13/03/2025
वरूण गाँधी समर्थकों ने हवन यज्ञ कर मनाया 45 वाँ जन्मदिन
फिरोजाबाद । युवा दिलो की धडकन , किसानो के मसीहा , देश भक्त , राष्ट्र हित मे किये गये कार्यो की वजह से हमेशा सुर्ख़ियों मे रहने वालें युवाओ की आवाज भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव , पूर्व सांसद वरूण गाँधी के जन्मदिन के अवसर पर वरूण गाँधी की फिरोजाबाद टीम के सैकड़ों समर्थकों ने ककरऊ कोठी , कृष्णा बिहार कालोनी में एकत्रित होकर विधि विधान से हवन यज्ञ कर उनके यस कीर्ति ,उत्तम स्वास्थ्य एवम् दीर्घायु की कामना कर कार्यक्रम के समापन के बाद मिष्ठान वितरित किया इस अवसर पर सतीश वर्मा ने कहा कि वरूण गांधी जी हमेशा युवाओ और किसानो के हितो की रक्षा के लिये आवाज़ बुलंद कर हर भारतीय के दिलो मे जगह बनाने वाले पहले राजनेता है साथ ही देश के ऐसे इकलोते सांसद रहे जो जब तक सांसद थे तब तक कोई भी सांसद सैलरी नहीं ली । पवन गुप्ता पार्षद पति ने कहा कि वरूण गाँधी जी भारतीय राजनीति मे एक ईमानदार राजनेता के साथ साथ एक अच्छे लेखक व अच्छे वक्ता भी है
पवन जादौन ने कहा कि वरूण गाँधी जी ही एक ऐसे राजनेता है जिन पर युवाओ को भरोसा व विश्वास है कि यह हमे हक और अधिकार दिलायेगे
इस अबसर पर , विनोद कुशवाह,निर्मल कुमार प्रधान, आशीष वर्मा ,हरिओम वर्मा ,विष्णु गुप्ता , नितेश अग्रवाल , अजय अग्रवाल, पप्पू नंदकिशोर यादव , मनीष ,हरि ओम अन्य सैकड़ो युवा फिरोजाबाद के उपस्थित रहे । इस दौरान भारतेंदु पंडित जी ने हवन यज्ञ कर दीर्घ आयु के मंत्र उच्चारण किए ।