NIO TIMES

NIO TIMES NIO TIMES is an Indian Hindi-language news Portal. owned by nio times News Network Private Limited. "
(1)

Himanta Biswa Sarma :: असम सरकार ने नया SOP (Standard Operating Procedure) लागू किया है। इसके तहत अगर किसी पर ‘संदिग्ध घ...
10/09/2025

Himanta Biswa Sarma :: असम सरकार ने नया SOP (Standard Operating Procedure) लागू किया है। इसके तहत अगर किसी पर ‘संदिग्ध घुसपैठिया’ होने का शक हुआ तो DC और SSP उसे नोटिस देंगे। और व्यक्ति को अपनी भारतीय नागरिकता साबित करने के लिए 10 दिन का समय मिलेगा।

👉 अगर सबूत संतोषजनक न हुआ तो 24 घंटे के भीतर डिपोर्टेशन का आदेश जारी कर दिया जाएगा।
बॉर्डर पर पकड़े गए लोगों को 12 घंटे के अंदर पुश बैक कर दिया जाएगा।

CM हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया कि अब तक 30,000 से अधिक घुसपैठियों को बाहर निकाला जा चुका है, और यह नया SOP असम की संस्कृति और जनसांख्यिकीय संतुलन की सुरक्षा के लिए अहम है।

❓क्या यह सख्त SOP असम को सच में ‘घुसपैठ मुक्त’ बना पाएगा?

Zakir Naik :: सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से भगोड़े इस्लामी कट्टरपंथी जाकिर नाइक के AIDS से पीड़ित होने की खबरें वायरल...
10/09/2025

Zakir Naik :: सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से भगोड़े इस्लामी कट्टरपंथी जाकिर नाइक के AIDS से पीड़ित होने की खबरें वायरल हैं। कहा जा रहा है कि वह मलेशिया के सनवे मेडिकल सेंटर में भर्ती है।

👉 कुछ लोग मज़ाक उड़ाते हुए उसके शागिर्दों को भी जांच कराने की सलाह दे रहे हैं। कुछ का दावा है कि उसकी बीमारी की वजह “गुप्त संबंध” हैं। तो किसी ने तो उसके बकरी फार्म तक की जांच की बात लिख दी!

लेकिन हकीकत ये है कि खुद जाकिर नाइक ने इन खबरों को फर्जी करार दिया है और मीडिया रिपोर्ट्स में भी इसे अफवाह बताया गया है।

गौरतलब है कि नाइक भारत में नफरत फैलाने, युवाओं को कट्टरपंथ की ओर धकेलने और आतंकवाद को प्रेरित करने के गंभीर आरोपों से घिरा हुआ है। 2016 से मलेशिया में शरण लेकर बैठा है और भारत उसे लगातार प्रत्यर्पित करने की कोशिश कर रहा है।

❓आपके हिसाब से ये महज़ अफवाह है या कुछ छिपाने की कोशिश?

Trump-said-modi ::  भारत और अमेरिका अच्छे दोस्त और नेचुरल पार्टनर हैं। मुझे भरोसा है कि हमारी ट्रेड नेगोशिएशन असीमित संभ...
10/09/2025

Trump-said-modi :: भारत और अमेरिका अच्छे दोस्त और नेचुरल पार्टनर हैं। मुझे भरोसा है कि हमारी ट्रेड नेगोशिएशन असीमित संभावनाओं का रास्ता खोलेगी।

आने वाले हफ्तों में मैं अपने बहुत अच्छे दोस्त, PM मोदी से बात के लिए उत्सुक हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों महान देशों के लिए एक सफल नतीजे पर पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।'

क्या आपको लगता है कि यह डील भारत की अर्थव्यवस्था के लिए गेमचेंजर साबित होगी? 🤔

KPSharmaOli :: नेपाल में उथल-पुथल के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया। 🇳🇵अब बड़ा सवाल: क्या भारत उन्हे...
09/09/2025

KPSharmaOli :: नेपाल में उथल-पुथल के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया। 🇳🇵

अब बड़ा सवाल: क्या भारत उन्हें शरण दे? 🤔कुछ मानते हैं—पड़ोसी और लोकतंत्र के नाते भारत को मदद करनी चाहिए। लेकिन क्या राजनीतिक और कूटनीतिक हित इसे मुमकिन होने देंगे?

आपकी राय: क्या ओली को भारत में सुरक्षा मिलनी चाहिए या नेपाल की जनता को फैसला करने दें?

Nepal Protest :: नेपाल की राजधानी काठमांडू में गुस्साई भीड़ ने संसद से लेकर राष्ट्रपति भवन तक जला डाला। हालात इतने बिगड़...
09/09/2025

Nepal Protest :: नेपाल की राजधानी काठमांडू में गुस्साई भीड़ ने संसद से लेकर राष्ट्रपति भवन तक जला डाला। हालात इतने बिगड़े कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफ़ा देना पड़ा और वो अब कभी भी देश छोड़ सकते हैं।

अब सवाल यह है कि—क्या ओली भी बांग्लादेश की शेख हसीना की तरह भारत से शरण माँगेंगे?
👉 एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इसका जवाब ‘ना’ है।

क्योंकि ओली हमेशा से भारत की बजाय चीन के करीबी रहे हैं— नक्शे में बदलाव, बीजिंग के साथ रेलवे और ट्रांजिट समझौते और SCO सम्मेलनों में सक्रियता, सब यही दिखाते हैं।

📌 पड़ोस के मुल्कों में यह राजनीतिक भूचाल सिर्फ़ एक संयोग है या कोई बड़ी रणनीति? यही सोचने वाली बात है।

दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कैंसर से जंग में एक नई उम्मीद जग चुकी है। रूस के वैज्ञानिकों ने तैयार की है दुनिया की पहली ...
09/09/2025

दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कैंसर से जंग में एक नई उम्मीद जग चुकी है। रूस के वैज्ञानिकों ने तैयार की है दुनिया की पहली mRNA तकनीक
पर आधारित कैंसर वैक्सीन EnteroMix

जिसका पहला ट्रायल 100% सफल रहा है। इस कैंसर वैक्सीन ने दिखाया है कि यह ट्यूमर को सिकोड़ने और कैंसर सेल्स की बढ़त को रोकने में कारगर हो सकती है
EnteroMix बिना बड़े साइड-इफ़ेक्ट के। जैसे कोविड-19 वैक्सीन ने शरीर को वायरस से लड़ना सिखाया था, वैसे ही EnteroMix हर मरीज के ट्यूमर की जेनेटिक्स के आधार पर पर्सनलाइज़्ड वैक्सीन बनकर कैंसर सेल्स को पहचान कर ख़त्म करना सिखाती है।

भारत जैसे देश में जहां हर 9वें-10वें व्यक्ति को कैंसर का खतरा है, यह वैक्सीन बन सकती है उम्मीद की नई किरण

Vice Presiden :: भारत की राजनीति में आज एक बड़ा मोड़ तब आ गया जब बीजेपी को उनके सांसदों से ज्यादा वोट उपराष्ट्रपति चुनाव...
09/09/2025

Vice Presiden :: भारत की राजनीति में आज एक बड़ा मोड़ तब आ गया जब बीजेपी को उनके सांसदों से ज्यादा वोट उपराष्ट्रपति चुनाव में मिले और देश के 15वें उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को चुन लिया गया !

सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने पूरी ताकत झोंकी, लेकिन नतीजा साफ हो गया—NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन भारी बहुमत से विजयी रहे।

राधाकृष्णन – 452 वोट जबकि बी. सुदर्शन रेड्डी (INDIA गठबंधन) – 300 वोट और
15 वोट अमान्य कर दिए गए ! जीत के लिए 392 वोट चाहिए थे, लेकिन NDA ने रणनीति और विपक्षी खेमे से हुई 14 क्रॉसवोटिंग के सहारे आसान जीत दर्ज की।

NDA की कुल ताकत 427 सांसदों की थी, YSR कांग्रेस के 11 और क्रॉस वोटिंग से बढ़कर 452 तक पहुँची।

Nepal Protest :: नेपाल सरकार के सोशल मीडिया बैन के खिलाफ काठमांडू, पोखरा, भैरहवा और बुटवल में बड़े पैमाने पर हिंसक प्रदर...
09/09/2025

Nepal Protest :: नेपाल सरकार के सोशल मीडिया बैन के खिलाफ काठमांडू, पोखरा, भैरहवा और बुटवल में बड़े पैमाने पर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। हालात काबू से बाहर होने पर प्रशासन ने रूपनदेही जिले में कर्फ्यू लागू कर दिया।

अब इसका असर यूपी तक पहुच चूका है .. और यूपी भी हाई एलर्ट पर है जिससे भारत-नेपाल के बीच वाहनों की आवाजाही रुक गई। नतीजा – यूपी की तरफ़ 4 किमी लंबा जाम लग गया और कई सौ ट्रक बॉर्डर पर अटक गए।

नेपाल में फंसे भारतीय पर्यटकों को भी सोनौली सीमा पर यूपी में वापस भेजा जा रहा है।

सोनौली बॉर्डर पर वाहनों की आवाजाही ठप, 4 किमी लंबा जाम और 700 से ज्यादा भारतीय पर्यटक वापस लौटाए गए। सीमा पर एसएसबी और पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है।

One Nation OneTax :: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला। उनका कहना है कि कांग्रेस पिछले...
04/09/2025

One Nation OneTax :: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला। उनका कहना है कि कांग्रेस पिछले एक दशक से जीएसटी के सरलीकरण की मांग करती आ रही है, लेकिन सरकार ने कर प्रणाली को और उलझा दिया।

🔹 खड़गे के मुताबिक आज देश में 9 तरह के टैक्स स्लैब हैं —0%, 5%, 12%, 18%, 28% और 0.25%, 1.5%, 3%, 6% की विशेष दरें।

👉 सवाल उठता है — "एक राष्ट्र, एक कर" का सपना कब पूरा होगा?
👉 क्या जीएसटी वास्तव में आम लोगों और कारोबारियों के लिए सरल हुआ है या बोझ बढ़ा दिया गया है?

02/09/2025

India Russia Friendship :: SCO समिट में मोदी-पुतिन की दोस्ती ने दुनिया को नया संदेश दे दिया है – की नया भारत झुकता नहीं, अपना रास्ता खुद बनाता है।

भारत-रूस की दोस्ती सिर्फ समझौता नहीं, एक विरासत है। हर संकट में रूस ने भारत का साथ निभाया। फिर चाहे मुश्किल कितनी ही बड़ी क्यों न रही हो ?

1971 का युद्ध, ब्रह्मोस मिसाइल, S-400 डिफेंस – सब गवाह हैं। अब यह रिश्ता नए विश्व की नींव रख रहा
है।

PM Modi :: बिहार में कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं, ये देश की म...
02/09/2025

PM Modi :: बिहार में कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं, ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है। इस घटना की जितनी पीड़ा मेरे दिल में है उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों के दिल में भी है।

दरभंगा में 27–28 अगस्त की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस-आरजेडी मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल हुआ। पुलिस ने 20 वर्षीय रज़वी राजा को गिरफ्तार किया। घटना ने राजनीतिक और सामाजिक रूप से गहरा विवाद खड़ा किया।

मुख्यमंत्री नितीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना की कड़ी निंदा की। बीजेपी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को जिम्मेदार ठहराया।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना को केवल व्यक्तिगत अपमान नहीं, बल्कि “देश की हर मां-बहन-बेटी के प्रति अपमान” बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें और बिहार की जनता को भी इस घटना से गहरा दुख पहुँचा।


IndiaRising  :: पीएम मोदी ने दुनिया को साफ संदेश दिया – भारत न दबाव में झुकेगा, न समझौता करेगा।ट्रंप को सख्त चेतावनी – भ...
01/09/2025

IndiaRising :: पीएम मोदी ने दुनिया को साफ संदेश दिया – भारत न दबाव में झुकेगा, न समझौता करेगा।

ट्रंप को सख्त चेतावनी – भारत के पास विकल्पों की कमी नहीं, अमेरिका का दबाव अब नहीं चलेगा पाकिस्तान का पर्दाफाश – आतंकी ठिकानों और हमलों पर जमकर लताड़, दुनिया को एकजुट होकर जवाब देने का आह्वान

चीन को दो टूक – CPEC भारत की संप्रभुता का उल्लंघन है, इसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

मोदी ने चाबहार पोर्ट और नॉर्थ-साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर को पेश कर दिखा दिया कि भारत के पास अपना विज़न है और वो किसी और की शर्तों पर नहीं चलेगा।

👉 तियानजिन से मोदी का संदेश साफ है – भारत अब वैश्विक शक्ति है और दुनिया को उसी नज़र से देखना होगा। 🇮🇳🔥

Address

NIO TIMES NEWS NETWORK PRIVATE LIMITED
Fatehpur
212601

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NIO TIMES posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NIO TIMES:

Share

Watch NIO TIMES videos at https://www.niotimes.com added New videos every day .

Watch NIO TIMES videos at https://www.niotimes.com added New videos every day .

Watch NIO TIMES videos at https://www.niotimes.com New videos added every Day. Get news updates as they happen on your phone.