13/06/2025
मुख्यमंत्री ने मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित, जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों ने देखा सीधा प्रसारण
फतेहपुर 12 जून।मुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार योगी आदित्यनाथ द्वारा विभिन्न बोर्डों से हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा–2025 में उत्तीर्ण मेधावी छात्र/छात्राओं को सम्मानित किए जाने संबंधी कार्यक्रम का सजीव प्रसारण लोक भवन लखनऊ से किया गया, जिसका सजीव प्रसारण जनपद फतेहपुर में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जनपद के प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उ0प्र0 अजीत सिंह पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान, विधायक बिन्दकी जय कुमार सिंह जैकी, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, शिक्षक विधायक प्रतिनिधि कमलेश योगी आदि जनप्रतिनिधियों/अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम को देखा व सुना गया एवं मुख्यमंत्री के प्रेरणादायी उद्बोधन को सुना गया और आत्मसात किया गया। इसी क्रम में जनपद के कार्यक्रम का प्रभारी मंत्री एवं उक्त जनप्रतिनिधियों ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
प्रभारी मंत्री ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा–2025 में उत्तीर्ण मेधावी छात्र/छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके सुनहरे भविष्य की मंगल कामना करते हुए कहा कि वर्ष 2017 में प्रदेश में सरकार बनने के बाद शिक्षा के सभी स्तरों को बढ़ाने का काम किया है और निरंतर किया जा रहा है, कायाकल्प के माध्यम से विद्यालयों में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया गया है एवं आधुनिक और तकनीकी शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं की यह शुरुआत की नींव है इसे निरंतर बनाए रखने के लिए संसाधनों का प्रयोग करते हुए पढ़ाई करे और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो विजन है, को साकार करने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाए। अच्छी नौकरी करने के साथ ही नौकरी देने वाले भी बने, के लिए आपको निरन्तर लगन व मेहनत के साथ पढ़ाई करे और अपने जीवन में आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि जब अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अच्छे अंक पाते है तब आपके साथ अभिभावक, विद्यालय के शिक्षक, विद्यालय का नाम और सम्मान भी होता है।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा–2025 में जनपद के जनकदुलारी इंटर कालेज हुसैनगंज फतेहपुर के छात्र कु0श्रेयांश ने प्रदेश में 9 वाँ स्थान प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में रु0 01 लाख, मेडल, प्रशस्ति पत्र, टेबलेट देकर सम्मानित किया गया।
जनपद में प्रभारी मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष–2025 में जनपद स्तर पर टॉप–10 में उत्तीर्ण मेधावी छात्र/छात्राओं को रु0 21 हजार(डमी चेक), मेडल, प्रशस्ति पत्र, टेबलेट देकर सम्मानित किया गया।
*जनपद फतेहपुर के हाईस्कूल में टॉप–10*
एस0एस0 इंटर कॉलेज मुस्तफापुर हुसैनगंज की छात्रा आयुषी 96.17, प्रशांत सिंह 95.67, आलोक कुमार 95.50 एवं पलक 95.33 प्रतिशत, सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम फतेहपुर के अभिषेक कुमार 96 एवं उत्सव 95.33 प्रतिशत, आकाश इंटर कॉलेज हुसैनगंज के विकास 95.83, आकाश 95.50 एवं आदर्श प्रताप सिंह 95.33 प्रतिशत, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बिन्दकी के काव्या 95.50 प्रतिशत, जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज राधानगर के अनुप्रिया सिंह 95.50 प्रतिशत रहे।
*जनपद फतेहपुर के इंटरमीडिएट में टॉप–10*
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज वीआईपी रोड फतेहपुर के शनी सिंह 94.60 एवं आशीष त्रिपाठी 91.60 प्रतिशत, विकास विद्या मंदिर इंटर कालेज चौक जहानाबाद के सारिका देवी 94.40, सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज शहजादपुर खागा के श्रीचंद्र निषाद 93.40, सुरभि अग्रहरि 92.60 एवं सुजल सिंह नामदेव 92 प्रतिशत, जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज के प्राची सिंह 93.40 प्रतिशत, एस0एस0 इंटर कॉलेज मुस्तफापुर हुसैनगंज के महिमा 92.80, श्री साधु शरण सिंह इंटर कालेज बरैयपुर अल्फिया बानो 92 प्रतिशत, एस0एस0 इंटर कॉलेज मुस्तफापुर हुसैनगंज आदित्य कुमार 92 प्रतिशत, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज खागा अंकित सिंह 91.60 प्रतिशत रहे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अनूप कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस सुश्री नौशीन, अपर जिलाधिकारी (वि/रा), उप जिलाधिकारी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक, मेधावी छात्र छात्राओं के अभिभावक व विद्यालयों के शिक्षकों व जनप्रतिनिधियों सहित संबंधित उपस्थित रहे।