Udaan Times

Udaan Times Here we go with,

Real success stories to inspire others. Public awareness...

27/09/2025

आज शाम होगा डांडिया 🥢🥢

22/09/2025

शाबाश हार्दिक बेटा Cute Hardik ❣️

जीएवी जैन आदर्श स्कूल के विद्यार्थियों ने पंजाब स्कूल गेम्स की एथलेटिक्स मीट में किया शानदार प्रदर्शनविद्यार्थियों ने जी...
21/09/2025

जीएवी जैन आदर्श स्कूल के विद्यार्थियों ने पंजाब स्कूल गेम्स की एथलेटिक्स मीट में किया शानदार प्रदर्शन

विद्यार्थियों ने जीते 4 स्वर्ण, 3 रजत और 6 कांस्य पदक

प्रिंसिपल, चेयरमैन और वाइस प्रिंसिपल ने छात्रों को बधाई दी

फाजिल्का: पंजाब स्कूल गेम्स जोनल लेवल एथलेटिक्स मीट में जीएवी जैन आदर्श स्कूल के विद्यार्थियों ने हाल ही में फाजिल्का के स्कूल ऑफ एमिनेंस में आयोजित खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस आयोजन में स्कूल के छात्रों ने कुल 4 स्वर्ण, 3 रजत और 6 कांस्य पदक अपने नाम किए और अपनी मेहनत और कौशल से विद्यालय का नाम जोनल स्तर पर रोशन किया।

इस प्रतियोगिता में कई खेलों का आयोजन हुआ, जिनमें डिस्कस थ्रो, हाई जम्प, 80 मीटर हर्डल्स रेस, जैवलिन थ्रो, ट्रिपल जम्प, हमर थ्रो और रिले रेस शामिल थे। डिस्कस थ्रो में जन्नत कंबोज ने पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। हाई जम्प में लीजा कंबोज ने अपनी शानदार कूद के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया। 80 मीटर हर्डल्स रेस में देपिंदर सिंह ने तेज़ दौड़ और तकनीक का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। वहीं, जैवलिन थ्रो में गुरदीप सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर डीएवी स्कूल को और एक स्वर्ण पदक दिलाया।

रजत पदक में अंश मिरोक (डिस्कस थ्रो), वर्ष (जैवलिन थ्रो) और सुखमान (जैवलिन थ्रो) ने अपनी मेहनत दिखाई। कांस्य पदक में रमन (ट्रिपल जम्प), अभिजोत सिंह (हमर थ्रो) और रिले टीम ने स्थान बनाया। रिले टीम में गुरदीप सिंह, रमन कुमार, वंशदीप सिंह और मोहित कुमार शामिल थे, जिन्होंने टीम भावना और सामूहिक प्रयास से विद्यालय का मान बढ़ाया।

विद्यालय के प्रिंसिपल नरेश सपड़ा ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत और समर्पण से यह उपलब्धि हासिल की है। यह हमारे स्कूल और छात्रों के लिए गर्व की बात है।
चेयरमैन एडवोकेट अनिल जैन ने कहा कि खेलों में यह सफलता विद्यार्थियों के प्रशिक्षण और अनुशासन का परिणाम है। हम अपने छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं।
वाइस प्रिंसिपल शीनम धूड़िया ने कहा कि यह जीत विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास का प्रमाण है। हम आशा करते हैं कि वे भविष्य में और भी ऊंचाइयां छुएंगे।
अंत में, स्कूल ने सभी अभिभावकों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने अपने बच्चों के प्रशिक्षण और प्रोत्साहन में सहयोग दिया और उन्हें इस सफलता तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई।

17/09/2025

ਹੜ੍ਹਾਂ ਦੀ ਮਾਰ ਝੇਲ ਰਹੇ ਫ਼ਾਜ਼ਿਲਕਾ ਜਿਲ੍ਹੇ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਸੇਵਾ ਵਿੱਚ ਦਿਨ ਰਾਤ ਤਨ - ਦੇਹੀ ਨਾਲ ਜੁਟੇ ਫ਼ਾਜ਼ਿਲਕਾ ਦੇ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਮੈਡਮ ਅਮਰਪ੍ਰੀਤ ਸੰਧੂ ਅਤੇ ਐਸਐਸਪੀ ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਨੂੰ ਸ਼ੈਲਰ ਵਰਕਰ ਵੈਲਫੇਅਰ ਸੋਸਾਇਟੀ ਫ਼ਾਜ਼ਿਲਕਾ ਵੱਲੋ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਸਨਮਾਨਿਤ ।

श्री सनातन धर्म गीता भवन मंदिर में आश्विन शुक्ल पक्ष शरद नवरात्रि दिनांक 22 सितंबर 2025 सोमवार से शुभारंभ होने जा रहे है...
16/09/2025

श्री सनातन धर्म गीता भवन मंदिर में आश्विन शुक्ल पक्ष शरद नवरात्रि दिनांक 22 सितंबर 2025 सोमवार से शुभारंभ होने जा रहे हैं यह पावन नवरात्रि 1 अक्टूबर 2025 बुधवार तक होंगे उपाध्यक्ष /कोषाध्यक्ष श्री अश्वनी कुमार कुक्कड़ जी ने बताया कि श्री सनातन धर्म गीता भवन मंदिर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाए जाएंगे शरद नवरात्रों के पावन अवसर पर गीता भवन मंदिर में नव पारण श्री रामायण जी के पाठ रखे जाएंगे जो प्रतिपदा से शुभारंभ होकर के महानवमी तक नित्य पाठ होगा जिसका समय सायं 3:00 बजे से 6:00 तक है माता बहने बड़े लगन के साथ पाठ करती हैं विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह पावन उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा श्री रामायण जी के पाठ जिन माता बहनों ने पढ़ना हो पाठ करना हो‌ श्री सनातन धर्म गीता भवन मंदिर के मुख्य पुजारी साहित्याचार्य पंडित जगदीश शास्त्री जी से संपर्क कर सकते हैं जिनका संपर्क सूत्र 98033 12930 है

ਅਦਾਰਾ ਚੜ੍ਹਦੀ ਕਲਾਂ ਟਾਈਮ ਟੀਵੀ ਦੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਸਬ ਦਫ਼ਤਰ ਇੰਚਾਰਜ ਅਤੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਇਲੈਕਟ੍ਰੋਨਿਕ ਅਤੇ ਪ੍ਰਿੰਟ ਮੀਡੀਆ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਸ.ਬਖ...
10/09/2025

ਅਦਾਰਾ ਚੜ੍ਹਦੀ ਕਲਾਂ ਟਾਈਮ ਟੀਵੀ ਦੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਸਬ ਦਫ਼ਤਰ ਇੰਚਾਰਜ ਅਤੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਇਲੈਕਟ੍ਰੋਨਿਕ ਅਤੇ ਪ੍ਰਿੰਟ ਮੀਡੀਆ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਸ.ਬਖਸ਼ੀਸ਼ ਸਿੰਘ 'Happy' ਜੀ ਨੂੰ ਜਨਮਦਿਨ ਦੀਆਂ ਲੱਖ ਲੱਖ ਵਧਾਈਆਂ। ਵਾਹਿਗੁਰੂ ਵੱਡੇ ਵੀਰ ਜੀ ਨੂੰ ਹਮੇਸ਼ਾ ਚੜ੍ਹਦੀ ਕਲਾਂ ਵਿੱਚ ਰੱਖਣ।

मसला चौधर दा ::---हमारे धर्मप्रयाण शहर फ़ाज़िल्का के सबसे प्राचीन सिद्ध श्री हनुमान मंदिर के चंद सदस्यों द्वारा चौधर, औह...
09/09/2025

मसला चौधर दा ::---

हमारे धर्मप्रयाण शहर फ़ाज़िल्का के सबसे प्राचीन सिद्ध श्री हनुमान मंदिर के चंद सदस्यों द्वारा चौधर, औहदा व प्रधानगी की खातिर पिछले लंबे समय से लगातार मंदिर की गरिमा से खिलवाड़ किया जा रहा हैं ।

प्रधानगी की ऐसी भूख की यह लोग बाबा के दरबार में ही कई बार हाथापायी और गालीग्लोच तक उतर आते हैं । ना तो इन्हें मंदिर की मर्यादा का लिहाज है और ना लोगो की श्रद्धा का, बाबा जी की मौजूदगी का तो शायद इन्हें रति भर ख़ौफ़ भी नहीं हैं ।

कुछ महीने पहले भी मंदिर में प्रधान पद का चुनाव था जिसमे श्री सनातन धर्म महावीर दल के राष्टीय अध्यक्ष श्री स्वरूप शरण बिहारी जी भी उपस्थित हुए थे और उनके सामने मंदिर प्रांगण में प्रधानगी को लेकर ऐसा तांडव हुआ कि वो भी शर्मसार हो गए और चुनाव को रद्द करके चले गए ।

लोगों की अथाह आस्था का केंद्र फ़ाज़िल्क़ा के सबसे प्रसिद्ध व प्राचीन मंदिर की ऐसी अवस्था देख मन भारी और आँखें नम हो जाती हैं । बाबा के कई पुराने भक्त और सेवादार परिवार इन्ही घटिया प्रपंचों को देखते हुए मंदिर से दूर हो गए ।

शहर में अनेकों अन्य मंदिर भी है क्या किसी और मंदिर में ऐसे हालात सुने है कभी ??

आख़िर क्यों है इस मंदिर की प्रधानगी का लालच ???

आख़िर क्यो चाहिए औहदेदारों को मंदिर के बैंक खातों का अधिकार ???

बाबा जी को मानने वाले भक्तों ने श्री सनातन धर्म महावीर दल, शहर की सभी सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संस्थाओं से निवेदन किया है कि हमारी आस्था के प्रतीक बाबा के इस मंदिर की गरिमा को बनाए रखने के लिए आवाज़ उठाये । मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों से भी निवदन किया है कि हम अपने इष्ट के दरबार की प्रतिष्ठा हरगिज धूमिल ना होने दे । इस मंदिर के साथ हजारों लोगों की आस्था और विश्वास जुड़ा है और हमें उसका भी सम्मान करना चाहिए ।

जय श्री बाला जी 🙏

fans Udaan Times

Address

Fazilka

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Udaan Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Udaan Times:

Share