07/07/2024
Inam sir principle ggss.scool fp jhirka वाकई में सर आपका कार्य शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय है आप ggss.school fp jhirka को बुलंदियों की ओर लेकर जा रहे हो अल्लाह पाक आपको नेक मकसद में कामयाब फरमाए
बेटी पिता के सर का ताज होती है-एस.एच.ओ.
बेटियां पिता के सर का ताज होती है। जिस पिता की बेटी पढ़ लिख कर ऊंचा मुकाम हासिल करती है,उस पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। उक्त विचार एस.एच.ओ. ट्रैफिक अशोक कुमार ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका में इको क्लब की और से आयोजित सेमिनार में विचार व्यक्त किए।विद्यालय आगमन पर सर्वप्रथम विद्यालय प्राचार्य मो. सैय्यद इनाम ने मंच के माध्यम से उनका स्वागत करते हुए कहा कि हमारा विद्यालय जिले का अग्रिम शिक्षण संस्थान बनने की और अग्रसर है।शिक्षा के साथ साथ बालिकाओं के चहुमुखी विकास की और विशेष ध्यान दिया जा रहा है। छात्राओं को संबोधित करते हुए अशोक कुमार ने बताया कि बतौर लड़की उन्हें किसी भी ऐसे कार्य को करने से बचना चाहिए जिससे उसके पिता का सर नीचा हो,बल्कि ऐसा कार्य करें कि पिता को एक बेटी का बाप होने पर फक्र महसूस हो।समाज में किसी भी विपरीत स्थिति से बिना घबराए उनका डटकर सामना करें, हर परिस्थिति में पुलिस प्रशासन उनके लिए तत्पर है। पुलिस को अधिकारी न समझकर अपना पिता या बड़े भाई के रूप में माने। ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाएं पूरे समाज को झकझोर कर रख देती है।उस माता पिता पर क्या बीतती होगी जिनका जवान बच्चा सड़क हादसे का शिकार होता है।सड़क नियमों का पालन और सावधानी ऐसी घटनाओं को टाल सकती है। लगभग एक घंटे के सत्र में अशोक कुमार ने साइबर क्राइम पर भी विस्तार से चर्चा की।छात्राओं ने भी एस. एच.ओ.के सामने खुलकर अपनी बातें रखी। इस अवसर पर प्रवक्ता रविंद्र कुमार,चंद्रपाल यादव, इकबाल खान,रामभरोस,संतोष कुमारी,रेणुबाला,पूजा,मीनाक्षी और मनोज कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता केसरी नन्दन ने किया।