहुआ चौकी इंचार्ज सुमित नारायण तिवारी, चंद्रपाल व महिला सिपाही, पंचायतीराज से ट्रेनर अनीस ,पिरामल फाउंडेशन से रोहिणी राय ,अनवर सीथ्री संस्था से मनोज और संजय शुक्ला सम्मानित हुई सक्रिय महिलाएं सुजानपुर प्राइमरी प्रधानाध्यापिका अर्चना सिंह, आशाबहू प्रेमकुमारी, आंगनबाड़ी रामदुलारी, केयर टेकर राजरानी, उत्तरा देवी ,प्रीती, नेहा रंजना, सुमन रानी,शिवा, नीरज, नफीस, वीपनेश, विजयपाल आदि ग्राम वासी रहे |

     उत्तम उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश की शपथ ग्रहण एवम मनोनयन कार्यक्रम हुआ संपन्नफतेहपुर। जनपद के उत्कृष्ट संगठन ...
23/02/2025


उत्तम उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश की शपथ ग्रहण एवम मनोनयन कार्यक्रम हुआ संपन्न

फतेहपुर। जनपद के उत्कृष्ट संगठन उत्तम उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश की फतेहपुर जिला कार्यकारिणी का मनोनयन एवं शपथ ग्रहण का आयोजन हरी मैरिज लॉन एंड गार्डन लखनऊ रोड बाईपास फतेहपुर पर, अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी की उपस्थिति पर किया गया जिस पर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष अमित शिवहरे उपस्थित रहे।अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी ने संरक्षक मंडल विनीत कुमार श्रीवास्तव प्रशांत कुमार श्रीवास्तव विकास कुमार श्रीवास्तव, सय्यद नाजिश रज़ा राकेश कुमार गुप्ता राजकुमार गुप्ता भंवर सिंह अनिल कुमार साहू को माल्यार्पण करने के पश्चात जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए जिलाध्यक्ष पद पर मनोज साहू,महामंत्री आशीष सिंह,संयुक्त महामंत्री जय किशन,कोषाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव , नगर अध्यक्ष अजीत कुमार विद्यार्थी युवा जिला अध्यक्ष आकाश सिंह भदोरिया अध्यक्ष लखनऊ बाईपास मोहम्मद असलम महामंत्री लखनऊ बाईपास अजय कुमार पांडे जिला अध्यक्ष कंस्ट्रक्शन संगठन राज गुप्ता जिला अध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक और संगठन विश्वास राज प्रवक्ता राकेश सिंह चौहान,मीडिया प्रभारी गोपाल जी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनंजय मिश्रा,उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह चौहान,उदय प्रताप सिंह,सलामत अली ओमप्रकाश द्विवेदी अशरफ अली शिवम त्रिवेदी गौरव गुप्ता शिवम गुप्ता अनिल कुमार साहू वीरेंद्र सिंह राज किशोर आंचल रस्तोगी वैभव सिंह गुलाब अभिषेक साहू गंगासागर अनुराग साहू सौरभ गुप्ता संजय गुप्ता मोहम्मद इसराइल मंत्री राजकुमार साहिल बक्शी रमेश चंद्र साहू लकी साहू विमल कुमार शुक्ला विवेक मिश्रा कुलदीप कुमार मौर्य सुशील कुमार रंजीत कुमार सुहेल अहमद शिव प्रताप राजेंद्र कुमार अनीश अहमद अनवर इलाही विकास कुमार अरविंद कुमार दीक्षित विवेक शुक्ला राजू राय नरेश गुप्ता अमित कुमार मोहम्मद तौफीक अंकित पुरवार अजय सिंह शनि तिवारी संगठन मंत्री मोहम्मद अहमद मोहम्मद फैसल फिरोज अहमद अमन गुप्ता मनोज कुमार जिया उल हक गुलाब सिंह रविशंकर राजदीप अजय कुमार साहू मोहम्मद रफी विधि सलाहकार विशेष बाजपेई विवेक सिंह शिवम वत्सल सिवांकन श्रीवास्तव अखिलेषेंद्र प्रताप सिंह सक्रिय सदस्य मनोज राकेश कुमार सुधीर कुमार आशीष कुमार गुप्ता सोनी देवी राजेश कुमार गुप्ता विनोद सोनी गिरिजा शंकर गुप्ता सर्वेश गुप्ता एजाज अहमद मोहम्मद नौशाद जितेंद्र कुमार मोहम्मद इरफान शिव प्रकाश मोहम्मद आसिफ मुशीर अब्बास जितेंद्र कुमार प्रकाश केसरवानी को माल्यार्पण कर मनोनीत करते मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के साथ पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी ने कहा कि व्यापारी वर्ग की सेवा और उनकी समस्याओं के निराकरण करवाने का प्रयास हमारी प्रमुखता है और इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में कमेटी निर्माण का कार्य प्रारंभ है ताकि हम सभी व्यापारियों तक पहुंच कर उनकी समस्याओं का निराकरण का प्रयास कर सके नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मनोज साहू ने कहा कि व्यापारी समाज की सेवा ही मेरा मूल आधार है।संगठन के माध्यम से राष्ट्र हित,व्यापारी हित,समाज हित में कार्य किया जाएगा।इस मौके पर उपाध्यक्ष प्रेमदत्त उमराव , सहसचिव श्रवण कुमार दीक्षित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे

09/01/2025
  #महाकुंभNirmit News India से भानू अवस्थी की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर ...
09/01/2025


#महाकुंभ

Nirmit News India से भानू अवस्थी की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने नाव से स्नान घाट का निरीक्षण किया. सीएम योगी महाकुंभ की तैयारी को लेकर लगातार प्रतिबद्ध हैं. अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान सीएम योगी महाकुंभ का जायजा लेने के साथ अधिकारियों और साधु-संत जनों से भी मिलेंगे.

दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांसआज शाम तबीयत खराब होने पर हुए थे भर्त...
26/12/2024

दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन
दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांस
आज शाम तबीयत खराब होने पर हुए थे भर्ती। वे 2004 से लेकर 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

दैनिक नायक समाचार पत्र
24/12/2024

दैनिक नायक समाचार पत्र

Address

Hanuman Garhi Bagbadshahi Khajuha
Fatehpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nirmit News India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nirmit News India:

Share