विवेक शर्मा - भक्ति मार्ग

विवेक शर्मा - भक्ति मार्ग भक्ति से भगवान को प्राप्त किया जा सकता है 🙏🙏

जय मां जय मां जय जय मां भक्तिमार्ग से भगवद्भक्ति प्राप्त करना बहुत आसान है ।
जय मां जय मां जय जय मां

हे माँ! तुम सकल विद्याओं की अधिष्ठात्री हो तो मैं भी अज्ञान के महासागर में मज़े ले रहा हूँ, तुम प्रसिद्ध पतितपावनी हो तो...
19/07/2025

हे माँ! तुम सकल विद्याओं की अधिष्ठात्री हो तो मैं भी अज्ञान के महासागर में मज़े ले रहा हूँ, तुम प्रसिद्ध पतितपावनी हो तो मेरे जैसा पतित तुझे मिलेगा कहाँ? हे माँ! जैसा भी हूँ; तुम्हारा हूँ। अब तुम्हारी आँचल छोड़ किसकी शरण जाऊँ? तुम्हारे छोड़े हुए को कौन पूछेगा भी?
हे करुणामयि!... दयानिधि......दया करो दया करो

आपसे ही हम हैं सदा चरणों में रखना

#राज_राजेश्वरी_महामाया_महामाई_जगदम्बा_मां_हिम्मतपुर_वाली की जय हो जय हो जय हो

जय मां जय मां जय जय मां

18/07/2025

माई के सभी भक्तों से निवेदन है , पेज को ज्यादा से ज्यादा लाइक , शेयर करें लोगों को इनवाइट करें पेज को लाइक करने के लिए ।
भगवती महामाई सबका कल्याण करें

जय माई विंध्याचल देवी मां भगवती महामाई की कृपा सदैव  आप सभी पर बनी रहे आप सभी स्वस्थ मस्त प्रसन्न रहे🙏 जय माई जगत जननी
18/07/2025

जय माई विंध्याचल देवी
मां भगवती महामाई की कृपा सदैव
आप सभी पर बनी रहे आप सभी
स्वस्थ मस्त प्रसन्न रहे🙏

जय माई जगत जननी

"रीवा-सीधी रोड पर स्थित यह है एक अद्भुत और प्राचीन धरोहर – भगवान भोलेनाथ महादेव का मंदिर ।चार सुंदर छोटे गुंबज... और बीच...
15/07/2025

"रीवा-सीधी रोड पर स्थित यह है एक अद्भुत और प्राचीन धरोहर – भगवान भोलेनाथ महादेव का मंदिर ।
चार सुंदर छोटे गुंबज... और बीच में एक भव्य विशाल गुंबज – मानो आकाश से बात कर रहे हों।"

और साथ में महादेव बाबा के मंदिर के पास श्री प्रॆर्मदास सन्यासी बाबा पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे मे बिराजमान है। यह मन्दिर ग्राम खड्डा मे है जैय हो सन्यासी बाबा की

"मंदिर के पास बना यह विशाल तालाब... आज सूखा पड़ा है, लेकिन सोचिए,
अगर इसमें पानी होता... तो मंदिर की सुंदरता में सचमुच चार चांद लग जाते।"

"ऐसे ऐतिहासिक स्थल न सिर्फ आस्था का केंद्र होते हैं,
बल्कि हमारी संस्कृति और विरासत की पहचान भी होते हैं।"

"आइए, इस धरोहर को संरक्षित करें... और मिलकर प्रयास करें कि यह सूखा तालाब फिर से जीवन से भर जाए।
जय भोलेनाथ! 🚩

रीवा-सीधी रोड का अद्भुत शिव मंदिर
चार गुंबज, एक विशाल शिखर और पास ही एक सूखा तालाब... अगर इसमें पानी होता तो दृश्य स्वर्ग समान होता।
🙏 इस पोस्ट को शेयर करें, ताकि प्रशासन और समाज मिलकर इस ऐतिहासिक स्थल की सुंदरता बहाल करें।

विवेक शर्मा - भक्ति मार्ग
Vivek Sharma

शक्ति रूपा माँ दुर्गा नमोस्तुतेविद्या त्वमेव ननु बुद्धिमतां नराणां शक्तिस्त्वमेव किल शक्तिमतां सदैव । त्वं कीर्तिकान्तिक...
14/07/2025

शक्ति रूपा माँ दुर्गा नमोस्तुते

विद्या त्वमेव ननु बुद्धिमतां नराणां शक्तिस्त्वमेव किल शक्तिमतां सदैव ।
त्वं कीर्तिकान्तिकमलामलतुष्टिरूपा मुक्तिप्रदा विरतिरेव मनुष्यलोके ॥

🚩भावार्थ- हे माहेश्वरी, आप निश्चय ही सदा से बुद्धिमान् पुरुषों की विद्या तथा शक्तिशाली पुरुषों की शक्ति हैं । आप कीर्ति, कान्ति, लक्ष्मी तथा निर्मल तुष्टिस्वरूपा हैं और इस मनुष्य लोक में आप ही मोक्ष प्रदान करने वाली विरक्तिस्वरूपा हैं ।

12/07/2025

मां के चरणों में स्वर्ग है ।

जय मां जय मां जय मां

माई के दर्शन करें और जीवन सफल करें

#शेयर_करें

11/07/2025

जय माता दी मित्रो
भगवद भजन से भगवान की प्राप्ति होती है ।
नित नए भजन एवं महामाई के दर्शन प्राप्त करने हेतु पेज को लाइक शेयर एंड उसकी पोस्टों पर कमेंट अवश्य करे

11/07/2025

आप सभी का दिन मंगलमय हो ।

जय माता दी

माता रानी के दर्शन करे और कराए।

#शेयर

10/07/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

🙏 सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
03/11/2024

🙏 सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

मैथिल ब्राह्मण समाज के तथाकथित नेता लिखने को तो बड़े-बड़े बैनर में मैथिल ब्राह्मण या मैथिल ब्राह्मण महासभा छपवाकर शहर के...
20/05/2024

मैथिल ब्राह्मण समाज के तथाकथित नेता लिखने को तो बड़े-बड़े बैनर में मैथिल ब्राह्मण या मैथिल ब्राह्मण महासभा छपवाकर शहर के कोने-कोने में लगवा देते हैं लेकिन उनको यह नहीं पता कि झा , ओझा टाइटल हिंदुस्तान की किसी जाति में नहीं लिखा जाता केवल मिथिला का ब्राह्मण ही झा , ओझा लगता है लेकिन यह सब लोग झा ओझा लगाने के बाद भी अपने को बडई लोहार या अन्य जाति का सिद्ध करने में लगे रहते हैं ये जीवन यापन के उस साधन को जिसे मैथिल ब्राह्मणों ने समय की विपरीत परिस्थितियों में अपनाया उसी को अपनी जाति बनाने की कोशिश मे है इसने समाज को ब्राह्मण से बडई लोहार बनाने में पुरजोर कोशिश की इस तरह के लोग सामाजिक क्षेत्र में अगुआ बनकर समाज की पहचान मिटाने की कोशिश ही कर सकते हैं या कर रहे हैं जबकि अन्य ब्राह्मण कोई भी कार्य करें वह कार्य से अपनी जाति को कभी नहीं जोड़ता बस यही फर्क है तथाकथित मैथिल ब्राह्मणों के बुद्धिजीवों ठेकेदारों और अन्य ब्राह्मण वर्ग में यह तथागत बुद्धिजीवी ठेकेदार मिथिला के ब्राह्मणों को विश्वकर्मा समाज का भी सिद्ध कर देते हैं क्योंकि इनको मिथिला के ब्राह्मण व विश्वकर्मा का अंतर भी पता नहीं है ।

अगर यह अपने को विश्वकर्मा समाज या बडई लोहार मानते हैं तो टाइटल में भी इनको यही लिखना चाहिए लेकिन मिथिला का झा ओझा और बैनर पर मैथिल ब्राह्मण छपवाना सरासर मूर्खता का परिचय देना है ब्राह्मण का टाइटल लगाकर उसी की आलोचना करने में दिन-रात एक कर रहे हैं फिर कहते हैं समाज की कोई पहचान नहीं है जिस समाज में मूर्ख लोगों का बहुमत और शिक्षा का अभाव होता है वहां लोग सच्चाई से दूरी बना लेते हैं यह लोग जो जो समाज के अगुआ बने की कोशिश करते हैं या बन रहे हैं उनको समाज की हकीकत की जानकारी नहीं है वह समाज को गलत जानकारी देकर समाज को और नीचे ले जाने का कार्य कर रहे हैं समाज का युवा वर्ग जागृत हो और इस तरह की भ्रामक जानकारी से बचे तभी समाज अपनी पुरानी ऐतिहासिक विरासत को पुनर्जीवित कर सकता है सदियों पहले खोया हुआ सम्मान सर्दियों में ही प्राप्त हो पाएगा #जागो_युवा_जागो अपने #इतिहास को पहचानो आपकी मदद गूगल भी करेगा आपकी मदद मैथली ब्राह्मण पर लिखी किताबें भी करेंगे ब्राह्मण वर्ग पर लिखी ब्राह्मण उत्पत्ति मार्तंड सबसे पुरानी किताब है इसका अध्ययन करें और अपनी पहचान पुनर्जीवित करें !

Vivek Sharma মৈথিল

29/04/2024

JAY MITHILA,

JAY MAITHIL BRAHMAN

Address

Firozabad

Telephone

+916399223348

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when विवेक शर्मा - भक्ति मार्ग posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to विवेक शर्मा - भक्ति मार्ग:

Share