06/09/2025
जुलूस मोहम्मदी के खत्म होने के बाद गैर परंपरागत मार्ग पर पहुंच कर लगाए नारे मचाया हुड़दंग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 गिरफ्तार, 14 बाइक सीज
MTF news Digital 7599884036
MTF news Digital सबसे भरोसेमंद / प्रमुख हिंदी न्यूज़ चैनल है। जो 24 घंटे लगातार भारत से जुड़ी न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और सिनेमा को कवर करते हैं। इसलिए बने रहें MTF news Digital के साथ और सब्सक्राइब करें।
MTF news Digital is India's Most Trusted / Leading Hindi News Channel. Which Covers News, Politics, Sports, Entertainment and Cinema Related to India 24 hours a Day. So Stay Tuned and Subscribe
,
Day Day Parade Day Pradesh
Forests Environment NeedsGreenCover
थाना उत्तर, दक्षिण, रामगढ़ एवं रसूलपुर पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 05-09-2025 को बारावफात के जुलूस की समाप्ति के बाद गैरपरम्परागत मार्ग पर हुडदंग करने वाले 30 अभियुक्त गिरफ्तार
साथ ही 14 मोटरसाइकिलें सीज की गयी हैं फ़िरोज़ाबाद।
5 सितम्बर को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस प्रशासन और पुलिस की देखरेख में तयशुदा रूट से सकुशल निकला। जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का पूरा सहयोग देखने को मिला।
जुलूस की समाप्ति के बाद थाना उत्तर क्षेत्रांतर्गत 40 से 50 नव युवक गैर-परंपरागत रास्ते से वापसी कर रहे थे, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर हिंदू संगठनों ने जमकर वायरल किया मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर विधायक ने प्रशासन के आला अधिकारियों से बात इसके तुरंत बाद देर रात होते होते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 33 युवकों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। साथ ही 14 मोटरसाइकिलें सीज़ की गईं।
हिरासत में लिए गए युवकों में इमरान, समीर, फैजान, मोहसिन, जाहिद, साहिल, अनस, आतिफ, शोएब, अदीलुद्दीन, शोइब, सोहिल, शहवाज, आमिर, फरहान, ज़ीशान, अलसैफ, जुल्फिकार, फुरकान, अदनान, सलमान, गुड्डा, शमशाद आदि शामिल हैं। सभी की उम्र 18 से 25 वर्ष बताई जा रही है।
सवाल यह उठता है कि जुलूस निकलवाने वाले जिम्मेदार हुक्मरानों को क्या इन युवाओं को गाइड करने की ज़िम्मेदारी नहीं निभानी चाहिए थी? या फिर ये बच्चे इसी तरह बलि का बकरा बनते रहेंगे? क्या इस्लाम हुड़दंग और कानून तोड़ने की इजाज़त देता है?
इस संबंध में विधिक कार्यवाही को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने मीडिया को बाइट दी।