
29/09/2025
राम राम साथियों
वैसे तो मेरा किसी सियासी पार्टी के साथ कोई ताल्लुक नहीं है पर पिछले दो महीना में बाढ़ ग्रस्त एरिया में मैंने जो महसूस किया वह विचार आपके सामने रख रहा हूं,,
फाजिल्का का कावांवाली पुल जो की सतलुज दरिया के ऊपर है उस पूल से आगे लगभग 11 12 ऐसे गांव में जो की बिल्कुल पानी में डूब गए,, उसे पुल पर बहुत से सियासी पार्टियों के नेता आए और फोटोशूट करवा कर हंसते हुए वापिस निकल गए,,कांग्रेस के कुछ नेता तो मगरमच्छ के आसू निकल कर और वहां से जाते ही होटलों में दावते उड़ा कर चले गए,, कुछ राजनेता तो ऐसे थे जिन्होंने पानी में कदम तक नहीं रखा,,
वहीं पर हमने फाजिल्का के MLA श्री नरेन्द्रपाल सिंह स्वना को दिन रात लोगों की मदद करते हुए देखा,, हम जब भी राशन और हरा चारा लेकर जाते थे तो वो हर बार हमें लोगों के बीच में बिल्कुल सादगी से सेवा करते हुए मिलते थे,, हम ने उनके रूप में रियल हिरो देखा जो कि रात दिन की परवाह किए बिना उस पानी में लोगो तक जाकर मदद पहुंचा रहे थे
विनोद (निक्का सहारण )
रवि (लाड़ी सहारण)