
21/07/2025
समाजसेवी नरेश सचदेवा ने अपने सुपुत्र विशाल सचदेवा के जन्मदिन पर इक ज्योत पब्लिक स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने 51 बच्चों में टी शर्ट व लोयर वितरित किए। इस मौके पर अभिभावकों व अध्यापकों ने समाजसेवी नरेश सचदेवा की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य बच्चों को समाज सेवा की भावना भी सिखाती है।इक जोत पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अंजू बाला ने नरेश सचदेवा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कमलेश सचदेवा, सुपुत्र विशाल सचदेवा, बहु शिखा सचदेवा, पौत्र रेहान सचदेवा पौत्री अंशिका सचदेवा का धन्यवाद किया और ऐसे कार्यक्रमों को भविष्य में और बढ़ाने का आश्वासन दिया।