News mines

News mines राष्ट्रीय हिंदी मासिक समाचार पत्रिका

JAI BHARAT  JAI JAVAN
07/05/2025

JAI BHARAT JAI JAVAN

HEALTH IS WELTH ❤️🙏🏿
29/11/2024

HEALTH IS WELTH ❤️🙏🏿

वेद शास्त्र के प्रकांड विद्वान, सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक व आध्यात्मिक गुरु स्वामी  #शंकराचार्य_स्वरूपानंद_सरस्वती जी म...
11/09/2022

वेद शास्त्र के प्रकांड विद्वान, सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक व आध्यात्मिक गुरु स्वामी #शंकराचार्य_स्वरूपानंद_सरस्वती जी महाराज के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। ईश्वर गोलोकवासी पुण्यात्मा को श्री चरणों में स्थान व शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें।
ऊँ शांति!

जय श्री राम।।।
08/09/2022

जय श्री राम।।।

✍🏼*पिता का समाज व पुत्रों के नाम पत्र:*😥😥😥लखनऊ के एक उच्चवर्गीय बूढ़े पिता ने अपने पुत्रों के नाम एक चिट्ठी लिखकर खुद को...
16/07/2022

✍🏼*पिता का समाज व पुत्रों के नाम पत्र:*😥😥😥

लखनऊ के एक उच्चवर्गीय बूढ़े पिता ने अपने पुत्रों के नाम एक चिट्ठी लिखकर खुद को गोली मार ली।
चिट्टी क्यों लिखी और क्या लिखा। यह जानने से पहले संक्षेप में चिट्टी लिखने की पृष्ठभूमि जान लेना जरूरी है।

पिता सेना में कर्नल के पद से रिटार्यड हुए । वे लखनऊ के एक पॉश कॉलोनी में अपनी पत्नी के साथ रहते थे। उनके दो बेटे थे। जो सुदूर अमेरिका में रहते थे। यहां यह बताने की जरूरत नहीं है कि माता-पिता ने अपने लाड़लों को पालने में कोई कोर कसर नहीं रखी। बच्चे सफलता की सीढ़िंया चढते गए। पढ़-लिखकर इतने योग्य हो गए कि दुनिया की सबसे नामी-गिरामी कार्पोरेट कंपनी में उनको नौकरी मिल गई। संयोग से दोनों भाई एक ही देश में,लेकिन अलग-अलग अपने परिवार के साथ रहते थे।

एक दिन अचानक पिता ने रूंआसे गले से बेटों को खबर दी। बेटे! तुम्हारी मां अब इस दुनिया में नहीं रही । पिता अपनी पत्नी की मिट्टी के साथ बेटों के आने का इंतजार करते रहे। एक दिन बाद छोटा बेटा आया, जिसका घर का नाम चिंटू था।

पिता ने पूछा चिंटू! मुन्ना क्यों नहीं आया। मुन्ना यानी बड़ा बेटा।पिता ने कहा कि उसे फोन मिला, पहली उडान से आये।

धर्मानुसार बडे बेटे का आना सोच वृद्व फौजी ने जिद सी पकड़ ली।

छोटे बेटे के मुंह से एक सच निकल पड़ा। उसने पिता से कहा कि मुन्ना भईया ने कहा कि, "मां की मौत में तुम चले जाओ। पिता जी मरेंगे, तो मैं चला जाऊंगा।"

कर्नल साहब (पिता) कमरे के अंदर गए। खुद को कई बार संभाला फिर उन्होंने चंद पंक्तियो का एक पत्र लिखा। जो इस प्रकार था-

प्रिय बेटो

मैंने और तुम्हारी मां ने बहुत सारे अरमानों के साथ तुम लोगों को पाला-पोसा। दुनिया के सारे सुख दिए। देश-दुनिया के बेहतरीन जगहों पर शिक्षा दी। जब तुम्हारी मां अंतिम सांस ले रही थी, तो मैं उसके पास था।वह मरते समय तुम दोनों का चेहरा एक बार देखना चाहती थी और तुम दोनों को बाहों में भर कर चूमना चाहती थी। तुम लोग उसके लिए वही मासूम मुन्ना और चिंटू थे। उसकी मौत के बात उसकी लाश के पास तुम लोगों का इंतजार करने लिए मैं था। मेरा मन कर रहा था कि काश तुम लोग मुझे ढांढस बधाने के लिए मेरे पास होते। मेरी मौत के बाद मेरी लाश के पास तुम लोगों का इंतजार करने के लिए कोई नहीं होगा। सबसे बड़ी बात यह कि मैं नहीं चाहता कि मेरी लाश निपटाने के लिए तुम्हारे बड़े भाई को आना पड़े। इसलिए सबसे अच्छा यह है कि अपनी मां के साथ मुझे भी निपटाकर ही जाओ। मुझे जीने का कोई हक नहीं क्योंकि जिस समाज ने मुझे जीवन भर धन के साथ सम्मान भी दिया, मैंने समाज को असभ्य नागरिक दिये। हाँ अच्छा रहा कि हम अमरीका जाकर नहीं बसे, सच्चाई दब जाती।

मेरी अंतिम इच्छा है कि मेरे मैडल तथा फोटो बटालियन को लौटाए जाए तथा घर का पैसा नौकरों में बाटा जाऐ। जमापूँजी आधी वृद्ध सेवा केन्द्र में तथा आधी सैनिक कल्याण में दी जाऐ।
तुम्हारा पिता

कमरे से ठांय की आवाज आई। कर्नल साहब ने खुद को गोली मार ली।

यह क्यों हुआ, किस कारण हुआ? कोई दोषी है या नहीं। मुझे इसके बारे में कुछ नहीं कहना।
हाँ यह काल्पनिक कहानी नहीं। पूरी तरह सत्य घटना है।😭😭😭😭COPIED

Contect N. 7457888072
01/07/2022

Contect N. 7457888072

OM SANTI......
01/07/2022

OM SANTI......

24/05/2022
Koti Koti NAMAM
24/05/2022

Koti Koti NAMAM

GAYA DESH GADDHE ME. NAYA KANOON...
24/05/2022

GAYA DESH GADDHE ME. NAYA KANOON...

फिरोजाबाद/16 अप्रैल*सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम ने जन शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता व समयबद्धता पर दिया जोर, कहा ...
16/04/2022

फिरोजाबाद/16 अप्रैल

*सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम ने जन शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता व समयबद्धता पर दिया जोर, कहा सभी अधिकारी जनता की शिकायतों को गम्भीरता से लें।*

शनिवार को तहसील सदर के सभाकक्ष में अपर जिलाधिकारी व प्रभारी जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस केे दौरान 49 शिकायतें प्राप्त हुए जिनमें से 6 शिकायतांे का मौके पर ही निस्तारण कर शिकायतकर्ताओं को राहत प्रदान की गई। समाधान दिवस के दौरान नगर निगम क्षेत्र, अवैध कब्जों, पैमाइश कराये जाने, राशन, आवास उपलब्ध कराने, विद्युत समस्या से जुड़ी हुयी शिकायतें प्रमुखता से प्राप्त हुयी, भूमि विवाद तथा अवैध कब्जों की शिकायत पर अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने उपजिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि भूमिहीनों के पट्टों पर अवैध कब्जा व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालोें के विरूद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की जाये, भूमि विवाद सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण राजस्व व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जाये। एक बार कब्जा हटवाने के बाद दोबारा कब्जा करने वालों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराकर कठोर कार्यवाही की जाए, जिससे कि वह पुनः कब्जे का दुस्साहस न कर सके।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अपर जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय लोगों व विद्युत विभाग की शिकायतों के निस्तारण हेतु एक्सईएन विद्युत को निर्देशित किया कि गलत बिल आने की शिकायतें प्रमुखता से आ रही है। इस पर विशेष रूप से ध्यान देकर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की जायें। उन्होेने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी पूरी संजीदगी के साथ फरियादियों की समस्या का गुणवत्तापरक निस्तारण समयबद्धता के साथ कराकर उसका फीडबैक भी दूरभाष के माध्यम से अवश्य प्राप्त करें। उन्होने शिकायत निस्तारण के दौरान उसकी गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि अधिकारी शिकायतकर्ता से सीधे फोन पर वार्ता करें और उसे पूर्णतः संतुष्टि प्रदान करें। उन्होने बताया कि जन शिकायतों की गुणवत्ता परखने के लिए जिलाधिकारी ने जिला स्तर पर अधिकारियों को नामित किया है जो कि निस्तारित हुई शिकायतों की सत्यता जानने के लिए शिकायतकर्ता से सीधी फोन पर वार्ता करंेगे और सम्बन्धित शिकायत के निस्तारण की फीडबैक प्राप्त करेंगे।
उन्होने अधिकारियों को आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों को भी समयबद्धता व गुणवत्तापूर्वक निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि शिकायत यदि आपसे सम्बन्धित नही है तो 24 घण्टों में वापस की जाए, उसेे अनावश्यक अपने पोर्टल पर लम्बित न रखंे, ऐसा होने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान शिकायतकर्ता प्रवीण कुमार शर्मा ग्राम रैपुरा ब्लॉक नारखी थाना रामगढ़ ने अपनी शिकायत में उचित दर विक्रेता के क्रियाकलापों की शिकायत करते हुए कार्यवाही करने की मांग की एवं शिकायतकर्ता के साथ मारपीट के मामले को भी बताया जिसको अपर जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी सदर व जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि वह मौके पर जाकर प्रकरण की जांच कर प्रभावी कार्यवाही करंे। शिकायतकर्ता हजारीलाल पुत्र जालिम सिंह निवासी ग्राम कुतुबपुर चनौरा थाना रामगढ़ ने अपनी शिकायत में बताया कि गांव के ही कुछ लोग द्वारा दीवार लगाकर चकरोड पर कब्जा कर रहे हैं जिस पर अपर जिलाधिकारी ने तहसीलदार व राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिए कि पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से वह मौके पर जाकर जांच कर प्रभावी कार्यवाही करें। शिकायतकर्ता विनोद कुमार पुत्र तिलक सिंह निवासी नगला अखई मौजा डोरसा मोहम्मदपुर ने अपनी शिकायत में अवगत कराते हुए बताया है कि भू माफियाओं ने माइनर की गुल को अपने खेत में जोत ली है जिसको खाली कराने का अनुरोध किया है इस पर अपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए जांच किए जाने एवं माइनर की गुल से कब्जा हटवाने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, उपजिलाधिकारी सदर मनोज सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा दिनेश कुमार प्रेमी, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, जिला पूर्ति अधिकारी स्वीटी सिंह, प्रभागीय निदेशक वानिकी वीरेन्द्र कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुन्द प्रसाद, परियोजना निदेशक, तहसीलदार रवि सोनकर सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहेें।News mines

Address

Firozabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News mines posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share