02/08/2025
फ़िरोज़ाबाद जिले में आज दिनांक 02/08/2025 दिन शनिवार को 🙏🙏ज्ञापन ✅✍️💯
निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉ० संजय कुमार निषाद कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार आदेशानुसार निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निषाद पार्टी को अनुसूचित वर्ग में शामिल करने की मांग करते हुए विधान सभा सदर फिरोजाबाद विधायक मा० मनीष असीजा के आवास व विधान सभा शिकोहाबाद विधायक के आवास पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा इस मुद्दे को विधान सभा के सदन में उठाने की आग्रह किया विधायक मनीष असीजा व डॉक्टर मुकेश वर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष मा० श्री निवास निषाद व पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओ ने कहा कि 1961 की जनगणना मैनुअल एवं राष्ट्रपति की अधिसूचना में निषाद जाती पहले अनुसूचित वर्ग में शामिल थी उत्तराखंड सरकार के 2013 शासन देश की तर्ज पर उत्तर प्रदेश विधान सभा प्रस्ताव पास किया जाए.
ओर प्रदेश के प्रत्येक जिले में निषाद जाती को OBC प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए
अनुसूचित जाति की सूची में सूचीबद्ध मझवार, तुरहा, बिंद जाती को परिभाषित कर समाज को उसका संवैधानिक अधिकार दिलाया जाए.
उन्होंने कहा यह ज्ञापन पूरे 75 जिलों में दिया जा रहा हैं।
विधान सभा सदर मा० मनीष असीजा व विधान सभा शिकोहाबाद मा० मुकेश वर्मा जी से कहा कि निषाद समाज की मांगों को वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखेंगे और सदन में निषाद समाज को अनुसूचित वर्ग में शामिल करने का मुद्दा उठाएंगे..!
राजेंद्र सिंह निषाद "जिला संरक्षक फिरोजाबाद
विष्णु निषाद "द ग्रेट निषाद युवा वाहिनी
जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी फिरोजाबाद
राजेश निषाद युवा मोर्चा जिलाअध्यक्ष फिरोजाबाद
बृजेश निषाद R.N.E.P जिला अध्यक्ष फिरोजाबाद
रामअवतार निषाद जिला उपाध्यक्ष निषाद पार्टी फिरोजाबाद
केदार सिंह निषाद वरिष्ठ जिला महासचिव निषाद पार्टी फिरो
प्रमोद निषाद जिला कोषाध्यक्ष फिरोजाबाद
प्रताप सिंह निषाद जिला महासचिव फिरोजाबाद
सुनील निषाद जिला सचिव फिरोजाबाद
शिवकुमार निषाद जिला उपाध्यक्ष विधानसभा शिकोहाबाद
धीरज निषाद आईटी सेल फिरोजाबाद
आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
गलती हुई हो तो क्षमा करें
🙏🙏🙏🙏✍️✅💯
जय निषाद राज
#बागीनारी #फूलन #देवी #नदी_से_सत्ता_तक
#मुरलीधर ंजयकुमारनिषाद