Sakir Hussain Star Educational Sanstha Biwan Mewat

Sakir Hussain Star Educational Sanstha Biwan Mewat तुम क्यों घबराते हो मुकद्दर के फैसलों पर
क्या तुम नहीं जानते तुम्हारा रब गफूरूर्रहीम है
SAKIRHUSSAIN

बहन हमें आप पर फख्र हैं  बहन आपको बहुत- बहुत मुबारकबाद व आपके बेहतर मुस्तक़बिल के लिए दुआएं!
21/07/2024

बहन हमें आप पर फख्र हैं
बहन आपको बहुत- बहुत मुबारकबाद व आपके बेहतर मुस्तक़बिल के लिए दुआएं!

17/07/2024

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा आयोजित फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन FMGE में कामयाबी हासिल करने वाले सभी #मेवाती_डाॅक्टर्स को तहे-दिल से मुबारकबाद।

1. मेहरून्निशा - गांव मन्नाका अलवर
2.अबु वकार - गांव भादस नूंह
3.मोइन खान - गांव बनारसी नूंह
4. इम्तियाज खान - गांव दोहली अलवर
5. आजाद खान - गांव रीठठ नूंह
6.आसिफ - गांव मुरादबास नूंह
7.फैजान खान - गांव सिरौली नूंह
8.साकिर हुसैन - गांव सैमलां कलां अलवर
9.जाकिर - गांव गांवड़ी डीग
10.निसार खान - गांव चीतघाना खैरथल
11.इमरान खान - गांव चिरखाना अलवर
12.मुहम्मद वकास - गांव रनियाला खुर्द पलवल
13.जाहिद खान - गांव स्यालकी का बास अलवर
14.अनस अहमद - गांव मल्हाका डीग
15.अखलाक खान - गांव नगला कुलवाना (महरोलियान का बास कामां)
16. तारिफ खान - लक्ष्मणगढ़ अलवर
17. मुस्कान खान - अलवर
18. संजय खान - मौजपुर अलवर
19. रियाज खान- अटैरना, नूंह

Inam sir principle ggss.scool fp jhirka वाकई में सर आपका कार्य शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय है आप ggss.school fp jhirka...
07/07/2024

Inam sir principle ggss.scool fp jhirka वाकई में सर आपका कार्य शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय है आप ggss.school fp jhirka को बुलंदियों की ओर लेकर जा रहे हो अल्लाह पाक आपको नेक मकसद में कामयाब फरमाए
बेटी पिता के सर का ताज होती है-एस.एच.ओ.
बेटियां पिता के सर का ताज होती है। जिस पिता की बेटी पढ़ लिख कर ऊंचा मुकाम हासिल करती है,उस पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। उक्त विचार एस.एच.ओ. ट्रैफिक अशोक कुमार ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका में इको क्लब की और से आयोजित सेमिनार में विचार व्यक्त किए।विद्यालय आगमन पर सर्वप्रथम विद्यालय प्राचार्य मो. सैय्यद इनाम ने मंच के माध्यम से उनका स्वागत करते हुए कहा कि हमारा विद्यालय जिले का अग्रिम शिक्षण संस्थान बनने की और अग्रसर है।शिक्षा के साथ साथ बालिकाओं के चहुमुखी विकास की और विशेष ध्यान दिया जा रहा है। छात्राओं को संबोधित करते हुए अशोक कुमार ने बताया कि बतौर लड़की उन्हें किसी भी ऐसे कार्य को करने से बचना चाहिए जिससे उसके पिता का सर नीचा हो,बल्कि ऐसा कार्य करें कि पिता को एक बेटी का बाप होने पर फक्र महसूस हो।समाज में किसी भी विपरीत स्थिति से बिना घबराए उनका डटकर सामना करें, हर परिस्थिति में पुलिस प्रशासन उनके लिए तत्पर है। पुलिस को अधिकारी न समझकर अपना पिता या बड़े भाई के रूप में माने। ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाएं पूरे समाज को झकझोर कर रख देती है।उस माता पिता पर क्या बीतती होगी जिनका जवान बच्चा सड़क हादसे का शिकार होता है।सड़क नियमों का पालन और सावधानी ऐसी घटनाओं को टाल सकती है। लगभग एक घंटे के सत्र में अशोक कुमार ने साइबर क्राइम पर भी विस्तार से चर्चा की।छात्राओं ने भी एस. एच.ओ.के सामने खुलकर अपनी बातें रखी। इस अवसर पर प्रवक्ता रविंद्र कुमार,चंद्रपाल यादव, इकबाल खान,रामभरोस,संतोष कुमारी,रेणुबाला,पूजा,मीनाक्षी और मनोज कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता केसरी नन्दन ने किया।

तरक्की का रास्ता शिक्षा के बगैर मुमकिन ही नहीं है ♥️2023 NEET (UG)परीक्षा में पास होने वाले सभी विद्यार्थियों को बहुत -ब...
06/06/2024

तरक्की का रास्ता शिक्षा के बगैर मुमकिन ही नहीं है ♥️

2023 NEET (UG)परीक्षा में पास होने वाले सभी विद्यार्थियों को बहुत -बहुत बधाई।


THEBiwaN Shakti

बहन हमें आप पर फख्र हैं इरम काजी D/o इरसाद आलम भीलवाड़ा  आपने अपने माता- पिता व परिवार व इलाके के नाम के साथ -साथ पूरे द...
05/06/2024

बहन हमें आप पर फख्र हैं
इरम काजी D/o इरसाद आलम भीलवाड़ा
आपने अपने माता- पिता व परिवार व इलाके के नाम के साथ -साथ पूरे देश का नाम रोशन किया है आपको बहुत- बहुत मुबारकबाद व बधाई एवं शुभकामनाएं।
NEET (UG)2024
720 में से 720 अंक
ऑल इंडिया 1st Rank
THEBiwaN Shakti

बहन हमें आप पर फख्र हैं     THEBiwaN Shakti
05/06/2024

बहन हमें आप पर फख्र हैं
THEBiwaN Shakti

पढे़गा मेवात तभी तो आगे बढेंगा मेवातबीवां सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12th कक्षा में मेरिट प्राप्त करने वाले ओर प्रथम श्रे...
09/05/2024

पढे़गा मेवात तभी तो आगे बढेंगा मेवात
बीवां सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12th कक्षा में मेरिट प्राप्त करने वाले ओर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को नगद राशि व पुरस्कार देकर सम्मानित कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया ओर बच्चों के बेहतर परिणाम में अपना योगदान देने वाले सभी सम्मानित शिक्षकों व अभिभावकों को पगड़ी बांधकर व फूल मालाएँ डालकर सम्मानित किया गया
इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फिरोजपुर झिरका BEO श्रीमान उमर मोहम्मद जी व शाही जामा मस्जिद दरगाह बीवां के इमाम मौलाना अखतर हुसैन कासमी, समाजसेवी श्याम सुंदर पिनंगवा व बीवां सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल विनय शर्मा जी व युवा शक्ति टीम बींवा के सभी मेंबर एवं एसएमसी चैयरमेन चाचा जलालुद्दीन एवं गाँव के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहें!
THEBiwaN Shakti

पढ़ेंगे हम तभी तो आगे बढेंगे हम          पढ़ता बीवां बढ़ता बीवांबीवां सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 12th का रिजल्ट अलहमदुलिल्...
01/05/2024

पढ़ेंगे हम तभी तो आगे बढेंगे हम
पढ़ता बीवां बढ़ता बीवां
बीवां सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 12th का रिजल्ट अलहमदुलिल्लाह बहुत ही बेहतर !
सभी अध्यापक गण को ओर छात्रों को बहुत- बहुत मुबारकबाद एवं सुभकामनाएँ
एवं सभी छात्रों के बेहतर मुस्तक़बिल के लिए दुआएं
THEBiwaN Shakti

سر آپکو بھت بھت مبارکباد                        پڑھتا میوات بڑھتا میوات
29/02/2024

سر آپکو بھت بھت مبارکباد
پڑھتا میوات بڑھتا میوات

Address

Ferozepur-Jhirka
122104

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sakir Hussain Star Educational Sanstha Biwan Mewat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sakir Hussain Star Educational Sanstha Biwan Mewat:

Share