Vinod Kushwah journalist

Vinod Kushwah journalist एक नजर सच्चाई की ओर बदल के रख दे आपके जीवन की डोर

03/08/2023

फ़िरोज़ाबाद से बड़ी खबर

फिरोजाबाद के थानां अरांव में तैनात दरोगा ( दिनेश मिश्रा ) को अज्ञात हमलावरो ने गोली मारी

जिला अस्पताल में गंभीर अवस्था मे लाया गया

दरोगा दिनेश मिश्रा गश्त करने के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में अज्ञात लोगों ने मारी है गोली

जनपद फिरोजाबाद के आला अधिकारी मौके पर, तमाम टीमें घटनास्थल पर मौजूद

उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद मैं खाकी पर भानला ,, केस की विवेचना कर घर वापस लौट रहे थाना अरांव मैं तैनात दरोगा को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली ,,, दरोगा की इलाज के दौरान मौत ,, पुलिस प्रशासन मैं शोक की लहर ,, मौके पर ssp ,,,

*फिरोजाबाद से- ब्यूरो चीफ विनोद कुशवाहा की रिपोर्ट*

24/06/2023
22/06/2023
02/06/2023
02/06/2023
31/05/2023

जनपद फिरोजाबाद श्रीमान एडीजी महोदय आगरा जोन आगरा अपडेट*

👉 *आज दिनांक 30-05-2023 को श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद की उपस्थिति में जनपद फिरोजाबाद का वार्षिक निरीक्षण करते हुए सर्वप्रथम पुलिस लाइन परेड़ ग्राउण्ड में परेड की सलामी ग्रहण की गयी । महोदय द्वारा परेड़ में उपस्थित समस्त अधिकारी / कर्मचारीगण का टर्न आउट चैक करते हुए सम्पूर्ण ड्रिल की कार्यवाही करवाई गयी । तत्पश्चात महोदय द्वारा पुलिस लाइन में निवनिर्मित सैल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया गया ।*

👉 *इसी क्रम में महोदय द्वारा बैरक, आवासीय / अनवासीय परिसर, भोजनालय, गैस सर्विस, पुलिस सब्सिडियरी कैंटीन आदि का निरीक्षण करते हुए सैनेटरी पैड बनाने वाली मशीन का उद्घाटन किया गया । इसके पश्चात महोदय द्वारा स्टोर रूम,रीडिंग रूम, परिवहन शाखा आदि का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल पर क्राइम सीन को कैसे सुरक्षित रखना है के सम्बन्ध में कार्यवाही करवाते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।*

👉 *इसी क्रम में महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय में आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक शाखा, वीआईपी सेल, महिला सहायता प्रकोष्ठ, विशेष जाँच प्रकोष्ठ, परिवार परामर्श केन्द्र, अपराध शाखा, हाल चाल दस्ता, आईजीआरएस आदि का बारिकी से निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।*

👉 *इसी क्रम में महोदय द्वारा पुलिस लाइन सभागार में सैनिक सम्मेलन का आयोजन करते हुए अधिकारी / कर्मचारीगण की समस्याओं को सुनकर उनके समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । तत्पश्चात महोदय द्वारा जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद की उपस्थिति में अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारियों संग मीटिंग आयोजित कर टॉप -10 अपराधियों, इनामियाँ अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के सम्बन्ध में कृत कार्यवाही से थाना प्रभारियों से पूछा गया । साथ ही महोदय द्वारा जनसुनवाई को अधिक प्रभावशाली बनाने के क्रम में निर्देशित करते हुए बताया गया कि सभी फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण किया जाए । महोदय द्वारा गैगस्टर, जिलाबदर, गुण्डा, सीसीटीवी कैमरों आदि अभियानों की बारीकि से समीक्षा की गयी ।*

31/05/2023

फिरोजाबाद के कस्बा नगला बीच मां दुर्गा प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में करीबन 5 दर्जन छात्र छात्राओं को निशुल्क सरकार द्वारा टेबलेट का वितरण किया गया वही मां दुर्गा प्राइवेट आईटीआई कॉलेज के प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा आज करीबन 5 दर्जन अधिक छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण का कार्यक्रम किया गया है साथी हमारे कॉलेज में सरकार द्वारा समय-समय पर छात्र छात्राओं को भविष्य में बढ़ने के लिए टेक्निकल कल का प्रयोग होना अनिवार्य है क्योंकि सरकार द्वारा हर प्रकार से हर व्यक्ति हर छात्र छात्राएं ऑनलाइन करने के लिए कहीं दूर नहीं जाना होगा इसीलिए सरकार ने प्रति कॉलेज में लैपटॉप देने का काम किया आगे जो भी छात्र छात्राओं के लिए सरकार की योजनाएं आती रहेगी और छात्र-छात्राओं तक पहुंचाती रहेंगे

*फिरोजाबाद से ब्यूरो चीफ विनोद कुशवाह की रिपोर्ट*

31/05/2023

फिरोजाबाद की संकट मोचन हनुमान मंदिर पर आज महिलाओं द्वारा कृष्ण रुक्मणी शाखा द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन हुआ सभी महिलाओं ने भजन कीर्तन के बाद आने जाने वालों को किसी ने फल किसी ने बिस्कुट किसी ने फ्रूटी वा नमकीन के पाउच बाटे क्या कुछ ने ज्योति गुप्ता भजन भजन संध्या में महिलाओं मौजूद रही

फिजाजाबाद से ब्यूरो चीफ विनोद कुशवाह की रिपोर्ट

30/05/2023

फिरोजाबाद ।

जनपद के आधा दर्जन से अधिक प्रकोष्ठों का एडीजी आगरा ने किया निरीक्षण

एडीजी राजीव कृष्ण ने फिरोजाबाद में पूरे आठ घण्टे किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान महिला पुलिस प्रकोष्ठ के शिकायत के निस्तारण की प्रक्रिया की प्रशंशा

फिरोजाबाद के दो थानों का किया बारीकी से निरीक्षण

प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन पर एडीजी ने दिया विशेष जोर

जिले में पुलिस के प्रति विश्वाश बढ़ा है --राजीव कृष्ण

अपराध,विवेचना, घटनाओं का अनावरण व वांछितों की गिरफ्तारी के साथ साथ चलाये जा रहे विभिन ऑपरेशन की समीक्षा में भी पास हुआ फिरोजाबाद

पुलिसकर्मियों के साथ संवाद में भी कोई शिकायत नहीं मिली,खाने की गुणवत्ता पर भी एडीजी ने सवाल जबाब किये

आईजीआरएस व जनशिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता प्रशंशनीय-एडीजी

अच्छा काम करने वालों की प्रशंसा के साथ इनाम भी दिया जाएगा -एडीजी

जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में भी फिरोजाबाद पुलिस की सामंजस्यता आई नजर-- एडीजी

आम लोगो के साथ बातचीत में फिरोजाबाद पुलिस का आचरण सही पाया गया -- राजीव कृष्ण

फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी आगरा जोन में कई बार आ चुके हैं नंबर वन-- राजीव कृष्ण

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के क्यूआर कोड के इन्नोवेटिव आइडिया को एडीजी ने सराहा

जनपद का सबसे व्यस्त व आवादी से घिरा,दक्षिण थाने को जल्द मिलेगी नई बिल्डिंग-एडीजी

निरीक्षण के दौरान एडीजी राजीव कृष्ण के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी,पुलिस अधीक्षक शहर सर्वेश मिश्रा,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुंवर रणविजय सिंह व सभी क्षेत्राधिकारी यों के साथ साथ यातायात प्रभारी भी मौजूद रहे ।

फिरोजाबाद

30/05/2023

Delhi Murder Case: Sakshi का BF कैसे बन गया शैतान....दर्जनों वार और देखती रही जनता? | Inside Story

Address

Firozabad
FIROZABAD

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vinod Kushwah journalist posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vinod Kushwah journalist:

Share