Manoj Baghel Dhangar Basai

Manoj Baghel Dhangar Basai Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Manoj Baghel Dhangar Basai, Digital creator, Firozabad.

पाल बेटी ने छुआ आसमान , जीता 🥇 काठमांडू में आयोजित फिफ्थ माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल डांस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्...
19/06/2025

पाल बेटी ने छुआ आसमान , जीता 🥇
काठमांडू में आयोजित फिफ्थ माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल डांस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए भागलपुर की बेटी #काव्या_पाल ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। गुजरात में आयोजित डांस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल किया था ।
अगले लक्ष्य थाईलैंड में होने वाली डांस प्रतियोगिता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐 जय हो पाल बघेल धनगर समाज ❣️ ❣️ 🙏 Gadariya Biradri India Manoj Baghel Basai Manoj Baghel Dhangar Basai Rahul Gadariya वीर गडरिया - Veer GadArya

❣️🙏  मेरे पापा—मेरा आधार, मेरे आदर्श ❣️🙏वो सिर्फ़ मेरे पापा नहीं हैं।वो एक लीजेंड हैं। एक गाइड, एक दोस्त, एक ढाल।एक ऐसा ...
15/06/2025

❣️🙏 मेरे पापा—मेरा आधार, मेरे आदर्श ❣️🙏

वो सिर्फ़ मेरे पापा नहीं हैं।
वो एक लीजेंड हैं। एक गाइड, एक दोस्त, एक ढाल।
एक ऐसा इंसान जिन्होंने हर तूफ़ान को मुस्कुरा कर झेला… ताकि मुझे कभी आंधी का अहसास भी ना हो।

मैं जो भी हूँ, वो सब उन्होंने गढ़ा है।
मैंने खुद को नहीं बनाया — उन्होंने बनाया।
जब ज़िंदगी मेरे हाथ से फिसल रही थी,
उन्होंने हर चीज़ को मेरे लिए सँभाल लिया।
जो मेरे बस में नहीं था, उसे भी उन्होंने मुमकिन बना दिया।

उनके हर फैसले में मेरा भविष्य छुपा है।
उनके हर त्याग में मेरी मुस्कान बसी है।

मैं उनकी ज़िंदगी से बहुत कुछ सीख चुका हूँ,
हर दौर में उन्होंने जो जिया, वो मेरे लिए एक किताब की तरह है।
लेकिन जो इंसान वो आज हैं —
उस सादगी में, उस ठहराव में, उस प्रेम में —
मुझे वही बनना है।

ना सिर्फ़ उनकी जॉब, ना कोई ओहदा —
बस वो संयम, वो सम्मान, वो असलीपन जो वो जीते हैं —
वो मेरे लिए सबसे ऊँची चीज़ है।❣️🙏😚

वो मेरी प्रेरणा नहीं — मेरा पूरा रास्ता हैं।
मेरे हीरो कोई और नहीं, बस मेरे पापा हैं।

और हाँ... मैं अपने पापा से सिर्फ़ आज नहीं, हर दिन प्यार करता हूँ।
हर दिन उनका होना मेरे लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होता।
Happy Father's Day papa jee ❣️🙏😚❤️

15/06/2025
वरिष्ठ समाजसेवी आगरा बड़े भाई Adv. Rajesh Kumar Parihar je जी भाईसाहब के सुपुत्र ई. राहुल बघेल  जी का यूपीएससी के द्वारा...
14/06/2025

वरिष्ठ समाजसेवी आगरा बड़े भाई Adv. Rajesh Kumar Parihar je
जी भाईसाहब के सुपुत्र ई. राहुल बघेल जी का यूपीएससी के द्वारा डिप्टी कमांडेंट की पद पर चयन होने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं 💐🎉

तृप्ति पाल को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं जय हो पाल बघेल धनगर समाज ❣️🙏👍❤️  #गडरिया  #...
12/06/2025

तृप्ति पाल को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं जय हो पाल बघेल धनगर समाज ❣️🙏👍❤️ #गडरिया #बघेल #पाल #धनगर #गडरियासमाज

कौशांबी प्रकरण को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल जी का प्रयागराज आगमन, ADG को दिए उच्चस्तरीय जांच के निर्दे...
10/06/2025

कौशांबी प्रकरण को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल जी का प्रयागराज आगमन, ADG को दिए उच्चस्तरीय जांच के निर्देश
ग्राम सभा लोहंदा, थाना सैनी, जनपद कौशांबी में हाल ही में घटित गंभीर प्रकरण को लेकर आज माननीय प्रो. एस.पी. सिंह बघेल (कैबिनेट मंत्री, भारत सरकार) का आगमन प्रयागराज सर्किट हाउस में हुआ।
Dhamu Pal जी ने पहले फोन के माध्यम से और आज प्रत्यक्ष रूप से माननीय मंत्री जी को पूरे प्रकरण की वस्तुस्थिति और सच्चाई से अवगत कराया। इस पर गंभीरता दिखाते हुए उन्होंने तुरंत प्रयागराज एडीजी को सर्किट हाउस बुलाकर निम्न निर्देश दिए:
🔹 एफआईआर से हटें निर्दोषों के नाम:
मंत्री जी ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिन लोगों को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है, जैसे ग्राम प्रधान भूप नारायण पाल (जो घटना के समय राज्य से बाहर थे) और धर्मेंद्र पाल (जो घटनास्थल से 3-4 किमी दूर थे), उनके नाम एफआईआर से जांच कर हटाए जाएं।
🔹 पीड़िता को सुरक्षा व चिकित्सा:
उन्होंने कहा कि पीड़िता के घर पर तत्काल सुरक्षा मुहैया कराई जाए और उसका पुनः मेडिकल परीक्षण (रिमेडिकल) कराया जाए।
🔹 पीड़िता का रिस्टेटमेंट व न्यायिक सहायता:
पीड़िता का यदि संभव हो तो पुनः बयान (रिस्टेटमेंट) कराया जाए, अन्यथा कोर्ट के माध्यम से वरिष्ठ अधिवक्ताओं की मदद से प्रयास किया जाए।
🔹 SIT गठित कर निष्पक्ष जांच:
माननीय मंत्री ने एडीजी को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार के राजनीतिक रासूखदार या बाहरी दबाव में आए बिना सत्यनिष्ठा के साथ ईमानदारी से जांच की जाए। ADG ने बताया कि SIT का गठन कर निष्पक्ष जांच करें।
🔹 निष्पक्षता पर जोर:
मंत्री जी ने दो टूक कहा – "जांच निष्पक्ष होनी चाहिए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।"
👉 मंत्री जी के इस त्वरित और गंभीर हस्तक्षेप के लिए हम उनका हृदय से धन्यवाद और आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने हमारे आग्रह पर प्रयागराज आकर ADG से मुलाकात की और कार्रवाई सुनिश्चित कराई।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Baghel Samaj Seva Agra PremPal Singh Dhangar MLA Baghel Community S.P.Singh Baghel Manoj Baghel Dhangar Basai Manoj Baghel Basai Prem Singh Baghel Gadariya Biradri India Dhangar Samaj

04/06/2025

केंद्रीय मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल जी ने धनगर प्रमाण पत्र को लेकर क्या कहा सुनिए ❣️🙏🙏 Jay Ho S.P.Singh Baghel jee SP Singh Baghel je

Baghel Yogesh Pratap Singh Singer Manoj Baghel Raja Hindustani Manoj Pal Prem Singh Baghel Gadariya Biradri India gadariya Baghel Samaj Seva Agra

Baghel Samaj Baghel Community Manoj Kumar l Dharamveer Singh Baghel Hanumant Singh Baghel Manoj Baghel Basai

31/05/2025

Jay ho 🙏🙏

 #रचना पाल जी का  #प्रोफेसर पद पर चयन होने पर बहुत-बहुत बधाई एवम् शुभकामनाएं। जय हो पाल बघेल धनगर समाज🙏🙏❣️
27/05/2025

#रचना पाल जी का #प्रोफेसर पद पर चयन होने पर बहुत-बहुत बधाई एवम् शुभकामनाएं। जय हो पाल बघेल धनगर समाज🙏🙏❣️

Address

Firozabad

Telephone

+919457878616

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Manoj Baghel Dhangar Basai posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Manoj Baghel Dhangar Basai:

Share