IBC News

02/02/2023
लखनऊ। ब्राउनी अब शायद अपना पूरा जीवन कैद में ही बिताएगी। जो हुआ वो बहुत दुखद है। ईश्वर पूरे परिवार को शक्ति दे। लेकिन जो...
19/07/2022

लखनऊ।

ब्राउनी अब शायद अपना पूरा जीवन कैद में ही बिताएगी। जो हुआ वो बहुत दुखद है। ईश्वर पूरे परिवार को शक्ति दे। लेकिन जो हुआ वो हुआ क्यों ये समझना बहुत जरूरी है।

इसका पहला सबसे बड़ा और आखिरि कारण है हार्मोनल बदलाव। क्योंकि इस अवस्था में ब्रीड डौगस जैसे पिटबुल, रौटवाइलर थोड़ा सा गुस्सैल हो जाते हैं। होते सब डौगस हैं यहां तक कि पौमरेनियन भी,, पर ये बेचारे इसलिए बदनाम है क्योंकि इनको एक्सरसाइज सबसे ज्यादा जरूरी है जो लोगों को समझ नहीं आता। अगर इनकी एनर्जी लेवल डाउन नहीं कराया गया तो जाहिर सी बात है इनका गुस्सा कहीं तो निकलेगा। इनका इसटैरलाजेशन सबसे जरूरी है और नहीं कराया तो ऐसी अवस्था में अगर मेटिंग ना कराई जाए तो काट भी सकता है। ये बंद और छोटी जगह पर रहने वाले नहीं हैं पर लोग अपने शौक, दिखावे और पैसों के लालच के कारण इन्हें छोटे घरों में भी रखते हैं जो ग़लत है। इस केस में भी यही गलती हुई है ब्राउनी को प्यार अच्छा खाना तो मिला पर उसे रनिंग, वौक, एक्सरसाइज नहीं मिल पाई। उसे घर से बाहर नहीं ले जाया जाता था। बचचे उसे चिढ़ाते थे। उसे बस छत पर ही घुमाया जाता था। ना ही उसका औपरेशन कराया गया था। तो गलती उस मासूम की क्यों। क्योंकि वो बेजुबान है तो भुगतेगा भी वही। ब्राउनी चुपचाप से गयी अभी बिल्कुल शांत है बिल्कुल गुस्सा नहीं कर रही। ये बताता है कि जो हुआ वो उसकी फितरत नहीं है वो एक अवस्था थी जिसमें उससे गलती हुई।

मैं कोरे पन्ने पर लिख कर दे सकता हु और मेरा खुद का तजुर्बा है कि कोई ब्रीड अगरेसीव नहीं होती। डौग को जैसा चाहो आप बना सकते हो। वो पूरा निर्भर करता है आपके रखने पर और ट्रेनिंग पर। अगर आपके पास खुली और बड़ी जगह नहीं है और आपके पास समय नहीं तो बड़ी ब्रीड्स रखने की सोचिए भी मत। मत किजिए इन पर ये अहसान और इन्हें बदनाम करना बन्द किजिए।

18/07/2022



  has directed   MLA Jaykumar Gore to surrender before the trial court and apply for regular bail in a forgery case.
13/07/2022

has directed MLA Jaykumar Gore to surrender before the trial court and apply for regular bail in a forgery case.

ऐसे ही हालातों से गुजर कर मिलती है कामयाबी और लोग एक पल में कह देते हैं किस्मत अच्छी थी....मिडिल क्लास के सबसे निचले पाय...
09/07/2022

ऐसे ही हालातों से गुजर कर मिलती है कामयाबी और लोग एक पल में कह देते हैं किस्मत अच्छी थी....मिडिल क्लास के सबसे निचले पायदान पर मौजूद सरकारी नौकरी की आस लगाए बैठे लाखों आकांक्षीयो की कहानी जो MBA,इंजीनियरिंग,मेडिकल एवं अन्य प्रतिष्ठित परीक्षाओं की तैयारी करने में असमर्थ हैं।।

उन्हें उनके घरवालों से सिर्फ महीने का मकान किराया,घर के खेत में उपजी धान का चावल एवं गेहूं का आटा, गैस भराने के लिए एवं लुसेंट किताब खरीदने के रुपए ही मिल सकता है।।

उनके सामने इन सीमित संसाधनों से महीने निकालने की चुनौती पहले बनी रहती है।।इस दौरान खाना बनाने में कितना कम समय खर्च हो इसका भी ध्यान रखना होता है।। दाल भात एवं आलु का चोखा एक ही समय में कैसे बनता है ये सिर्फ इनको पता है।।

खाना जल गया हो या सब्जी में नमक कम हो या फिर चावल पका ही न हो, खाते समय सभी का स्वागत ऐसे किया जाता है मानो किसानों के मेहनत को कद्र करने का ठेका इन्हें ही मिला हो।।

मां बाप के दर्द को अपने सपनों में सहेजना कोई इनसे सीखे।।
जिस समय जमाने को बाइक,आइफोन,फिल्म इत्यादि का आने का इंतजार रहता है उस समय इन्हें प्रतियोगिता दर्पण,वैकेंसी,रिजल्ट आदि का इंतजार रहता है।।
जहां आज भी समाज में जात-पात,धर्म,संप्रदायिकता का जहर विद्यमान है वहीं इनके कमरे में एक ही थाली में विभिन्न जाति एवं धर्मों का हाथ निवाले को उठाने के लिए एक साथ मिलता है।। इससे बढ़िया समाजिक सौहार्द का उदाहरण कहीं और मिल ही नहीं सकता।

कुल मिलाकर इनका एक ही लक्ष्य है परीक्षा को पास कर मां बाप को वो सबकुछ देना जिसके लिए वो एक दिन तरसे थे।।
मुझे गर्व है कि मैं ऐसे लड़कों पर जो अपने सपनो को मंज़िल तक ले जाने में सफल होते है।।

 , through Instagram, had told his followers that he would celebrate his birthday at the   metro station among fans.
09/07/2022

, through Instagram, had told his followers that he would celebrate his birthday at the metro station among fans.



जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन. इलाज के दौरान नहीं बचाई जा सकी जख्मी शिंजो की जान. नारा शहर में सुबह हमला...
08/07/2022

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन. इलाज के दौरान नहीं बचाई जा सकी जख्मी शिंजो की जान. नारा शहर में सुबह हमलावर ने मारी थी गोली.

08/07/2022
08/07/2022


Heavy rainfall in Maharashtra capital on Tuesday forced NDRF teams to look the city routine flood like situation during ...
05/07/2022

Heavy rainfall in Maharashtra capital on Tuesday forced NDRF teams to look the city routine flood like situation during monsoon after the weather department issued orange alert. Commuters waded through flooded streets while uprooted trees and building collapse also added to the blockage. (Credits: AP)


Address

Keshav Villa
Fatehpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when IBC News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share