MTF news

MTF news MTF news के यूट्यूबचैनल को सब्सक्राइब करें धन्यवाद 🤝

13/09/2025

फिरोजाबाद - सड़क हादसा"
फिरोजाबाद-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार शाम मीरा चौराहा के पास बड़ा हादसा।
रोडवेज बस ने बाइक सवार 3 श्रमिकों को टक्कर मारी।
⚠️ एक श्रमिक की मौत
⚠️ दो गंभीर रूप से घायल

12/09/2025

✨ सूफी साहब....हज़रत सूफी हमीद उद्दीन शाह रहमतुल्लाह अलेह का 807 वां उर्स 2025 ✨

👉 चिराग समिति के निदेशक डॉ. जफर आलम ने उर्स में लगने वाले मेले को लेकर जनता से अपील की व प्रशासन के समक्ष अपने सुझाव रखे।

📌 प्रशासन की गाइडलाइन:

13 सितम्बर ➝ मुशायरा

14 सितम्बर ➝ कव्वाली कार्यक्रम

15 सितम्बर सुबह 10:00 बजे ➝ कूल शरीफ़ की रस्म

⚠️ श्रद्धालुओं से अपील:

जलभराव की समस्या को देखते हुए जमुना की ओर न जाएं।

बच्चों का विशेष ध्यान रखें।

मेले में अधिक देर तक न रुकें।

मेले में झूले आदि नहीं लगेंगे।

MTF news Digital 7599884036

MTF news Digital सबसे भरोसेमंद / प्रमुख हिंदी न्यूज़ चैनल है। जो 24 घंटे लगातार भारत से जुड़ी न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और सिनेमा को कवर करते हैं। इसलिए बने रहें MTF news Digital के साथ और सब्सक्राइब करें।

11/09/2025

फिरोजाबाद पुलिस की कार्रवाई

🗓️ थाना रामगढ़ | 11 सितम्बर 2025

🚨 थाना रामगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान शातिर अभियुक्त चंदा उर्फ़ चांद कुरैशी को दबोचा।
👉 अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

⚖️ पुलिस के अनुसार अभियुक्त कई मामलों में वांछित था।
👮‍♂️ पुलिस टीम का संदेश – अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

🔹 कब्जे से बरामद:

1 तमंचा

1 जिंदा व 2 खोखा कारतूस

10/09/2025

उलमाओं ने अफवाहों से बचने की जनता से की अपील।
MTF news Digital 7599884036

MTF news Digital सबसे भरोसेमंद / प्रमुख हिंदी न्यूज़ चैनल है। जो 24 घंटे लगातार भारत से जुड़ी न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और सिनेमा को कवर करते हैं। बने रहें MTF news Digital के साथ और सब्सक्राइब करें।
फिरोजाबाद जुलूस ए मोहम्मदी के खत्म होने के बाद नौजवानों द्वारा हुए अमल पर हुई कार्यवाही के बाद, फिरोजाबाद जुलूस ए मोहम्मदी के सदर मौलाना तनवीर उल कादरी व उलमा ए अहले सुन्नत ने आगे बढ़कर अधिकारियों से बातचीत की और युवाओं को राहत दिलाई। उलमा-ए-अहले सुन्नत ने हमेशा की तरह हिकमत, सब्र और अद्भुत नेतृत्व का परिचय दिया,जिससे माहौल में अमन और भरोसा कायम हुआ। उनकी रहनुमाई से नौजवानों को सही रास्ते का एहसास हुआ,और शहर में मोहब्बत, यकजहती और भाईचारे का पैग़ाम और मज़बूत हुआ। नबी ﷺ की सीरत से सीख लेकर उलमा-ए-अहले सुन्नत ने साबित किया कि इल्म और हिकमत से ही समाज में इंसाफ और सुकून कायम होता है। यह जिम्मेदारी, रहनुमाई और संवाद की बड़ी मिसाल है।


10/09/2025

फिरोजाबाद: दाऊ दयाल कॉलेज में बाल विवाह, बाल श्रम व मानव तस्करी रोकने को जागरूकता कार्यक्रम।

जागरूकता से ही बचेगा बचपन – प्रिंसिपल प्रो. रेनू वर्मा

बाल श्रम बच्चों का बचपन छीन लेता है – सहायक श्रम आयुक्त यशवंत सिंह

बाल विवाह कानूनन अपराध, 1098 या 112 पर तुरंत दें सूचना – बाल कल्याण समिति

पुलिस ऐसे मामलों में सतर्क, तुरंत होती है कार्रवाई – एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ...

MTF news Digital 7599884036

MTF news Digital सबसे भरोसेमंद / प्रमुख हिंदी न् चैनल है। जो 24 घंटे लगातार भारत से जुड़ी न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और सिनेमा को कवर करते हैं। इसलिए बने रहें MTF news Digital के साथ सब्सक्राइब व फॉलो करें MTF news के फेसबुक पेज को करें।

08/09/2025

देर रात सपा पूर्व विधायक अज़ीम भाई के घर पहुंची पुलिस 👮‍♂️
थाने के बाहर सपाइयों का जमावड़ा लग गया।
सुबह थाने पहुंचकर पूर्व विधायक ने कहा –
👉 “पुलिस प्रशासन मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहा है।”

07/09/2025

फिरोजाबाद थाना दक्षिण पुलिस ने दविश देते हुए चलाया अभियान 6 वारंटी किए गिरफ्तार।

1.धर्मेन्द्र कोरी पुत्र रामचरन सिह निवासी 10/03 न्यू प्रीतमनगर थाना दक्षिण उम्र करीब 35 वर्ष।
2.दुर्वीन पुत्र श्रीकिशन निवासी मोटे संतोष वाली गली हिमायूपुर थाना दक्षिण उम्र करीब 30 वर्ष।
3.रिंकू पुत्र राजेन्द्र सिह निवासी संतनगर थाना लाइनपार उम्र करीब 32 वर्ष।
4. गुड्डू उर्फ सुबोध कुमार शर्मा पुत्र प्रकाशचन्द्र शर्मा निवासी हिमायूपुर थाना दक्षिण उम्र करीब 45 वर्ष।
5.प्रेमशंकर पुत्र बोला पुत्र तिलक सिह निवासी नाले की पुलिया हिमायूपुर थाना दक्षिण उम्र करीब 30 वर्ष।
6.लूना उर्फ मोनू यादव पुत्र सनक सिह निवासी सुनील टेलर वाली गली हिमायूपुर थाना दक्षिण उम्र करीब 28 को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

#थाना #दक्षिण #अभियुक्त #अभियुक्तों #अपराधी #भ्रांति #वारंटी #वारंटियों #गिरफ्तार #जेल

07/09/2025

फिरोजाबाद में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के बाद हुई हुड़दंगबाजी की आड़ में, कुछ लोग उलमा-ए-अहले सुन्नत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं!

जुलूस से 12 दिन पहले सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए जुलूस मार्गों का पूरा विवरण दिया शहर का हर एक बच्चा जानता है कि जुलूस दुर्गा नगर से नहीं गुजरता इसे नजरअंदाज करके उलमाओं को बदनाम किया जा रहा है।

हकीकत यह है कि हर मस्जिद का जुलूस उसके इमाम की जिम्मेदारी होती है, पूरा कंट्रोल किसी एक व्यक्ति के हाथ में नहीं।

डेलिगेशन को प्रमुख आयोजन समझना ही बेवकूफी है।

जुलूस की परंपरा सौ साल से चल रही है, इसे बदलना आसान नहीं।
फेसबुक पर इल्ज़ाम लगाना आसान है।

अपनी काबिलियत फेसबुक पर बर्बाद ना करें, अगले साल 1501वीं विलादत-ए-मुस्तफा ﷺ के जुलूस की अगुवाई करके दिखाइए।

"फिरोजाबाद जुलूस विवाद: हुड़दंग की जिम्मेदारी किसकी?, सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप"

MTF news Digital 7599884036

MTF news Digital सबसे भरोसेमंद / प्रमुख हिंदी न्यूज़ चैनल है। जो 24 घंटे लगातार भारत से जुड़ी न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और सिनेमा को कवर करते हैं। इसलिए बने रहें MTF news Digital के साथ और सब्सक्राइब करें।

MTF news Digital is India's Most Trusted / Leading Hindi News Channel. Which Covers News, Politics, Sports, Entertainment and Cinema Related to India 24 hours a Day. So Stay Tuned and Subscribe


,

Day Day Parade Day Pradesh
Forests Environment NeedsGreenCover

06/09/2025

जुलूस मोहम्मदी के खत्म होने के बाद गैर परंपरागत मार्ग पर पहुंच कर लगाए नारे मचाया हुड़दंग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 गिरफ्तार, 14 बाइक सीज

MTF news Digital 7599884036

MTF news Digital सबसे भरोसेमंद / प्रमुख हिंदी न्यूज़ चैनल है। जो 24 घंटे लगातार भारत से जुड़ी न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और सिनेमा को कवर करते हैं। इसलिए बने रहें MTF news Digital के साथ और सब्सक्राइब करें।

MTF news Digital is India's Most Trusted / Leading Hindi News Channel. Which Covers News, Politics, Sports, Entertainment and Cinema Related to India 24 hours a Day. So Stay Tuned and Subscribe


,

Day Day Parade Day Pradesh
Forests Environment NeedsGreenCover


थाना उत्तर, दक्षिण, रामगढ़ एवं रसूलपुर पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 05-09-2025 को बारावफात के जुलूस की समाप्ति के बाद गैरपरम्परागत मार्ग पर हुडदंग करने वाले 30 अभियुक्त गिरफ्तार
साथ ही 14 मोटरसाइकिलें सीज की गयी हैं फ़िरोज़ाबाद।
5 सितम्बर को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस प्रशासन और पुलिस की देखरेख में तयशुदा रूट से सकुशल निकला। जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का पूरा सहयोग देखने को मिला।
जुलूस की समाप्ति के बाद थाना उत्तर क्षेत्रांतर्गत 40 से 50 नव युवक गैर-परंपरागत रास्ते से वापसी कर रहे थे, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर हिंदू संगठनों ने जमकर वायरल किया मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर विधायक ने प्रशासन के आला अधिकारियों से बात इसके तुरंत बाद देर रात होते होते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 33 युवकों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। साथ ही 14 मोटरसाइकिलें सीज़ की गईं।

हिरासत में लिए गए युवकों में इमरान, समीर, फैजान, मोहसिन, जाहिद, साहिल, अनस, आतिफ, शोएब, अदीलुद्दीन, शोइब, सोहिल, शहवाज, आमिर, फरहान, ज़ीशान, अलसैफ, जुल्फिकार, फुरकान, अदनान, सलमान, गुड्डा, शमशाद आदि शामिल हैं। सभी की उम्र 18 से 25 वर्ष बताई जा रही है।

सवाल यह उठता है कि जुलूस निकलवाने वाले जिम्मेदार हुक्मरानों को क्या इन युवाओं को गाइड करने की ज़िम्मेदारी नहीं निभानी चाहिए थी? या फिर ये बच्चे इसी तरह बलि का बकरा बनते रहेंगे? क्या इस्लाम हुड़दंग और कानून तोड़ने की इजाज़त देता है?

इस संबंध में विधिक कार्यवाही को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने मीडिया को बाइट दी।

05/09/2025

नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के 1500 सौ वें योमें विलादत पर प्यार मोहब्बत अमन चैन भाईचारे के संदेश। जश्ने ईद मिलादुन्नबी.


30/08/2025

भीख मांग कर क्षेत्र का करूंगी विकास निगम कार्यालय में भी भाजपा महिला पार्षद ने मांगी भीख।

फिरोजाबाद नगर निगम भाजपा महिला पार्षद उषा शंखवार ने मांगी भीख मेयर पति सुरेंद्र राठौर पर लगाए आरोप।

पार्षद का आरोप हमारे वार्ड के साथ कर रहे हैं भेदभाव अन्य वार्डो में पूजन हमारे वार्ड में कुछ नहीं।

MTF news

MTF news Digital सबसे भरोसेमंद / प्रमुख हिंदी न्यूज़ चैनल है। जो 24 घंटे लगातार भारत से जुड़ी न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और सिनेमा को कवर करते हैं। इसलिए बने रहें MTF news Digital के साथ और सब्सक्राइब करें।

MTF news Digital is India's Most Trusted / Leading Hindi News Channel. Which Covers News, Politics, Sports,

30/08/2025

फिरोजाबाद थाना रिजावली में हुई 9 वर्षीय बच्ची के हत्याकांड में 55 वर्षीय अधेड़ ध्यानपाल उर्फ पप्पू पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी गढ़ी पाण्डे को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

गलत कार्य न करने देने पर अधेड़ ने गला दबाकर कर दी मासूम की हत्या सबूतों के साथ पुलिस ने की कार्यवाही।

MTF news Digital 7599884036

MTF news Digital सबसे भरोसेमंद / प्रमुख हिंदी न्यूज़ चैनल है। जो 24 घंटे लगातार भारत से जुड़ी न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और सिनेमा को कवर करते हैं। इसलिए बने रहें MTF news Digital के साथ और सब्सक्राइब करें।

MTF news Digital is India's Most Trusted / Leading Hindi News Channel. Which Covers News, Politics, Sports,

Address

Firozabad
Firozabad
283203

Telephone

+917599884036

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MTF news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MTF news:

Share