Vinod kushwah journalist

Vinod kushwah journalist दैनिक खबर

31/05/2025
आप सभी पत्रकार बंधुओं को हिंदी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
30/05/2025

आप सभी पत्रकार बंधुओं को हिंदी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

06/05/2025

OYO होटल रूम में प्रेमी टीचर और नाबालिग प्रेमिका छात्रा ने खाया जहर हुई मौत

अलीगढ़ में प्राइवेट स्कूल के टीचर चंद्रभान का 8वीं की छात्रा से अफेयर था। दोनों की फैमिली को ये बात पता चली तो झगड़े शुरू हो गए। छात्रा की फैमिली ने उसका ट्यूशन बंद करा दिया, लेकिन स्कूल में दोनों मिलते रहे। दोनों ने आज होटल में जहर खाकर जान दे दी।

30/04/2025
19/04/2025

विनम्र निवेदन
सड़क दुर्घटना में आये दिन हादसे होते रहते हैं कृपया हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाएं
आप चालन से भी बचोगे और शमशान घाट जाने से भी

19/04/2025

प्रिय मित्र, आपकी शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई! मैं कामना करता हूं कि आपका जीवन खुशियों और प्यार से भरा रहे। आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे।

13/03/2025

वरूण गाँधी समर्थकों ने हवन यज्ञ कर मनाया 45 वाँ जन्मदिन

फिरोजाबाद । युवा दिलो की धडकन , किसानो के मसीहा , देश भक्त , राष्ट्र हित मे किये गये कार्यो की वजह से हमेशा सुर्ख़ियों मे रहने वालें युवाओ की आवाज भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव , पूर्व सांसद वरूण गाँधी के जन्मदिन के अवसर पर वरूण गाँधी की फिरोजाबाद टीम के सैकड़ों समर्थकों ने ककरऊ कोठी , कृष्णा बिहार कालोनी में एकत्रित होकर विधि विधान से हवन यज्ञ कर उनके यस कीर्ति ,उत्तम स्वास्थ्य एवम् दीर्घायु की कामना कर कार्यक्रम के समापन के बाद मिष्ठान वितरित किया इस अवसर पर सतीश वर्मा ने कहा कि वरूण गांधी जी हमेशा युवाओ और किसानो के हितो की रक्षा के लिये आवाज़ बुलंद कर हर भारतीय के दिलो मे जगह बनाने वाले पहले राजनेता है साथ ही देश के ऐसे इकलोते सांसद रहे जो जब तक सांसद थे तब तक कोई भी सांसद सैलरी नहीं ली । पवन गुप्ता पार्षद पति ने कहा कि वरूण गाँधी जी भारतीय राजनीति मे एक ईमानदार राजनेता के साथ साथ एक अच्छे लेखक व अच्छे वक्ता भी है
पवन जादौन ने कहा कि वरूण गाँधी जी ही एक ऐसे राजनेता है जिन पर युवाओ को भरोसा व विश्वास है कि यह हमे हक और अधिकार दिलायेगे
इस अबसर पर , विनोद कुशवाह,निर्मल कुमार प्रधान, आशीष वर्मा ,हरिओम वर्मा ,विष्णु गुप्ता , नितेश अग्रवाल , अजय अग्रवाल, पप्पू नंदकिशोर यादव , मनीष ,हरि ओम अन्य सैकड़ो युवा फिरोजाबाद के उपस्थित रहे । इस दौरान भारतेंदु पंडित जी ने हवन यज्ञ कर दीर्घ आयु के मंत्र उच्चारण किए ।

20/08/2024

*फिरोजाबाद पुलिस टीम ने 101लोगों के चेहरे पर लाई मुस्कान*

*अपने खोए हुए मोबाइल को सकुशल पाकर मोबाइल फिरोजाबाद पुलिस टीम का लोगों ने धन्यवाद प्रकट किया*

सराहनीय कार्य सर्विलांस टीम दिनांक 20-08-2024 जनपद फिरोजाबाद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में सर्विलांस टीम द्वारा जनपद में खोए 101 मोबाइलों (अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रूपये) को खोजकर मोबाइल स्वामियों को किए सकुशल सुपुर्द ।
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा सर्विलांस टीम को जनपद में खोए हुए मोबाइलों को खोजने हेतु निर्देशित किया गया था ।
 अपने खोए हुए मोबाइलों को सकुशल पाकर मोबाइल स्वामियों द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में खो जाने वाले मोबाइलों का संज्ञान लेते हुए सर्विलांस प्रभारी को निर्देशित किया गया था । उक्त के क्रम में सर्विलांस प्रभारी मय टीम द्वारा समयबद्ध एवं अथक मेहनत से लगातार ट्रेस करते हुए 101 मोबाइलों ( अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रूपये) को खोजा गया । तत्पश्चात आज दिनांक 20-08-2024 को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा पुलिस लाइन सभागार में खोजे गए 101 मोबाइलों को उनके मालिकों (मोबाइल स्वामी) को बुलाकर सकुशल सुपुर्द किए गए । अपने खोए हुए मोबाइलों को पाकर सभी के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद मय पुलिस का धन्यवाद प्रकट करते हुए आभार प्रकट किया गया ।
सर्विलांस टीम जनपद फिरोजाबादः-
1-श्री अमित तौमर प्रभारी सर्विलांस टीम जनपद फिरोजाबाद ।
2-है0का0 करनवीर सर्विलांस टीम जनपद फिरोजाबाद ।
3-है0का0 देवेन्द्र सर्विलांस टीम जनपद फिरोजाबाद ।
4-का0 कृष्णा सर्विलांस टीम जनपद फिरोजाबाद ।
5-का0 रघुराज सर्विलांस टीम जनपद फिरोजाबाद ।
6-का0 अजयवीर सर्विलांस टीम जनपद फिरोजाबाद ।

07/01/2024
03/08/2023

फ़िरोज़ाबाद से बड़ी खबर

फिरोजाबाद के थानां अरांव में तैनात दरोगा ( दिनेश मिश्रा ) को अज्ञात हमलावरो ने गोली मारी

जिला अस्पताल में गंभीर अवस्था मे लाया गया

दरोगा दिनेश मिश्रा गश्त करने के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में अज्ञात लोगों ने मारी है गोली

जनपद फिरोजाबाद के आला अधिकारी मौके पर, तमाम टीमें घटनास्थल पर मौजूद

उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद मैं खाकी पर भानला ,, केस की विवेचना कर घर वापस लौट रहे थाना अरांव मैं तैनात दरोगा को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली ,,, दरोगा की इलाज के दौरान मौत ,, पुलिस प्रशासन मैं शोक की लहर ,, मौके पर ssp ,,,

*फिरोजाबाद से- ब्यूरो चीफ विनोद कुशवाहा की रिपोर्ट*

04/08/2022

नागपुर से दिल्ली पैदल मार्च कर रहे अभ्यर्थियों से आज मिला।

कल हरियाणा में इनको डिटेन करके इनसे तिरंगे ज़ब्त किए गए थे।

आज मैंने इन्हें तिरंगा भेंट किया। इनकी आवाज को बल प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास का भरोसा दिया।

युवा ऊर्जा बनी रहे, देशप्रेम का जज़्बा कायम रहे!

Address

Firozabad
283203

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vinod kushwah journalist posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share