
02/08/2025
- जी ए वी जैन आदर्श विद्यालय चुवाडिया वाली में भारत विकास परिषद द्वारा संपन्न हुई रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता।
- मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व अध्यक्ष रविंद्र रंगबुल्ला ने लिया भाग।
- गोस्वामी तुलसीदास जी को किया गया समर्पित
भारत विकास परिषद संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा एवं समर्पण पांच स्तंभों पर खड़ी है इसमें से संस्कार को मध्य में रखा गया है। अगर भारत का भविष्य संस्कारित हो गया तो सभी बाधाएं दूर करता हुआ विश्व में भारत को प्रथम पंक्ति में खड़ा कर सकता है। महान संत गोस्वामी तुलसीदास जी को समर्पित रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन इसी उद्देश्य के साथ जी ए वी जैन आदर्श विद्यालय चुवाडिया वाली में भारत विकास परिषद फाजिल्का द्वारा सांस्कृतिक विकास मास में आज 01 अगस्त 2025 को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सत्य साईं सेवा समिति के संयोजक श्री कमल किशोर ग्रोवर जी थे। जानकारी देते कार्यक्रम संयोजक प्रिंसिपल अश्विनी आहूजा व पी आर ओ अजय गुप्ता ने बताया कि रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में हुई । कार्यक्रम अध्यक्ष प्रिंसिपल नरेश सपड़ा तथा वाइस प्रिंसिपल श्रीमती शीनम धूडीया ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक और 9 से 10 तक के 90 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में श्रीमती प्रवीण शर्मा श्रीमती अनीता छाबड़ा एवं श्रीमती रितु पेड़ीवाल थी। प्रिंसिपल श्री सपडा जी ने स्कूल स्टाफ के साथ परिषद परिवार का अभिनंदन किया। पूर्व अध्यक्ष श्री रविंद्र रंगबुल्ला जी ने मुख्य वक्ता के रूप में बच्चों को संबोधन करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद प्रत्येक वर्ष आप बच्चों के लिए राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन करती है जो इस वर्ष भी होगी। अध्ययन के साथ मनन भी जरूरी है इस पंक्ति को आप अपने मन में धारण करें और विद्यालय में करवाए गए कार्य को नियुक्ति रूप दे जब तक आप लिखेंगे नहीं तब तक आपकी लेखन कौशल का विकास नहीं होगा। मंच संचालन आशीष जुनेजा जी ने बखूबी किया। जिला संयोजक श्री श्याम पेड़ीवाल तथा अध्यक्ष राजन सिंगला ने विद्यालय को भारत विकास परिषद की गतिविधियों से अवगत करवाया। मुख्य अतिथि श्री ग्रोवर जी ने भारत विकास परिषद के बारे में बोलते हुए कहा कि नगर में ऐसा कोई भी कार्य नहीं है जिससे भारत विकास परिषद अछूता रहता हो। बात चाहे समाज सेवा की हो, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की हो, रेलवे स्टेशन पर पानी पिलाने की हो तो हर समय इनके सदस्य सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। रचनात्मक लेखन में सभी बच्चों को भाषा अनुसार पांच टॉपिक दिए गए थे जिसमें से कनिष्ठ वर्ग में कलसी ने प्रथम, शिवानी ने द्वितीय तथा नाजिया कंबोज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग में जसकीरत ने प्रथम, कशिश कंबोज ने द्वितीय तथा खुश नूर कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रांतीय सलाहकार श्रीनिवास बिहानी, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य श्री विक्टर छाबड़ा एवं श्री रमेश चुचरा जी के दिशा निर्देशों में उपरोक्त कार्य नगर के विभिन्न स्कूलों में किया जा रहे हैं। सभी बच्चों को सहभागिता प्रमाण पत्र एवम् स्मृति चिह्न प्रदानकर सम्मानित किया। अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह एवं विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कोषाध्यक्ष राजकुमार गर्ग, भारत भूषण गर्ग, श्रीमती टीना गर्ग, श्रीमती सुमन सुधा एवं अशोक सुधा ने अपना सहयोग दिया।