
01/10/2022
गुजरात में आयोजित 36वें नेशनल गेम्स में 20 किमी. #वॉक_रेस में उत्तरप्रदेश की #मुनिता_प्रजापति ने 1 घण्टा 38 मिनट 20 सेकंड के साथ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित कर #स्वर्ण_पदक जीतने पर बहुत-2 #बधाई और हार्दिक #शुभकामनायें 💐💐💐
उत्तरप्रदेश के वाराणसी जिले में रोहनिया शाहबाजपुर बढै़नी खुर्द की रहने वाली मुनिता प्रजापति के पिता बिरजू मजदूरी करते हैं। बिरजू दिव्यांग हैं। बावजूद मजदूरी कर तीन बेटियों सहित एक बेटे का भरण पोषण करते हैं।
उपलब्धियां :-
1.2020 में 10 km वॉक रेस चैंपियनशिप में राष्ट्रीय रिकॉर्ड
2. नेशनल ओपन वॉक रेस चैंपियनशिप 2020 रांची में स्वर्ण पदक
3. 2019 में जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप विजयवाड़ा में स्वर्ण पदक
4.2019 में फेडरेशन कप नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक
5. साल 2019 में पहली बार हांगकांग में एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप हिस्सा लिया।
6. खेलो इंडिया स्कूल गेम्स 2018 में नई दिल्ली में दूसरे स्थान पर रही।