
27/06/2024
🙏🙏🙏🙏🙏🙏बधाई तो बनती है देसी छोरी के लिए 🥰🥰
जीत शुरू हो गई है धमाकेदार वोटिंग हुई
बधाई तो बनता है
क्या हुआ बिग बॉस में वोटिंग के बाद शिवानी के साथ क्या शिवानी घर के अंदर रही या हो गई बाहर।
वोटिंग लाइन्स के बंद होने के बाद बिग बॉस ने घरवालों को लिविंग एरिया में बुलाया और मिड-वीक एविक्शन की खबर दी।
बिग बॉस ने वोटिंग लाइन्स खोलने के बाद भी मिड-वीक एविक्शन का निर्णय घरवालों के हाथ में सौंपा।
ऐसे में घरवालों ने शिवानी को सेफ किया और नीरज काे घर से बेघर कर दिया गया।