MTF news

MTF news MTF news के यूट्यूबचैनल को सब्सक्राइब करें धन्यवाद 🤝

27/07/2025

फिरोजाबाद थाना रसूलपुर पुलिस ने 15 वर्ष से फरार, 50 हजार रुपए के इनामिया अभियुक्त गोविन्द उर्फ सौरभ उर्फ भानू उर्फ जैन साहब को पुलिस मुठभेड के दौरान किया गया गिरफ्तार।

26/07/2025

🚨 कांवड़ यात्रा में दर्दनाक हादसा! 🚨
📍 बदायूं – कछला रोड पर श्रद्धालुओं के बीच हुई अनहोनी...

🙏 काँवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली ने जल लेकर आ रहे दूसरे कांवड़िए को मारी टक्कर।
💔 हादसे में एक कांवड़िए की दर्दनाक मौत।

🔥 गुस्साए कांवड़ियों ने टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली और डीजे को आग के हवाले कर दिया।
लेकिन...
ट्रैक्टर और डीजे में तो आग लगा दी... मृतक को कौन लौटाएगा? 😔

⚠️ सावधानी, धैर्य और समर्पण से ही पवित्र यात्रा को सफल बनाया जा सकता है।

#श्रद्धांजलि

25/07/2025

🛑 फिरोजाबाद में पुलिस और चोर के बीच मुठभेड़ 🛑
📍 थाना रसूलपुर क्षेत्र

8 जुलाई को हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

🔹 चोरी का आरोपी अलीशान पुत्र मोहम्मद खान मुठभेड़ के दौरान गोलियों से घायल हुआ।
🔹 आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
🔹 पुलिस ने 5 लाख रुपये के आभूषण और नकदी बरामद की है।

महिला ने 8 जुलाई को थाना रसूलपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक, 7-8 जुलाई की रात चोर घर में घुसा और सोने-चांदी के जेवर और नकदी चुरा ले गया।

👉 पुलिस की सक्रियता से बड़ा खुलासा
👉 मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार
👉 चोरी का सामान बरामद


24/07/2025

🔴 लखनऊ में नारी सशक्तिकरण या हाई वोल्टेज ड्रामा? 🔴

📍 स्थान: पत्रकारपुरम चौराहा, गोमतीनगर, लखनऊ
📹 घटना: पेट्रोल पंप पर महिला का ज़बरदस्त हंगामा
⛽ महिला ने पेट्रोल पहले डालने की ज़िद की
👡 युवकों को चप्पल दिखाकर धमकाया
📱 हंगामे का वीडियो बन गया सोशल मीडिया पर वायरल

👉 घटना चर्चा में है – क्या ये हक की लड़ाई थी या बेमतलब का बवाल?

?

23/07/2025

🛑 फिरोजाबाद पुलिस की कार्रवाई 🛑

📍 थाना दक्षिण, फिरोजाबाद
थाना दक्षिण पुलिस ने कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में 6 अभियुक्तों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।

🔸 गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:

1. विश्वनाथ पुत्र अर्जुन सिंह (उम्र लगभग 45 वर्ष)

2. वीरभान पुत्र अर्जुन सिंह (उम्र लगभग 42 वर्ष)

3. सिन्टू पुत्र अमर सिंह (उम्र लगभग 25 वर्ष)

4. बंटी पुत्र अमर सिंह (उम्र लगभग 30 वर्ष)

5. दिनेश पुत्र बाबूराम (उम्र लगभग 30 वर्ष)

6. विशाल पुत्र शंकरलाल (निवासी विजय नगर, छारबाग)

📌 सभी अभियुक्तों को धारा 126/135/170 के अंतर्गत शांति भंग करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

फिरोजाबाद पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

23/07/2025

🚨 फिरोजाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई 🚨

📍 थाना खैरगढ़, फिरोजाबाद
थाना खैरगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त रोबिन उर्फ हुण्डी को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर में गोली लगने से वह घायल हुआ।

🔹 बरामदगी:
• एक अवैध तमंचा (315 बोर)
• एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस
• लूट/छिनैती में प्रयुक्त 2,650 रुपये नकद

📌 अभियुक्त पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
📌 घायल अभियुक्त का उपचार पुलिस अभिरक्षा में कराया जा रहा है।

फिरोजाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध लगातार की जा रही सख़्त कार्रवाई जारी है।

21/07/2025

थाना उत्तर क्षेत्र में पुल के ऊपर से अराजक तत्व द्वारा पॉलीथीन नीचे गिराए जाने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर उक्त स्थान की साफ-सफाई कराने व 02 पुलिस टीमों का गठन कर आस-पास लगे CCTV कैमरों को जाँचने के सम्बन्ध में ASP नगर द्वारा दी गयी बाइट- UP Police ADG Zone Agra Dig Range Agra

20/07/2025

🛑 फिरोजाबाद शहर की फिज़ा में जहर घोलने की साज़िश?
धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिशें अब किसी से छिपी नहीं!

🙏 आख़िर धार्मिक भावनाएं हिंदू बनाम मुस्लिम क्यों!
क्या किसी भी घटना का हल समुदायों के बीच नफरत फैलाकर निकलेगा?

📢
राजीव शर्मा- हम घटना की कड़ी निंदा करते हैं और प्रशासन से कड़ी कार्यवाही की माँग करते हैं।
शहर की शांति और भाईचारे को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

19/07/2025

📢 फिरोजाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई 🚔

📍 थाना दक्षिण, फिरोजाबाद
फिरोजाबाद थाना दक्षिण पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर हुए झगड़ों में संलिप्त 11 आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया।
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की यह तत्परता सराहनीय है।

🔹
🔹
🔹
🔹
🔹
🔹

18/07/2025

🚨 फिरोजाबाद पुलिस की तत्पर कार्रवाई 🚨

थाना दक्षिण पुलिस ने महज 5 घंटे में दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार 👮‍♂️⚖️

🔹 अभियुक्त 1: शिवम पुत्र राजीव, निवासी संत नगर, थाना लाइनपार, उम्र लगभग 22 वर्ष
🔹 अभियुक्त 2: हिमांशु पुत्र राकेश, निवासी गली नम्बर 4, राजपूताना, थाना दक्षिण, उम्र लगभग 21 वर्ष

📍 लगातार बढ़ते अपराधों के विरुद्ध फिरोजाबाद पुलिस का सख्त रुख

#थाना_दक्षिण

18/07/2025

लखनऊ: नकली पुलिस टीम बनाकर तमंचा दिखाकर लोगों से ठगी करने वाले 6 शातिर ठग गिरफ्तार!
गोमतीनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई में ठगों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद।
❌ पुलिस बनकर डराने की कोशिश अब नहीं चलेगी!
✅ कानून के शिकंजे में आया फर्जीवाड़ा करने वाला गिरोह।

18/07/2025

फ़िरोज़ाबाद: ई-रिक्शा में बैटरी लगाते समय अचानक हुई ब्लास्ट और आग लगने की घटना में दो लोग झुलसे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा थाना रामगढ़ क्षेत्र में पुराने थाने के पास हुआ।
स्थिति पर पुलिस द्वारा जांच जारी।
⚠️ बैटरी से जुड़े काम में सावधानी बरतें।

Address

Firozabad

Telephone

+917599884036

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MTF news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MTF news:

Share