
10/09/2025
Himanta Biswa Sarma :: असम सरकार ने नया SOP (Standard Operating Procedure) लागू किया है। इसके तहत अगर किसी पर ‘संदिग्ध घुसपैठिया’ होने का शक हुआ तो DC और SSP उसे नोटिस देंगे। और व्यक्ति को अपनी भारतीय नागरिकता साबित करने के लिए 10 दिन का समय मिलेगा।
👉 अगर सबूत संतोषजनक न हुआ तो 24 घंटे के भीतर डिपोर्टेशन का आदेश जारी कर दिया जाएगा।
बॉर्डर पर पकड़े गए लोगों को 12 घंटे के अंदर पुश बैक कर दिया जाएगा।
CM हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया कि अब तक 30,000 से अधिक घुसपैठियों को बाहर निकाला जा चुका है, और यह नया SOP असम की संस्कृति और जनसांख्यिकीय संतुलन की सुरक्षा के लिए अहम है।
❓क्या यह सख्त SOP असम को सच में ‘घुसपैठ मुक्त’ बना पाएगा?